Matric Board Exam 2024 Class 10th Sanskrit ( व्याघ्र पथिक ) Important Objective Question Paper 2024

दोस्तों यहां पर कक्षा 10th का संस्कृत का पाठ-11 Class 10th Sanskrit ( व्याघ्र पथिक ) Important Objective Question दिया गया है जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा आपको इस वेबसाइट पर व्याघ्रपथिककथा के सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर तथा संस्कृत का मॉडल पेपर 2024 दिया गया है जिससे कि आप लोग बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी कर सकते हैं

तथा दोस्तों अगर आप संस्कृत का मॉडल पेपर ( class 10th Sanskrit model paper PDF download 2024 ) को पढ़ना चाहते हैं, तो इसका लिंक भी नीचे दिया गया है और साथ में कक्षा 10 का सभी विषय का ऑनलाइन टेस्ट भी उपलब्ध करा दिया गया है। जिसे देकर आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और परीक्षा में अच्छे अंक से पास हो सकते हैं। इसलिए कक्षा 10 का सभी विषय का ऑनलाइन टेस्ट को जरूर दें।


Class 10th Sanskrit ( व्याघ्र पथिक ) Important Objective Question

[ 1 ] ‘व्याघ्र पथिक कथा’ पाठ के रचयिता कौन हैं ?

(A) विष्णु शर्मा
(B) नारायण पण्डित
(C) दण्डी
(D) बाणभट्ट

Answer ⇒ B

[ 2 ] ‘व्याघ्रपथिककथा’ पाठ कहाँ से लिया गया है।

(A) पंचतंत्र
(B) हितोपदेश
(C) भारत महिमा
(D) अलसकथा

Answer ⇒ B

[ 3 ] “दरिद्रान्भर कौन्तेय! मा —— नीरुजस्य किमौषधे:पद्य किस पाठ से संकलित है?

(A) व्याघ्र पथिक कथा
(B) कर्मवीर कथा
(C) शास्त्रकाराः
(D) विश्वशांतिः

Answer ⇒ A

[ 4 ] ‘हितोपदेश’ के रचयिता कौन हैं ?

(A) नारायण पण्डित
(B) विष्णुशर्मा
(C) चाणक्य
(D) विद्यापति

Answer ⇒ A

[ 5 ] ‘हितोपदेश’ में कहानियाँ किससे संबंधित है ?

(A) मानव
(B) दानव
(C) देवता
(D) पशु-पक्षी

Answer ⇒ D

[ 6 ] अनिष्टादिष्टलाभेऽपि ——–— तदपि मृत्यवे।। यहश्लोक कहाँ से लिया गया है ?

(A) भारत महिमा
(B) व्याघ्रपथिक कथा
(C) नीतिश्लोक
(D) विदूर नीति

Answer ⇒ B

[ 7 ] बाघ हाथ फैलाकर क्या दिखाता है ?

(A) कगन
(B) रुपया
(C) कलम
(D) धन

Answer ⇒ A

[ 8 ] “सोने का कंगन ग्रहण करो!” ऐसा कौन बोल रहा था ?

(A) बाघ
(B) पथिक
(C) पशु
(D) गाय

Answer ⇒ A

[ 9 ] कौन कीचड़ में फँस गया ?

(A) बाघ
(B) सिंह
(C) साँप
(D) पथिक

Answer ⇒ D

Vyaghra Pathik Katha sanskrit class 10 objective question

[ 10 ] बूढा बाघ क्या देना चाहता था ?

(A) चाँदी का कंगन
(B) साइकिल
(C) सुवर्णकंगन
(D) रुपया

Answer ⇒ C

[ 11 ] पथिक कहाँ फँस गया ?

(A) सरोवर में
(B) नदी में
(C) कुआँ में
(D) कीचड़ में

Answer ⇒ D

[ 12 ] पथिक किसके द्वारा पकड़ा और खाया गया ?

(A) बाघ
(B) सिंह
(C) मीन
(D) सर्प

Answer ⇒ A

[ 13 ] कौन स्नानकर हाथ में कुश लेकर सरोवर केकिनारे बोल रहा था ?

(A) भालु
(B) बाघ
(C) मृग
(D) पथिक

Answer ⇒ B

[ 14 ] ‘मैं वंशहीन हूँ” किसने कहा ?

(A) पथिक
(B) राजा
(C) बाघ
(D) सर्प

Answer ⇒ C

[ 15 ] किसका भरण-पोषण व्यर्थ है ?

(A) विधवा
(B) बाघ
(C) पथिक
(D) हाथी

Answer ⇒ A

[ 16 ] —–भारः क्रिया बिना।।

(A) दानम्
(B) ज्ञानम्
(C) ग्रंथ :
(D) नृत्यम्

Answer ⇒ B

[ 17 ] “भाग्य से ही संभव है!” ऐसा किसने सोचा ?

(A) पत्नी
(B) माता
(C) पिता
(D) पथिक

Answer ⇒ D

[ 18 ] विष के संपर्क से अमृत किसका कारण बनजाता है ?

(A) दोष
(B) गुण
(C) जीवन :
(D) मृत्यु

Answer ⇒ D

[ 19 ] युवावस्था में दुराचारी कौन था ?

(A) मानव
(B) देवता
(C) बाघ
(D) पथिक

Answer ⇒ C

Vyaghra Pathik Katha Path V.V.I Objective Question In Hindi Pdf Download

[ 20 ] दान किसे देना चाहिए ?

(A) राजा
(B) मंत्री
(C) बाघ
(D) गरीब

Answer ⇒ D

[ 21 ] किसे धन नहीं देना चाहिए ?

(A) धनिक
(B) गरीब
(C) मंत्री
(D) किसान

Answer ⇒ A

[ 22 ] दवा किसका मित्र है ?

(A) डाक्टर
(B) रोगी
(C) बाघ
(D) पथिक

Answer ⇒ B

[ 23 ] क्रिया के बिना क्या बोझ होता है ?

(A) विवेक
(B) शास्त्र
(C) शील
(D) ज्ञान

Answer ⇒ D

[ 24 ] किसके बिना ज्ञान बोझ के समान है ?

(A) क्रिया
(B) ग्रंथ
(C) पुस्तक
(D) खेल

Answer ⇒ A

[ 25 ] अविश्वासी पात्र पर विश्वास करने से क्या होता है ?

(A) लाभ
(B) हानि
(C) ज्ञानि
(D) मूर्ख

Answer ⇒ B

Friends if you want. If you bring good numbers in Sanskrit, here you are given very important Objective Question of Vyagr Pathik of Class 10th Sanskrit (Sanskrit). By reading this, you can get good numbers in your matriculation exam .

 S.N  Matric Exam Bihar Board 
1. Class 10th Objective bihar Board
2. Class 10th Social Science
3. Class 10th objective Science
4.  Class 10th objective Hindi
5. Class 10th Objective English
6. Class 10th Objective Sanskrit
7. Class 10th Objective Math