Class 10th Hindi पाठ – 5 नागरी लिपि हिंदी Objective Questions 2023 – Matric Exam 2023 Question Paper

Download PDF

[ Nagari Lipi class 10th Bihar board objective question 2023 ]

नागरी लिपि कक्षा -10 (गोधूलि भाग 2) 

नमस्कार दोस्तों , अगर आप कक्षा 10 के छात्र हैं | तो यहां पर आपको क्लास 10th हिंदी गोधूलि भाग 2 का चैप्टर 5 नागरी लिपि  (nagri lipi  objective question)  पाठ का कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिया गया है | अगर आप मैट्रिक परीक्षा 2023 के तैयारी बेहतर तरीके से करना चाहते हैं , तो इस प्रश्न उत्तर को एक बार जरूर पढ़ें धन्यवाद |  ( Class 10th Objective & Subjective Question Answer 2023 )

नागरी लिपि कक्षा -10 गोधूलि भाग 2 Objective question answer


Join For Official News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

[ 1 ] हिन्दी भाषा की लिपि है-

(A) ब्राह्मी लिपि
(B) रोमन लिपि
(C) देवनागरी लिपि
(D) गुरूमुख लिपि

 

Answer :- (C) देवनागरी लिपि

 


[ 2 ] गुणाकर मुले का जन्म किस राज्य में हुआ था? 

(A) बिहार
(B) उत्तरप्रदेश
(C) महाराष्ट
(D) मध्यप्रदेश

Answer :- (C) महाराष्ट


[ 3 ] गुणाकर मूले की प्रारंभिक शिक्षा किस परिवेश में हुई थी ?

(A) नगरीय
(B) ग्रामीण
(C) उच्चस्तरीय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (B) ग्रामीण


[ 4 ] मुले जी ने मिडिल स्तर तक किस भाषा में पढ़ाई की?

(A) गुजराती
(B) संस्कत
(C) मराठी
(D) हिन्दी

Answer :- (C) मराठी


[ 5 ] गुणाकर मुले की शिक्षा की भाषा क्या था ?

(A) हिन्दी
(B) अंग्रेजी
(C) संस्कृत
(D) मराठी

Answer :- (D) मराठी


[ 6 ] ‘अक्षरों की कहानी’ किनकी रचना है?

(A) अनामिका की
(B) गुणाकर मूले की
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (B) गुणाकर मूले की


[ 7 ] नागरी लिपि किस विद्या की रचना है ?

(A) कहानी
(B) निबंध
(C) उपन्यास
(D) संस्मरण

Answer :- (B) निबंध


[ 8 ] ‘नागरी लिपि’ पाठ गुणाकर मुले की किस रचना से लिया गया है ?

(A) अक्षरों की कहानी से
(B) भारतीय लिपियों की कहानी से
(C) अक्षर-कथा से
(D) भारतीय विज्ञान की कहानी से

Answer :- (B) भारतीय लिपियों की कहानी से


[ 9 ] “नागरी लिपि’ पाठ किस लिपि में रचित है ?

(A) ब्राह्मी
(B) खरोष्ठी
(C) देवनागरी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (C) देवनागरी


नागरी लिपि हिंदी Objective Questions 2023

[ 10 ] देवनागरी लिपि के टाइप लगभग कितने पहले बने?

(A) दो सदी
(B) तीन सदी
(C) एक सदी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (A) दो सदी


[ 11 ] नेपाली भाषा की लिपि है

(A) नेपाली
(B) खसकुरा
(C) नेवारी
(D) देवनागरी

Answer :- (D) देवनागरी


[ 12 ] मराठी भाषा की लिपि है-

(A) देवनागरी
(B) मराठी
(C) ब्राह्मी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (A) देवनागरी


[ 13 ] गुणाकर मूले ने किस लिपि को प्राचीन नागरी लिपि की वहन की संज्ञा दी है?

