Matric Board Exam 2024 ( राज्य एवं राष्ट्र की आय ) Question Answer 2024

[ Class 10th Social Science Objective & Subjective Question Answer 2024 ]:- दोस्तों आपको इस पोस्ट में मैट्रिक परीक्षा 2024 ( Social Science ) सामाजिक विज्ञान राजनीति शास्त्र ( Political Science ) का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है इसमें राजनीतिक शास्त्र का राज्य एवं राष्ट्र की आय ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024 दिया गया है तथा आपको इस पोस्ट में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए मॉडल पेपर ( Bihar board Social Science Model Paper 2024 ) भी मिल जाएगा जिसे आप लोग आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं


( राज्य एवं राष्ट्र की आय )  Objective 

social science class 10th राज्य एवं राष्ट्र की आय objective question 2024

[ 1 ] अर्थशास्त्र किनकी रचना थी ?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) सिकंदर
(C) चाणक्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ C

[ 2 ] भारत में वित्तीय वर्ष होता है-

(A) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ C

[ 3 ] भारत में गरीबी रेखा से नीचे रहनेवालों की संख्या है।

(A) 26.8
(B) 27.8
(C) 28.8
(D) 29.8

Answer ⇔ D

[ 4 ] बिहार में कुल घरेलू उत्पाद कितना प्रतिशत है ?

(A) 8.03
(B) 9.03
(C) 11.03
(D) 10.03

Answer ⇔ C

[ 5 ] प्रत्यक्ष कर के अन्तर्गत निम्न में से किसे शामिल किया जाता है?

(A) आयकर
(B) उत्पाद कर
(C) बिक्री कर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ A

[ 6 ] इनमें से कौन एक बीमारू राज्य नहीं है ?

(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) उड़ीसा

Answer ⇔ C

[ 7 ] ऊँची विकास दर से –

(A) तेजी से समृद्धि होती है
(B) गरीबी दूर होती है
(C) देश विकसित देश की श्रेणी में आ जाता है
(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों

Answer ⇔ D

[ 8 ] बिहार की प्रति व्यक्ति आय देश भर में –

(A) न्यूनतम है
(B) औसत से अधिक है
(C) अधिकतम है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ A

[ 9 ] राष्ट्रीय आय का सृजन होता है

(A) विनिमय द्वारा
(B) उत्पादक क्रियाओं द्वारा
(C) वितरण द्वारा
(D) उपभोग द्वारा

Answer ⇔ B

[ 10 ] समावेशी आर्थिक विकास क्या है ?

(A) संतुलित विकास
(B) समाज के गरीब वर्ग का विकास
(C) समाज के पिछड़े वर्ग का विकास
(D) इनमें सभी

Answer ⇔ D

Matric Board Exam 2024 ( राज्य एवं राष्ट्र की आय ) Question Answer 2024

[ 11 ] राष्ट्रीय आय निम्न में से किससे संबंधित है ?

(A) उपभोग एवं जीवन स्तर में सुधार से
(B) बेरोजगारी एवं गरीबी उन्मूलन से
(C) प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि से
(D) इनमें सभी

Answer ⇔ D

[ 12 ] समाज के सभी वर्गों के जीवन-स्तर के ऊँचा होने को कहते हैं

(A) आर्थिक विकास
(B) आर्थिक वृद्धि
(C) सतत विकास
(D) समावेशी विकास

Answer ⇔ D

[ 13 ] भारत में राष्ट्रीय आय की गणना के अनुमानों को कितने वर्गों में बाँटा गया है ?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Answer ⇔ A

[ 14 ] प्रतिव्यक्ति आय द्वारा किसी देश की —— का पता लगाया जा सकता है।

(A) वार्षिक आय
(B) आर्थिक सम्पन्नता
(C) घरेलू उत्पाद
(D) विकास दर

Answer ⇔ B

[ 15 ] जिस देश की राष्ट्रीय आय अधिक होती है वह देश क्या कहलाता है ?

