Bihar Board Class 12th Hindi ( बातचीत ) Objective Question 2022 | Inter Exam – 2022

Friends, in this post, Class 12 Hindi Objective Question of 100 Marks has been answered, कक्षा 12 बातचीत हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीएफ डाउनलोड Bihar Board has been given, if you want to improve the preparation of Hindi, then definitely read all this post from beginning to end because the exam is near. Here you will be better prepared for Bihar Board Inter Exam 2022.


Bihar Board class 12 Hindi batchit objective question 2022

Q1 . कौन-सा उपयास बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है ?

(A) मैला आँचल
(B) गोदान
(C) सौ अजान एक सुजान
(D) अंतराल

(C) सौ अजान एक सुजान


Q2 . नाटक के प्रारम्भ में होनेवाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है ?

(A) भजन
(B) नांदी पाठ
(C) मंगलाचरण
(D) आरती

(B) नांदी पाठ


Q3. रॉबिंसन क्रूसो को कब तक मनुष्य का मुख देखने को नहीं मिला ?

(A) 10 वर्ष तक
(B) 12 वर्ष तक
(C) 16 वर्ष तक
(D) 18 वर्ष तक

(C) 16 वर्ष तक


Q4. ‘बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है। यह किसने कहा ?

(A) एडीसन
(B) बेन जानसन
(C) स्पेंसर
(D) मिल्टन

(B) बेन जानसन


Bihar board class 12th Hindi objective question PDF

Q5. ‘असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में ही हो सकती है।’ यह किसका मत है?

(A) एडीसन
(B) बेन जानसन
(C) मिल्टन
(D) स्पेंसर

(A) एडीसन


Q6. एडीसन के अनुसार असल बातचीत कितने लोगों के बीच हो सकती है ?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

(A) दो


Q7. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है ?

(A) क्रोधपूर्ण
(B) भारी और बोझिल
(C) हल्का और स्वच्छ
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) हल्का और स्वच्छ


Q8. किसके न होने से सृष्टि गूंगी प्रतीत होती है ?

(A) श्रवणशक्ति
(B) वाक्शक्ति
(C) दिव्यशक्ति
(D) स्मरणशक्ति

(B) वाक्शक्ति


Q9. ‘आर्ट ऑफ कनवरसेशन’ कहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है ?

(A) अफ्रीका के
(B) भारत के
(C) यूरोप के
(D) कनाडा के

(C) यूरोप के


class 12th 100 marks Hindi objective question answer pdf download

Q10. बालकृष्ण किस काल के रचनाकार है ?

(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल

(D) आधुनिक काल


Q11. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है ?

(A) एकांकी
(B) कहानी-
(C) यात्रा संस्मरण
(D) ललित निबंध

(D) ललित निबंध


Q12. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे ?

(A) प्रसाद युग
(B) भारतेंदु युग
(C) द्विवेदी युग
(D) स्वातंत्र्योत्तर युग

(B) भारतेंदु युग


Q13. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है ?

(A) विद्वतापूर्ण बात करना
(B) तर्कपूर्ण बात करना
(C) भीड़ से बात करना
(D) अवाक् होकर अपने से बातचीत करना

(D) अवाक् होकर अपने से बातचीत करना


Q14. ‘संवाद’ में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है ?

(A) तर्क
(B) जिज्ञासा
(C) आत्मीयता
(D) प्रवाहपूर्ण भाषा

(C) आत्मीयता


Bihar board Hindi class 12th batchit objective 2022

Q15. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था-

(A) 23 जून, 1884 को
(B) 23 जून, 1844 को
(C) 20 जुलाई, 1902 को
(D) 18 दिसम्बर, 1834 को

(B) 23 जून, 1844 को


Q16. ‘संयोगिता स्वयंबर’ रचना है-

(A) अलकृष्ण भट्ट की
(B) प्रतापनारायण मिश्र की
(C) श्रीनिवास दास की
(D) मैथिलीशरण गुप्त की

(C) श्रीनिवास दास की


Q17. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है ?

(A) नूतन ब्रह्मचारी
(B) सौ अजान एक सुजान
(C) सद्भाव का अभाव
(D) परीक्षा गुरु

(D) परीक्षा गुरु


Q18. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है?

(A) रेल का विकट खेल
(B) कछुआ धरम
(C) रेणुका
(D) प्राच्यविद्या

(A) रेल का विकट खेल


Q19. बालकृष्ण भट्ट ने कौन-सा मासिक पत्र निकाला था ?

(A) प्रताप
(B) कर्मवीर
(C) हिन्दी प्रदीप
(D) ज्योत्सना

(C) हिन्दी प्रदीप


hindi book class 12 bihar board 100 marks pdf download

Q20. ‘बातचीत’ किस विद्या की रचना है?

(A) आलोचना
(B) गीत
(C) शोध
(D) निबंध

(D) निबंध


Q21. राबिंसन कुसो ने 16 वर्ष के उपरांत किसके मुख से एक बात सुनी ?

(A) फ्राइडे के
(B) सन्डे के
(C) एडीसन के
(D) स्टील के

(A) फ्राइडे के


Q22. ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध के निबंधकार है –

(A) जयप्रकाश नारायण
(B) मोहन राकेश
(C) नामवर सिंह
(D) बालकृष्ण भट्ट

(D) बालकृष्ण भट्ट


Q23. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते है ?

(A) बातचीत की शैली
(B) भाषण की शैली
(C) संवाद की शैली
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) बातचीत की शैली


Q24. भट्टजी को किसने अँगरेजी साहित्य के एडीसन और स्टील की श्रेणी में रखा है ?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) डॉ० नगेंद्र
(C) रामचंद्र शुक्ल
(D) रामविलास शर्मा

(C) रामचंद्र शुक्ल


कक्षा 12 बातचीत हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीएफ डाउनलोड

Q25. बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कौन-सा है ?

(A) लखनऊ, उत्तरप्रदेश
(B) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
(C) मथुरा, उत्तरप्रदेश
(D) वाराणसी, उत्तरप्रदेश

(B) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश


Q26. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का सम्पादन किया ?

(A) आर्यावर्त्त
(B) हुँकार
(C) हिन्दी प्रदीप
(D) पंजाब केसरी

(C) हिन्दी प्रदीप


Q27. बालकृष्ण ने ‘हिन्दी प्रदीप’ नामक मासिक पत्रिका निकालना कब प्रारम्भ किया ?

(A) 1877
(B) 1888
(C) 1890
(D) 1894

(A) 1877


Q28. कौन-सी रचूना बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित नहीं है ?

(A) पद्मावती
(B) वेणी संहार
(C) मेघदूतम्
(D) मेघनाथ वध

(C) मेघदूतम्

Bihar board class 12th English 100 marks objective question answer 2022

  1. Class 12 Indian civilization and culture objective question answer 2022 | Inter Exam – 2022
  2. 12th Class English Bharat is My home Objective Question PDF in Hindi 2022
  3. A Pinch of Snuff Objective Question Paper Class 12th | Inter Exam – 2022
  4. English Class 12 I have a dream objective Question 2022 | Inter Exam – 2022
  5. Class 12th English ( ideas that have helped mankind ) objective 2022 PDF
  6. Bihar board English objective question 2022 PDF Class 12th ( India through a traveller’s eye )
  7. The Earth class 12th English objective question 2022 PDF in English
  8. The Earth class 12th English objective question 2022 PDF in English
  9. The Artist class 12th English objective question 2022 Bihar Board
  10.  class 12th English objective question 2022 Bihar Board