Class 10 Science Hamara Paryavaran Objective Question In Hindi 2024 || ( हमारा पर्यावरण ) OBJECTIVE Questions Answer 2024

[ Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2024 ] दोस्तों यहां पर बिहार बोर्ड कक्षा 10 जीव विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है कक्षा 10 हमारा पर्यावरण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर class 10th Hamara Paryavaran objective question 2024 दिया गया है अगर आप इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको बिहार बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान का मॉडल पेपर 2024 भी मिल जाएगा साथ में नीचे दिया गया लिंक पर क्लिक करके आप कक्षा 10 विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट भी दे सकते हैं

5. हमारा पर्यावरण ( Objective Question )

class 10th Hamara Paryavaran objective question 2024

[ 1 ] निम्न में से कौन पर्यावरण-मित्र व्यवहार कहलाते है।

[ A ] बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना।
[ B ] कार्य समाप्त हो जाने पर लाइट (बल्ब) तथा पंखे का स्विच बंद करना ।
[ C ] माँ द्वारा स्कूटर से विद्यालय छोड़ने के बजाय तुम्हारे विद्यालय तक पैदल जाना
[ D ] उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ A

[ 2 ] किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा को ग्रहण करने वाले होते हैं।

[ A ] उत्पादक
[ B ] उपभोक्ता
[ C ] अपघटनकर्ता
[ D ] सूक्ष्मजीव

Answer ⇒ A

[ 3 ] मैदानी पारिस्थिक तंत्र में तृतीयक उपभोक्ता कौन है।

[ A ] हरा पौधा
[ B ] मेढक
[ C ] ग्रासहॉपर
[ D ] सर्प

Answer ⇒ D

[ 4 ] वन-पारिस्थितिक तंत्र में हिरण होते हैं।

[ A ] उत्पादक
[ B ] प्राथमिक
[ C ] द्वितीयक
[ D ] तृतीयक

Answer ⇒ B

[ 5 ] किसी पारिस्थितिक तंत्र के जैव घटक होते हैं।

[ A ] प्रकाश एवं जल
[ B ] पौधे एवं मृदा
[ C ] हरे पौधे एवं जल
[ D ] पौधे, जानवर, मनुष्य एवं सूक्ष्मजीव

Answer ⇒ D

[ 6 ] पारिस्थितिक तंत्र में संपादित होने वाली मूल क्रियाएँ हैं।

[ A ] ऊर्जा प्रवाह
[ B ] जैव और अजैव वातावरण के बीच आदान-प्रदान
[ C ] अजैव पदार्थों का चक्रीय पथ द्वारा प्रवाह
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ D

[ 7 ] निम्न में कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र कौन है?

[ A ] फुलवारी
[ B ] पार्क
[ C ] जल जीवशाला
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ D

[ 8 ] सूर्य के विकिरण ऊजा का ग्रहण किसी पारिस्थितिक तंत्र में किसके द्वारा किया जाता है।

[ A ] उपभोक्ता
[ B ] अपघटक
[ C ] उत्पादक
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 9 ] निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करता है ?

[ A ] घास, गेहूँ तथा आम
[ B ] घास, बकरी तथा मानव
[ C ] बकरी, गाय तथा हाथी
[ D ] घास, मछली तथा बकरी

Answer ⇒ B

[ 10 ] निम्न विकल्पों में कौन पारिस्थितिक तंत्र की संरचना का जैव अवयव नहीं है ?

[ A ] मृदा
[ B ] जंतु
[ C ] पादप
[ D ] सूक्ष्मजीवधारी

Answer ⇒ A

BSEB class 10th Hamara Paryavaran objective question PDF download 2024

[ 11 ] निम्नलिखित में कौन-सा पिरामिड किसी भी परिस्थिति में ऊपर की ओर ही निर्दिष्ट होगा?

[ A ] संख्या का पिरामिड
[ B ] जैव संतति का पिरामिड
[ C ] ऊर्जा का पिरामिड
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 12 ]कृत्रिम पारिस्थितिक का उदाहरण है।

[ A ] कृषि भूमि
[ B ] मरुस्थल
[ C ] घास का मैदान
[ D ] समुद्र

Answer ⇒ A

[ 13 ] निम्न में कौन मैदानी पारिस्थितिक तंत्र को निरूपित करता है?