(A) अविकसित
(B) विकसित
(C) अर्द्धविकसित
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ B

[ 16 ] राष्ट्रीय आय में सम्मिलित है-

(A) घरेलू उद्योगों की आय
(B) विदेशों से प्राप्त आय
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ C

[ 17 ] राष्ट्रीय आय में वृद्धि होने से प्रति व्यक्ति आय में —– होती है।

(A) कमी
(B) वृद्धि
(C) स्थिर
(D) संतुलन

Answer ⇔ B

[ 18 ] राष्ट्रीय आय का अर्थ है

(A) सरकार की आय
(B) परिवार की आय
(C) सार्वजनिक उपक्रमों की आय
(D) उत्पादक के साधनों की आय

Answer ⇔ D

[ 19 ] बिहार के किस जिले का प्रतिव्यक्ति आय सर्वाधिक है।

(A) पटना
(B) गया
(C) शिवहर
(D) नालंदा

Answer ⇔ A

[ 20 ] बिहार में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय वाला जिला है।

(A) वैशाली
(B) शिवहर
(C) सारण
(D) पटना

Answer ⇔ B

class 10th Economics objective question answer pdf 2024

[ 21 ] केंद्रीय सांख्यिकी संगठन के अनुसार बिहार की आय में वृद्धि कितना प्रतिशत हुई है?

(A) 11.03%
(B) 10%
(C) 0.8%
(D) 0.9%

Answer ⇔ A

[ 22 ] निम्नलिखित में से कौन-सा देश विकसित अर्थव्यवस्था का उदाहरण है?

(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) ब्रिटेन
(D) श्रीलंका

Answer ⇔ C

[ 23 ] भारत में किस राज्य का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?

(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) गोवा
(D) हरियाणा

Answer ⇔ C

[ 24 ] भारत में राष्ट्रीय आय की गणना कब प्रारंभ की गई?

(A) 1950-51
(B) 1951-52
(C) 1953-54
(D) 1955-56

Answer ⇔ B

[ 25 ] 2009-10 के अनुसार बिहार की प्रतिव्यक्ति आय है।

(A) 7,875 रु०
(B) 16,119 रु०
(C) 13,211 रु०
(D) 15,254 रु०

Answer ⇔ B

[ 26 ] राष्ट्रीय आय का सृजन होता है।

(A) उपभोग द्वारा
(B) विनिमय द्वारा
(C) वितरण द्वारा
(D) उत्पादक क्रियाओं द्वारा

Answer ⇔ D

[ 27 ] सन् 2012-13 में भारत की औसत आय प्रतिव्यक्ति थी।

(A) 49,489 रु०
(B) 41,964 रु०
(C) 59,822 रु०
(D) 68,757 रु०

Answer ⇔ D

[ 28 ] भारत का राष्ट्रीय आय का सर्वप्रथम अनुमान लगाया था।

(A) प्रो० देशमुख ने
(B) जवाहरलाल नेहरू ने
(C) प्रो० महालनोविसं ने
(D) दादाभाई नौरोजी ने

Answer ⇔ D

[ 29 ] राष्ट्रीय आय समिति का गठन किस वर्ष हुआ था?

(A) 1950
(B) 1949
(C) 1948
(D) 1960

Answer ⇔ B

[ 30 ] नये आँकड़ों के अनुसार अमेरिका का प्रति व्यक्ति आय है

(A) 46,040 डॉलर
(B) 42,740 डॉलर
(C) 2,360 डॉलर
(D) 870 डॉलर

Answer ⇔ A

Matric Board exam 2024 objective question

[ 31 ] सन् 2008-2009 के अनुसार भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय कितनी बताई गई थी ?

(A) 22,553 रु०
(B)25,494 रु०
(C) 6,610 रु०
(D) 54,850 रु०

Answer ⇔ B

[ 32 ] भारत में राष्ट्रीय आय की गणना के लिए सर्वमान्य प्रमाणित संस्था है।

(A) राष्ट्रीय विकास परिषद
(B) केन्द्रिय सांख्यिकी संगठन
(C) नीति (योजना) आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ B

[ 33 ] भारत में सबसे कम आय वाला राज्य कौन है?

(A) गोवा
(B) महाराष्ट
(C) बिहार
(D) पजाब

Answer ⇔ C

[ 34 ] किसी राज्य के नागरिकों का जीवन-स्तर निर्भर करता है

(A) शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद पर
(B) सकल घरेलू राज्य उत्पाद पर
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं।

Answer ⇔ B

[ 35 ] बिहार की आय में सर्वाधिक योगदान होता दान होता है

(A) औद्योगिक क्षेत्र का
(B) कृषि क्षेत्र का
(C) सेवा क्षेत्र का
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ C

[ 36 ] बिहार राज्य में गरीबी रेखा के नीचे रहने लोगों की संख्या का प्रतिशत है

(A) 41.4
(B) 54.4
(C) 64.4
(D) 70.4

Answer ⇔ A

[ 37 ] लीची का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?

