I.T.I (सामान्य विज्ञान ) V.V.I Objective Question Answer 2023 | I.T.I पिछले साल का क्वेश्चन आंसर 2023

अगर आप बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी इस बार कर रहे हैं तो यहां पर बिहार आईटीआई सामान्य विज्ञान तथा बिहार आईटीआई सामान्य ज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया हुआ है जिससे कि आपको बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी। Bihar ITI Entrance Exam 2023 Question Answer

यहां पर बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 की संपूर्ण विषय की तैयारी कराई जाती है अगर आप मैट्रिक परीक्षा दे चुके हैं और बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको इस वेबसाइट के साथ जुड़े रहना होगा और बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी को बेहतर कर सकते हैं। bihar I.T.I general science objective question 2023 pdf


बिहार आईटीआई ( I.T.I ) का सामान्य विज्ञान ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023

Q51. जल में वायु का बुलबुला किस लेंस की तरह कार्य करता है?

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-(A) उत्तल

 

Q52. प्रोड्यूसर गैस का प्रमुख अवयव क्या है ?

(A) CO + H2
(B) CO + N2
(C) CH4+ CO2
(D) H2+ CO2

(B) CO + N2

 

Q53. इमली में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(A) एसिटिक अम्ल
(B) साइट्रिक अम्ल
(C) टार्टरिक अम्ल
(D) ऑग्जैलिक अम्ल

Answer :-(C) टार्टरिक अम्ल

 

Q54. गोबर गैस में कौन-सी गैस होती है ?

(A) मिथेन (CH4)
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन

Answer :-(A) मिथेन (CH4)

 

Q55. Zn (जिंक), कॉपर सल्फेट (CuSO2) के विलयन से अभिक्रिया कर किस रंग का अवक्षेप बनाता है ?

(A) लाल
(B) सफेद
(C) हरा
(D) भूरा

Answer :-(D) भूरा

 

Q56. ओजोन के क्षय का कारण है

(A) CO
(B) CFC
(C) Co2
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-(B) CFC

 

Q57. फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम में प्रथम अंगुली क्या दर्शाता है ?

(A) विद्युत धारा
(B) ऊर्जा
(C) विभवान्तर
(D) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा

Answer :-(D) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा

 

Q58. विद्युत मोटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है।

(A) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
(B) थर्मोडायनामिक सिद्धांत
(C) ओम्स लॉ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-(A) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण

 

Q59. रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब होता है

(A) वास्तविक तथा बड़ा
(B) ज्ञात करना संभव नहीं
(C) अवास्तविक तथा सीधा
(D) वास्तविक, उल्टा और वस्तु से छोटा

Answer :-(D) वास्तविक, उल्टा और वस्तु से छोटा


I.T.I पिछले साल का क्वेश्चन आंसर 2023

Q60. विद्युत आयरन के कुंडली (coil) में किस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है ?

(A) अलनिको
(B) ब्रोंज
(C) नाइक्रोम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-(C) नाइक्रोम

 

Q61. दियासलाई में किस फॉस्फोरस का प्रयोग किया जाता है ?

(A) पीला फॉस्फोरस
(B) लाल फॉस्फोरस
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-(B) लाल फॉस्फोरस

 

Q62. न्यूक्लियर पावर प्लांट किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

(A) न्यूक्लियर फ्यूजन
(B) न्यूक्लियर रियक्टर
(C) पता करना संभव नहीं
(D) न्यूक्लियर फिजन

Answer :-(D) न्यूक्लियर फिजन

 

Q63. लिग्नाइट कोयला में कार्बन का प्रतिशत क्या हैं ?

(A) 90-95%
(B) 85-90%
(C) 65-70%
(D) 50%

Answer :-(C) 65-70%

 

Q64. केलामाइन किसका अयस्क है ?

(A) जिंक
(B) मरकरी
(C) कॉपर
(D) सोडियम

Answer :-(A) जिंक

 

Q65. निम्न में से सबसे अच्छा नाभिकीय ईंधन कौन है ?

(A) यूरेनियम
(B) स्ट्रांसियम
(C) थोरियम
(D) प्लूटोनियम

Answer :-(D) प्लूटोनियम

 

Q66. पृथ्वी के समान आकार (लगभग) का दिखाई देने वाला ग्रह कौन है ?

