Bihar Polytechnic ( इंधन ) Objective Question Paper 2023। Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023

दोस्तों अगर आप इस बार बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 की तैयारी करना चाहते हैं तथा अच्छे कॉलेजों में नामांकन लेना चाहते हैं तो यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक रसायन विज्ञान का महत्वपूर्ण चैप्टर इंधन ( Fuel ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है यह प्रश्न उत्तर आपके पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए बेहतर साबित होने वाला है इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें
( इंधन ) Objective Question |
Q1. एक आदर्श ईंधन की विशेषता है
(a) निम्न कैलारी मान
(b) उच्च कैलोरी मान
(c) उच्च ज्वलन ताप
(d) पर्याप्त बचे अवशेष
(b) उच्च कैलोरी मान
Q2. द्वितीयक ईंधन का निम्न उदाहरण है।
(a) प्राकृतिक गैस
(b) कोयला
(c) कोक
(d) पेट्रोलियम
(c) कोक
Q3. लकड़ी होती है
(a) हाइड्रोकार्बन
(b) हाइड्रोकार्बन का मिश्रण
(c) कार्बोहाइड्रेट का मिश्रण
(d) अकार्बनिक तत्वों का मिश्रण
(c) कार्बोहाइड्रेट का मिश्रण
Q4. बायों गैस का ऊष्मीय मान (calorific value) 35 किलोजूल/ग्राम है। 0.5 किग्रा बायो गैस को जलाने पर कितनी ऊर्जा उत्पन्न होगी ?
(a) 17.5 × 106 जूल
(b) 17 × 106 जूल
(c) 1.75 × 106 जूल
(d) 18.5 × 106 जूल
(a) 17.5 × 106 जूल
Q5. निम्न में से किसका कैलोरीमान सर्वाधिक है ?
(a) ब्यूटेन
(b) एथेन
(c) प्राकृतिक गैस
(d) मेथेन
(d) मेथेन
Q6. निम्नलिखित में से सबसे अधिक ऊष्मीय मान है
(a) मिट्टी का तेल
(b) बायो गैस
(c) ब्यूटेन
(d) एथेनॉल
(c) ब्यूटेन
Q7. निम्नलिखित में से किसका ऊष्मीय मान न्यूनतम है ?
(a) ऐन्थ्रासाइट कोयला
(b) मेथेन
(c) लिग्नाइट
(d) बिटुमिनयुक्त कोयला
(c) लिग्नाइट
Q8. LPG के रिसाव का पता लगाने के लिए उसमें मिलाया जाता है
(a) एथिल मरकैप्टन
(b) एथिल ऐल्कोहॉल
(c) एथिल ब्रोमाइड
(d) बेन्जीन
(a) एथिल मरकैप्टन
Q9. हाइड्रोजन गैस का कैलोरीमान बहुत ऊँचा होता है लेकिन फिर भी इसे ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं करते क्योंकि
(a) यह विस्फोटक है
(b) धुंआ अधिक होता है
(c) यह गैस है
(d) यह महँगा है
(a) यह विस्फोटक है
Q10. सौर-ऊर्जा का जो भाग पृथ्वी पर पहुँचता है वह है कुल सौर का
(a) 47%
(b) 53%
(c) 60%
(d) 100%
(a) 47%
Q11. कोयले का वह प्रकार जिसमें कार्बन की प्रतिशतता उच्चतम होती है, है
(a) ऐन्थ्रासाइट
(b) बिटुिमनयुक्त कोयला
(c) लिग्नाइट
(d) पीट
(a) ऐन्थ्रासाइट
Q12. निम्नलिखित गैसों में से किस गैस का ऊष्मीय मान सबसे अधिक है ?
(a) हाइडोजन
(b) मेथेन
(c) तरलीकृत पेट्रोलियम गैस
(d) बायो गैस
(a) हाइडोजन
Q13. कोयला निम्न प्रकार में पाया जाता है
(a) लिग्नाइट
(b) नाइटर
(c) एलम
(d) क्रायोलाइट
(a) लिग्नाइट
Q14. LPG मुख्यतया निम्न का मिश्रण है
(a) मेथेन तथा एथेन
(b) मेथेन तथा हाइड्रोजन
(c) ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन
(d) एथेन तथा एथिलीन
(c) ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन
Q15. C + O2 → CO2 + 94.3 किलोकैलारी उपरोक्त के आधार पर कार्बन का कैलोरीमान है
(a) 94.3
(b) 7.86
(c) 44
(d) 12
(c) 44
Q16. 2 ग्राम ईंधन जलकर 66 जूल तापीय ऊर्जा देता है। ईंधन का कैलारी मान है
(a) 33 जूल
(b) 66 जूल
(c) 3.3 जूल
(d) 6.6 जूल
(a) 33 जूल
Q17. द्रव पेट्रोलियम गैस में मुख्य अवयव हैं
(a) मेथेन, एथेन तथा हेक्सेन
(b) मेथेन, पेन्टेन तथा हेक्सेन
(c) एथेन, प्रोपेन, ब्यूटेन
(d) मेथेन, कार्बन मोनॉक्साइड तथा हाइड्रोजन
(c) एथेन, प्रोपेन, ब्यूटेन
Q18. बायो गैस संयन्त्र में बायो गैस उत्पादन की दर अनुकूलतम होती है
(a) 3°C पर
(b) 10°C पर
(c) 15°C पर
(d) 25°C पर
(d) 25°C पर
Q19. निम्नलिखित ईंधनों मे किसका ऊष्मीय मान अधिकतम है ?
