Bihar Board Class 10th Godhuli Bhag 2 Hindi Maa ( मां ) Objective Question Answer 2024

Bihar Board Class 10 Class 12 Objective and Subjective Question Answers 2024 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में जितने भी छात्र छात्राएं परीक्षा देने वाले हैं उन सभी विद्यार्थियों के लिए हमने यहां पर बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी मां ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर ( Matric Board Exam 2024 Maa Objective Question ) दिया गया है जहां से आप सभी विद्यार्थी इन सभी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर को पढ़कर आप अपने बोर्ड एग्जाम 2024 में अच्छे नंबर से पास हो सकते हैं

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा अगर आप लोग बिहार बोर्ड के सभी सर्वे विषय का मॉडल पेपर को सबसे पहले डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके लिए हमारे इस वेबसाइट में संपूर्ण विषय का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन तथा दीर्घ उत्तरीय क्वेश्चन हमारे इस वेबसाइट में मिल जाएगा इसलिए आप अभी से ही बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की तैयारी करना शुरू कर दें.

3. मां ( Objective )

Bihar Board Class 10th Godhuli Bhag 2 Hindi Maa Objective Question Answer 2024

💡1. मंगु की बड़ी बहन का नाम क्या था ?

(A) मनु
(B) कुसुम
(C) मिनी
(D) कमु

(D) कमु


💡2. कौन-सा महीना ‘माँ’ के लिए आराध्यदेव बन गया था ?

(A) चैत
(B) अगहन
(C) ज्येष्ठ
(D) आषाढ़

(B) अगहन


💡3. मंगु की माँ अस्पताल को किसकी उपमा देती थी ?

(A) गौशाला
(B) पाठशाला
(C) कारागार
(D) छात्रावास

(A) गौशाला


💡4. ‘माँ’ कहानी किस भाषा से अनूदित है ?

(A) कन्नड़
(B) गुजराती
(C) तमिल
(D) उड़िया

(B) गुजराती


💡5. मंगु की माँ की कितनी संतानें थीं ?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

(C) चार


💡6. मंगु के अलावा उसकी माँ की कितनी संतानें थी ? [2018A]

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) एक

(B) तीन


💡7. ‘माँ’ कहानी किस लेखक द्वारा रचित है ?- [2018A]

(A) श्रीनिवास
(B) सातकोड़ी होता
(C) ईश्वर पेटलीकर
(D) सुजाता

(C) ईश्वर पेटलीकर


💡8. ‘मंग’ किस कहानी की पात्र है ? [ B.M.2018]

(A) दही वाली मंगम्मा
(B) नगर
(C) ढहते विश्वास
(D) माँ

(D) माँ


💡9. मंगु की उम्र कितनी थी ?

(A) 12 वर्ष
(B) 13 वर्ष
(C) 14 वर्ष
(D) 15 वर्ष

(A) 12 वर्ष


Class 10th Godhuli Bhag 2 Hindi Maa Objective Question 2024

💡10. ‘माँ’ कहानी में किसकी ममता का वर्णन किया गया है ?

(A) पिता
(B) माँ
(C) पुत्र
(D) पुत्री

(B) माँ


💡11. माँ किस भाषा में रचित कहानी है ?

(A) बंग्ला
(B) उड़िया
(C) गुजराती
(D) राजस्थानी

(C) गुजराती


💡12. ‘माँ’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?

(A) लक्ष्मी
(B) सीता
(C) नगम्मा
(D) मंगु

(D) मंगु


💡13. मंगु की माँ को कितने पुत्र थे ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

(B) दो


💡14. मंग कैसी लड़की थी ?

(A) अच्छी
(B) खराब
(C) पागल
(D) गुंगी

(C) पागल


💡15. किसके पागलपन में सुधार देख लोग मंगु की माँ को अस्पताल जाने की सलाह दे रहे थे ?

(A) कुसुम
(B) पुष्पा
(C) गुड़िया
(D) सोनी

(A) कुसुम


💡16.ईश्वर पेटलीकर की रचना है-

(A) लाल पान की बेगम
(B) खून की सगाई
(C) ढहते विश्वास
(D) सिरचन

(B) खून की सगाई


💡17. ‘ मंगु’ जिस अस्पताल में भर्ती होती है वहाँ के कर्मचारी हैं-

(A) व्यवहारकुशल
(B) अव्यावहारिक
(C) कठोर स्वभाव के
(D) अनुभवहीन

(A) व्यवहारकुशल


💡18. माँजी में मंगु को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद क्या परिवर्तन हुआ ?

(A) बहुत प्रसन्न हुई
(B) पोते की सेवा में लग गई
(C) वह भी पागल हो गई
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) वह भी पागल हो गई


💡19. ‘माँ’ कहानी में कौन पागल था ?

(A) मंगु की माँ
(B) मंगु
(C) मंगु का भाई
(D) मंगु की बहन

(B) मंगु


Bihar board class 10th Hindi Maa objective question

💡20. ‘माँ’ कहानी किनके द्वारा अनुदित हैं-

(A) बी० आर० नारायण
(B) बी० आर० चोपड़ा
(C) गोपाल दास नागर
(D) ईश्वर पेटलीकर

(C) गोपाल दास नागर


💡21. ‘मंगु’ को पागलपन का रोग कब से था ?

(A) छः वर्ष की अवस्था से
(B) जन्मजात
(C) 10 वर्ष से
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) जन्मजात


Bihar Board Matric Exam 2024 Online MCQ Test

 1 SOCIAL SCIENCE ( सामाजिक विज्ञान ) Online Test
 2 SCIENCE ( विज्ञान ) Online Test
 3 HINDI ( हिंदी ) Online Test 
 4 ENGLISH ( इंग्लिश ) Online Test
 5 SANSKRIT ( संस्कृत ) Online Test
 6 MATH ( गणित ) Online Test