Bihar ITI Entrance Exam 2023 ( मापन, मात्रक एवं गति ) Objective Question 2023

Bihar ITI Entrance Exam 2023  :- अगर आप बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और बिहार आईटीआई का सामान्य विज्ञान का चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को पढ़ना चाहते हैं Bihar ITI Entrance Exam 2023  ( मापन, मात्रक एवं गति ) Objective Question Answer 2023 तो इस पोस्ट में बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए मापन मात्रक एवं गति का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव आंसर दे दिया गया है जिसको पढ़ कर आप बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से कर सकते हैं Bihar ITI Entrance Exam 2023 


Bihar ITI general science objective question answer 2023

Q1. निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है ?

(a) कार्य
(b) द्रव्यमान
(c) चाल
(d) विस्थापन

(d) विस्थापन

Q2. इनमें कौन अदिश राशि है ?

(a) बल
(b) कार्य
(c) संवेग
(d) त्वरण

(b) कार्य

Q3. निम्नांकित में सदिश राशि कौन-सा है ?

(a) शक्ति
(b) विस्थापन
(c) विभव
(d) कार्य

(b) विस्थापन

Q4. यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी समय के वर्ग के अनक्रमाला (Directly proportional) होती है तो हम यह कह सकते हैं कि वस्तु

(a) शन्य वेग से चलती है
(b) अचर चाल से चल रही है
(c) का त्वरण अचर है
(d) का वेग समान है

(c) का त्वरण अचर है

Q5. वेग का SI मात्रक है

(a) m/s2
(b) m/s
(c) k/ms
(d) km/h

(b) m/s

Q6. निम्नलिखित में किस समूह में सभी राशियाँ सदिश हैं ?

(a) द्रव्यमान, भार, कार्य
(b) आयतन, ऊर्जा, दाब
(c) वेग, त्वरण, बल
(d) घनत्व, कार्य, शक्ति

(c) वेग, त्वरण, बल

Q7. यदि दो राशियों का परस्पर ग्राफ सरल रेखा हो तो राशियाँ

(a) अचर होती हैं
(b) बराबर होती हैं
(c) अनुक्रमानुपाती होती हैं.
(d) व्युत्क्रमानुपाती होती हैं

(c) अनुक्रमानुपाती होती हैं

ITI entrance exam general science ka model paper PDF 2023

Q8. एक व्यक्ति पटना से चलकर कोलकाता पहुँचता है और फिर कोलकाता से पटना वापस आ जाता है। उसका विस्थापन

(a) पटना से कोलकाता के बीच की दूरी है
(b) पटना से कोलकाता के बीच की दूरी का दुगुना है
(c) शून्य है।
(d) पूरब की ओर पटना से कोलकाता के बीच की दूरी है

(c) शून्य है

Q9. एकसमान वृत्तीय गति में

(a) चाल और वेग दोनों अचर रहते हैं
(b) चाल और वेग दोनों चर रहते है
(c) चाल चर और वेग अचर रहते हैं।
(d) चाल अचर और वेग चर रहते हैं

(d) चाल अचर और वेग चर रहते हैं

Q10. यदि r त्रिज्या वाले वृत्ताकार पथ पर चलनेवाली किसी वस्तु का रेखीय वेग vऔर कोणीय वेग हो तो –

(a) v = rw
(b) r = Vw
(c) y = w\r
(d) y = w-r

(a) v = rw

Q11. घड़ी के पेंडुलम की गति क्या है ?

