Bihar Paramedical Model Paper :- यहां पर बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 का मॉडल पेपर दिया गया है Paramedical Question Paper 2023 Pdf Download In Hindi अगर आप इस बार बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और अभी तक सामान्य ज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को नहीं पढ़े हैं तो इस पोस्ट में आपको बहुत ही महत्वपूर्ण बिहार पारा मेडिकल सामान्य ज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन देखने को मिलेगा इसलिए शुरू से अंत तक जरूर देखें Bihar Paramedical Model Paper 2023 pdf
Bihar paramedical GK objective question answer
Q1. भारतीय संविधान ने भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्रदान किये हैं ?
(A) दो
(B) चार
(C) छह
(D) आठ
Answer ⇒ C |
Q2. 14 वर्ष से कम आयु के बहुत से गरीब बच्चे पटाखे बनानेवाले कारखानों में काम करते हैं, इन कारखानों में बच्चों को काम देने से किस मौलिक अधिकार का उल्लंघन होता है ?
(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) स्वतंत्रता का अधिकार
(D) संस्कृति तथा शिक्षा सम्बन्धी अधिकार
Answer ⇒ B |
Q3. लोकसभा का कार्यकाल है
(A) तीन साल
(B) चार साल
(C) पांच साल
(D) छह साल
Answer ⇒ C |
Q4. भारत के राष्ट्रपति को पद की शपथ कौन दिलवाता है ?
(A) चीफ इलेक्शन कमिश्नर
(B) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
(C) चीफ मिनिस्टर (मुख्यमंत्री)
(D) प्राइम मिनिस्टर (प्रधानमंत्री)
Answer ⇒ B |
Q5. जनसंख्या के संदर्भ में भारत का विश्व में स्थान है।
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) पाँचवाँ
Answer ⇒ B |
Q6. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में –
(A) राज्य आर्थिक मामलों में हस्तक्षेप करता है
(B) वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करता है
(C) बैंकों का अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण होता
(D) इनमें से कोई भी अर्थव्यवस्था को नियंत्रित नहीं करता है
Answer ⇒ D |
Q7. भारत में अधिकांश अदृश्य बेरोजगारी पाई जाती है।
(A) कृषि में
(B) उद्योग में
(C) व्यापार में
(D) यातायात में
Answer ⇒ A |
Q8. निम्नांकित फसलों में से कौन-सी फसल नकदी फसल के रूप में जानी जाती है ?
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) बाजरा
(D) कपास
Answer ⇒ D |
Q9.आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है
(A) पिछड़े राष्ट्र के रूप में
(B) विकसित राष्ट्र के रूप में ‘
(C) विकासशील राष्ट्र के रूप में।
(D) अर्द्ध विकसित राष्ट्र के रूप में
Answer ⇒ C |
paramedical gk ka objective question answer pdf download
Q10. भारत बाहुल्य में आयात करता है
(A) जूट
(B) एल.पी.जी.
(C) नमक
(D) चाय
Answer ⇒ B |
Q11. भारत में उपभोक्ता अधिनियम कब पारित किया गया ?
(A) 1983 में
(B) 1986 में
(C) 1995 में
(D) 1997 में
Answer ⇒ B |
Q12. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बनाया जा रहा है ?
(A) बेतवा
(B) कावेरी
(C) नर्मदा
(D) साबरमती
Answer ⇒ C |
Q13. दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
(A) सशस्त्र सेनायें
(B) साहित्य
(C) फिल्म
(D) खेलकूद
Answer ⇒ C |
Q14. किस राज्य में एलोरा की गुफाएँ स्थित हैं ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Answer ⇒ D |
Q15. विम्बलडन चैम्पियनशिप किस खेल से सम्बन्धित है।
(A) बैडमिन्टन
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) टेनिस
Answer ⇒ D |
Q16. विश्वप्रसिद्ध थार रेगिस्तान किस राज्य में स्थित है।
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) आन्ध्र प्रदेश
Answer ⇒ B |
Q17. भारतीय राष्ट्रीय पशु है
(A) गाय
(B) बाघ
(C) हाथी
(D) हिरण
Answer ⇒ B |
Q18. ‘श्वेत क्रान्ति’ किस चीज के उत्पादन से सम्बन्धित है।
(A) दूध
(B) चाय
(C) चीनी
(D) कॉफी
Answer ⇒ A |
Q19. नील नदी गिरती है
(A) काला सागर में
(B) हिन्द महासागर में
(C) भूमध्य सागर में
(D) अरब सागर में
Answer ⇒ C |
general knowledge Bihar paramedical objective question
Q20. निम्नांकित में से कौन-सा स्थान सर्वाधिक वर्षा के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) बीकानेर
(B) मासिनराम
(C) पटना
(D) त्रिपुरा
Answer ⇒ B |
Q21. भारत-पाकिस्तान युद्ध कब घटित हुआ ?