[ A ] घास → हिरण → बाघ
[ B ] घास → ग्रास हॉपर → मेढक → सर्प→ गिद्ध
[ C ] घास → जलीयकीट → मछली → सारस
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ B

[ 14 ] किसी भी पारितंत्र के सभी जैविक घटकों के मध्य एक संबंध होता है।

[ A ] अन्योन्याश्रय
[ B ] उत्पादक-उपभोक्ता
[ C ] सहजीवी-परजीवी
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 15 ] पारिस्थितिक तंत्र के जैव घटकों में जीवाणु एवं कवकों को कहते हैं।

[ A ] अपघटनकर्ता
[ B ] अपमार्जक
[ C ] सूक्ष्म उपभोक्ता
[ D ] इनमें से सभी

Answer ⇒ A

[ 16 ] पर्यावरण के जैव और अजैव घटकों के बीच ऊर्जा और पदार्थों के आदान-प्रदान से किसका निर्माण होता है?

[ A ] पारितंत्र
[ B ] वायुमंडल
[ C ] संसार
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 17 ] किसी जीव के आस-पास फैले जैव और अजैव कारक जो उसे प्रभावित करते हैं, क्या कहलाते हैं?

[ A ] पर्यावरण (वातावरण)
[ B ] संसार
[ C ] वायुमंडल
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 18 ] जो पदार्थ जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हो जाते हैं उन्हें क्या कहते हैं?

[ A ] अजैव निम्नीकरणीय
[ B ] जैव निम्नीकरणीय
[ C ] अक्रिय (inert)
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 19 ] कौन-से पदार्थ का अपघटन पर्यावरण में नहीं हो सकता है?

[ A ] प्लास्टिक
[ B ] सूखे पत्ते
[ C ] मृत जीव
[ D ] भोजन

Answer ⇒ A

[ 20 ] निम्न में से कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हाने वाला पदार्थ है?

[ A ] सूखा  घास-पता
[ B ] पॉलीथीन बैग
[ C ] रबर
[ D ] प्लास्टिक की बोतलें

Answer ⇒ A

Hamara Paryavaran objective question PDF in Hindi 2024

[ 21 ] प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है।

[ A ] कोयला
[ B ] सूर्य
[ C ] पानी
[ D ] लकड़ी

Answer ⇒ B

[ 22 ] हरे पौधे कहलाते हैं।

[ A ] उत्पादक
[ B ] अपघटक
[ C ] उपभोक्ता
[ D ] आहार-श्रृंखला

Answer ⇒ A

[ 23 ] निम्नांकित में कौन जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है।

[ A ] डी डी टी
[ B ] कागज
[ C ] वाहित मल
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 24 ] ओजोन के एक अणु में कितने परमाणु हैं

[ A ] 1
[ B ] 2
[ C ] 3
[ D ] 4

Answer ⇒ C

[ 25 ] ऊर्जा का पिरामिड हमेशा —- होता है।

[ A ] स्लोपिंग
[ B ] व्युत्क्रमित
[ C ] [ A ] एवं [ B ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 26 ] जैव आवर्धन का मुख्य कारण है।

[ A ] कीटनाशक का उपयोग
[ B ] उर्वरक का उपयोग
[ C ] पीड़कनाशक का उपयोग
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ D

[ 27 ] क्लोरोफलोरो कार्बन का मुख्य स्रोत क्या है?

[ A ] ऐरोसॉल
[ B ] झागदार शेविंग क्रीम
[ C ] कीटनाशी
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ D

[ 28 ] विभिन्न मानव गतिविधियों द्वारा—-

[ A ] पर्यावरण का देहान्त हो रहा है।
[ B ] पारिस्थितिक तंत्र असंतुलित हो रहा है
[ C ] स्वपोषी समाप्त हो रहे हैं।
[ D ] अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा बढ़ रही है

Answer ⇒ B

[ 29 ] ओजोन स्तर के क्षय के कारण निम्न में क्या प्रभाव पड़ता है?

