बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं संस्कृत मॉडल पेपर 2024 Bihar Board Class 10th Sanskrit Model Paper 2024 , SET – 3

कक्षा 10 बिहार बोर्ड संस्कृत मॉडल पेपर ( Class 10th Sanskrit Model Paper 2024 ) दिया गया है। जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा प्रकाशित किया गया मॉडल पेपर है। यह मॉडल पेपर आपके मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। बिहार बोर्ड कक्षा 10 संस्कृत का मॉडल पेपर इससे बाहर आपके मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 में नहीं पूछे जाएंगे। इसलिए मॉडल पेपर को शुरू से अंत तक जरूर देखिए। Bihar  Board 10th Class Sanskrit Model Paper 2024 PDF download


 BSEB कक्षा 10वीं संस्कृत मॉडल पेपर पीडीएफ डाउनलोड हिंदी में 2024

Q1. सबसे बड़ा शत्रु कौन है ?

(a) क्षमा
(b) आलस्य
(c) क्रोध
(d) लोभ

(b) आलस्य


Q2. वास्तविक आलसियों की संख्या कितनी थी?

(a) 5
(b) 6
(c) 4
(d) 3 

(c) 4


Q3.  ‘अलस कथा’ पाठ के रचयिता कौन ?

(a) विद्यापति
(b) महात्मा विदुर
(c) कृष्ण
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) विद्यापति


Q4. ऋग्वेद में कितनी महिला अधिकाओं का वर्णन प्राप्त है?

(a) 24
(b) 25
(c) 23
(d) 26

(a) 24

Q5. शंकरचरित’ के रचनाकार कौन है ?

(a) पण्डिता क्षमाराव
(b) वनमाला भवालकर
(c) विजयांका
(d) मिथिलेश कुमारी मिश्र

(a) पण्डिता क्षमाराव


Q6. ‘अलिखत्’ किस लकार का रूप है ?

(a) लट्
(b) लङ्
(c) विधिलिंग
(d) लोट्

(b) लङ्


Q7. ‘पचेत्’ किस धातु का रूप है।

(a) पच्
(b) पाच्
(c ) पचे
(d) पचि

(a) पच्


Q8. ‘अकुर्वन्’ में कौन-सी धातु है ?

(a) अकृ
(b) कृ
(c) अकर्
(d) अक्

(b) कृ


Q9. ‘मतिषु’ में कौन सी विभक्ति है?

(a) पंचमी
(b) षष्ठी
(c) सप्तमी
(d) चतुर्थी

(c) सप्तमी


Q10. भवतः किस शब्द का रूप है ?

(a) भू
(b) भव
(c) भवत्
(d) भवति

(a) भू


Q11. ‘गोदान’ किस संस्कार का मुख्या कर्म है?

(a) विवाह
(b) केशान्त
(c) अक्षरारम्भ
(d) अंत्येष्टि

(b) केशान्त


Q12. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ महाभारत के किस पर्व से संकलित हैं ?

(a) वन पर्व
(b) उद्योग पर्व
(c) शांति पर्व
(d) भीष्म पर्व

(b) उद्योग पर्व


Q13. महाराज धृतराष्ट्र के प्रश्नों का समुचित इत्तर कौन देते हैं ?

(a) मंत्री विदुर
(b) दुर्योधन
(c) अर्जुन
(d) कृष्ण

(a) मंत्री विदुर


Q14. अपृष्टो बहुभाषते’ किस पाठ की उति है ?

(a) नीतिश्लोकाः
(b) मन्दाकिनीवर्णनम्
(c) अलसकथा
(d) मंगलम्

(a) नीतिश्लोकाः


संस्कृत मॉडल पेपर पीडीएफ डाउनलोड कक्षा 10वीं बिहार बोर्ड 2024

Q15. परम तृप्ति देने वाली क्या है ?

