दोस्तों अगर आप कक्षा दसवीं के छात्र है और इस बार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं, और अभी तक मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे तरीके से नहीं कर पाए हैं,Bihar Board Model Paper 2023 Class 10 Science | SET – 3 तो यहां पर इस पोस्ट में बिहार बोर्ड कक्षा 10 का विज्ञान का महत्वपूर्ण मॉडल पेपर दिया गया है। इस मॉडल पेपर से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पूछे जाते हैं। इसलिए इस मॉडल पेपर को एक बार जरूर पढ़े हैं।
Science ( विज्ञान ) Model Paper – 3 |
Matric Exam 2023 ( विज्ञान ) Science model paper
Q1. निम्न में कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?
(a) जल
(b) काँच
(c) पीतल
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) पीतल
Q2. निम्नलिखित में कौन संख्या प्रकाश के अपवर्तन के नियम के लिए सही है?
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 4
(a) 2
Q3. किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब आँख के जिस भाग पर बनता है वह है।
(a) कॉर्निया
(b) रेटिना
(c) पुतली
(d) आइरिस
(b) रेटिना
Q4. किसी माध्यम के अपवर्तनांक (u) का मान होता है
(a) sin r\sin i
(b) sin i\sin r
(c) sini x sinr
(d) sini + sinr
(b) sin i\sin r
Q5. एक गोलीय दर्पण की फोकस दूरी + 20 cm है तो यह गोलीय दर्पणे : कैसा है?
(a) उत्तल
(B) अवतल
(c) समतलोत्तल
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) उत्तल
Q6. तालाब का जल कम गहरा दिखाई देने का कारण है।
(a) परावर्तन
(b) विवर्तन
(c) अपवर्तन
(d) ध्रुवण
(c) अपवर्तन
Q7. अवतल दर्पण की फोकस दूरी होती है
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) ऋणात्मक एवं धनात्मक दोनों
(d) शून्य
(a) ऋणात्मक
Q8. किसी अवतल दर्पण की फोकस दूरी (f) और उसकी वक्रता त्रिज्या R है, तो निम्नांकित में कौन संबंध सही है?
(a) R=f
(b) R=2f
(c) R=3f
(d) R=f/2
(b) R=2f
Q9. इलेक्ट्रिक हीटर की कुंडली बनाने में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है?
(a) ताँबा
(b) लोहा
(c) चाँदी
(d) नाइक्रोम
(d) नाइक्रोम
Q10. एक यूनिट विद्युत ऊर्जा का मान है
(a) 3.6 x 103J
(b) 3.6 x 105J
(c) 3.6 x 104J
(d) 3.6 x 106J
(d)
Class 10th Science ( विज्ञान ) Model Paper 2023 Bihar Board
Q11. किलोवाट/घंटा एक इकाई है।
(a) ऊर्जा की
(b) शक्ति की
(c) विद्युत आवेश की
(d) विद्युत धारा की
(b) शक्ति की
Q12. विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(a) ऊष्मीय
(b) चुम्बकीय
(c) रासायनिक
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) चुम्बकीय
Q13. वोल्टमीटर को विद्युत परिपथ में किस क्रम में जोड़ा जाता है?
(a) श्रेणीक्रम
(b) समानान्तर क्रम
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) समानान्तर क्रम
Q14. विद्युत परिपथ में दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर मापने के लिए प्रयुक्त होता है |
(a) आमीटर
(b) वोल्टमीटर
(c) गैल्वेनोमीटर
(d) प्लग-कुंजी
(b) वोल्टमीटर
Q15. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है?
(a) तापीय ऊर्जा
(b) नाभिकीय ऊर्जा
(c) सौर ऊर्जा
(d) स्थितिज ऊर्जा
(d) स्थितिज ऊर्जा
Q16. विद्युत बल्ब में कौन-सी गैस भरी रहती है?
(a) नाइट्रोजन
(b) वायु
(c) निष्क्रिय गैस
(d) हाइड्रोजन गैस
(a) नाइट्रोजन
Q17. एक घोल नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है। योल का pH क्या हो सकता है?
(a) 2
(b) 9
(c) 7
(d) 10
(a) 2
Q18. बेंजीन का अणुसूत्र क्या है?