[ A ] त्वचा कैंसर
[ B ] मोतियाबिंद
[ C ] उत्परिवर्तन
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ D

[ 30 ]  सही आहार श्रृंखला है।

[ A ] चिड़िया — साँप → घास
[ B ] मछली -→ घास → गाय
[ C ] बकरी → घास → हिरण
[ D ] घास -> हिरण ] → शेर

Answer ⇒ D

बिहार बोर्ड हमारा पर्यावरण Class 10th ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024

[ 31 ] आहार श्रृंखला में कितनी प्रतिशत ऊर्जा एक से दुसरं पांषी स्तर में स्थानांतरण होता है?

[ A ] 100%
[ B ] 50%
[ C ] 10%
[ D ] 5%

Answer ⇒ C

[ 32 ] एक पोषी स्तर से दूसरे में स्थानांतरण में —

[ A ] ऊर्जा की मात्रा बढ़ती है।
[ B ] ऊर्जा की मात्रा स्थिर रहती है।
[ C ] ऊर्जा की कमी होती है
[ D ] इनमें से सभी

Answer ⇒ C

[ 33 ] अधिकतम ऊर्जा किस स्तर पर संचित होती है?

[ A ] उत्पादक स्तर पर
[ B ] प्राथमिक उपभोक्ता में
[ C ] तृतीयक उपभोक्ता में
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 34 ] उच्च पोषी जीवों को आवश्यकतानुसार भोजन (ऊर्जा) प्रदान करने हेतु निचले पोषी स्तर के जीवों की संख्या अधिक होती है, यह एक आकृति बनाती है।

[ A ] ऊर्जा का पिरामिड
[ B ] संख्या का पिरामिड
[ C ] पारितंत्र
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 35 ] ऊर्जा का प्रवाह होता है–

[ A ] दो दिशाओं में
[ B ] अनेक दिशाओं में
[ C ] एक दिशा में (एकपथीय)
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 36 ] जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ की मात्रा एक पोषी स्तर से अगले स्तर में—

[ A ] घटती है
[ B ] बढ़ती है।
[ C ] स्थिर रहती है।
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 37 ] जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थों की मात्रा एक पोषी स्तर से अगले स्तर में बढ़ने की प्रक्रिया है।

[ A ] ऊर्जा प्रवाह
[ B ] आहार जाल
[ C ] जैव-आवर्धन
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ C

[ 38 ] मनुष्य के शरीर में कीटनाशक कैसे पहुँचते हैं ?

[ A ] सिर्फ जल से
[ B ] सीधे वातावरण से
[ C ] अनेक पोषी स्तरों से
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 39 ] वायुमंडलीय ओजोन हमारे पृथ्वी की किससे रक्षा करता है?

[ A ] सूर्य की ऊष्मा से
[ B ] बारिश से
[ C ] कार्बन डाइऑक्साइड से
[ D ] सूर्य के पराबैंगनी विकिरण से

Answer ⇒ D

[ 40 ] प्राथमिक उपभोक्ता कहलाते हैं।

[ A ] शाकाहारी
[ B ] मांसाहारी
[ C ] सर्वाहारी
[ D ] अपघटक

Answer ⇒ A

Class 10th Biology Hamara Paryavaran objective question 2024

[ 41 ] मनुष्य एवं तिलचट्टा निम्नलिखित में से किस श्रेणी के जंतु कहलाते हैं?

[ A ] शाकाहारी
[ B ] मांसाहारी
[ C ] मृतजीवी
[ D ] सर्वाहारी

Answer ⇒ D

[ 42 ] किसी पारितंत्र के जैव घटक होते हैं।

[ A ] प्रकाश एवं जल
[ B ] पौधे एवं मृदा
[ C ] हरे पौधे एवं जल
[ D ] पौधे, जानवर, मनुष्य एवं सूक्ष्मजीव

Answer ⇒ D

[ 43 ] हमेशा किसी आहारशंखला का प्रारंभ निम्नलिखित में किसके द्वारा होता है?