(a) विद्या
(b) लोभ
(c) क्रोध
(d) दीर्घसूत्रता

(a) विद्या


Q16. “गृहात् बहिः उद्यानम् अस्ति।” यहाँ रेखांकित पद में कौन-सी विभक्ति प्रयुक्त है?

(a) प्रथमा
(b) पंचमी
(c) द्वितीया
(d) सप्तमी

(d) सप्तमी


Q17. अलम् (मत करो) के अर्थ में कौन-सी विभक्ति है ?

(a) पंचमी
(b) तृतीया
(c) षष्ठी
(d) सप्तमी

(a) पंचमी


Q18. किस शब्द में ‘परि’ उपसर्ग है ?

(a) परिहार
(b) प्रहार
(c) पराहार
(d) प्रतिकार

(a) परिहार


Q19. ‘प्रत्याशा’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?

(a) प्र
(b) प्रत्या
(c) प्रति
(d) आशा

(c) प्रति


Q20. ‘भू’ धातु के लोट् लकार मध्यम पुरुष एकवचन का रूप कौन-सा है ?

(a) भव
(b) भवन्तु
(c) भवतु
(d) भवत

(a) भव


Q21. ‘मनोरथः’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?

(a) मन + रोथः
(b) मनो + रथ:
(c) मनः + रथः
(d) मन + रथः

(c) मनः + रथः


Q22. ‘महा + ईशः’ की संधि होगी

(a) माहेशः
(b) महेशः
(c) महाईशः
(d) महैशः

(b) महेशः


Q23. ‘अ +इ’ के मेल से कौन-सा नया वर्ण बनेगा?

(a) अ
(b) ए
(c) ओ
(d) अइ

(b) ए


Q24. ‘भाग्योदय’ में कौन-सी संधि है ?

(a) गुण
(b) दीर्घ
(c) अयादि
(d) वृद्धि

(a) गुण


Q25. ‘लम्बोदरः’ में कौन-सा समास है ?

(a) कर्मधारय
(b) बहुव्रीहि
(c) द्वन्द्व
(d) द्विगु

(b) बहुव्रीहि


Q26. “एकम् एकम् इति’ का समस्त पद क्या होगा?

(a) एकैकम्
(b) प्रत्येकम्
(c) एकति
(d) एकाएकम्

(b) प्रत्येकम्


Q27. तत्पुरुष समास का उदाहरण कौन-सा है ?

(a) धनहीनः
(b) सचित्रम्
(c) यथाशक्ति
(d) पितरौ

(a) धनहीनः


Q28. ‘चराचरम्’ में कौन-सा समास है ?

(a) द्वन्द्व
(b) तत्पुरुष
(c) अव्ययीभाव
(d) बहुव्रीहि

(a) द्वन्द्व


Q29. ‘दानार्थे चतुर्थी’ सूत्र का उदाहरण है

(a) माता रमेशाय भोजनं यच्छति
(b) मह्यम् मोदकं रोचते
(c) गृहातू बहिः गणेशः गच्छति
(d) आचार्यात् वेदं पठति

(a) माता रमेशाय भोजनं यच्छति


Q30. ‘सह’ प्रद के योग में कौन-सी विभक्ति लगती है ?

(a) चतुर्थी
(b) पंचमी
(c) तृतीया
(d) प्रथमा

(c) तृतीया


मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 संस्कृत वस्तुनिष्ठ मॉडल पेपर 2024

Q31. “मित्र + तल्’ का विधान रूप है।

(a) मित्रतला:
(b) मित्रता
(c) मित्रतलता
(d) मैत्री

(b) मित्रता


Q32. त्रयः…………. चरन्ति ।” खाली स्थान में उचित विकल्प क्या होगा? ।

(a)  नृगवः
(b) मृपानि
(c) मृगाः
(d) मृग

(a)  नृगवः


Q33. ‘श्रु+तुमुन्’ का निष्पत्र रूप क्या होगा?

(a) श्रुतम्
(b) श्रोतुम्
(c) श्रुति
(d) श्रुत

(b) श्रोतुम्


Q34. ‘वद्धः का प्रकृति प्रत्यय यया होगा?

