B.S.E.B Class 10th ( विज्ञान ) Science Model Paper 2023 PDF download | SET – 5 ( इस बार का मॉडल पेपर को जरूर पढ़ें। )
B.S.E.B Class 10th ( विज्ञान ) Science Model Paper :- दोस्तों अगर आप कक्षा दसवीं के छात्र है और इस बार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं, और अभी तक मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे तरीके से नहीं कर पाए हैं,Matric Pariksha 2023 science Model Paper PDF download तो यहां पर इस पोस्ट में बिहार बोर्ड कक्षा 10 का विज्ञान का महत्वपूर्ण मॉडल पेपर दिया गया है। इस मॉडल पेपर से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पूछे जाते हैं। इसलिए इस मॉडल पेपर को एक बार जरूर पढ़े हैं।
Science ( विज्ञान ) Model Paper – 5 |
10th class science model paper PDF in Hindi 2023
Q1. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिम्ब बनता है
(a) समतल दर्पण में
(b) उत्तल दर्पण में
(c) अवतल दर्पण में
(d) इनमें से सभी
(a) समतल दर्पण में
Q2. डाइऑप्टर उस लेंस की क्षमता होती है जिसकी फोकस दूरी
(a) 1 सेमी है
(b) 2 मीटर है
(c) 2 सेमी है
(d) 1 मीटर है
(d) 1 मीटर है-
Q3. किसी लेंस के बाहर की ओर उभरे दो गोलीय पृष्ठ हो तो इसे कहते हैं
(a) अवतल लेंस
(b) समतलोत्तल लेस
(c) उत्तल लेंस
(d) समतलो अक्सल लेंस
(c) उत्तल लेंस
Q4. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्नल में उपयोग होता है?
(a) नीला रंग
(b) बैंगनी रंग
(c) लाल रंग
(d) पीला रंग
(c) लाल रंग
Q5. प्रकाश के किस रंग के लिए तरंग-दैथ्य अधिकतम होता है?
(a) बैंगनी
(b) हरा
(c) लाल
(d) पीला
(c) लाल
Q6. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किम लेस का व्यवहार होता ।
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतल
(d) सभी
(b) अवतल
Q7. किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने का सूत्र है
(a) R=VI
(b) R=V\I
(c) R=I\V
(d) R=R-I
(b) R=V\I
Q8. धातुओं में धारा वाहक होते है
(a) प्रोटॉन
(b) मुक्त इलेक्ट्रॉन
(c) कोर इलेक्ट्रॉन
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) मुक्त इलेक्ट्रॉन-
Q9. परिपथ में विद्युत धारा की माप किससे की जाती है
(a) वोल्टमीटर से
(b) ऐमीटर से
(c) गैलवेनोमीटर से
(d) किसी से
(b) ऐमीटर से
Q10. विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है?
(a) ऊष्मीय
(b) चुम्बकीय
(c) रासायनिक
(d) कोई न
(a) ऊष्मीय
B.S.E.B Class 10th ( विज्ञान ) Science Model Paper 2023 PDF download
Q11. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है?
(a) दिष्ट
(b) प्रत्यावर्ती
(c) A और B दोनों
(d) कोई नहीं
(a) दिष्ट
Q12. निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा उर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है?
(a) लकड़ी
(b) गोबर गैस
(c) नाभिकीय उर्जा
(d) कोयला
(c) नाभिकीय उर्जा
Q13. इनमें से कौन नवीकरणीय उर्जा है?
(a) कोयला
(b) पेट्रोल
(c) सौर उर्जा
(d) प्राकृतिक गैस
(c) नाभिकीय उर्जा
Q14. निम्न में कौन अवकारक है?
(a) H2
(b) CO
(c) O2
(d) H2S
(a)
Q15. निम्नलिखित में से pH का कौन-सा क्षारक विलयन का मान देता है?
(a) 2
(b) 7
(c) 6
(d) 13
(d) 13
Q16. निम्नलिखित में कौन सही है?
