Bihar ITI Counselling Date 2023:बिहार आईटीआई 2023 का काउंसलिंग कब से शुरू होगा यहां से जाने के लिए जानकारी
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस चैनल में इस चैनल के माध्यम से हम आप सभी को बिहार आईटीआई का रिजल्ट घोषित कर दी गई है(ITI counselling date kab hai) जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं लेकिन लाखों छात्रों का इंतजार जब तक एडमिशन नहीं हो जाता है तब तक बिहार आईटीआई से संबंधित जानकारी पूछते ही रहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि बिहार आईटीआई 2023 का काउंसलिंग कब से शुरू होगी तो आइए हम इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं। Bihar ITI Counselling Date 2023,When will the Bihar ITI counseling start?,Bihar ITI counselling kab se hoga
बिहार आईटीआई 2023 में सम्मिलित लाखो छात्र-छात्राएं बिहार आईटीआई परीक्षा देने के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे हालांकि बिहार आईटीआई के अधिकारिक वेबसाइट पर बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट 2 जुलाई 2023 को घोषित कर दी गई है Bihar ITI counselling date released अगर आप सभी छात्र-छात्राएं अभी तक रिजल्ट को नहीं देखे हैं तो आप हमारे इस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे और वहां से बिहार आईटीआई 2023 का रैंक कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार आईटीआई काउंसलिंग कब शुरू होगा?
When will the Bihar ITI counseling start?: बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा पास कर चुके छात्र छात्राओं के लिए सबसे बड़ी खबर है दरअसल बिहार आईटीआई एंट्रेंस टेस्ट पास करने वाले छात्र-छात्राओं को अब काउंसलिंग का काफी इंतजार है वही बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट 2 जुलाई 2023 को अपने ऑफिशल वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया था ऐसे में अभ्यर्थियों के जानकारी के लिए बता दें कि काउंसिलिंग की तारीखों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।

वही सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माने तो बिहार कंबाइंड एंटरेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन 15 से 20 जुलाई तक काउंसलिंग ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों ही मोड में आयोजित की जा सकती है। Bihar ITI counselling date release बिहार आईटीआई में सफल होने वाले सभी छात्र छात्राओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर फर्स्ट एलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा जिसके बाद सभी छात्र-छात्राएं इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे।
Join For BCECEB Official News
बिहार आईटीआई काउंसलिंग इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
Bihar ITI counselling important documents:दोस्तों यहां पर बिहार आईटीआई 2023 का रिजल्ट आज आने के बाद आप सोच रहे होंगे कि बिहार आईटीआई का काउंसलिंग कब से शुरू होगी ताकि हम जल्दी से जल्दी बिहार आईटीआई में सबसे अच्छा कॉलेज में नामांकन ले सके तो यहां पर हम आप सभी को बताने वाले हैं कि बिहार आईटीआई में काउंसलिंग के समय कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जिन्हें आप संभाल कर रख सकते हैं।
- ITICAT 2023 Application form (Part A)
- ITI RANK Card
- Passing certificate and mark sheet for Matric or equivalent.
Admit card of Matric (If appearing candidate) - Caste/ Category certificate
- Income and asset certificate (for EWS) category
- Photograph
- Character certificate
- Certificate for permanent resident of Bihar
- Certificate for Disabled Quota (DQ) (if applicable)
- Aadhaar Card
ऐसे करें बिहार आईटीआई का रैंक कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या फिर बिहार आईटीआई की वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर डाउनलोड सेक्शन में ITICAT 2023 Result के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा।
- जानकारी सही होने पर आपका रिजल्ट जारी हो जाएगा।
- उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Bihar ITICAT Result 2023 | Link -I || Link -II |
ITI Counselling Date 2023 |
यहां से देंखे। |
ITICAT Rank Card 2023 | Link -I || Link -II |
Join Telegram Channel | Click Now |
Official Website | Click Now |
Read Also…….