(a) वध् + क्त
(b) पृथ् + तुम्
(c) वृध + तल्
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) वध् + क्त


Q35. ‘शताब्दी’ कैसा रामास है?

(a) द्वन्द्व
(b) द्विगु
(c) तत्पुरुष
(d) बहुव्रीहि

(b) द्विगु


Q36. कर्मवीर कौन था ?

(a) राम प्रवेश राम
(b) दुर्योधन
(c) अर्जुन
(d) वीरेश्वर

(a) राम प्रवेश राम


Q37. लक्ष्मी जिसका वरण करती है?

(a) मूर्ख
(b) उद्योगी पुरुष
(c) लोभी
(d) क्रोधी

(b) उद्योगी पुरुष


Q38. “व्यासपथिक कथा’ किस ग्रन्थ से उद्धृत है ?

(a) हितोपदेश
(b) पंचतंत्र
(c) नीतिशतक
(d) नीतिश्लोकाः

(a) हितोपदेश


Q39. स्वामी दयानंद का बचपन का नाम क्या था?

(a) दयाशंकर
(b) मूलशंकर
(c) गौरीशंकर
(d) प्रमोदशंकर

(b) मूलशंकर


Q40. स्वामी दयानंद की शिक्षा की शुरुआत किस भाषा माध्यम से हुई?

(a) सांकृत
(b) हिन्दी
(c) उर्दू
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) सांकृत


Q41. वैदिक साहित्य का अंतिम भाग है

(a) उपनिषद्
(b) संहिता
(c) आरण्यक
(d) ब्राह्मण ग्रंथ

(a) उपनिषद्


Q42. अणु से भी छोटा क्या है ?

(a) आत्मा
(b) परमात्मा
(c) पर्वत
(d) हाथी

(a) आत्मा


Q43. काव्य-मीमांसा नामक ग्रन्थ किसने लिखा है ?

(a) चन्द्रशेखर
(b) वीरेश्वर
(c) राजशेखर
(d) हिमांशु शेखर

(c) राजशेखर


Q44. पाटलिपुत्र किस नदी के किनारे अवस्थित है?

(a) यमुना
(b) गंगा
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) सोन

(b) गंगा


Q45. विद्यापति कौन थे?

(a) मैथिली कवि
(b) मगही कवि
(c) आंग्ल-कवि
(d) भोजपुरी कवि

(a) मैथिली कवि


बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं संस्कृत का आधिकारिक मॉडल पेपर चाही 2024

Q46. पाटलिपुत्र में कौमुदीमहोत्सव किस ऋतु में मनाया जाता था?

(a) वर्षों ऋतु
(b) शरद्-ऋतु
(c) ग्रीष्म ऋतु
(d) हेमन्त ऋतु

(b) शरद्-ऋतु


Q47. नीतिकारों द्वारा शत्र किसे माना गया है ?

(a) आलस्य को
(b) क्रोध को
(c) क्षमा को
(d) बल को

(a) आलस्य को


Q48. महर्षि याज्ञवल्कय की पत्नी का क्या नाम था ?

(a) मैत्रेयी
(b) गार्गी
(c) अपाला
(d) उर्वशी

(a) मैत्रेयी


Q49. जनक की सभा में शास्त्रार्थ कशल महिला कौन थी?

(a) गार्गी वाचक्नवी
(b) यमी
(c) इन्द्राणी
(d) वागाम्भृणी

(a) गार्गी वाचक्नवी


Q50. विजयांका किस कल्प की कवयित्री थी?

(a) द्वितीय
(b) प्रथम
(c) चतुर्थ
(d) तृतीय

(b) प्रथम


Q51. ‘गायन्ति देवाः किल गीतकानि…….पुरुषाः सुरत्वात्’ पद्य किस पुराण  से किया गया है?

(a) विष्णुपुराण
(b) भागवत पुराण
(c) मत्स्य
(d) गरुड़-पुराण

(a) विष्णुपुराण


Q52. भारतमहिमा पाठ का मुख्य संदेश क्या है ?