[ A ] उपभोक्ता से
[ B ] उत्पादक से
[ C ] प्राथमिक उपभोक्ता से
[ D ] सूक्ष्म उपभोक्ता से

Answer ⇒ B

[ 44 ] इन्सुलीन की कमी से होता है।

[ A ] घेघा
[ B ] बौनापन
[ C ] मधुमेह
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 45 ] निम्नलिखित में से कौन उत्पादक है?

[ A ] सर्प
[ B ] मेढक
[ C ] ग्रासहॉपर
[ D ] घास

Answer ⇒ D

Science 10th class objective question answer pdf download


[ 46 ] निम्नलिखित में कौन एक आहार श्रृंखला बनाते हैं?

[ A ] घास, मछली तथा मेढक
[ B ] शैवाल, घास तथा ग्रासहॉपर
[ C ] घास, बकरी तथा मनुष्य
[ D ] गेहूँ, आम तथा मनुष्य

Answer ⇒ C

[ 47 ] ओजोन के एक अणु में परमाणु की संख्या होगी।

[ A ] 1
[ B ] 2
[ C ] 3
[ D ] 4

Answer ⇒ C

[ 48 ] जलीय पारितंत्र में उत्पादन के रूप में मुख्यतः होते हैं।

[ A ] शैवाल
[ B ] घास
[ C ] हरे पौधे
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ A

[ 49 ] निम्न में मृतजीवी या अपमार्जक कहलाते हैं।

[ A ] लोमड़ी
[ B ] गिद्ध
[ C ] चील
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ D

[ 50 ] किसी भी आहार श्रृंखला में प्रथम पोषी स्तर प्रायः किनसे निर्मित होता है?

[ A ] शाकाहारी
[ B ] मांसाहारी
[ C ] उत्पादक
[ D ] परिमार्जक

Answer ⇒ C

Hamara paryawaran class 10th Objective Question Answer 2024

[ 51 ] निम्न में कौन सबसे ज्यादा प्रकाश संश्लेषी उत्पाद बनाता है? –

[ A ] स्थलीय पौधे
[ B ] जलीय पौधे
[ C ] मरुस्थलीय पौधे
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ B

[ 52 ] प्रकाश संश्लेषण के समय Co2 के साथ कौन सी अभिक्रिया होती है?

[ A ] आक्सीकरण
[ B ] अवकरण
[ C ] विस्थापन
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 53 ] सूर्य के विकिरण ऊर्जा का ग्रहण कौन करता है ?

[ A ] अपघटक
[ B ] उपभोक्ता
[ C ] उत्पादक
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ C

[ 54 ] जल जीवशाला किसके अंतर्गत आता है ?

[ A ] प्राकृतिक पारिस्थितिक
[ B ] कृत्रिम पारिस्थितिक
[ C ] [ A ] एवं [ B ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 55 ] अजैव अवयव के अंतर्गत कोन आते हैं ?

[ A ] भौतिक वातावरण
[ B ] पोषण
[ C ] जलवायु
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ D

[ 56 ] जैविक अवयव के अंतर्गत कौन आते हैं ?

[ A ] उत्पादक
[ B ] उपभोक्ता
[ C ] अपघटक
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ D

[ 57 ] उत्पादक भोजन बनाने के लिए क्या करते हैं ?

[ A ] प्रकाश-संश्लेषण
[ B ] श्वसन
[ C ] वाष्पोत्सर्जन
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ A

[ 58 ] ऊर्जा का प्रवाह —- होता है, जबकि जैव एवं अजैव वातावरण के बीच —-पथ होता है।

[ A ] एकदिशीय, चक्रीय
[ B ] बहुदिशीय, चक्रीय
[ C ] एकदिशीय, अचक्रीय
[ D ] बहुदिशीय, अचक्रीय

Answer ⇒ A

[ 59 ] ओजोन गैस का आण्विक सूत्र है।

[ A ] O2
[ B ] O3
[ C ] O4
[ D ] O

Answer ⇒ B

[ 60 ] ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है।

[ A ] O2
[ B ] NH3
[ C ] CO3
[ D ] N2

Answer ⇒ C

हमारा पर्यावरण Class 10th V.V.I Objective Question Paper 2024

[ 61 ] जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट पदार्थों का समूह इनमें से कौन हैं ?

