अति सूधो स्नेह को मारग है V.V.I Subjective Question Answer 2023|| Class 10th Ati sudho sneh ko marag hai Question Answer 2023

[ Class 10th Hindi Objective & Subjective Question Answer 2023 ] बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं हिंदी गोधूलि भाग 2 अति सूधो स्नेह को मारग है सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर तथा अति सूधो स्नेह को मारग है ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर नीचे दिया गया है। Ati sudho sneh ko marag hai Subjective Question Answer 2023, 10th kavya khand hindi ati sudho sneh ko marag hai subjective question 2023,बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी लघु उत्तरीय तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर, कक्षा 10 हिंदी गोधूलि भाग 2 अति सूधो स्नेह को मारग है vvi subjective pdf Download


अति सूधो स्नेह को मारग है V.V.I Subjective Question Answer 2023

1. परहित के लिए देह धारण कौन करता है?

Ans :- परहित के लिए देह बादल धारण करता है। बादल जल की वर्षा करता है। इससे प्राणियों में जीवन-संचार होता है । वर्षा से प्राणियों को सुख-चैन मिलता है। बादल की वर्षा विरह के आँस हैं। उसके विरह के आँस अमृत की वर्षा करते हैं । इससे जीवन मिलता है । बादल दूसरों के लिए अमृत वर्षा करता है । अपने लिए बादल कुछ नहीं रखता । वह सबकुछ लुटा देता है, बदले में कुछ नहीं लेता। वह नि:स्वार्थ है। उसका देह परोपकार के लिए है।


2. कवि अपने आँसुओं को कहाँ पहुँचाना चाहता है ?

Ans :- कवि घनानंद अपनी प्रेयसी सुजान के निमित्त विरह-वेदना को प्रकट करते हुए बादल से प्रेम के आँसुओं को पहुँचाने के लिए कहता है । वह अपने आँसुओं को सुजान के आँगन में पहुँचाना चाहता है । वह प्रेमी की याद में पीड़ा में है । प्रेमी प्रेयसी की व्यथा के आँसुओं से भिंगा देना चाहता है । वह प्रेम का संदेश प्रेयसी तक भेजना चाहता है।


3. “मन लेहु देहु छटाँक नहीं’ से कवि का क्या अभिप्राय हैं?

Ans :- घनानंद कहते हैं कि प्रेम में देना ही देना पड़ता है। वहाँ लेना कुछ नहीं होता। कृष्ण मन जीत लेते हैं लेकिन थोड़ा भी नहीं देते। प्रेम में तो पूर्ण समर्पण करना पड़ता है। यहाँ टेढ़ापन नहीं चलता है। यहाँ अहंकार का त्याग करना पड़ता है।


4. कवि प्रेममार्ग को ‘अति सूधो’ क्यों कहता है ? इस मार्ग की विशेषता क्या है ?

Ans :- घनानंद ‘अति सूधो’ ……… शीर्षक कविता में कहते हैं कि प्रेम का मार्ग अत्यंत सीधा है। प्रेम में तनिक भी टेढ़ापन नहीं चलता है । प्रेम मार्ग में सच – ही चलता है । यहाँ अहंकार का त्याग करना पड़ता है । प्रेम में कपटी झिझकते हैं। – वे निशंक नहीं रह पाते । प्रेम में यही एक मूल्यांकन चलता है। कृष्ण मन तो लेते हैं पर छटाँक भी नहीं देते ।


Hindi godhuli bhag 2 ati sudho sneh ko marag hai subjective question

5. प्रस्तुत पद्यांश की सप्रसंग व्याख्या कीजिए।

अति सूधो सनेह को मारग है जहाँ नेकु सयानघ बॉक नहीं। तहाँ साँचे चलें तजि आपनपौ झझकै कपटी जे.निसाँक नहीं। ‘घनानंद’ प्यारे संजान सनौ.यहाँ एक ते दूसरौ आँक नहीं।
तुम कौन धौ पाटी पढ़े हो कहौ मन लेह पैदेह छटाँक नहीं।