(a) देशभक्ति
(b) भ्रष्टाचार
(c) जीव-हत्या
(d) अधिकार-प्रदर्शन

(a) देशभक्ति


Q53. संस्कारो की कुल संख्या कितनी है ?

(a) सोलहा
(b) चौदह
(c) अठारह
(d) पाँच

(a) सोलहा


Q54. ‘गोदान’ किस संस्कार का मुख्य कर्म है?

(a) विवाह
(b) गृहस्थ
(c) केशान्ता अन्त्येष्टि
(d) अंत्येष्टि

(d) अंत्येष्टि


Q55. परम-तृप्ति किससे मिलती है?

(a) विद्या
(b) क्षमा
(c) अहिंसा
(d) धर्म

(a) विद्या


Q56. नरक के कितने द्वार होते हैं ?

(a) तीन
(b) पाँच
(c) सात
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) तीन


Q57. कर्मवीर कथा का नायक कौन है

(a) राम प्रवेश राम
(b) राम अवतार शर्मा
(c) प्रह्लाद उपाध्याय
(d) महावीर सिंह

(a) राम प्रवेश राम


Q58. छात्रों का तप क्या है?

(a) अध्ययन
(b) आलस्य
(c) क्रोध
(d) क्षमा

(a) अध्ययन


Q59. स्वामी दयानंद के द्वारा आर्य समाज की स्थापना कब हुई ?

(a) 1975
(b)18751
(C) 1999
(d)1885

(b)18751


Q60. विरजानन्द किसके गुरू थे?

(a) स्वामी दयानंद
(b) महावीर
(c) गौतम बुद्ध
(d) इनमे से कोई नहीं

(a) स्वामी दयानंद


Q61.  स्वामी दयानन्द का परिवार किसका उपासक थे ।

(a) शिव का
(b) विष्णु का
(C) ब्रह्मा का
(d) नारद का

(a) शिव का


Q62. ‘मन्दकाकिनीवर्णनम्’ पाठ किस ग्रंथ से संकलित है ?

(a) रघुवंशम्
(b) कुमारसंभवम्
(c) वाल्मीकि रामायण
(d) राम चरितमानस

(c) वाल्मीकि रामायण


कक्षा 10 संस्कृत आधिकारिक मॉडल पेपर पीडीएफ 2024

Q63. ‘कर्णस्य दानवीरता’ पाठ भास के किस रूपक का भाग विशेष है ?

(a) कर्णभारम्
(b) स्वप्नवासवेदतम्
(c) उरूभग्म्
(d) महाभारत

(a) कर्णभारम्


Q64. राष्ट्रों के बीच द्वेष का कारण क्या है ?

(a) दूसरे राष्ट्र का उत्कर्ष
(b) परोपकार
(c) भाषा
(d) जाति

(a) दूसरे राष्ट्र का उत्कर्ष


Q65. ‘स्वच्छन्द’ का संधि विच्छेद क्या होगा?

(a) स्वद् + छन्छ
(b) स्वः + छन्दं
(c) स्व + छन्दं
(d) स्वत् + छन्दं

(c) स्व + छन्दं


Q66. ‘विद्या + एका’ की संधि क्या होगी?

(a) विद्येका
(b) विद्योका
(c) विद्यैका
(d) विद्याएका

(c) विद्यैका


Q67. अ + ओ के मेल से कौन-सा नया वर्ण बनेगा?

(a) औ
(b) आव
(c) आय्
(d) व

(a) औ


Q68. इतः + ततः किस संधि का उदाहरण है ?

(a) विसर्ग संधि
(b) व्यंजन संधि
(c) स्वर संधि
(d) अयादि संधि

(a) विसर्ग संधि


Q69. ‘मूर्तिपूजा’ का समास-विग्रह क्या होगा?

