Matric Board Exam 2024 Nagar Objective Question || मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 नगर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

Download PDF

Bihar Board Class 10 Class 12 Objective and Subjective Question Answers 2024 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में जितने भी छात्र छात्राएं परीक्षा देने वाले हैं उन सभी विद्यार्थियों के लिए हमने यहां पर बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी नगर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर ( Matric Board Exam 2024 Nagar Objective Question ) दिया गया है जहां से आप सभी विद्यार्थी इन सभी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर को पढ़कर आप अपने बोर्ड एग्जाम 2024 में अच्छे नंबर से पास हो सकते हैं

Join For Official Model Paper 2024 & Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा अगर आप लोग बिहार बोर्ड के सभी सर्वे विषय का मॉडल पेपर को सबसे पहले डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके लिए हमारे इस वेबसाइट में संपूर्ण विषय का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन तथा दीर्घ उत्तरीय क्वेश्चन हमारे इस वेबसाइट में मिल जाएगा इसलिए आप अभी से ही बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की तैयारी करना शुरू कर दें.

4. नगर ( Objective )

💡1. ‘मदुरै’ को यूनानी लोगों द्वारा क्या कहा जाता था ? [2021A]

(A) मंदारा
(B) मेदोरा
(C) मदिरा
(D) मंदिरा

(B) मेदोरा


💡2. पहले दिन पाप्पाति को क्या था ? [2021A]

(A) सर्दी
(B) जुकाम
(C) बुखार
(D) दर्द

(C) बुखार


💡3. पाप्पाति किस पर लेटी हुई थी ? [2021A]

(A) चौकी पर
(B) स्ट्रेचर पर
(C) खटिया पर
(D) पलंग पर

(B) स्ट्रेचर पर


💡4. एस. रंगराजन किस लेखक का पूरा नाम है ? [2021A]

(A) सुजाता
(B) सातकोड़ी होता
(C) श्रीनिवास
(D) ईश्वर पेटलीकर

(A) सुजाता


💡5. लेखक सुजाता का जन्म कब हुआ था ? [2021A]

(A) 1936 ई० मे
(B) 1935 ई० में
(C) 1937 ई० में
(D) 1938 ई० में

(B) 1935 ई० में


💡6. ‘अंदर किसी को देखने जाने का नियम नहीं है’ यह किसने कहा ? [2021A]

(A) मेटून ने
(B) मजिस्ट्रेट ने
(C) परिचारिका ने
(D) डॉक्टर ने

(A) मेटून ने


💡7. एस. रंगराजन का वास्तविक नाम है-

(A) साँवर दइया
(B) सुजाता
(C) श्रीनिवास
(D) घनानंद

(B) सुजाता’


💡8. पाप्पांति की उम्र क्या थी ?

(A) 10 वर्ष
(B) 11 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 14 वर्ष

(C) 12 वर्ष


💡9. पाप्पांति बेहोश क्यों पड़ी थी ? [2020A]

(A) सिरदर्द के कारण
(B) तेज बुखार के कारण
(C) चोट लगने के कारण
(D) पेटदर्द के कारण

(B) तेज बुखार के कारण


💡10. ‘नगर’ शीर्षक कहानी के लेखक कौन हैं ? [2020A]

(A) सुजाता
(B) साँवर दइया
(C) श्रीनिवास
(D) सातकोड़ी होता

(A) सुजाता


💡11. “आइ वांट दैट गर्ल एडमिटेड नाऊ” किसने कहा है ? [2020A]

(A) छोटे डॉक्टर
(B) बड़े डॉक्टर
(C) प्रशिक्षु डॉक्टर
(D) नर्स

(B) बड़े डॉक्टर


💡12. ‘पाप्पाति’ को उसकी माँ इलाज के लिए कौन से शहर लेकर गई थी ? [2019C]

(A) बेंगलुरु
(B) हैदराबाद
(C) चेन्नई
(D) मदुरै

(D) मदुरै


💡13. ‘पाप्पाति कहानी की पात्र है । [2019A]

(A) ढहते विश्वास
(B) नगर
(C) धरती कब तक घूमेगी
(D) माँ

(B) नगर


💡14. वल्लि अम्माल किस गाँव से आयी थी ? [2018C]

(A) गुंडलूपेट
(B) नंजनगुड
(C) थंजावुर
(D) मूनांडिप्पटीस

(D) मूनांडिप्पटीस


💡15. पाप्पाति को कौन – सा रोग था ?