(A) भारत
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) रूस

Answer ⇔ A

[ 38 ] केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन की स्थापना की गई

(A) 1951
(B) 1950
(C) 1969
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ A

[ 39 ] बिहार राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर आधारित है?

(A) 80%
(B) 86%
(C) 70%
(D) 62%

Answer ⇔ B

[ 40 ] “एक देश इसलिए गरीब है क्योंकि वह गरीब है।” किस अर्थशास्त्री का कथन है?

(A) प्रो० विन्सोलो
(B) मो० यूनूस
(C) अमर्त्यसेन
(D) रैगनर नर्क्स

Answer ⇔ D

Bihar board class 10th social science राज्य एवं राष्ट्र की आयobjective 2024

[ 41 ] तीसा की भयानक आर्थिक मंदी की अवधि क्या थी ?

(A) 1920-30
(B) 1929-33
(C) 1918-25
(D) 1998-2009

Answer ⇔ B

[ 42 ] राष्ट्रीय आय जाना जाता है।

(A) उत्पादन गणना विधि से
(B) आय गणना विधि से
(C) व्यावसायिक गणना विधि से
(D) उपरोक्त सभी के द्वारा

Answer ⇔ D

[ 43 ] सन् 2012-2013 में बिहार में प्रतिव्यक्ति आय कितना है।

(A) 28,317 रु०
(B) 26,455 रु०
(C) 59,822 रु०
(D) 68,757 रु०

Answer ⇔ D

[ 44 ] दादा भाई नौरोजी ने अपनी पुस्तक में भारत की राष्ट्रीय आय (सन् 1868 में) कितना होने का अनुमान लगाया था?

(A) 340 करोड़
(B) 320 करोड़
(C) 330 करोड़
(D) 335 करोड़

Answer ⇔ A

[ 45 ] दादा भाई नौरोजी ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय अनुमान कब लगाया था?

(A) 1866 ई०
(B) 1968 ई०
(C) 1878 ई०
(D) 1998 ई०

Answer ⇔ A

[ 46 ] 2013-14 में भारत की प्रतिव्यक्ति औसत आय थी

(A) 41.964 रु०
(B) 49.489 रु०
(C) 80.388 रु०
(D) 60.822 रु०

Answer ⇔ C

[ 47 ] उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है।

(A) सहज
(B) वैज्ञानिक
(C) व्यवहारिक
(D) उपयुक्त तीनों

Answer ⇔ D

[ 48 ] गरीबी के कुचक्र को किसने परिभाषित किया है ?

(A) रैगनर नर्क्स
(B) प्रो० केन्स
(C) प्रो० फिशर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ A

[ 49 ] “पोवर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया” किनकी रचना है ?

(A) प्रो० केन्स
(B) प्रो० पी० सी० महालनोबिस
(C) प्रो० जोन्स
(D) दादा भाई नौरोजी

Answer ⇔ D

[ 50 ] निम्न में से कौन-सा भारतीय राज्य गरीबी के कुचक्र का शिकार है?

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) बिहार
(D) हरियाणा

Answer ⇔ C

[ 51 ] भारत की वर्तमान जनसंख्या विश्व जनसंख्या का कितना प्रतिशत है ?

(A) 20%
(B) 40%
(C) 05%
(D) 17.5%

Answer ⇔ D

[ 52 ] तीसा की भयानक आर्थिक मंदी से उबारने लिए किसने सुझाव दिया था ?

(A) प्रो० केन्स
(B) माल्थस
(C) अमर्त्य सेन
(D) दादा भाई नौरोजी

Answer ⇔ A

Matric Board Exam 2024 Question Answer

 S.N  Matric Exam 2024 Bihar Board 
1. class 10th objective bihar board
2. क्लास 10th सामाजिक विज्ञान
3. क्लास 10th विज्ञान
4. क्लास 10th हिंदी
5. क्लास 10th संस्कृत
6. क्लास 10th गणित
7. क्लास 10th इंग्लिश

Matric Board Exam 2024 All Subjects Online Test

 1 SOCIAL SCIENCE ( सामाजिक विज्ञान ) Online Test
 2 SCIENCE ( विज्ञान ) Online Test
 3 HINDI ( हिंदी ) Online Test 
 4 ENGLISH ( इंग्लिश ) Online Test
 5 SANSKRIT ( संस्कृत ) Online Test
 6 MATH ( गणित ) Online Test