[ A ] गोबर, पेपर एवं फलों के छिलके
[ B ] पॉलिथीन, घास तथा गोबर
[ C ] दवा की खाली स्ट्रिप्स, लकड़ी एवं चमड़ा
[ D ] प्लास्टिक, टिन, सब्जी

Answer ⇒ A

[ 62 ] इनमें कौन अपमार्जक के उदाहरण हैं ?

[ A ] बकरी, घोड़ा, खरगोश
[ B ] बाघ, शेर, चीता
[ C ] बाज, कौआ, लोमड़ी, चील, सूक्ष्मजीव
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ C

[ 63 ] आहार जाल में, जीव अवस्थित होते हैं

[ A ] एक पोषी स्तर पर
[ B ] दो पोषी स्तर पर
[ C ] एक से अधिक पोषी स्तर पर
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 64 ] संख्या का पिरामिड होता हैं।

[ A ] हमेशा उर्ध्वाधर
[ B ] हमेशा व्यत्क्रमित
[ C ] [ A ] एवं [ B ] दोनों
[ D ] ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 65 ] निम्नांकित में, से किसे आप ‘उपभोक्ता’ की श्रेणी में रखेंगे?

[ A ] हरे पौधे
[ B ] नील हरित शैवाल
[ C ] जंगली जानवर
[ D ] फूल और पत्ते

Answer ⇒ C

Bihar board class 10th science objective question answer 2024

[ 66 ] ऐरोसॉल का ओजोन अवक्षय में कितना प्रतिशत योगदान है ?

[ A ] 26%
[ B ] 45%
[ C ] 12%
[ D ] 8%

Answer ⇒ B

[ 67 ] कचरा प्रबंधन से क्या लाभ है ?

[ A ] कचरों से होने वाली बीमारी से सुरक्षा
[ B ] प्रदूषण पर रोकथाम
[ C ] [ A ] एवं [ B ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 68 ] शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता है।

[ A ] कुल प्राथमिक उत्पादकता
[ B ] कुल प्राथमिक उत्पादकता – श्वसन
[ C ] कुल प्राथमिक उत्पादकता + श्वसन
[ D ] कुल अवशोषित सौर ऊर्जा

Answer ⇒ B

[ 69 ] पारितंत्र का अजैव घटक है।

[ A ] वायु
[ B ] वर्षा
[ C ] मृदा
[ D ] इसमें से सभी

Answer ⇒ D

[ 70 ] इनमें से प्राकृतिक पारितंत्र कौन हैं?

[ A ] वन
[ B ] नदी
[ C ] मरुस्थल
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ D

[ 71 ] इनमें उत्पादक की श्रेणी में कौन है?

[ A ] नील-हरित शैवाल
[ B ] यीस्ट
[ C ] हिरण
[ D ] मछली

Answer ⇒ A

[ 72 ] हरे पौधे उत्पादक कहलाते हैं, क्योंकि–

[ A ] वे प्रकाशसंश्लेषण से भोजन (शर्करा) का उत्पादन करते हैं।
[ B ] प्राथमिक उपभोक्ता प्रत्यक्ष रूप से उन पर निर्भर हैं।
[ C ] द्वितीयक एवं तृतीयक उपभोक्ता उन पर परोक्ष रूप से निर्भर हैं।
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ D

[ 73 ] मृतजीवी (अपमार्जक) किसका भक्षण करते हैं?

[ A ] मृत जीव एवं जन्तु का
[ B ] जीवित जीव का
[ C ] अजैव घटकों का
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 74 ] अपमार्जक  के फलस्वरूप क्या होता है?