“अति सूमो सनेह को मारग है” कविता का भाव स्पष्ट करेंगे।

Ans:-  प्रस्तुत पंक्तियाँ ‘अति सूधो सनेह को मारग है’ कविता से ली गई है। इसके कवि घनानंद प्रेम के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहते हैं कि प्रेम अर्थात् भक्ति का मार्ग सहज होता है। प्रेम के मार्ग पर वही चल सकता है जिसका हृदय निर्मल है तथा जो अपने-आपको पूर्णतः समर्पित कर दिया है। इसमें छली-प्रपंची सदा सशंकित रहते हैं। कवि घनानन्द कहते हैं—हे सज्जन लोगों सगुण एवं निर्गुण में कोई तुलना नहीं है। तुमने तो ऐसा पाठ पढ़ा है कि मन भर लेते हो, किन्तु छटाँक भर देते नहीं हो।
अतः कवि का कहना है कि गोपियाँ कृष्ण-प्रेस में मस्त होने के कारण उधो की बातों पर ध्यान नहीं देती बल्कि. प्रेम मार्ग की विशेषताओं पर प्रकाश डालती हुई कहती हैं कि प्रेम, भक्ति का मार्ग सुगम होता है, ज्ञान का मार्ग कठिन।


10th Class Kavya khand Hindi Ati sudho sneh ko marag hai subjective question

6. घनानंद द्वारा रचित द्वितीय छंद मो अँसुवानिहिं लै बरसौ किसे संबोधित है और क्यों ?

Ans :- द्वितीय छंद (परकाजहि) बादल को संबोधित है। यहाँ मेघ की अन्योक्ति के माध्यम से विरह-वेदना की अभिव्यक्ति की गयी है। मेघ विरह-वेदना में अश्रुधारा प्रवाहित करता है, बरसता है।
प्रेमी अपनी प्रेम के अश्रु की अविरल धारा के माध्यम से प्रेम प्रकट करता है। यहाँ निश्छलता एवं स्वार्थहीनता होती है।बादल औदार्यवश दूसरे के उपकार के लिए अमृतरूपी जल की वर्षा करता है। प्रेमी के हृदय में भी प्रेम का अथाह जल होता है। – बादल परोपकारी है। जिस प्रकार समुद्र के जल को बादल अपने माध्यम से जीवनदायिनी जल के रूप में वर्षा करता है उसी प्रकार मेरे प्रेम के आँसुओं को मेरे इष्ट (प्राप्तव्य) के लिए, उसके जीवन के लिए प्रेम-सुधा रस के रूप में बरसाओ। विरह की वेदना से मेरे अपने हृदय की पीड़ा को बादल के माध्यम से कलात्मक रूप में अभिव्यक्त कवि ने किया है।

Bihar board class 10 hindi short answer and long answer question answer

 1. शिक्षा और संस्कृति Class 10th Objective Question Paper 2023
 2. Class 10th Hindi गोधूलि भाग -2 Objective Question Paper ( नौबतखाने में इबादत )
 3. श्रम विभाजन और जाति प्रथा प्रश्न उत्तर OBJECTIVE
 4. पाठ -10 मछली गोधूलि भाग 2 Objective Question Paper 2023
 5 Class 10th Hindi Objective Question Answer 2023| पाठ- 9 आविन्यों
 6. class 10th hindi objective question 2023
 7. class 10th hindi objective question answer 2023
 8. hindi objective question class10th  2023

Bihar Board Class X Hindi Twilight Part 2 Ati Sudho Sneh Ko Marg Hai Subjective Question Answers and Ati Sudho Sneh Ko Marg Hai Objective Question Answers are given below. Ati sudho sneh ko marag hai Subjective Question Answer 2023, 10th kavya khand hindi ati sudho sneh ko marag hai subjective question 2023, bihar board class 10 hindi short answer and long answer question answer

 S.N  Matric Exam 2023 Bihar Board 
1. SOCIAL SCIENCE ( सामाजिक विज्ञान )
2. SCIENCE ( विज्ञान )
3. HINDI ( हिन्दी )
4.  SANSKRIT ( संस्कृत )
5. ENGLISH ( इंग्लिश )
6. MATH ( गणित ) 
7. Bihar Board Matric Exam 2023