BCECE Polytechnic Math ( अनुपात समानुपात एवं मिश्रण ) Objective Question Paper 2023

Download PDF

दोस्तों अगर आप इस बार बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा से संबंधित Bihar Polytechnic Math  ( अनुपात समानुपात एवं मिश्रण ) Question Answer 2023 का चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है Bihar polytechnic Math ka objective question paper जिसको पढ़कर आप बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के तैयारी को बेहतर कर सकते हैं इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े हैं सभी प्रश्न बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है 


Math ( अनुपात समानुपात एवं मिश्रण ) Objective Question

Join For Official News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Q1. 8 : 21 : : 13 : 31 में क्या जोड़ा जाए कि योगफल समानुपात हो जाए ?

(a) 3
(b) 5
(c) 7
(d) 12

(b) 5

Q2. यदि a : b = 2/9 : 1/3, b : c = 2/7 : 5/14 तथा c : d = 3/5 : 7/10 हो, तो a : b : c : d = ?

(a) 4 : 6 : 7 : 9
(b) 8 : 12 : 15 : 7
(c) 16 : 24 : 30 : 35
(d) 30 : 35 : 24 : 16

(c) 16 : 24 : 30 : 35

Q3. यदि a : b = 2 : 3 तथा b : c = 4 : 5 हो, तो (a + b) : (b + c) = ?

(a) 3 : 4
(b) 4 : 3
(c) 20 : 27
(d) 27 : 20

(c) 20 : 27

Q4. यदि m : n = 3 : 2 हो, तो (4m + 5n) : (4m – 5n) = ?

(a) 4 : 9
(b) 9 : 1
(c) 9 : 4
(d) 11 : 1

(d) 11 : 1

Q5. यदि (3a + 5b) : (3a – 5b)= 5 : 1 हो, तो a : b = ?

(a) 2 : 1
(b) 5 : 3
(c) 3 : 2
(d) 5 : 2

(d) 5 : 2

Q6. यदि x : y = 3 : 5 हो, तो (10x + 3y) : (5x + 2y) = ?

(a) 9 : 4
(b) 5 : 9
(c) 9 : 5
(d) 4 : 9

(c) 9 : 5

Q7. 21, 38, 55, 106 प्रत्येक में से क्या घटाया जाए कि नई संख्याएँ समानुपाती हों ?

(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8

(b) 4

Q8. 15 : 19 के प्रत्येक पद में से क्या घटाया जाए कि नई संख्याएँ 3 : 4 के अनुपात में हो जाए ?

(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 9

(a) 3

Q9. 7 : 13 के प्रत्येक पद में क्या जोड़ा जाए कि नई संख्याएँ 2 : 3 के अनुपात में हो ?

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 5

(d) 5

Q10. 3 : 5 के प्रत्येक पद में क्या जोड़ें कि यह अनुपात 5 : 6 हो जाए ?

(a) 13
(b) 7
(c) 12
(d) 6

(b) 7

Q11. दो संख्याओं का अनुपात 3 : 7 है, यदि प्रत्येक संख्या में 6 जोड़ दें, तो अनुपात 5 : 9 हो जाता है, संख्याएँ कौन-सी है ?

(a) 9, 21
(b) 15, 35
(c) 6, 14
(d) 7, 15

(a) 9, 21

Q12. संख्या 16 व 4 का मध्य समानुपाती क्या होगा ?

(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

(c) 8

Q13. पुनीत और अप्पू की वर्तमान आयु का अनुपात 2 : 3 है, तीन वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 3 : 4 होगा, पुनीत की वर्तमान आयु कितनी है ?

(a) 3 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 9 वर्ष
(d) 4 वर्ष

(b) 6 वर्ष

Q14. एक थैली में ₹ 1, 50 पैसे तथा 10 पैसे के सिक्कों का अनुपात 3 : 4 : 8 है, यदि इस थैली में कुल धन ₹ 116 हो, तो 10 पैसे के सिक्कों की संख्या कितनी है?

(a) 120
(b) 60
(c) 145
(d) 160

(d) 160

Q15. A तथा B की आय का अनुपात 4 : 3 है तथा इनके व्यय का अनुपात 3 : 2 है, यदि प्रत्येक की बचत ₹ 300 हो, तो A की आय कितनी है ?

(a) ₹ 800
(b) ₹ 1000
(c) ₹ 1200
(d) ₹ 1500

(c) ₹ 1200

Q16. ₹ 117 को P, Q, R में 1/2 : 1/3 : 1/4 के अनुपात में बाँटने की अपेक्षा त्रुटिवश 2 : 3 : 4 के अनुपात में बाँटने पर किसको लाभ होगा ?

(a) केवल P को
(b) केवल Q को
(c) केवल R को
(d) Q तथा R को

Q17. वह कौन-सी भिन्न है जिसका 1/27 के साथ वही अनुपात है जो 3/11 तथा 5/9 का अनुपात है ?

(a) 1/11
(b) 3/11
(c) 55
(d) 1/55

(d) 1/55

Q18. ₹8400 को A, B, C, D में इस प्रकार बाँटा गया है कि A तथा B के, B तथा C के, C तथा D के भागों के अनुपात क्रमश: 2 : 3, 4 : 5 तथा 6 : 7 हैं, इनमें से A का भाग कितना है ?

(a) ₹1280
(b) ₹1320
(c) ₹2210
(d) ₹2400

(a) ₹1280

Q19. तीन संख्याओं का योग 64 है, पहली तथा दूसरी संख्याओं का अनुपात 3 : 5 है जबकि दूसरी तथा तीसरी संख्याओं का अनुपात 5 : 8 है, दूसरी संख्या क्या है ?

(a) 20
(b) 30
(c) 40
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 20

Q20. दो संख्याओं के समान्तर माध्य का इन संख्याओं में से एक संख्या के साथ अनुपात क्रमश: 3 : 5 है, छोटी संख्या का बड़ी संख्या के साथ क्या अनुपात है ?

(a) 1 : 2
(b) 1: 3
(c) 1 : 4
(d) 1 : 5

(d) 1 : 5

Q21. 14, 17, 34, 42 प्रत्येक में से छोटी-से-छोटी कौन-सी संख्या घटाई जाए कि इस प्रकार प्राप्त संख्याएँ समानुपाती हों ?

(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 7

(c) 2


Bihar Polytechnic Math Question Answer 2023


Bihar polytechnic math model paper PDF 2023, Bihar polytechnic Math ka question answer pdf download 2023,polytechnic Maths question paper in Hindi 2023, Bihar polytechnic math important question 2023,

Download PDF
You might also like