(A) गुजराती
(B) बँगला
(C) तमिल
(D)मलयालम

Answer :- (B) बँगला


[ 14 ] नागरी लिपि के आरंभिक लेख मिले हैं ।

(A) पूर्वोत्तर भारत से
(B) दक्षिण भारत से
(C) उत्तर भारत से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (B) दक्षिण भारत से


[ 15 ] गुप्तकाल से किस लिपि का सम्बन्ध है?

(A) सिद्धम
(B) ब्राह्मी
(C) देवनागरी
(D) गुजराती

Answer :- (B) ब्राह्मी


[ 16 ] नागरी’ नाम अस्तित्व में कब आया ?

(A) 1000 ई. के आसपास
(B) 1500 ई. के आसपास
(C) 1600 ई. के आसपास
(D) 1700 ई. के आसपास

Answer :- (A) 1000 ई. के आसपास


[ 17 ] विजयनगर के शासकों ने अपने लिखों की लिपि को क्या कहा?

(A) नागरी
(B) नंदिनागरी
(C) नागर
(D) सिद्धम

Answer :- (B) नंदिनागरी


[ 18 ] ‘श्रवणबेलगोल’ जैन तीर्थ-स्थल कहाँ है?

(A) कर्नाटक
(B) सिकन्दराबाद
(C) इलाहाबाद
(D) वैशाली

Answer :- (A) कर्नाटक


[ 19 ] गुणाकर मूले की रचना है –

(A) बहादुर
(B) विष के दाँत
(C) नागरी लिपि
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (C) नागरी लिपि


नागरी लिपि कक्षा -10 गोधूलि भाग 2 Objective question answer 

[ 20 ] ‘नागरी लिपि’ शीर्षक निबंध के निबंधकार है-

(A) गुणाकर मुले
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) डॉ० भोलानाथ तिवारी
(D) बाबूराम सक्सेना

Answer :- (A) गुणाकर मुले


नागरी लिपि हिंदी Objective Questions 2023

[ 21 ] ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ किस पुस्तक से लिया गया है ?

(A) ‘अक्षरों की कहानी’
(B) ‘भारतीय लिपियों की कहानी’
(C) ‘अक्षर कथा’
(D) इनमें कोई नहीं

Answer :- (B) ‘भारतीय लिपियों की कहानी’


[ 22 ] ‘मराठी भाषा की लिपि कौन-सी है ?

(A) ब्राह्मी
(B) नंदिनागरी
(C) देवनागरी
(D) मराठी लिपि

Answer :- (C) देवनागरी


[ 23 ] “सिद्धम्’ क्या है ?

(A) मंत्र
(B) सिद्ध योगी
(C) साधु
(D) एक प्रकार की लिपि

Answer :- (D) एक प्रकार की लिपि


[ 24 ] किसे ‘देवनगरी’ की संज्ञा दी गई है?

(A) प्रयाग को
(B) काशी को
(C) मथुरा को
(D) उज्जैन को

Answer :- (B) काशी को


[ 25 ] हिन्दी के आदिकवि कौन हैं ?

(A) सरहपाद
(B) तुलसी
(C) वाल्मीकि
(D) निराला

Answer :- (A) सरहपाद


[ 26 ] अमोघवर्ष कौन था?

(A) एक विद्वान
(B) प्रख्यात राष्ट्रकूट राजा
(C) एक कवि
(D) एक राजवैद्य

Answer :- (B) प्रख्यात राष्ट्रकूट राजा


[ 27 ] मिहिरभोज की ग्वालियर प्रशस्ति किस भाषा में है ?

(A) प्राकृत में
(B) अपभ्रंश में
(C) संस्कृत में
(D) हिन्दी में

Answer :- (C) संस्कृत में


[ 28 ] ‘बेतमा’ कहाँ है ?

(A) इंदौर के पास
(B) इलाहाबाद के पास
(C) पुणे के पास
(D) पटना के पास

Answer :- (A) इंदौर के पास


[ 29 ] दक्षिण भारत के पांड्य प्रदेश से किस राजा के पालियम ताम्रपत्र मिले हैं?