(a) मूर्तिस्य पूजा
(b) मूर्तेः पूजा
(c) मूर्ति पूजनम्
(d) मूर्तिका पूजा

(d) मूर्तिका पूजा


Q70. ‘संस्कृतस्य शिक्षा का समस्त पद क्या होगा ?

(a) संस्कृत शिक्षा
(b) संस्कृति शिक्षा
(c) सांस्कृति शिक्षा
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) संस्कृत शिक्षा


Q71. ‘गोलगृहम्’ में कौन सा समास है ?

(a) कर्मधारय
(b) अव्ययीभाव
(c) द्वन्द्र
(d) नत्र मपाय

(a) कर्मधारय


Q72. द्विग् समास का उदाहरण कौन है?

(a) पञ्चवटी
(b) यथाशक्ति
(c) घनश्यामः
(d) दशाननः

(a) पञ्चवटी


Q73. ‘यतश्च निर्धारणम्’ सूत्र का उदाहरण वाक्य है

(a) कविषु/कवीना कालिदासः श्रेष्ठः अस्ति
(b) उदिते सूर्य कमले विकसति
(c) मह्यम् संस्कृतं रोचते ।
(d) रमेशः गणेशः गणेशाय शत। धारयति ।

(a) कविषु/कवीना कालिदासः श्रेष्ठः अस्ति


Q74. ‘ग्रामम उभयतः वृक्षाः सन्ति ।’ वाक्य के ‘ग्रामम्’ पद में द्वितीया विभक्ति विधायक सूत्र कौन है ?

(a) उभयतः योगे द्वितीया
(b) क्रियाविशेषणे द्वितीया
(c) कर्मणि द्वितीया
(d) भावे सप्तमी

(a) उभयतः योगे द्वितीया


Q75. ‘सः ….. सज्जनः प्रतीयते।’ वाक्य में रिक्त स्थान में कौन सा पद। प्रयुक्त होगा?

(a) वनाय
(b) वस्त्रेण
(c) वस्त्रम्
(d) वस्रात्

(b) वस्त्रेण


Q76. नमः’ के अर्थ में कौन सी विभक्ति प्रयुक्त होती है ?

(a) चतुर्थी
(b) तृतीया
(c) पंचमी
(d) सप्तमी

(a) चतुर्थी


Q77. किस शब्द में ‘आ’ उपसर्ग है ?

(a) आकार:
(b) आश
(c) अशेष
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) आकार:


Q78. ‘दुरात्मा’ शब्द में कौन उपसर्ग है।

(a) दु
(b) दुर्ट
(c) दि
(d) दूरा

(b) दुर्ट


Q79. ‘स्था धोत् के लट् लकार प्रथम पुरुष एकवचन का रूप कौन है ?

(a) स्थास्यति
(b) तिष्ठति
(c) स्थास्यन्ति
(d) तिष्ठन्ति

(b) तिष्ठति


Q80. ‘पास्यामि’ किस लकार का रूप है।

(a) लट्
(b) लोट
(c) लट्
(d) लङ्

(c) लट्


Q81. “जहि’ किस धातु का रूप है ?

(a) जह
(b) जाह
(C) हन
(d) हनि

(C) हन


Q82. ‘मातरम्’ से कौन विभक्ति है ?

(a) तृतीया
(b) चतुर्थी
(c) द्वितीया
(d) सप्तमी

(c) द्वितीया


Q83. निदीषु किस शब्द का रूप हैं ?

(a) नदी
(b) नदीष
(c) नद्य
(d) नद्याम्

(a) नदी


Q84. साधु’ शब्द के सप्तमी एकवचन का रूप कौन है ?

(a) साधो
(b) साधौ
(c) साधु
(d) साधुषु

(b) साधौ


Q85. गम् + शत् से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(a) गमन्
(b) गच्छन्
(c) गच्छतु
(d) गमतु

(b) गच्छन्


Q86. पठनम् में कौन प्रत्यय है ?

(a) कनम्
(b) ल्युट्
(c) यत्
(d) ण्यत् “

(b) ल्युट्


Q87. ‘नायरिकः’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?