(A) शुक्र
(B) प्लूटो
(C) मंगल
(D) बुध

Answer :-(A) शुक्र

 

Q67. यदि वायु के सापेक्ष काँच का अपवर्तनांक है, तो काँच के सापेक्ष वायु का अपवर्तनांक होगा

(A) 3/2
(B) 2/3
(C) 1/2
(D) 2.5

Answer :-(B) 2/3

 

Q68. एक 60 वाट के बल्ब में 0.5 ऐम्पियर की धारा बनी है। 1 घंटे में इससे गुजरने वाला कुल आवेश है–

(A) 3600 कूलॉम
(B) 3000 कूलॉम
(C) 2400 कूलॉम
(D) 1800 कूलॉम

Answer :-(D) 1800 कूलॉम

Q69.एक प्रकाश किरण की आवृत्ति 6 x 1014 हर्टज है। जब यह 1.5 अपवर्तनांक के माध्यम में चरण करती है, तब इसकी आवृत्ति होगी

(A) 6 x 1014 हर्ट्ज
(B) 4 x 1014 हर्ट्ज
(C) 9 x 1014 हर्ट्ज
(D) 1.67 x 1014 हर्ट्ज

Answer :-(A)


samanya vigyan objective question 2023 I.T.I jharkhand

Q70. एक लिफ्ट का द्रव्यमान 500 किग्रा. है। लिफ्ट के केबल में तनाव क्या होगा, जब यह 2 मी./से.2 के त्वरण से ऊपर की ओर जा रही है ?
(g = 9.8 मी./से.2)

(A) 5000 न्यूटन
(B) 5600 न्यूटन
(C) 5900 न्यूटन
(D) 6200 न्यूट

Answer :-(C) 5900 न्यूटन

 

Q71. रॉकेट किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

(A) ऊर्जा संरक्षण
(B) द्रव्यमान संरक्षण
(C) रेखीय संवेग संरक्षण
(D) कोणीय संवेग संरक्षण

Answer :-(A) ऊर्जा संरक्षण

 

Q72. वेग-परिवर्तन की दर को कहते हैं

(A) आवेग
(B) संवेग
(C) विस्थापन
(D) त्वरण

Answer :-(D) त्वरण

Q73. +4D क्षमता वाले लेन्स की फोकस दूरी होगी

(A) +0.50 मी.
(B) -0.25 मी.
(C) +0.25 मी.
(D) -0.50 मी.

Answer :-(C) +0.25 मी.

 

Q74. बल का SI मात्रक है

(A) किग्रा.-मी. से.-2
(B) किग्रा.-मी. से.-1
(C) किग्रा.-मी.2 से.-2
(D) किग्रा.-मी.3 से-1

Answer :-(A)

 

Q75. यदि गति करने के लिए स्वतंत्र 1 किग्रा. द्रव्यमान की किसी वस्तु पर 1 न्यूटन बल लगाया जाए, तो वह गति करेगी

(A) 1 मी. से.-1 की चाल से
(B) 1 किमी. से.-1 की चाल से
(C) 1 मी. से.-1 के त्वरण से
(D) एकसमान वेग से

Answer :-(C)

 

Q76. किसी गोलीय दर्पण की फोकस दूरी तथा उसकी वक्रता त्रिज्या में सम्बन्ध होता है

(A) f= R/2
(B) R= F/2
(C) f=2R
(D) f=R

Answer :-(A) f= R/2

 

Q77. 1Å का मान होता है-

(A) 10-10 मी.
(B) 10-6 मी.
(C) 10-4 मी
(D) 10-2 मी.

Answer :-(A) 10-10 मी

 

Q78. हैलाइड अयस्क का उदाहरण है

(A) गैलेना
(B) बॉक्साइट
(C) सिनेबार
(D) क्रायोलाइट

Answer :-(D) क्रायोलाइट

 

Q79. निम्नलिखित में से किस यौगिक की द्रवित अवस्था में हाइड्रोजन बन्ध नहीं बनता है ?

(A) H2O
(B) HF
(C) NH3
(D) C6H6

Answer :-(D)

Bihar I.T. I chemistry question Answer 2023

Q80. दो परमाणुओं के बीच सहसंयोजक बन्ध निम्न में से किसके द्वारा बनता है ?

(A) इलेक्ट्रॉन नाभिकीय आकर्षण द्वारा
(B) इलेक्ट्रॉन की साझेदारी द्वारा
(C) इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण द्वारा
(D) स्थिर विद्युत आकर्षण द्वारा

Answer :-(B) इलेक्ट्रॉन की साझेदारी द्वारा

 

Q81. परमाणु के एक नाभिक कण (प्रोटॉन) की खोज किसने की थी?

(A) चैडविक
(B) जे.जे. थॉमसन
(C) रदरफोर्ड
(D) न्यूटन

Answer :-(C) रदरफोर्ड

 

Q82. विरंजक चूर्ण का विरंजक गुण किसके मुक्त होने के कारण होता है ?

(A) क्लोरीन
(B) आण्विक ऑक्सीजन
(C) नवजात ऑक्सीजन
(D) कैल्सियम कार्बोनेट

Answer :-(C) नवजात ऑक्सीजन

 

Q83. मार्श गैस में मुख्यतः होती है

(A) C2H2
(B) CH4
(C) H2S
(D) CO

Answer :-(B)

 

Q84. सिरके में उपस्थित अम्ल है

(A) CH3COOH
(B) H2SO4
(C) HCl
(D) HNO3

Answer :-(A)

Q85. किसी अम्ल के जलीय विलयन में होते हैं

(A) H+
(B) H3O+
(C) H2O+
(D) (A) और (B)

Answer :-(B)

 

Q86. एक विलयन में हाइड्रॉक्साइड आयन को सान्द्रता 110-12 मोल/लीटर है। इस विलयन का pH मान होगा

(A) 2
(B) 4
(C) -2
(D) -4

Answer :-(A) 2

 

Q87. 200 V की लाइन से जुड़े 5 ऐम्पियर विद्युत धारा को वहन करने के लिए 4002 के कितने प्रतिरोधक की आवश्यकता होगी ?