(a) CH4
(b) C2H6
(c) C6H6
(4) C2H4
(c)
Q19. एथिल ऐल्कोहॉल का IUPAC नाम है
(a) एथेनल
(b) एथेनॉल
(c) एथेनोन
(d) एथेनोइक अम्ल
(b) एथेनॉल
Q20. CnH2n निम्नलिखित में किसका सामान्य सूत्र है?
(a) ऐल्केन
(b) ऐल्कीन
(c) ऐल्काइन
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) ऐल्कीन
Bihar Board Model Paper 2023 Class 10 Science | SET – 3
Q21. लोहे की परमाणु संख्या है
(a) 23
(b) 26
(c) 25
(d) 24
(b) 26
Q22. स्टेनलेस स्टील में लोहा एवं कार्बन के अलावे अन्य तत्व रहते हैं
(a) एल्युमिनियम एवं लेड
(b) चाँदी एवं निकेल
(c) निकेल एवं क्रोमियम
(d) मैंगनीज एवं क्रोमियम
(c) निकेल एवं क्रोमियम
Q23. पीतल है
(a) धातु
(b) अधातु
(c) मिश्रधातु
(d) उपधातु
(c) मिश्रधातु
Q24. निम्नांकित यौगिकों में कौन अम्ल है?
(a) Cuo
(b) H2SO4
(c) Na2o
(d) Ca(OH)2
(b)
Q25. निम्नांकित में कौन प्राकृतिक सूचक है?
(a) हल्दी
(b) मेथिल ऑरेंज
(c) फेनॉलफ्थैलीन
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) हल्दी-
Q26. – OH अभिक्रियाशील मूलक वाले यौगिक का नाम क्या है?
(a) कीटोन
(b) एल्कोहॉल
(c) अम्ल
(d) एल्डिहाइड
(b) एल्कोहॉल
Q27. कैल्सियम कार्बाइड जल के साथ अभिक्रिया करके देता है
(a) ऐल्केन
(b) एथेन
(c) एथीन
(d) एथाइन
(d) एथाइन
Q28. ओजोन के एक अणु में ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या कितनी होती है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(c) 3
Q29. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहनेवाली धातु है।
(a) पारा
(b) कैल्सियम
(c) लीथियम
(d) सोडियम
(a) पारा
Q30. सरलतम हाइड्रोकार्बन है
(a) मिथेन
(b) एथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्यूटेन
(a) मिथेन
Bihar Board Class 10 Science ( विज्ञान ) Model Question paper 2023 in Hindi
Q31. निम्नांकित में कौन क्षारीय ऑक्साइड है।
(a) SO2
(b) NO2
(c) P2O5
(d) Na2O
(d)
Q32. बेकिंग पाउडर एक मिश्रण है ।
(a) Na2co3 एवं Cao का
(b) NaHCO3 एवं ऐसीटिक अम्ल का
(c) Ca(OH)2 एवं Na2O का
(d) NaHCO3 एवं टार्टरिक अम्ल का
(d)
Q33. ‘न्यूक्लियस’ शब्द किनके द्वारा दी गई है?
(a) रॉबर्ट ब्राउन
(b) रॉबर्ट हुक
(c) पालाड
(d) विदंड
(c) पालाड
Q34. पौधे में भोजन किस रूप में जमा होता है?
(a) ग्लूकोज
(b) प्रोटीन
(c) स्टार्च
(d) फैटी एसीड
(c) स्टार्च
Q35. प्रसिद्ध पुस्तक ‘द माइक्रोग्राफिया’ किनके द्वारा लिखी गई थी?
(a) राबर्टसन
(b) ब्राउन
(c) डार्विन
(d) रॉबर्ट हुक
(d) रॉबर्ट हुक
Q36. पौधों और पशुओं की कोशिकाओं का वैज्ञानिक अध्ययन . कहलाता है?
(a) आनुवंशिकी
(b) कोशिका विज्ञान
(c) साइटोजेनेटिक्स
(d) ऊतक विज्ञान
(b) कोशिका विज्ञान
Q37. मानव हृदय घिरा हुआ है
(a) पेरिकार्डियम से
(b) जाइलम से
(c) फ्लोएम से
(d) प्लाज्मा से
(a) पेरिकार्डियम से
Q38. बीजांड की ओर पराग नलिका की वृद्धि का कारण होता है
(a) हाइड्रोट्रॉपिज्म
(b) केमोट्रॉपिज्म
(c) गुरुत्वानुवर्तन
(d) फोटोट्रॉपिज्म
(b) केमोट्रॉपिज्म
Q39. मनुष्य में श्वेत रक्त कोशिकाओं की जीवन अवधि कितनी होती है?