[ A ] जटिल कार्बनिक पदार्थ का सरल अकार्बनिक पदार्थ में परिवर्तन
[ B ] उत्पन्न अकार्बनिक पदार्थ का मदा में चले जाना
[ C ] मृदा में उपस्थितं अकार्बनिक पदार्थ का पौधों द्वारा उपयोग
[ D ] इनमें से सभी

Answer ⇒ D

Hamara paryawaran questions class 10 science Objective 2024


[ 75 ] सूर्य की पराबैंगनी किरणें मनुष्य में कौन-सा बीमारी उत्पन्न कर सकती है ?

[ A ] टी० बी०
[ B ] मुँह का कैंसर
[ C ] फेफड़े का कैंसर
[ D ] त्वचा का कैंसर

Answer ⇒ D

[ 76 ] वायुमंडल में ऑक्सीजन के अणुओं से ओजोन कैसे बनता है ?

[ A ] पराबैंगनी विकिरण के प्रभाव से
[ B ] कार्बन डाइऑक्साइड के प्रभाव से
[ C ] सूर्य की ऊष्मा से
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 77 ] सन् 1980 से वायुमंडल में ओजोन की मात्रा में भारी गिरावट क्यों आने लगी ?

[ A ] पराबैंगनी किरणों के प्रभाव से
[ B ] क्लोरोफ्लुओरो कार्बन (CFCs) के इस्तेमाल से
[ C ] कार्बन डाइऑक्साइड के कारण
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 78 ] क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFCs) पृथ्वी पर जीवन के लिए क्यों हानिकारक है ?

[ A ] इससे ओजोन परत का क्षय होता है ।
[ B ] इससे CO2 का क्षय होता है।
[ C ] इससे ऑक्सीजन का क्षय होता है।
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 79 ] 1987 के संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) में सहमति बनी थी।

[ A ] CFC के उत्पादन को 1986 के स्तर पर ही सीमित रखा जाए
[ B ] CFC के उत्पादन को 1985 के स्तर पर सीमित रखा जाए
[ C ] CFC के उत्पादन को बढ़ाया जाए
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 80 ] इनमें से कौन जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट (biodegradable waste) है ? ‘

[ A ] मल मूत्र
[ B ] मृत शरीर
[ C ] कागज
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ D

[ 81 ] इनमें से जैव अनिम्नीकरणी (nonbiodegra dable) अपशिष्ट कौन है?

[ A ] कीटनाशक
[ B ] शीशा
[ C ] ऐलुमिनियम
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ D

[ 82 ] वन पारिस्थितिक तंत्र में शेर होता है।

[ A ] उत्पादक
[ B ] प्राथमिक उपभोक्ता
[ C ] द्वितीय उपभोक्ता
[ D ] तृतीयक उपभोक्ता

Answer ⇒ C

[ 83 ] तालाब पारितंत्र में बगुला  होता है।

[ A ] प्राथमिक उपभोक्ता
[ B ] द्वितीयक उपभोक्ता
[ C ] तृतीयक उपभोक्ता
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 84 ] आहार श्रृंखलाओं के जाल को क्या कहते हैं ?

[ A ] आहार स्तर
[ B ] ऊर्जा प्रवाह
[ C ] आहार जाल
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 85 ] कागज के डिस्पोजेबल कप से पर्यावरण स्वच्छ क्यों रह सकता है ?

[ A ] क्योंकि कागज जैव अनिम्नीकरणीय है
[ B ] क्योंकि कागज जैव निम्नीकरणीय है
[ C ] यह सस्ता है
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

Science 10th class objective question answer pdf download

[ 86 ] कचरा प्रबंधन क्या है ?

[ A ] कचरे को फेंक देना
[ B ] कचरे को जमा करना
[ C ] कचरे का वैज्ञानिक तरीके से समुचित निपटारा करना
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 87 ] कचरे का प्रबंधन इसके द्वारा हो सकता है—

[ A ] कुछ कचरे का पुनः चक्रण
[ B ] शहर से बाहर जला देना
[ C ] गड्ढों को भरने में उपयोग करना
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ D

[ 88 ] किस क्रिया द्वारा हानिकारक रसायन खाद्य पदार्थों में एकत्र हो जाते हैं, जो धोने से भी नहीं हटते।

[ A ] ऊर्जा प्रवाह
[ B ] भोजन
[ C ] जैव-आवर्धन
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 89 ] रेडियोधर्मी (Radioactive) पदार्थ किस प्रकार के अपशिष्ट है ?

