BCECE Polytechnic ( विश्लेषणात्मक रसायन ) Important Question Paper 2023

Download PDF

दोस्तों अगर आप इस बार बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी करना चाहते हैं तथा अच्छे  कॉलेजों में नामांकन लेना चाहते हैं तो यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक रसायन विज्ञान का महत्वपूर्ण चैप्टर (विश्लेषणात्मक रसायन ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है यह प्रश्न उत्तर आपके पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बेहतर साबित होने वाला है इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें

 ( विश्लेषणात्मक रसायन ) Objective Question

[PDF] Bihar Polytechnic chemistry Previous Year Question Paper download

Join For Official News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Q1. यदि किसी लवण का अम्लीय विलयन BaCl2 के साथ सफेद अवक्षेप दे तो लवण में अम्लीय मूलक है

(a) SO42-
(b) CO32-
(c) CH3COO–
(d) इनमें से कोई नहीं

Q2. कार्बोनेट के लवण की तनु H2SO4 के साथ क्रिया से कौन-सी गैस निकलती है ?

(a) SO2
(b) CO2
(c) CO
(d) SO3

Q3. निम्न में से कौन-सा लवण तनु HCI में नहीं घुलता ?

(a) Pb(NO3)2
(b) NH4CI
(c) CaSO4
(d) CdCI2

Q4. नाइट्रेट के परीक्षण में भूरा छल्ला है।

(a) Fe(NO3)3
(b) FeSO4·NO
(c) Fe(NO2)3
(d) Fe2(SO4)3

Q5. निम्न में से कौन-सा यौगिक NH4OH में आसानी से विलेय है ?

(a) AgCI
(b) AgBr
(c) AgI
(d) सभी विलेय हैं

(a) AgCI

Q6. निम्न में से कौन-सा लवण अमोनियम ऑक्सेलेट के साथ सफेद अवक्षेप देता है ?

(a) CaCl2
(b) Bacl2
(c) MgSO4
(d) NH4CI

Q7. निम्न में से कौन-सा यौगिक काला है ?

(a) Cds
(b) NiS
(c) ZnS
(d) Sb2S3

(b) NiS

Q8. निम्न में कौन-सा सल्फाइड पीला है ?

(a) Pbs
(b) Cus
(c) ZnS
(d) CdS

(d) CdS

Q9. निम्न में से किस मूलक का तनु HCl में विलयन पोटैशियम फेरोसायनाइड के साथ गहरा नीला रंग देता है ?

(a) Pb2+
(b) Al3+
(c) Cu2+
(d) Fe3+

BCECE Polytechnic ( विश्लेषणात्मक रसायन ) Important Question Paper 2023

Q10. एक लवण के अम्लीय विलयन में H2S गैस प्रवाहित करने से नारंगी अवक्षेप आता है तो लवण में उपस्थित क्षारीय मूलक है

(a) कैडमियम
(b) ऐन्टिमनी
(c) बिस्मथ
(d) लेड

(c) बिस्मथ

Q11. कॉपर लवण के विलयन में CH3COOH तथा K4[Fe(CN)6] मिले से चॉकलेट रंग का अवक्षेप निम्न यौगिक बनने के कारण होता है

(a) Cu2[Fe(CN)6]
(b) Fe2(Cu(CN)6]
(c) Cu[Fe(CN)6]
(d) Fe2[Cu2(CN)6]

Q12. नाइटेट लवण + कॉपर की छीलन में सान्द्र H2SO4 डालकर गर्म करने से अधिक मात्रा में निकली भरी गैस है

(a) NO
(b) SO2
(c) NO2
(d) SO3

Q13. एक अकार्बनिक लवण कॉस्टिक सोडा विलयन के साथ एक गैस देता है जो लाल लिटमस को नीला करती है तथा HCl से भीगी छड लाने पर सफेद धुआँ देती है तो उसमें क्षारीय मूलक है

(a) Al3+
(b) Mg2+
(c) Pb2+
(d) NH4+

Q14. लवण के विलयन में ठोस NH4Cl + NH4OH + (NH4)2CO3 अधिक मात्रा में मिलाने पर यदि सफेद अवक्षेप आये तो निम्न में से किस मूलक की सम्भावना है ?

(a) Ba2+ या Ca2+
(b) Cu2+ या Bi3+
(c) Mg2+
(d) Fe3+ या Al3+

Q15. लवण में तनु H2SO4 मिलाकर गर्म करने पर सिरके की गन्ध आती है तो अम्लीय मूलक होगा

(a) ऐसीटेट
(b) नाइट्रेट
(c) ब्रोमाइड
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) ऐसीटेट

Q16. लवण के विलयन में NH4OH व डाइमेथिल ग्लाइऑक्सिम मिलाने पर लाल अवक्षेप आने से किस मूलक की उपस्थिति निश्चित होती है ?

(a) जिंक
(b) आयरन
(c) लेड
(d) निकल

(d) निकल

Q17. लवण का विलयन + HNO3 की बूंदें + NH4CI (ठोस) + NH4OH आधिक्य से प्राप्त सफेद अवक्षेप, लवण में किस क्षारीय मूलक की उपस्थिति सिद्ध करता है ?

(a) Mg2+
(b) Fe3+
(c) Al3+
(d) NH4+

bcece polytechnic chemistry question paper

Polytechnic Exam 2023 Question Answer

 1 PHYSICS ( भौतिक विज्ञान )
 2 CHEMISTRY ( रसायन विज्ञान )
 3 MATHEMATICS ( गणित )
Download PDF
You might also like