(a) 12 से 20 दिन
(b) 2 से 3 महीना
(c) 20 से 30 दिन
(d) 4 महीना से अधिक
(a) 12 से 20 दिन
Q40. पित्त रस कहाँ से स्रावित होता है?
(a) यकृत
(b) मुख गुहा
(c) आमाशय
(d) छोटी आँत
(a) यकृत
Class 10 Science ( विज्ञान ) Model Question paper 2023 in Hindi
Q41. किस जीव में हीमोग्लोबिन नहीं होता है?
(a) पक्षी
(b) मक्खी
(c) मनुष्य
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) मक्खी
Q42. हीमोग्लोबिन की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(a) मधुमेह
(b) पीलिया
(c) एनीमिया
(d) डायरिया
(c) एनीमिया
Q43. मनुष्य के आहारनाल में अवशेषी अंग है |
(a) कोलन
(b) एपेंडिक्स
(c) सीकम
(d) रेक्टम
(b) एपेंडिक्स
Q44. निम्नांकित में कौन “द्विप्सिन’ एंजाइम का कार्य है?
(a) वसा का पाचन
(b) कार्बोहाइड्रेट कापाचन
(c) प्रोटीन का पाचन
(d) इनमें से सभी
(c) प्रोटीन का पाचन
Q45. मुख गुहा में आहार का कौन-सा भाग का पाचन होता है?
(a) प्रोटीन
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) वसा
(d) न्यूक्लिक अम्ल
(b) कार्बोहाइड्रेट
Q46. ऑक्सीजन का वाहक कौन है
(a) WBC
(b) लसीका
(c) RBC
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) RBC
Q47. रक्त में शर्करा का स्तर नियंत्रित करता है
(a) रिलैक्सिन
(b) एस्ट्रोजेन
(c) प्रोजेस्टेरोन
(d) इंसुलिन
(d) इंसुलिन
Q48. मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन है?
(a) रक्त कोशिका
(b) मांसपेशियाँ
(c) तंत्रिका कोशिका
(d) दिल की कोशिका
(c) तंत्रिका कोशिका
Q49. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(b) 2
Q50. अवतल लेंस का आवर्धन होता है
(a) u/v
(b) uv
(c) u+v
(d) v/u
(d) v/u
B.S.E.B Class 10th ( विज्ञान ) Science Model Paper 2023 PDF download
Q51. दर्पण का सूत्र है
(a) 1/V+1/u=1/f
(b) 1/V-1/u=1/f
(C) 1/f+1/u=1/f
(d) 1/f+1/V=1/u
(a)
Q52. टिंडल प्रभाव प्रदर्शित करता है
(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश का विक्षेपण
(c) प्रकाश का अपवर्तन
(d) प्रकाश का प्रकीर्णन
(d) प्रकाश का प्रकीर्णन
Q53. कौन-सा लेंस हवा में अभिसारी लेंस भी कहलाता है?
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) अवतल लेंस एवं उत्तल लेंस
(d) इनमें कोई नहीं
(b) उत्तल लेंस
Q54. उत्तल दर्पण में प्रतिबम्ब बनता है
(a) वास्तविक
(b) आभासी
(c) वास्तविक तथा आभासी
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) आभासी
Q55. प्रकाशिक माध्यम कितने प्रकार के होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(b) दो
Q56. डायनेमो परिवर्तित करता है
(a) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(b) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत कर्जा में
(c) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(d) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
(b) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत कर्जा में
Q57. इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है
(a) -1.6 x 1020 कूलम्ब
(b) -1.6 x 10-27 कूलम्ब
(c) -1.6 x 10-19 कूलम्ब
(d) -1.6 x 10-20 कूलम्ब
(c)
Q58. खिलौनों में किस सेल का उपयोग होता है?
(a) सूखा सेल
(b) डेनियल सेल
(c) सौर सेल
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) सौर सेल
Q59. कार्य करने की क्षमता को कहते हैं
(a) बल
(b) शक्ति
(c) ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) ऊर्जा
Q60 किनमें से कौन विस्थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण है?