[ A ] जैव निम्नीकरणीय
[ B ] जैव अनिम्नीकरणीय
[ C ] पुनः चक्रण वाले पदार्थ
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 90 ] अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन स्तर में आई कमी को कहते हैं-

[ A ] CFC
[ B ] ऐरोसॉल
[ C ] ओजोन छिद्र
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 91 ] वायुमंडल में ओजोन परत के क्षय का मुख्य कारक इनमें से किसका बढ़ना है?

[ A ] क्लोरोफ्लोरोकार्बन
[ B ] नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
[ C ] सल्फर डाइऑक्साइड
[ D ] कार्बन मोनोऑक्साइड

Answer ⇒ A

[ 92 ] एक आहार-शृंखला में शाकाहारी से निर्माण होता है।

[ A ] प्रथम पोषी स्तर का
[ B ] द्वितीय पोषी स्तर का
[ C ] तृतीय पोषी स्तर का
[ D ] चतुर्थ पोषी स्तर का

Answer ⇒ B

[ 93 ] तालाब की आहार श्रृंखला में मछली किस स्थान पर है?

[ A ] उत्पादक
[ B ] प्राथमिक उपभोक्ता
[ C ] द्वितीय उपभोक्ता
[ D ] तृतीय उपभोक्ता

Answer ⇒ C

[ 94 ] पारितंत्र में आहार श्रृंखला का क्या महत्त्व है?

[ A ] ऊर्जा का उत्पादन
[ B ] ऊर्जा का असंतुलन
[ C ] पर्यावरण का असंतुलन
[ D ] ऊर्जा का एक स्तर से दूसरे स्तर तक प्रवाह

Answer ⇒ D

[ 95 ] सौर ऊर्जा का कितना प्रतिशत हरे पौधे प्रकाश -संश्लेषण में उपयोग करते हैं?

[ A ] 50%
[ B ] 5%
[ C ] 2%
[ D ] 1%

Answer ⇒ D

[ 96 ] हरे पौधों में सौर ऊर्जा का रूपांतरण किस रूप में होता है?

[ A ] सिर्फ रासायनिक ऊर्जा में
[ B ] सिर्फ ऊष्मा ऊर्जा में
[ C ] ऊष्मा एवं रासायनिक ऊर्जा में
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 97 ] सौर ऊर्जा किस रूप में हरे पौधों में संचित रहती है?

[ A ] रासायनिक ऊर्जा में
[ B ] ऊष्मा ऊर्जा में
[ C ] मेटाबोलिज्म में
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

Bihar Board ( विज्ञान ) Class 10th Science Objective & Subjective Question Matric Exam 2024

 S.N  Class 10th Science Objective 2024
1. प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
2. मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
3. विधुत धारा
4. विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव
5. ऊर्जा के स्रोत
6. रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण
7. अम्ल क्षार एवं लवण
8. धातु एवं अधातु
9. कार्बन और उसके यौगिक
10. तत्वों का वर्गीकरण
11. जैव प्रक्रम
12. नियंत्रण एवं समन्वय
13. जीव जनन कैसे करते हैं
14. अनुवांशिकता एवं जैव विकास
15. हमारा पर्यावरण
 16. प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन

Friends, if you are preparing for class X And want to read important questions of biology. So here is the fifth chapter of Biology V.V.I Objective Question of our environment is given below. By reading this, you can improve your preparation. Class 10th ( हमारा पर्यावरण ), Bihar board Class 10th ( हमारा पर्यावरण ) Class 10th ( हमारा पर्यावरण )  Objective Class 10th ( हमारा पर्यावरण ) Question 2024

 S.N  Matric Exam 2024 Bihar Board 
1. class 10th objective bihar board
2. क्लास 10th सामाजिक विज्ञान
3. क्लास 10th विज्ञान
4. क्लास 10th हिंदी
5. क्लास 10th संस्कृत
6. क्लास 10th गणित
7. क्लास 10th इंग्लिश