Class 10 Sanskrit ( पाटलिपुत्रवैभवम ) Objective Question Paper 2024|| Sanskrit Patliputra Vaibhavam Objective 2024

Class 10 Sanskrit ( पाटलिपुत्रवैभवम ) Objective Question Paper 2024 :- यहां पर इस पेज में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए कक्षा 10 संस्कृत का दूसरा चैप्टर ( पाटलिपुत्रवैभवम ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर नीचे दिया गया है। यह प्रश्न उत्तर बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं दोस्तों अगर आप इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है।

तथा दोस्तों अगर आप संस्कृत का मॉडल पेपर ( class 10th Sanskrit model paper PDF download 2024 ) को पढ़ना चाहते हैं, तो इसका लिंक भी नीचे दिया गया है और साथ में कक्षा 10 का सभी विषय का ऑनलाइन टेस्ट भी उपलब्ध करा दिया गया है। जिसे देकर आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और परीक्षा में अच्छे अंक से पास हो सकते हैं। इसलिए कक्षा 10 का सभी विषय का ऑनलाइन टेस्ट को जरूर दें।

Class 10th ( पाटलिपुत्रवैभवम ) Objective 2024

Sanskrit Patliputra Vaibhavam objective 2024

[ 1 ] पाटलिपुत्र पटना के नाम से कब से प्रसिद्ध हुआ ?

(A) मुगलवंश काल में
(B) गुप्तवंश काल में
(C) मध्यकाल में
(D) अंग्रेजों के शासन काल में

 Answer ⇒ C

[ 2 ] किसने कहा पाटलिपुत्र की नगर शोभा देखने में प्रिय था ?

(A) मेगास्थनीज
(B) फाह्यान
(C) बुद्ध
(D) अशोक

 Answer ⇒ A

[ 3 ] पटना का पुराना नाम क्या है ?

(A) पुष्पपुर
(B) पटना साहिब
(C) पटना
(D) पर्वतपुर

 Answer ⇒ A

[ 4 ] मध्यकाल में पटना लगभग कितने वर्षों तक जीर्ण-शीर्ण रहा ?

(A) 100
(B) 500
(C) 1000
(D) 700

 Answer ⇒ C

[ 5 ] पटना के उत्तर दिशा में कौन-सी नदी है ?

(A) गंगा
(B) कोशी
(C) पुनपुन
(D) सोन

 Answer ⇒ A

[ 6 ] पाटलिपुत्र में कौन बार-बार आये थे ?

(A) महावीर
(B) दशरथ
(C) भगवान बुद्ध
(D) अकबर

 Answer ⇒ C

[ 7 ] पटना नगर की पालिका देवी कौन हैं ?

(A) शीतला देवी
(B) काली
(C) पटन देवी
(D) गौरी

 Answer ⇒ C

[ 8 ] पटना किस नदी के किनारे अवस्थित है ?

(A) यमुना
(B) सोन
(C) गंगा
(D) फल्गु

 Answer ⇒ C

[ 9 ] पटना में कौमुदी महोत्सव कब मनाया जाता था ?

(A) गुप्त वंशकाल में
(B) मुगलवंश काल में
(C) अशोक के समय में
(D) अंग्रेजों के समय में

 Answer ⇒ A

[ 10 ] मेगास्थनीज पटना किसके समय में आया था ?

(A) अशोक के समय में
(B) मुगलवंश समय में
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में
(D) अंग्रेजों के समय में

 Answer ⇒ C

Class 10 Sanskrit ( पाटलिपुत्रवैभवम ) Objective Question Paper 2024

[ 11 ] ‘पाटलपुष्पों की पुत्तलिका’ रचना के आधार पर पटना का कौन-सा नाम है ?

(A) पुष्पपुर
(B) कुसुमपुर
(C) पाटलिपुत्र
(D) पटना

 Answer ⇒ C

[ 12 ] बिहार की राजधानी कहाँ है ?

(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) गया
(D) वैशाली

 Answer ⇒ A

[ 13 ] कौमुदी महोत्सव किस अवसर पर दिखाई पड़ती है ?

(A) छठ
(B) दुर्गापूजा
(C) वसंतपंचमी
(D) गणेशपूजा

 Answer ⇒ B

[ 14 ] किस नदी पर गाँधी सेतु सड़क मार्ग बना है ?

(A) सोन
(B) गंगा
(C) यमुना
(D) गंडक

 Answer ⇒ B

[ 15 ] ‘योगसूत्र’ के रचनाकार कौन हैं ?

(A) पाणिनि
(B) वररुचि
(C) पतंजली
(D) भास

 Answer ⇒ C

[ 16 ] शरत् काल में कौन-सा महोत्सव होता था ?

(A) दुर्गापूजा
(B) सरस्वती पूजा
(C) गणेशउत्सव
(D) कौमुदी

 Answer ⇒ D

[ 17 ] कौमुदी महोत्सव किस वंश में प्रचलित था ?

(A) राजवंश :
(B) गुप्तवंश
(C) पुरु
(D) अशोक

 Answer ⇒ B

[ 18 ] व्याकरण के रचनाकार कौन हैं ?

(A) पिंगल
(B) पाणिनी
(C) भास
(D) वररुचि

 Answer ⇒ B

[ 19 ] ‘पटनदेवी’ कहाँ अवस्थित है ?

(A) वैशाली
(B) राजगृह
(C) नालंदा
(D) पटना

 Answer ⇒ D

[ 20 ] एशिया महादेश का लम्बा पुल (सेतु) कहाँ है ?

(A) नालंदा
(B) दरभंगा
(C) पटना
(D) सीवान

 Answer ⇒ C

class 10th Sanskrit Patliputra Vaibhavam ka question answer

[ 21 ] ‘गोलघर’ कहाँ है ?