C2H6, C3H8, C3H7OH, C3H7COOH
(a) C2H6
(b) C3H7OH
(c) C3H7COOH
(d) C3H8
[ C ]
Q20. कैरोसीन शीघ्र आग नहीं पकड़ता जबकि पेट्रोल शीघ्र आग पकड़ लेता है, क्योंकि
(a) कैरोसीन का ज्वलन ताप पेट्रोल से कम होता है
(b) कैरोसीन का ज्वलन ताप पेट्रोल से अधिक होता है
(c) पेट्रोल का ज्वलन ताप कैरोसीन से अधिक होता है
(d) पेट्रोल का ज्वलन ताप कैरोसीन के सामान होता है
(b) कैरोसीन का ज्वलन ताप पेट्रोल से अधिक होता है
Q21. निम्न में से नवीकरणीय स्रोत नहीं है
(a) सौर ऊर्जा
(b) वायु शक्ति
(c) जल शक्ति
(d) यूरेनियम-235
(d) यूरेनियम-235
Q22. पवन चक्की द्वारा ऊर्जा का निम्न रूप कार्य में परिवर्तित होता है
(a) स्थितिज ऊर्जा
(b) सौर ऊर्जा
(c) गतिज ऊर्जा
(d) ऊष्मीय ऊर्जा
(c) गतिज ऊर्जा
Q23. कोयले की अंगीठी में जाली लगाई जाती है क्योंकि
(a) जाली से अधिक ऊष्मा मिलती है
(b) आयरल जलने में सहायक होता है
(c) वायु नीचे से पहुँच सके
(d) राख प्राप्त की जा सके
(c) वायु नीचे से पहुँच सके
Q24. किसी ईधन की एक ग्राम मात्रा को आधे मिनट तक जलाने पर 30 किलोजूल ऊष्मा प्राप्त होती है। ईंधन का कैलोरीमान है
(a) 30 किलोजूल
(b) 1 किलोजूल
(c) 60 किलोजूल
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) 30 किलोजूल
Q25. ऊष्मीय मान के बढ़ते क्रम में कौन-सी व्यवस्था ठीक है ?
(a) हाइड्रोजन < चारकोल < बायो गैस < लकड़ी
(b) लकड़ी < चारकोल < बायो गैस < हाइड्रोजन
(c) लकड़ी < बायो गैस < चारकोल < हाइड्रोजन
(d) लकड़ी < हाइड्रोजन < चारकोल < बायो गैस
(b) लकड़ी < चारकोल < बायो गैस < हाइड्रोजन
Q26. प्राकृतिक गैस में मुख्य रूप से होती है
(a) मेथेन
(b) n-ब्यूटेन
(c) n-ऑक्टेन
(d) ऑक्टेन का मिश्रण
(a) मेथेन
Q27. मिट्टी के तेल का उपयोग ईंधन के रूप में किया जाता है, क्योंकि यह
(a) कम वाष्पशील है
(b) अधिक वाष्पशील है
(c) सस्ता है
(d) बहुतायात में उपलब्ध है
(b) अधिक वाष्पशील है
Q28. बायो गैस का (कैलोरिफिक मान) ऊष्मीय मान 35 किलो जूल/ग्राम है। 0.5 किग्रा बायो गैस जलाने पर कितनी ऊर्जा उत्पन्न होगी ?
(a) 17.5 × 106 जूल
(b) 17 × 106 जूल
(c) 1.75 × 106 जूल
(d) 18.5 × 106 जूल
(a) 17.5 × 106 जूल
Polytechnic Exam 2022 Question Answer
1 | PHYSICS ( भौतिक विज्ञान ) |
2 | CHEMISTRY ( रसायन विज्ञान ) |
3 | MATHEMATICS ( गणित ) |