(a) Caco3→ CaO + CO2
(b) CaO + H2O → Ca(OH)2
(c) Fc + CuSO4 > FeSO4 + Cu
(d) NaOH + HCI -NaCI + H2O
(c)
Science Model Paper 2023 PDF download Class 10th
Q61. सिल्वर क्लोराइड का रंग होता है
(a) काला
(b) पीला
(c) हरा
(d) श्वेत
(d) श्वेत
Q62. निम्नलिखित में लवण कौन है?
(a) NaOH
(b) NaCl
(c) HCI
(d) KOH
(a) NaOH
Q63. तूतीया (नीला थोथा) का अणुसूत्र है
(a) CuSO4.5H2O
(b) Na2B4O7.10H2O
(c) CHCI3
(d) KOH
(a)
Q64. गंधक की परमाणु संख्या है
(a) 14
(b) 15
(c) 16
(d) 17
(c) 16
Q65. अधातु के ऑक्साइड होते हैं
(a) उदासीन
(b) अम्लीय
(c) क्षारीय
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) अम्लीय
Q66. कार्बन है
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) मिश्रधातु
(b) अधातु
Q67. निम्न में से कौन-सा असंतप्त हाइड्रोकार्बन है?
(a) CH4
(b) C2H6
(C) C2H4
(d) इनमें से सभी
(C)
Q68. ऐरोमेटिक हाइडोकाबन है।
(a) CH4
(B) C2H4
(c) C6H6
(d) C3H8
(c)
Q69. निम्नलिखित में कौन अक्रिय गैस है?
(a) कार्बन
(b) हीलियम
(c) चाँदी
(d) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
Q70. निम्नांकित में कौन उपधातु है?
(a) Cu
(b) Ni
(c) Sb
(d) Fe
(c) Sb
Q71. पौधों में श्वसन होता है
(a) जड़ में
(b) पत्तियों में
(c) तना में
(d) इनमें से सभी
(b) पत्तियों में
Q72. निम्न में स्वपोषी कौन है?
(a) हरे पौधे
(b) मछली
(c) कीट
(d) अमीबा
(a) हरे पौधे
Q73. कौन-सी बीमारी श्वसन तंत्र से संबंधित है?
(a) डायरिया
(b) निमोनिया
(c) मलेरिया
(d) मधुमेह
(b) निमोनिया
Q74. एंड्रोजन है
(a) नर हॉर्मोन
(b) मादा हॉर्मोन
(c) पाचक रस
(d) एंजाइम
(a) नर हॉर्मोन
Q75. रुधिर चाप नियंत्रित होता है
(a) थाइमस द्वारा
(b) थाइरॉइड द्वारा
(c) एडिनल द्वारा
(d) वृष्ण द्वारा
(c) एडिनल द्वारा
Q76. एकलिंगी पादप का उदाहरण है
(a) पपीता
(b) सरसों
(c) उड़हुल
(d) मटर
(a) पपीता
Q77. निम्न में से कौन मादा जननतंत्र का भाग नहीं है?
(a) अंडाशय
(b) गर्भाशय
(c) शुक्रवाहिका
(d) डिबवाहिनी
c) शुक्रवाहिका
Q78. द्विखण्डन होता है
(a) पैरामिशियम में
(b) अमीबा में
(c) लीशमैनिया में
(d) इनमें से सभी
(d) इनमें से सभी
Q79. टेस्टोस्टेरोन स्रावित होता है
(a) वृषण से
(b) वृक्क से
(c) अंडाशय से
(d) थायरॉइड ग्रन्थि से
(a) वृषण से
Q80. मानव मस्तिष्क का औसत भार है
(a) 1kg
(b) 2kg
(c) 1.4kg
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) 1.4kg
दोस्तों आज के इस पोस्ट में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कक्षा 10 बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर नीचे दिया गया है। अगर आप मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं, वे सभी प्रश्न उत्तर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।
1 | SOCIAL SCIENCE ( सामाजिक विज्ञान ) |
2 | SCIENCE ( विज्ञान ) |
3 | HINDI ( हिंदी ) |
4 | ENGLISH ( इंग्लिश ) |
5 | SANSKRIT ( संस्कृत ) |
6 | MATH ( गणित ) |
For Matric Exam 2023 All Subject vvi Question Answer pdf Download. Class 10th Objective Question 2023 and Bihar Board Objective Question Matric Exam, bihar board Matric exam Question Paper PDF Download