(A) महेन्द्रपाल
(B) राजा वरगुण
(C) राजा भोज
(D) श्रीगंग राजा

Answer :- (B) राजा वरगुण


[ 30 ] उत्तर भारत की विशेष स्थापत्य शैली को क्या कहते हैं ?

(A) ललित शैली
(B) अभिनांगर शैली
(C) विभ्राट शैली
(D) नागर शैली

Answer :- (D) नागर शैली


[ 31 ] गुणाकर मूले का जन्म कब हुआ था

(A) 1935 ई. में
(B) 1936 ई. में
(C) 1937 ई. में
(D) 1938 ई. में

Answer :- (A) 1935 ई. में


[ 32 ] गुणाकर मूले का जन्म कहाँ हुआ ?

(A) केरल में
(B) तमिलनाडु में
(C) महाराष्ट्र में
(D) उत्तरप्रदेश में

Answer :- (C) महाराष्ट्र में


[ 33 ] गुणाकर मूले ने किस पुस्तक में पुरानी लिपियों की विस्तृत दी है ?

(A) संस्कृति
(B) अक्षर कथा
(C) पुरालिपिशास्त्र
(D) प्राचीन भारत का इतिहास

Answer :- (B) अक्षर कथा


 class 10th Hindi objective Question answer 2023

[ 34 ] ‘मराठी’ कौन-सी लिपि है ?

(A) ग्रीक
(B) रोम
(C) देवनागरी
(D) अरबी

Answer :- (C) देवनागरी


[ 35 ] गुप्तों की राजधानी पटना को क्या कहा जाता होगा?

(A) पाटलिपुत्र
(B) कुसुमपुर
(C) विलासपुर
(D) देवनगर

Answer :- (D) देवनगर


[ 36 ] गुणाकर मूले ने विभिन्न विषयों पर कितने निबंध लिखे?

(A) 1500 से अधिक
(B) 2500 से अधिक
(C) 3500 से अधिक
(D) 4500 से अधिक

Answer :- (B) 2500 से अधिक


[ 37 ] ‘भारतीय लिपियों की कहानी’ किनकी प्रसिद्ध रचना है ?

(A) गुणाकर मुले की
(B) नलिन विलोचन शर्मा की
(C) महादेवी वर्मा की
(D) सुमित्रानन्दन पंत की

Answer :- (A) गुणाकर मुले की


[ 38 ] इस्लामी शासक का आरंभ काल है-

(A) 12वीं सदी से
(B) 13वीं सदी से
(C) 14वीं सदी से
(D) 15वीं सदी से

Answer :- (A) 12वीं सदी से


[ 39 ] गुणाकर मुले की मृत्यु कब हुई ?

(A) 1995 ई. में
(B) 1999 ई.में
(C) 2005 ई. में
(D) 2009 ई.में

Answer :- (D) 2009 ई.में


Hello friends, if you are a class 10th  student. So here you are answered some important questions of chapter 5 nagri lipi objective question of class 10th Hindi twilight part 2. If you want to prepare for Matriculation Exam 2023 in a better way, then read this question answer once, thank you.

 S.N  Hindi ( गद्य खण्ड ) OBJECTIVE
1. श्रम विभाजन और जाति प्रथा
2. विष के दाँत
3. भारत से हम क्या सीखें
4. नाखून क्यों बढ़ते हैं
5. नागरी लिपि
6. बहादुर
7. परंपरा का मूल्यांकन
8. जित-जित मैं निरखत हूँ
9. आविन्यों
10. मछली
11. नौबतखाने में इबादत
12. शिक्षा और संस्कृति

 S.N  Matric Exam 2023 Question
1. Class 10th Social Science
2. Class 10th Science 
3. Class 10th Hindi 
4. Class 10th English 
5. Class 10th Sanskrit 
6. Class 10th Math 

Download PDF
You might also like