(A) 1948 में
(B) 1965 में
(C) 1971 में
(D) इन सभी वर्षों में
Answer ⇒ D |
Q22. पोखरण किसलिए विख्यात हुआ ?
(A) जल प्रदूषण
(B) हिन्दू-मुस्लिम दंगा
(C) अणु विस्फोटन
(D) नक्सल आंदोलन
Answer ⇒ C |
Q23. कौन राज्य मधुबनी कला के लिए विख्यात है ?
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश
Answer ⇒ A |
Q24. हिटलर किस देश के थे ?
(A) इंग्लैंड
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer ⇒ B |
Q25. ‘दक्षिणी ध्रुव’ क्या है ?
(A) एक ममभूमि
(B) एक पर्वत
(C) एक महादेश
(D) एक सागर
Answer ⇒ C |
Q26. कालिदास ने क्या लिखा था ?
(A) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
(B) रामायण
(C) महाभारत
(D) ऋग्वेद
Answer ⇒ A |
Q27. ‘कोणार्क मंदिर’ कहाँ है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल
Answer ⇒ C |
Q28. सी.वी. रमण कौन थे ?
(A) विख्यात लेखक
(B) विख्यात संगीतकार
(C) विख्यात नेता
(D) विख्यात वैज्ञानिक
Answer ⇒ D |
Q29. ‘रामचरितमानस’ किसने लिखा था ?
(A) तुलसीदास
(B) कालिदास
(C) कबीर
(D) नानक
Answer ⇒ A |
बिहार पारा मेडिकल सामान्य ज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
Q30. ‘राजगीर’ कहाँ है ?
(A) असम
(B) मेघालय
(C) आंध्र प्रदेश
(D) बिहार
Answer ⇒ D |
Q31. ज्ञानपीठ पुरस्कार किसलिए दिया जाता है ?
(A) साहित्य
(B) खेलकूद
(C) सिनेमा
(D) इनमें से किसी के लिए नहीं
Answer ⇒ A |
Q32. भारत क्या है ?
(A) एक गणराज्य
(B) एक संघराज्य
(C) एक धर्मनिरपेक्ष राज्य
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
Q33. अमर्त्य सेन को किसलिए नोबेल पुरस्कार दिया गया ?
(A) साहित्य
(B) अर्थशास्त्र
(C) चिकित्साशास्त्र
(D) रसायनशास्त्
Answer ⇒ B |
Q34. जमशेदजी टाटा ने क्या किया ?
(A) भारतीय उद्योग को प्रोत्साहित किया
(B) एक राजनैतिक दल को नेतृत्व दिया
(C) फिल्मों का निर्देशन किया
(D) स्वाधीनता आदोलन में योगदान किया
Answer ⇒ A |
Q35. हज करने के लिए मुस्लिम कहाँ जाते हैं ?
(A) बेरुत
(B) मक्का
(C) तेहरान
(D) काबुल
Answer ⇒ B |
Q36. ‘ओडिसी’ क्या है ?
(A) एक संगीतकला
(B) एक मूर्तिकला
(C) एक चित्रकला
(D) एक नृत्यकला
Answer ⇒ D |
Q37. संथाल लोग कहाँ रहते हैं ?
(A) ओडिशा
(B) झारखंड
(C) पश्चिम बंगाल
(D) इन सभी स्थानों में
Answer ⇒ B |
Q38. विश्वनाथन आनंद क्या खेलते हैं ?
(A) शतरंज
(B) क्रिकेट
(C) टेनिस
(D) फुटबॉल
Answer ⇒ A |
Q39. पंडित रविशंकर क्या है ?
(A) एक विख्यात शिक्षक
(B) एक विख्यात गायक
(C) एक विख्यात लेखक
(D) एक विख्यात सितारवादक
Answer ⇒ D |
बिहार पारा मेडिकल का मॉडल पेपर 2023
Q40. बिरसा मुंडा कौन था ?
(A) एक साम्यवादी नेता
(B) एक जनजाति विद्रोही
(C) एक हॉकी खिलाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
- बिहार पारा मेडिकल सामान्य विज्ञान मॉडल पेपर 2023 | Bihar Para Medical Practice Set – 9
- Bihar paramedical inter level model paper 2023 | पैरामेडिकल मॉडल पेपर pdf 2023 download (Set – 6)
- Bihar paramedical model paper 2023 pdf download | Bihar paramedical inter level model paper 2023
- general knowledge Bihar paramedical ka
- Bihar paramedical intermediate level objective question answer 2023
- Paramedical Entrance Exam Question Paper 2018 PDF Download ( इंटर स्तरीय ) | Paramedical Previous Year Objective Question Answer 2018