Bihar Board Class 10th Godhuli Bhag 2 ( हमारी नींद ) Objective Question 2024

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए अगर आप सभी विद्यार्थी आने वाले मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए संभावित प्रश्न को सबसे पहले पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं का हिंदी हमारी नींद ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर ( Class 10 Hindi Hamari Nind Question Answer 2024 दिया गया है।

आप सभी विद्यार्थियों को बता दें कि अगर आप सभी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 में 400 से ज्यादा नंबर लाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिए गए सभी क्वेश्चन आंसर को एक बार शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हम मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 में आने वाले संभावित प्रश्न को Include करके दिए हैं इसलिए इन सभी प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ें।


Q1. ‘हमारी नींद’ शीर्षक कविता में नींद किसका प्रतीक है ? [2021A]

(A) साहस
(B) उम्मीद
(C) प्रसन्नता
(D) आलस

(A) साहस


Q2. ‘हमारी नींद’ कविता कहाँ से ली गयी है ? [2020A]

(A) इसी दुनिया में से
(B) पहल पुस्तिका से
(C) दुष्चक्र में स्रष्टा से
(D) असादीवार से

(C) दुष्चक्र में स्रष्टा से


Q3. ‘हमारी नींद’ कविता में किसका जीवनक्रम पूरा होने की बात कही गयी है ? [2019C]

(A) मच्छर
(B) तितली
(C) चींटी
(D) मक्खी

(D) मक्खी


Q4. ‘हमारी नींद’ कविता में नींद किसका प्रतीक है ? [2018C]

(A) उम्मीद
(B) आलस
(C) साहस
(D) प्रसन्नता

(B) आलस


Q5. गरीब बस्तियों में क्या हुआ ?

(A) कई शिशु पैदा हुए
(B) दंगे, आगजनी और बमबारी
(C) धमाके से देवी जागरण
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) धमाके से देवी जागरण


Q6. वीरेन डंगवाल को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है ? [2018A]

(A) इसी दुनिया में
(B) दुष्चक्र में स्रष्टा
(C) पहल पुस्तिका
(D) कवि ने कहा

(B) दुष्चक्र में स्रष्टा


Q7. ‘मेरी नींद के दौरान कुछ बढ़ गए पेड़ ‘।[B. M. 2018]

(A) अधिक
(B) इंच
(C) मीटर
(D) सेंटीमीटर

(B) इंच


Q8. हमारी नींद के दरम्यान पौधे कितने वृद्धि कर गए ?

(A) कुछ इंच
(B) कुछ सेमी
(C) कुछ सूत
(D) कोई नहीं

(C) कुछ सूत


Q9. किसने अपने कोमल सींगों से ढकेलना शुरू किया ?

(A) बैल ने
(B) हिरण ने
(C) बछड़े ने
(D) अंकुर ने

(D) अंकुर ने


Q10. नींद के दरम्यान कुछ इंच कौन बढ़ गए ?

(A) लघु जीव
(B) पुष्प वृन्द
(C) पेड़
(D) लता जुल्म

(C) पेड़


Q11. वीरेन डंगवाल का जन्म कब हुआ ? [2018A]

(A) 5 अगस्त, 1947 को
(B) 15 अगस्त, 1948 को
(C) 5 अगस्त, 1949 को
(D) 15 अगस्त, 1950 को

(A) 5 अगस्त, 1947 को


Q12. ‘टिहरी गढ़वाल’ कहाँ अवस्थित है ?

(A) असम में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) बिहार में
(D) उत्तराखण्ड में

(D) उत्तराखण्ड में


Q13. डंगवालजी ने किस पत्रिका में स्तम्भ लेखन किया ?

(A) पीयूष
(B) अमृत प्रभात
(C) प्रभात
(D) अमृत सागर

(B) अमृत प्रभात


Q14. किसने सभी साधन जुटा लिए हैं ?

(A) धनवानों ने
(B) शिक्षित लोगों ने
(C) अत्याचारियों ने
(D) समाजसेवियों ने

(C) अत्याचारियों ने


Q15. कवि के अनुसार कई लोग ऐसे भी हैं, जो नहीं भूले हैं-

(A) पढ़ाई करना
(B) परिश्रम करना
(C) आदर करना
(D) इनकार करना

(D) इनकार करना


Q16. वीरेन डंगवाल को उपाधि दी गई-

(A) डी० लिट्०
(B) पद्मभूषण
(C) भारत रत्न
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) डी० लिट्०


Q17. ‘इसी दुनिया में किसकी कृति है ?