(a) स्थानांतरीय
(b) वृत्तीय
(c) घूर्णन
(d) दोलनी

(d) दोलनी

Q12. दिए गए दो सदिशों के अंतर का मान होगा

(a) 3 मात्रक
(b) 7 मात्रक
(c) 4 मात्रक
(d) 6 मात्रक

(b) 7 मात्रक

Q13. 5 और 12 मात्रक वाली दो सदिश राशियों के परिणामी सदिश का मान, जब वे एक-दूसरे से समकोण दिशा में क्रियाशील हैं, होगा

(a) 17 मात्रक
(b) 7 मात्रक
(c) 13 मात्रक
(d) 60 मात्रक

(c) 13 मात्रक

Q14. चित्र में दिए गए दो सदिशों के परिणामी का मान होगा–

(a) 7 मात्रक
(b) 6 मात्रक
(c) 5 मात्रक
(d) 1 मात्रक

(c) 5 मात्रक

Q15. 10 और 18 मात्रक वाले दो सदिशों के परिणामी सदिश का न्यूनतम मान है

(a) 28 मात्रक
(b) 1.8 मात्रक
(c) 8 मात्रक
(d) 180 मात्रक

(c) 8 मात्रक

Q16. 15 तथा 25 मात्रक के दो सदिशों के न्यूनतम परिणामी सदिश की दिशा होगी।

(a) 15 मात्रक वाली सदिश की दिशा में
(b) 25 मात्रक वाली सदिश की दिशा में
(c) दोनों सदिशों की लंब दिशा में
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) 25 मात्रक वाली सदिश की दिशा में

Bihar ITI entrance exam 2023 general science question paper 2023

Q17. यदि सरल रेखा में 30 m/s की चाल से गतिशील किसी वस्तु का मंदन 3 m/s हो तो 4 सेकंड बाद उसकी चाल क्या होगी ?

(a) 12 m/s
(b) 18 m/s
(c) -12 m/s
(d) 42 m/s

(d) 42 m

Q18. एक पिंड विराम से रवाना होता है और पहले 10s में 10 m/s2 के एकसमान त्वरण के साथ चलता है। अगले 10 s की अवधि में वह एकसमान वेग से चलता है। उसके द्वारा तय की हुई कुल दूरी है

(a) 500 m
(b) 2000 m
(c) 1000 m
(d) 1500 m

(d) 1500 m

Q19. 35 km/h की चाल से चल रही कार 12 मिनट में कितनी दूरी तय करेगी ?

(a) 7 km
(b) 35 km
(c) 14 km
(d) 28 km

(a) 7 km

Q20. यदि सरल रेखा में 20 m/s की चाल से गतिशील किसी वस्तु का त्वरण 4m/s2 हो तो 25 के बाद उसकी चाल कितनी हो जाएगी ?

(a) 8 m/s
(b) 12 ms
(c) 16 m/s
(d) 28 m/s

(d) 28 m/s

Q21. किसी कार की चाल 10s में 20 km/h से 50 km/h हो जाती … है। उस कार का त्वरण है

(a) 30 m/s2
(b) 3 m/s2
(c) 18 m/s2
(d) 0.83 m/s2

(d) 0.83 m/s

Q22. दिए गए दूरी-समय ग्राफ में चाल का मान है–

(a) 32.m/s
(b) 5 m/s
(c) 8 m/s
(d) शून्य

(c) 8 m/s

Bihar ITI Entrance Exam 2023 ( मापन मात्रक एवं गति ) Objective Question 2023

Q23. दिए गए चाल-समय ग्राफ से वस्तु द्वारा तय की गई दूरी है- 

(a) शून्य
(b) 20m
(c) 50 m
(d) 100 m

(c) 50 m

Q24. मंदन का सही SI मात्रक निम्नलिखित में से कौन है ?

(a) मीटर
(b) मीटर/से.
(c) मीटर/से.2
(d) न्यूटन

(c) मीटर/से

Bihar polytechnic question answer pdf download 2023

1 मापन
2 सदिश राशि एवं अदिश राशि
3 गति 
4 गति के नियम
5 गति & बल
6 बल आघूर्ण
7 कार्य ऊर्जा एवं शक्ति
8 तरंग  एवं ध्वनि
9 विधुत & चुम्बकत्व
10 उष्मा