(A) 20
(B) 5
(C) 1
(D) 10

Answer :-(D) 10

 

Q88. एक व्यक्ति समाचार-पत्र को सहजता से पढ़ने के लिए आँखों से दूर रखकर पढ़ता है, तो उसे

(A) मोतियाबिन्द
(B) जरादूर दृष्टिदोष
(C) दूर दृष्टिदोष
(D) निकट दृष्टिदोष

Answer :-(C) दूर दृष्टिदोष

 

Q 89. नियमित तथा आवर्ती रूप से (periodically) कपित वस्तुओं द्वारा –

(A) शोर उत्पन्न होता है
(B) प्रदूषण होता है
(C) सुरीली ध्वनि निकलती है
(D) कोई कथन सही नहीं है

Answer :-(C) सुरीली ध्वनि निकलती है


Q90. चन्द्रमा के धरातल से देखने पर आकाश का ‘रंग कैसा दिखायी देता है ?

(A) लाल
(B) नीला
(C) श्वेत
(D) काला

Answer :-(C) श्वेत

 

I.T.I physics question answer 2023 in hindi


Q91. भली-भाँति कार्य करने के लिए, पवन-विद्युत जनित्र न्यूनतम लगभग ………… की पवन गति का प्रयोग करते हैं।

(A) 1.5 किमी./घंटा
(B) 15 किमी./घंटा
(C) 150 किमी./घंटा
(D) 1500 किमी./घंटा

Answer :-(B) 15 किमी./घंटा

 

Q92. प्रकाश की शक्तिशाली समान्तर किरण पुंज प्राप्त करने के लिए वाहनों की हेडलाइट में …….. होता है।

(A) अवतल लोन्स
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) समतल दर्पण

Answer :-(B) अवतल दर्पण

 

Q93. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के गुणधर्मों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?

(A) वे उत्तरी ध्रुव से निकलती हैं और दक्षिणी ध्रुव में जाती हैं
(B) वे बन्द परिपथ बनाती हैं।
(C) जब दो चुम्बक रखी जाती हैं, तो वे प्रतिच्छेद करती हैं।
(D) वे शक्तिशाली चुम्बकीय क्षेत्र में बहुत पास-पास रखी होती हैं ।

Answer :-(C) जब दो चुम्बक रखी जाती हैं, तो वे प्रतिच्छेद करती हैं।

 

Q94. अम्लीय माध्यम में फीनॉल्पथैलीन का रंग होता

(A) गुलाबी
(B) पीला
(C) रंगहीन
(D) नारंगी

Answer :-(A) गुलाबी

 

Q95. ऐलुमिनियम वायुमण्डल की O2 के सम्पर्क में आने के बाद AI202 बनाता है। यह क्रिया है

(A) संक्षारण
(B) जंग लगना
(C) वियोजन
(D) वासित होना

Answer :-(A) संक्षारण

Q96. ऐल्कली की उपस्थिति में, एक एस्टर का जलीय-अपघटन कहलाता है

(A) एस्टरीकरण
(B) साबुनीकरण
(C) प्रतिस्थापन
(D) संयोजन

Answer :-(B) साबुनीकरण

 

Q97. वे यौगिक, जो सजातीय श्रृंखला में नहीं आते है

(A) CH4O
(B) C4H12O
(C) C2H6O
(D) C3H8o

Answer :-(B)

 

Q98. पाचन में मदद करने वाला अम्ल है

(A) ऐमीनो अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) ऐसीटिक अम्ल
(D) सिट्रिक अम्ल

Answer :-(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

 

Q99. वह यौगिक, जो जलने पर एक धूमिल ज्वाला देता है

(A) CH4
(B) C3H8
(C) C2H6
(D) C2H4

Answer :-(C)

 

Q100. धातुओं का निष्कर्षण ………….से आसानी से किया जा सकता है।

(A) खनिज
(B) धात्विक यौगिक
(C) अयस्क
(D) चट्टान

Answer :-(C) अयस्क


general science objective question bihar iti 2023 ka

 1 B.S.E.B Class 10 ( सामाजिक विज्ञान ) Objective Question Answer 2023
 2 Polytechnic Physics गति & बल V.V.I Objective Question
 3 Bihar Polytechnic मात्रक एवं मापक V.V.I Objective Question Paper 2023
 4 Science Class 10th Subjective Question 2023( विधुतधारा के चुम्बकीय प्रभाव )
 5 Class 10 Sanskrit Model Paper Objective Question Answer
 6 Class 10 Biology Subjective Question Answer 2023 ( जैव प्रक्रम )
 7 Bihar Paramedical Question Bank 2023
 8 Class 10 हिन्द चिन्ह में राष्ट्रवादी आंदोलन Objective Question