(a) ढक्
(b) त्व
(c) तसिल्
(d) तल्

(a) ढक्


Q88. ‘राष्ट्र + इय’ से कौन-सा शब्द बनेगा?

(a) राष्ट्रीय
(b) राष्ट्रिय
(c) राष्ट्राय
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) राष्ट्रिय


Q89. मूषक + टाप से कौन सा शब्द बनेगा?

(a) मूषका
(b) मूषकी
(c) मूषिका
(d) मूषिकाम्

(c) मूषिका


Q90. ‘श्रीमती’ में कौन स्त्री प्रत्यय है?

(a) ङीप्
(b) टाप्
(c) चाप्
(d) आन्

(a) ङीप्


Q91. ‘अप’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?

(a) औपनिषदकम्
(b) अपकर्षः
(c) आकर्षः
(d) ओपकर्षः

(b) अपकर्षः


Q92. अजः + टाप् से कौन-सा शब्द बनेगा?

(a) आजः
(b) अजा
(c) आजा
(d) अजान

(b) अजा


Q93. ‘गमनम्’ में कौन-सा प्रत्यय है?

(a) क्त्वा
(b) मयट्
(c) ल्युट्
(d) क्तवतु

(c) ल्युट्


Q94. “क’ धातु के लोट्लकार मध्यम पुरुष एकवचन का रूप कौन-सा है?

(a) कुर्वन्ति
(b) करिष्यति
(c) कुरु
(d) करोतु

(c) कुरु


Q95. वैर से वैर का शमन क्या है?

(a) संभव
(b) असंभव
(c) नाम्भव
(d) साम्भव

(b) असंभव


Q96. विजयाङ्का का काल किस शतक में माना जाता है?

(a) पंचम
(b) सप्तम
(c) नवम
(d) अष्टम

(d) अष्टम


Q97. ………. भोजनं कृतम्। वाक्य के रिक्त स्थान में कौन-सा पद होगा?

(a) मह्यम्
(b) मम
(c) माम्
(d) मया

(d) मया


Q98. परपीडन किस लिए होता है?

(a) पुण्य के लिए
(b) पाप के लिए
(c) नाश के लिए
(d) धर्म के लिए

(b) पाप के लिए


Q99. “विद्वत्सु’ किस शब्द का रूप है?

(a) विद्वान्
(b) विद्वन्
(c) विद्वस्
(d) विदवस्

(c) विद्वस्


Q100. बाणेन बिद्धः’ का समस्त पद कौन-सा है?

(a) बाणाबिद्धः
(b) बाणेबिद्धः
(c) बाणबिद्धः
(d) वाणोबिद्ध

(c) बाणबिद्धः


दोस्तों मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए नीचे ( class 10th Science & Sanskrit online test 2024 ) हिंदी तथा संस्कृत का ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है। जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । यह सभी प्रश्न 25 – 25 प्रश्नों का है। इसलिए हिंदी तथा संस्कृत का ऑनलाइन टेस्ट को जरूर दीजिए क्योंकि ऑनलाइन टेस्ट देने के बाद ही पता चलता है कि हम कितने नंबर ला सकते हैं। इसलिए ऑनलाइन टेस्ट को जरूर दीजिए।

  1. Bihar board Class 10th ( संस्कृत ) Sanskrit Online Test PDF 2024 ( Online Test -1 )
  2. Sanskrit online test Class 10th for Bihar board ( Online Test -2 )
  3. BSEB Class 10th Sanskrit Online Test Matric Exam 2024 ( Online Test -3 )
  4. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 संस्कृत का ऑनलाइन टेस्ट 2024 ( Online Test -4 )
  5. मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए हिंदी ( ऑनलाइन टेस्ट ) जरूर दें 2024 Online Test – 1

नीचे बिहार बोर्ड कक्षा 10 के लिए V.V.I मॉडल पेपर दिया गया है जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इस मॉडल पेपर को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसी सब मॉडल पेपर से आपके मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे