यहां पर आपके लिए बिहार पारा मेडिकल डेंटल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए रसायन विज्ञान का महत्वपूर्ण चैप्टर परमाणु संरचना से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है Paramedical Dental Chemistry ( रेडिओऐक्टिवता तथा नाभिकीय ऊर्जा ) Question Answer जहां से आप इन सभी प्रश्नों को पढ़कर बिहार पारा मेडिकल डेंटल प्रवेश परीक्षा में अच्छे RANK से पास हो सकते हैं।
साथ ही साथ आपको इस वेबसाइट पर बिहार पॉलिटेक्निक तथा बिहार पारा मेडिकल आईटीआई प्रवेश परीक्षा से संबंधित प्रश्न उत्तर तथा सभी विषय का चैप्टर वाइज पीडीएफ डाउनलोड करने को भी मिलेगा Bihar Para Medical Dental Entrance Exam 2023 इसलिए हमारी इस वेबसाइट के साथ जुड़े रहे अगर आप बिहार पॉलिटेक्निक पैरामेडिकल तथा आईटीआई की तैयारी कर रहे हैं।
( रेडिओऐक्टिवता तथा नाभिकीय ऊर्जा ) Objective Question |
Bihar Paramedical Dental chemistry previous year question paper
Q1. कृत्रिम रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की ?
(a) मैडम क्यूरी
(b) बेकुरल
(c) रदरफोर्ड
(d) आइ. क्यूरी तथा जोलियट
(d) आइ. क्यूरी तथा जोलियट
Q2. परमाणु नाभिक में से किसके निकलने पर परमाणु संख्या या द्रव्यमान संख्या अपरिवर्तित रहती है ?
(a) α-किरणे
(b) β-किरणें
(c) γ-किरणें
(d) न्यूट्रॉन
(c) γ-किरणें
Q3. आयनीकरण क्षमता सबसे अधिक है
(a) α-कणों की
(b) β-कणों की
(c) γ-कणों की
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) α-कणों की
Q4. प्रयोगशाला में नाभिकीय संलयन विधि प्रयोग नहीं की जाती, क्योंकि
(a) अत्यधिक दाब की आवश्यकता होती है
(b) अत्यधिक आयतन की आवश्यकता होती है
(c) अत्यधिक ताप की आवश्यकता होती है
(d) कम ताप की आवश्यकता होती है
(c) अत्यधिक ताप की आवश्यकता होती है
Q5. एक रेडियोऐक्टिव नाभिक की अर्द्ध-आयु 44 दिन है। इस नाभिक का 1 ग्राम कितने दिन में कम होकर 125 मिग्रा रह जाएगा ?
(a) 5.5 दिन
(b) 352 दिन
(c) 176 दिन
(d) 132 दिन
(d) 132 दिन
Q6. रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की ?
(a) मैडम क्यूरी
(b) हेनरी बेकुरल
(c) रदरफोर्ड
(d) हाइजेनबर्ग
(b) हेनरी बेकुरल
Q7. गामा किरणें हैं
(a) उच्च ऊर्जा युक्त इलेक्ट्रॉन
(b) उच्च ऊर्जा युक्त विद्युत चुम्बकीय तरंगें
(c) न्यून ऊर्जा युक्त इलेक्ट्रॉन
(d) उच्च ऊर्जा युक्त पॉजिट्रॉन
(b) उच्च ऊर्जा युक्त विद्युत चुम्बकीय तरंगें
Q8. नाभिकीय रिऐक्टर में नियन्त्रक छड़ें बनी होती हैं
(a) यूरेनियम की
(b) ग्रेफाइट की
(c) कैडमियम की
(d) प्लूटोनियम की
(c) कैडमियम की
Q9. किसी रेडियोऐक्टिव तत्व का अर्द्ध-आयुकाल 10 वर्ष है। उस पदार्थ की 10 ग्राम मात्रा कितने समय में 1.25 ग्राम रह जाएगी ?
(a) 20 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 40 वर्ष
(d) 50 वर्ष
(a) 20 वर्ष
Q10. परमाणु भट्टी में ग्रेफाइट कार्य करता है
(a) विमंदक का
(b) नियन्त्रक का
(c) शीतलक का
(d) ईंधन का
(a) विमंदक का
Bihar Paramedical Dental ( रेडिओऐक्टिवता तथा नाभिकीय ऊर्जा ) Objective Question 2023
Q11. किसी परमाणु से β-कण का उत्सर्जन का तात्पर्य है
(a) बाह्य कोश से एक इलेक्ट्रॉन निकलना
(b) नाभिक से एक इलेक्ट्रॉन निकलना
(c) नाभिक के न्यूट्रॉन का प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन में बदलना
(d) नाभिक के प्रोटॉन का न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन में बदलना
(c) नाभिक के न्यूट्रॉन का प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन में बदलना
Q12. निम्नलिखित में β-कण है
(a) +1e0
(b) –1e0
(c) 0n1
(d) 1p1
(a)
Q13. 88Ra226 से एक α-कण उत्सर्जित होने पर नया परमाणु किसा समुह में उपस्थित होगा ?
(a) शून्य
(b) प्रथम
(c) द्वितीय
(d) चतुर्थ
(a) शून्य
Q14. 90Th234 से β-कण उत्सर्जित होने पर प्राप्त पदार्थ है
(a) 93Pa230
(b) 91Pa234
(c) 90Pa234
(d) 90Pa231
(b)
Q15. 92U238 से एक ऐल्फा कण का उत्सर्जन होने पर नए तत्व का परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार क्रमशः होंगे
(a) 90, 234
(b) 93, 238
(c) 92, 238
(d) 91, 234
(a) 90, 234
Q16. गामा किरणों की भेदन क्षमता होती है
(a) α तथा β दोनों प्रकार की किरणों से अधिक
(b) α तथा β दोनों प्रकार की किरणों से कम
(c) α-किरणों से अधिक परन्तु β-किरणों से कम
(d) α-किरणों से कम परन्तु β-किरणों से अधिक
(a) α तथा β दोनों प्रकार की किरणों से अधिक
Q17. तीन अर्द्ध-आयुकाल के पश्चात् किसी रेडियोऐक्टिव तत्व की प्रारम्भिक मात्रा का कितने प्रतिशत अंश शेष रहेगा ?
(a) 0
(b) 75
(c) 12.5
(d) 6.25
(c) 12.5
Q18. निम्नलिखित में α-कण है
(a) H1
(b) Li+
(c) He2+
(d) F–
(b)
Q19. एक रेडियोऐक्टिव स्त्रोत की अर्द्ध-आयु 30 दिन है। 90 दिन के समय के अन्दर परमाणुओं का अंश जो क्षय हो जाएगा
(a) 87.5%
(b) 100%
(c) 75%
(d) 64%
(a) 87.5%
Q20. निम्नलिखित समीकरण नाभिकीय संलयन को दर्शाती है
(a) 1H2 + 1H3 → 2He4 + 0n1
(b) 1H1 + 1H1 → 1H2 + 1n0
(c) H2 + Cl2 → 2HCI
(d) 2H2 + O2 → 2H2O
(b)
Bihar Paramedical Dental chemistry online test PDF download 2023
Q21. नाभिकीय रिएक्टर कौन-सा कार्य करता है ?
(a) अनियन्त्रित ढंग से नाभिकीय ऊर्जा का उत्पादन
(b) नियन्त्रित ढंग से नाभिकीय ऊर्जा का उत्पादन
(c) परमाणु बम विस्फोट में सहायता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(b) नियन्त्रित ढंग से नाभिकीय ऊर्जा का उत्पादन
Q22. नाभिकीय परिवर्तन, 84pb215 → 82Pb211 में कितने α-कण उत्सर्जित होते हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 0
(a) 1
Q23. 1H1 + 0n1 से बनता है
(a) प्रोटियम
(b) ट्राइटियम
(c) ड्यूटीरियम
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) ड्यूटीरियम
Q24. हाइड्रोजन बम किस सिद्धान्त पर आधारित होता है ?
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन
(c) नाभिकीय विघटन
(d) तापीय अपघटन
(a) नाभिकीय संलयन
Q25. Ra226 की अर्द्ध-आयु 1580 वर्ष है। 4740 वर्षों के पश्चात् यह अपनी प्रारम्भिक मात्रा का रह जायेगा
(a) 1/2
(b) 1/4
(c) 1/8
(d) 1/16
(c) 1/8
Q26. विल्सन अभ्रक में कौन-सा कोई चिन्ह नहीं छोड़ता ?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) α-कण
(d) न्यूट्रॉन
(d) न्यूट्रॉन
Q27. नाभिकीय रिएक्टरों में नियन्त्रक छड़ें किस लिए प्रयोग में लायी जाती हैं ?
(a) अभिक्रिया की गति बढ़ाने के लिये
(b) अभिक्रिया की गति कम करने के लिये
(c) अभिक्रिया की गति बढ़ाने या घटाने के लिये
(d) ताप नियन्त्रण के लिये
(b) अभिक्रिया की गति कम करने के लिये
Q28. एक तत्व X एक α-कण उत्सर्जित करता है और Y बनता है। X तथा Y है
(a) समस्थानिक
(b) समभारिक
(c) समन्यूट्रॉनिक
(d) न्यूक्लिआइड
(d) न्यूक्लिआइड
Q29. परमाणु बम निम्न में से किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन
(c) रेडियोसक्रियता
(d) नाभिकीय विखण्डन एवं संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन
Q30. नाभिकीय विखण्डन अभिक्रिया में एक तत्व का नाभिक
(a) कुछ प्रारम्भिक नाभिकीय कण खोता है
(b) दूसरे नाभिक से कुछ प्रारम्भिक नाभिकीय कण लेता है
(c) बहुत से छोटे-छोटे नाभिकों में टूट जाता है
(d) कुछ प्रारम्भिक नाभिकीय कण खोकर दो या अधिक छोटे नाभिकों में टूटता है
(d) कुछ प्रारम्भिक नाभिकीय कण खोकर दो या अधिक छोटे नाभिकों में टूटता है
Bihar Paramedical Dental chemistry ka objective question 2023
Q31. सूर्य अपनी विकिरण ऊर्जा प्राप्त करता है
(a) विखण्डन प्रक्रम से
(b) विघटन प्रक्रम से
(c) साइक्लोट्रोन से
(d) संलयन प्रक्रम से
(d) संलयन प्रक्रम से
Q32. कोई भी परमाणु रेडियोऐक्टिवता तभी दर्शाता है जबकि उसके परमाणु में हो
(a) अस्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
(b) स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
(c) स्थायी नाभिक
(d) अस्थायी नाभिक
(d) अस्थायी नाभिक
Q33. रेडियोएक्टिव विघटन में, नाभिक एक बार में उत्सर्जित करता है।
(a) केवल ‘α’ या β कण
(b) ‘α’ या ‘β’ कण (तथा) ‘γ’ फोटॉन
(c) ‘α’ तथा ‘β’ कण दोनों
(d) ‘α’ किरण, ‘β’ किरण तथा ‘γ’ उत्सर्जन
(d) ‘α’ किरण, ‘β’ किरण तथा ‘γ’ उत्सर्जन
Q34. γ विकिरण की चाल का प्रकाश की चाल से तुलना के सम्बन्ध में कौन-सा सही विकल्प है ?
(a) γ विकिरण की चाल > प्रकाश की चाल से
(b) γ विकिरण की चाल = प्रकाश की चाल से
(c) γ विकिरण की चाल < प्रकाश की चाल से
(d) γ विकिरण की चाल, प्रकाश की चाल से कम, अधिक या बड़ी हो सकती है विशिष्ट दशाओं में
(b) γ विकिरण की चाल = प्रकाश की चाल से
Q35. नाभिकीय रियेक्टर में नियन्त्रक छड़ बनी होती है
(a) यूरेनियम की
(b) ग्रेफाइट की
(c) कैडमियम की
(d) प्लूटोनियम की
(c) कैडमियम की
Bihar Paramedical Dental chemistry objective question PDF in Hindi 2023
1 | PHYSICS ( भौतिक विज्ञान ) |
2 | CHEMISTRY ( रसायन विज्ञान ) |
3 | BIOLOGY ( जीवविज्ञान ) |
4 | MATHEMATICS ( गणित ) |
5 | HINDI ( हिंदी ) |
6 | ENGLISH ( इंग्लिश ) |
7 | GENERAL KNOWLEDGE ( सामान्य ज्ञान ) |