(A) टिटनेस
(B) हैजा
(C) कैंसर
(D) मेनिनजाइ

(D) मेनिनजाइ


💡16. ‘नगर’ कहानी किस भाषा से अनुदित है ?

(A) उड़िया
(B) तमिल
(C) गुजराती
(D) कन्नड़

(B) तमिल


💡17. ‘नगर’ कहानी किस लेखक द्वारा रचित है ?

(A) ईश्वर पेटलीकर
(B) सातकोड़ी होता
(C) सुजाता
(D) श्रीनिवास

(C) सुजाता


💡18. सुजाता का जन्म कहाँ हुआ ?

(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) मद्रास
(D) कोलकाता

(A) तमिलनाडु


💡19. ‘नगर’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?

(A) मंगम्मा
(B) पाप्पाति
(C) मंगु
(D) वल्लिअम्माल

(B) पाप्पाति


💡20. ‘नगर’ कहानी में किस नगर का वर्णन किया गया है ?

(A) मदुरै
(B) पटना
(C) दिल्ली
(D) हैदराबाद

(A) मदुरै


💡21. वल्लि अम्माल की पुत्री कौन थी ?

(A) सीता
(B) पाप्पाति
(C) गीता
(D) लक्ष्मी

(B) पाप्पाति


💡22. पाप्पाति कौन थी ?

(A) वल्लि अम्माल की बहन
(B) वल्लि अम्माल की भतीजी
(C) बल्लि अम्माल की पुत्री
(D) वल्लि अम्माल की पोती

(C) बल्लि अम्माल की पुत्री


💡23. सुजाता की लगभग कितनी कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं ?

(A) बीस से अधिक
(B) पच्चीस से अधिक
(C) तीस से अधिक
(D) पन्द्रह से अधिक

(B) पच्चीस से अधिक


💡24. के० ए० जमुना द्वारा अनुदित रचना है-

(A) माँ
(B) ढहते विश्वास
(C) नगर
(D) दही वाली मंगम्मा

(C) नगर


💡25. ‘नगर’ कहानी किस रचना से संकलित है ?

(A) आधुनिक तमिल कहानियाँ
(B) समकालीन भारतीय साहित्य
(C) माँ
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) आधुनिक तमिल कहानियाँ


💡26. बड़े डॉक्टर साहब पाप्पाति के संदर्भ में क्या आदेश किये थे

(A) अस्पताल से छुट्टी के
(B) अस्पताल में भर्ती करने हेतु
(C) राशि जमा करने के
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) अस्पताल में भर्ती करने हेतु


💡27. पाप्पाति अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं हो पायी-

(A) वल्लि अम्माल की अशिक्षा के कारण
(B) निर्धनता के कारण
(C) डॉक्टर नहीं रहने के कारण
(D) अस्पताल की व्यवस्था ठीक नहीं रहने के कारण

(A) वल्लि अम्माल की अशिक्षा के कारण


💡28. ‘नगर’ कहानी में संदेश दिया गया है-

(A) नारी को केवल घरेलू काम करना चाहिए
(B) नारियों को शिक्षित होना आवश्यक है
(C) नारियों को कोई कार्य नहीं करना चाहिए
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) नारियों को शिक्षित होना आवश्यक है

Bihar Board Matric Exam 2024 Online MCQ Test

 1 SOCIAL SCIENCE ( सामाजिक विज्ञान ) Online Test
 2 SCIENCE ( विज्ञान ) Online Test
 3 HINDI ( हिंदी ) Online Test 
 4 ENGLISH ( इंग्लिश ) Online Test
 5 SANSKRIT ( संस्कृत ) Online Test
 6 MATH ( गणित ) Online Test
Download PDF
You might also like