Bihar ITICAT 2nd Round Seat Allotment letter: बिहार आईटीआई सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर ऐसे करें चेक मिलेगा डायरेक्ट लिंक
Bihar ITICAT 2nd Round Seat Allotment letter: बिहार आईटीआई सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर ऐसे करें चेक मिलेगा डायरेक्ट लिंक
बिहार आईटीआई दूसरे मेरिट लिस्ट के इंतजार कर रहे सभी छात्र छात्राओं के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है कि बिहार आईटीआई 2nd राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर को अधिकारी वेबसाइट पर आज जारी कर दिया गया है अगर आप सभी छात्र छात्राएं बिहार आईटीआई फर्स्ट राउंड सीट एलॉटमेंट ऑर्डर में नाम नहीं आया था और वे सभी छात्र-छात्राएं सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर को इंतजार कर रहे थे तो उन सभी छात्रों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है।
बिहार आईटीआई कैट सीट एलॉटमेंट लेटर को कैसे डाउनलोड करना है तथा बिहार आईटीआई सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट कैसे चेक करें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी हमारे इस पोस्ट में दिया हुआ है अगर आपका नाम सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर में भी नहीं आता है तो आप और भी इंतजार कर सकते हैं। तो चल दिए चलते हैं सबसे पहले बिहार आईटीआई सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर कैसे डाउनलोड होगा उसके बारे में जानते हैं।
बिहार आईटीआई सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर अभी जारी।
जैसा कि सभी छात्र छात्राओं को पता होगा कि बिहार आईटीआई में फर्स्ट राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर में जिसका नाम नहीं आता है उसके लिए 2nd राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर भी जारी किया जाता है ताकि वे अगले राउंड में उनका नामांकन हो सके तो बता दें कि बिहार आईटीआई सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर आज 7 अगस्त 2023 को जारी कर दिया गया है जहां से आप अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से बिहार आईटीआई सेकंड राउंड मेरिट लिस्ट को चेक कर सकते हैं। Bihar ITI 2023 2nd Round seat allotment later check

जो भी विद्यार्थियों का बिहार आईटीआई प्रथम मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया था वह विद्यार्थी सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर को देख सकते हैं या फिर डाउनलोड भी कर सकते हैं यहां हम आपको बिहार आईटीआई सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर से संबंधित सारी जानकारी हम यहां पर बताए हैं। ITI 2023 2nd Round seat allotment letter active link
Join For Official Model Paper 2024 & Latest News
आप सभी छात्र जानते हैं कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड द्वारा बिहार आईटीआई का प्रथम मर्कवेस्ट को 27 जुलाई 2023 को ही जारी कर दी गई थी अब सभी विद्यार्थियों को इंतजार था कि बिहार आईटीआई सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर कब आएगा तो लोग बिहार आईटीआई सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट भी आज जारी हो गया है जिसमें मेरिट सूची में अभ्यर्थी अपना कॉलेज तथा ब्रांच को देख सकते हैं। Bihar ITI 2023 2nd round seat allotment letter download, Bihar ITI 2nd round seat allotment letter download now
बिहार आईटीआई में नामांकन लेते समय कौन-कौन कागजात मांगे जाएंगे।
दोस्तों अगर आप किसी भी बिहार आईटीआई कॉलेज में नामांकन लेने जाइएगा तो वहां पर नीचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट आप से मांगे जाएंगे इसलिए नीचे दिए गए सभी डोकोमेंट को एक बार ध्यान पूर्वक पढ़ कर तैयार कर ले अगर आपके पास यह सभी डॉक्यूमेंट नहीं रहेंगे तो आपका नामांकन नहीं हो सकेगा।
- मैट्रिक तथा इंटर का मार्कशीट
- मैट्रिक तथा इंटर का प्रोविजनल सर्टिफिकेट
- मैट्रिक तथा इंटर का पंजीयन कार्ड
- SLC / CLC
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज 10 फोटो
- No Ranging Certificate
बिहार आईटीआई 2023 नामांकन कब से होगा?
अगर आपका नाम बिहार आईटीआई सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर में आ जाता है और आप देख चुके हैं कि बिहार आईटीआई सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर में आपका कौन सा कॉलेज दिखा ब्रांच मिला है तो इसके बाद आप बिहार आईटीआई के कॉलेज में कब से नामांकन शुरू होगा तो आपको बता देंगे 8 अगस्त 2023 से लेकर 13 अगस्त 2023 तक सभी दस्तावेजों के साथ आप मिले हुए कॉलेज में जाकर बिहार आईटीआई में नामांकन करवा सकते हैं।
बिहार आईटीआई 2nd राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर कैसे डाउनलोड करें?
- जो छात्र-छात्रा Bihar ITI 2nd Round Seat Allotment 2023 की लिस्ट चेक करना चाहता है वे बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट @bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाकर उसके होम पेज पर जाए।
- उसके बाद आपको होम पेज पर “Online Application Forms” सेक्शन में जाकर “Download Second Round Provisional Seat allotment order of ITICAT-2023” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा।
- जहाँ आपको “Click Here for 2nd Round Allotment Result of ITICAT Counseling 2023” पर क्लिक करना होगा।
- यहाँ आपसे माँगी गई जानकारी जैसे की “User Id”, “Password” और “Security Pin” दर्ज करके “Sign In” बटन पर क्लिक करें।
- आपके सामने “Bihar ITI 2nd Round Seat Allotment 2023” मेरिट लिस्ट शो हो जाएगी,
- अंत में आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करके मेरिट लिस्ट को डाउनलोड करके उसमें अपना नाम और कॉलेज का नाम देख सकते हैं।
- ऊपर बताई गई प्रक्रिया द्वारा आप आसानी से “Bihar ITI Seat Allotment 2023” जाँच सकते हैं।
Important Links
2nd Round Allotment Latter Check Links |
Link- I ⇔ Link- II |
Bihar ITI Seat Allotment 2023 | Click Here |
ITI 2nd Seat Allotment Latter Check | Link- I ⇔ Link- II |
Polytechnic 1st Allotment later | Check |
Join Telegram Channel | Click Here |
Official Website | Click Here |
Read Also…….
- Bihar ITI 2023 2nd Round Seat Allotment Letter Download:बिहार आईटीआई 2023 सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर हुआ जारी ऐसे चेक करें अपने ट्रेड तथा कॉलेज को
- Bihar Para Medical Counseling Online Apply 2023: बिहार पारा मेडिकल 2023 का काउंसलिंग शुरू जल्दी से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- Bihar DCECE 1st Seat Allotment Result 2023 : Bihar Polytechnic First Round Allotment Letter इस दिन होगी जारी।यहां से देखें कॉलेज तथा ब्रांच
- Bihar Polytechnic 1st Round Seat Allotment Later 2023:बिहार पॉलिटेक्निक फर्स्ट राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर कब आएगा यहां से जानिए