(A) रघुवीर सहाय
(B) मुक्तिबोध
(C) केदारनाथ अग्रवाल
(D) वीरेन डंगवाल

(D) वीरेन डंगवाल


Q18. वीरेन डंगवाल का जन्म स्थान है

(A) कीर्तिनगर
(B) भावनगर
(C) जमशेदनगर
(D) अहमदनगर

(A) कीर्तिनगर


Q19. वीरेन डंगवाल की रचना है-

(A) हिरोशिमा
(B) हमारी नींद
(C) जनतंत्र का जन्म
(D) अक्षर ज्ञान

(B) हमारी नींद


NOTE: अगर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा तथा इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 का बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप तथा टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य जॉइन करें क्योंकि यहां पर आप सभी के लिए महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन तथा महत्वपूर्ण मॉडल पेपर दिया जाएगा इसलिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप तथा टेलीग्राम ग्रुप को जल्दी से जॉइन करें।

Join For Official Model Paper 2024 & Latest News


WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now
YouTube Channel

Subscribe Now

Q20. ‘हमारी नींद’ कविता किस कविता संग्रह से ली गई है ?

(A) दुष्चक्र में स्रष्टा
(B) पहल पुस्तिका
(C) इसी दुनिया में
(D) सदानीरा

(A) दुष्चक्र में स्रष्टा


Q21. वीरेन डंगवाल का कविता-संग्रह है-

(A) दुष्चक्र में स्रष्टा
(B) इसी दुनिया में
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) इसी दुनिया में


Q22. वीरेन डंगवाल की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई ?

(A) मुजफ्फरनगर से
(B) सहारनपुर से
(C) कानपुर से
(D) इनमें सभी से

(D) इनमें सभी से


Q23. कविता में देवी जागरण कहाँ हुआ ?

(A) बाजार में
(B) गरीब बस्तियों में
(C) शहर में
(D) कस्बे में

(B) गरीब बस्तियों में


Q24. डंगवालजी ने कॉलेज में अध्यापन कब से प्रारंभ किया ?

(A) 1969 ई० से
(B) 1970 ई० से
(C) 1971 ई० से
(D) 1972 ई० से

(C) 1971 ई० से


Q25. ‘हमारी नींद’ कविता में हठीला किसे कहा गया है ?

(A) बालक को
(B) श्रमिक को
(C) प्रकृति को
(D) जीवन को

(D) जीवन को


Q26. कवि हमें क्या सलाह देता कवि ने किसका उल्लेख किया है ?

(A) नींद से सोने की
(B) नींद से जगने कीं
(C) पैर पसारकर सोने की
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) नींद से जगने कीं


Q27. डंगवालजी ने एम० ए० कहाँ से किया ?

(A) दिल्ली विश्वविद्यालय
(B) पटना विश्वविद्यालय
(C) लखनऊ विश्वविद्यालय
(D) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

(D) इलाहाबाद विश्वविद्यालय


Q28. ‘हमारी नींद’ कविता में है ?

(A) गरीब बस्तियों का
(B) शहर में चैन से सोने वालों का
(C) गरीब किसानों का
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) गरीब बस्तियों का


Q29. वीरेन डंगवाल किस दैनिक पत्र के सम्पादकीय सलाहकार हैं ?

(A) दैनिक जागरण
(B) जनसत्ता
(C) अमर उजाला
(D) दैनिक भास्कर

(C) अमर उजाला


Q30. डंगवालजी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना पर मिला

(A) इसी दुनिया में
(B) दुष्चक्र में स्रष्टा
(C) पहल पुस्तिका
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) दुष्चक्र में स्रष्टा

मैट्रिक का प्रश्न याद करने के लिए यहां क्लिक करें।

Online Test Hindi ( हिन्दी ) Class 10th Bihar Board Matric Exam 2024

 

 S.N  गोधूलि भाग 2 ( गद्य खण्ड ) Online Test
पाठ – 1 श्रम विभाजन और जाति प्रथा Online Test 
पाठ – 2 विष के दाँत Online Test 
पाठ – 3 भारत से हम क्या सीखें Online Test 
पाठ – 4 नाखून क्यों बढ़ते हैं Online Test 
पाठ – 5 नागरी लिपि
पाठ – 6 बहादुरOnline Test 
पाठ – 7 परंपरा का मूल्यांकन Online Test 
पाठ – 8 जित-जित मैं निरखत हूँ Online Test 
पाठ – 9 आविन्यों Online Test 
पाठ – 10 मछली Online Test 
पाठ – 11 नौबतखाने में इबादतOnline Test 
पाठ – 12 शिक्षा और संस्कृतिOnline Test