(A) हाजीपुर
(B) नालंदा
(C) पटना
(D) वैशाली

 Answer ⇒ C

[ 22 ] गुरुगोविंद सिंह का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) पटना
(B) वैशाली
(C) नालंदा
(D) गया

 Answer ⇒ A

[ 23 ] मुगलकाल में किसका उद्धार हुआ ?

(A) भोजपुर
(B) पाटलिपुत्र
(C) गया
(D) वैशाली

 Answer ⇒ B

[ 24 ] गोविंद सिंह सिख सम्प्रदाय के कौन से गुरु थे ?

(A) 7 वें
(B) 8 वें
(C) 9 वें
(D) 10 वें

 Answer ⇒ D

[ 25 ] गाँधी सेतु कहाँ है ?

(A) भागलपुर
(B) पाटलिपुत्र
(C) गया
(D) बक्सर

 Answer ⇒ B

[ 26 ] ‘कुट्टनीमतम् काव्य के कवि कौन हैं

(A) राजशेखरः
(B) दामोदर गुप्तः
(C) विशाखदत्तः
(D) कालिदासः

 Answer ⇒ B

[ 27 ] यूनान का राजदूत कौन था ?

(A) फाह्यान
(B) हुयेनसांग
(C) मेगास्थनीज
(D) इत्सिंग

 Answer ⇒ C

[ 28 ] राजशेखर की रचना कौन-सी है ?

(A) काव्यमीमांसा
(B) कुट्टनीमत
(C) मुद्राराक्षस
(D) यात्रा संस्मरण

 Answer ⇒ A

[ 29 ] कौमुदी महोत्सव किस ऋतु में मनाया जाता था?

(A) बसन्त ऋतु में
(B) वर्षा ऋतु में
(C) ग्रीष्म ऋतु में
(D) शरत ऋतु में

 Answer ⇒ D

[ 30 ] किसके समय में पाटलिपुत्र अधिक समृद्ध था ?

(A) चन्द्रगुप्त
(B) अशोक
(C) बुद्ध
(D) मेगास्थनीज

 Answer ⇒ A

class 10th Sanskrit Patliputra Vaibhavam question answer

[ 31 ]अस्ति महीतलतिलकं परिभूतपुरन्दरस्थानम कहाँ से लिया गया है ?

(A) मंगलम्
(B) नीतिश्लोक
(C) पाटलिपुत्रवैभवम्
(D) अलसकथा

 Answer ⇒ C

[ 32 ] ‘काव्यमीमांसा’ के रचनाकार कौन हैं ?

(A) मम्मट
(B) राजशेखर
(C) दामोदर गुप्त
(D) चाणक्य

 Answer ⇒ B

[ 33 ] प्राचीनकाल में शिक्षा का केंद्र कहाँ था ?

(A) वैशाली
(B) तक्षशिला
(C) नालंदा
(D) पाटलिपुत्र

 Answer ⇒ D

[ 34 ] किस काल का शासन उत्कर्ष काल माना जाता है।

(A) अशोक
(B) मध्यकाल
(C) गुप्तकाल
(D) वर्तमानकाल

 Answer ⇒ C

[ 35 ] दामोदर गुप्त ने किस काव्य की रचना किये हैं ?

(A) काव्य मीमांशा
(B) कुट्टनीमतरणी
(C) गीता
(D) रामायण

 Answer ⇒ B

[ 36 ] विद्वानों ने पृथ्वी का तिलक किसे कहा है ?

(A) वैशाली
(B) दिल्ली
(C) पाटलिपुत्र
(D) गया

 Answer ⇒ C

[ 37 ] ‘इंद्रलोक’ किस नगर को कहा गया है ?

(A) गया
(B) वैशाली
(C) भागलपुर
(D) पाटलिपुत्र

 Answer ⇒ D

[ 38 ] स्वर्ग से भी सुंदर कौन-सा स्थान है ?

(A) पाटलिपुत्र
(B) दिल्ली
(C) बनारस
(D) वैशाली

 Answer ⇒ A

[ 39 ] गौतम बुद्ध के समय पटना का क्या नाम था ?

(A) पाटलिपुत्र
(B) पटना
(C) पाटलिग्राम :
(D) पुष्पपुर

 Answer ⇒ C

[ 40 ] भगवान बुद्ध भविष्य में किस नगर को महानगर बनेगा कहा ?

(A) वैशाली
(B) राजगह
(C) भागलपुर
(D) पाटलिपुत्र

 Answer ⇒ D

[ 41 ] सरस्वती का कुलगृह कौन-सा महानगर था ?

(A) भागलपुर
(B) नालन्दा
(C) पाटलिपुत्र
(D) दरभंगा

 Answer ⇒ C

Matric Exam 2024 All Subject V.V.I Model Paper pdf Download

 1 SOCIAL SCIENCE Model Paper PDF
 2 SCIENCE ( विज्ञान ) Model Paper PDF
 3 HINDI ( हिंदी ) Model Paper PDF
 4 ENGLISH ( इंग्लिश ) Model Paper PDF
 5 SANSKRIT ( संस्कृत ) Model Paper PDF
 6 MATH ( गणित ) Model Paper PDF

Matric Exam 2024 Question Answer PDF

 S.N  Matric Exam 2024 Bihar Board 
1. Matric Exam 2024 bihar Board
2. Matric Exam 2024 Social Science
3. Matric Exam 2024 Science
4.  Matric Exam 2024 Hindi
5. Matric Exam 2024 English
6. Matric Exam 2024 Sanskrit
7. Matric Exam 2024 Math