Bihar ITI General Science ( विद्युत धारा और प्रतिरोध ) Objective Question Answer 2023

यहां पर बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए सामान्य विज्ञान ( General Science ) का बहुत ही महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव जान दिया गया है। जहां से आप बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं। बिहार आईटीआई सामान्य विज्ञान ( विद्युत धारा और प्रतिरोध ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2023 अगर आप अभी तक important objective type of General Science नहीं पढ़े हैं, तो आपको इसका लिंक नीचे दे दिया गया है। जहां से आप पढ़ सकते हैं तथा पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।


बिहार आईटीआई सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर पीडीएफ 2023

Q1. इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है ?

(a) 1.0 x 1019 कूलंब
(b) 1.16 x 1019 कूलंब
(c) 10 x 1019 कूलब
(d) 1.6 x 10-19 कूलंब

(d) 1.6 x 10-19 कूलंब

Q2. श्रेणीक्रम में संयोजित समान मान के चार प्रतिरोधों के समूह का तुल्य प्रतिरोध 16 Ω है। प्रत्येक प्रतिरोध का मान है

(a) 1Ω
(b) 4Ω
(c) 2Ω
(d) 3Ω

(b) 4Ω

Q3. A और B दो प्रतिरोध समांतर क्रम में जुड़े हैं, समतुल्य प्रतिरोध

(a) A से अधिक होगा
(b) B से अधिक होगा
(c) दोनों के योग के बराबर होगा
(d) प्रत्येक से कम होगा

(d) प्रत्येक से कम होगा

Q4. 2Ω,3Ω,5Ω और 6Ω प्रतिरोध की चार कुंडलियों को श्रेणीक्रम में जोड़कर 64 V की एक बैटरी से जोड़ा गया है। पहली कुंडली के सिरों पर विभवांतर है–

(a) 4V
(b) 6 V
(c) 8V
(d) 12v

(c) 8V

Q5. ऐगीटर A और वोल्टमीटर V चित्रानुसार जोड़े गए हैं जिनके पठन क्रमश: 2 ऐम्पियर और 6 ऐम्पियर हैं। प्रतिरोध R का मान होगा

(a) 3Ω
(b) 1/2 Ω
(c) 12Ω
(d) 8Ω

(a) 3Ω

Q6. तीन प्रतिरोध निम्नांकित चित्र के अनुसार एक त्रिभुज ARC की भुजाओं के रूप में जुड़े हैं। A और B सिरों के बीच तुल्य प्रतिरोध हागा-

(a) 50 ओम
(b) 64 ओम
(c) 32 ओम
(d) 200 ओम

(c) 32 ओम

Q7. समांतर क्रम में संयोजित दो प्रतिरोधों के समतुल्य का मान

(a) प्रत्येक प्रतिरोध से बड़ा होता है
(b) प्रत्येक प्रतिरोध से छोटा होता है
(c) दोनों प्रतिरोधों के बीच में होता है 
(d) इनमें से कोई नहीं है

(b) प्रत्येक प्रतिरोध से छोटा होता है

Bihar ITI previous year general science question 2023

Q8. किसी विद्युत परिपथ में एकांक धन आवेश के एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किए गए कार्य द्वारा मापा जाता है, उन बिन्दुओं के बीच

(a) प्रतिरोध को
(b) धारा को
(c) विभवांतर को
(d) इनमें किसी को नहीं

(c) विभवांतर को

Q9. ठोस चालक पदार्थ से होकर धारा का प्रवाह होता है

(a) प्रोटॉनों के गतिशील होने के कारण
(b) इलेक्ट्रॉनों के गतिशील होने के कारण
(c) धनायनों एवं ऋणायनों के गतिशील होने के कारण
(d) न्यूट्रॉनों के गतिशील होने के कारण

(b) इलेक्ट्रॉनों के गतिशील होने के कारण

Q10. ओम का नियम निहित है

(a) VR = I में
(b) V = IR में
(c) IV = R में
(d) i/R= V में

(b) V = IR में

Q11. विभवांतर मापने का यंत्र है

(a) वोल्टमीटर
(b) ऐगीटर
(c) गैलवेगोमीटर
(d) वोल्टमीटर और ऐमीटर दोनों

(a) वोल्टमीटर

Q12. प्रतिरोध का मात्रक होता है–

(a) ऐपियर
(b) ओम
(c) अर्ग
(d) जूल

(b) ओम

बिहार आईटीआई सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न पीडीएफ 2023

Bihar ITI 2023 PHYSICS Syllabus
 1 मापन, मात्रक एवं गति
 2 गति के नियम और घर्षण 
 3 प्लवन
 4 गुरुत्वाकर्षण 
 5 तरंग गति एवं ध्वनि
 6 कार्य, शक्ति ,ऊर्जा
 7 ताप , उष्मा और गति
 8 उष्मीय प्रसार
 9 विशिष्ट ऊष्मा एवं गुप्त ऊष्मा