(a) Na2CO3.5H2O
(b) Na2CO3.10H2O
(c) Na2CO3.7H2O
(d) Na2CO3.2H2O
(b)
Q17. लिटमस रंजक बैंगनी रंग का होता है जो निकाला जाता है?
(a) लाइकेन से
(b) लालपत्ता गोभी से
(c) हल्दी से
(d) पेटुनिया फल से
(a) लाइकेन से
Q18. शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन-सा पदार्थ बनता है?
(a) विरंजक चूर्ण
(b) कैल्सियम क्लोराइड
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) जल
(a) विरंजक चूर्ण
Q19. सोडियम क्लोराइड का pH मान लगभग
(a) 11 है
(b) 12 है
(c) 13 है
(d) 14 है
(d) 14 है
Q20. नीला थोथा का रासायनिक सूत्र है
(a) CuSO4.7H2O
(b) CuSO4.5H2O
(C) CuSO4.4H2O
(d) CuSO4.10H2O
(b)
bihar board science model paper class 10
Q21 जब सोडियम हाइड्रोक्साइड जिंक से अभिक्रिया करता है तो कौन-सी उत्पाद बनाता है
(a) Na2ZnO + H2
(b) NaZnO2 + H2
(c) NaOZn + H2
(d) Na2ZnO2 + H2O
(d)
Q22 पीतल है __
(a) भातु
(b) अधातु
(c) मिश्रधातु
(d) उपधातु
(c) मिश्रधातु
Q23. क्रोमीन अधातु की अवस्था होती है
(a) ठोस
(b) गैस
(c) द्रव
(d) कोई नहीं
(c) द्रव
Q24. निम्न में से किस हाइडो-कार्बन के तीन आबंध हैं?
(a) CH2
(b) C2H6
(c) C3H4
(d) C3H8
(c)
Q25. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है?
(a) CH3COOH
(b) C2H12O6
(c) C12H22O11
(d) CH3CHO
(c)
Q26. हीलियम परमाणु के बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रहते हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(b) 2
Q27. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(a) CO2
(b) क्लोरोफिल
(c) सौर प्रकाश
(d) सभी
(d) सभी
Q28. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है?
(a)स्वषोषी
(b) मृतजीवी
(c) समभोजी
(d) कोई नहीं
(b) मृतजीवी
Q29. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है
(a) हरा
(b) नीला
(c) लाल
(d) सफेद
(a) हरा
Q30. पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डायक्साइड, जल तथा उर्जा देता है। यह क्रिया होती है
(a) कोशिका द्रव्य में
(b) माइटोकॉण्ड्रिया में
(c) हरित लवक में
(d) केन्द्रक में
(b) माइटोकॉण्ड्रिया में
BSEB class 10th science objective model paper 2023
Q31. यदि हमारे आहार में आयोडिन की कमी है तो हमें किस रोग के होने की संभावना है?
(a) ग्वाइटर
(b) गलगंड
(c) घेघा
(d) सभी
(d) सभी
Q32. एस्ट्रोजन सावित होता है
(a) वृषण द्वारा
(b) अंडाशय द्वारा
(c) लैंगरहँश की द्वीपिकाओं द्वारा
(d) थॉयराइड द्वारा
(b) अंडाशय द्वारा
Q33. मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है?
(a) सेरीबेलम
(b) सेरीब्रम
(c) थॉयराइड
(d) पिट्युटरी
(b) सेरीब्रम
Q34.. घोंघा किस समुदाय का प्राणी है?
(a) मोलस्का
(b) इकाइनोडरमाटा
(c) प्रोटोकॉर्डेटा
(d) एनीलिडा हर
(a) मोलस्का
Q35. निम्नलिखित में से कौन-सा जन्तु उभयलिंगी है?
(a) मानव
(b) कबूतर
(c) मेढ़क
(d) केंचुआ
(d) केंचुआ
Q36. परागकोश होते हैं
(a) बाह्य दल
(b) अंडाशय
(c) अंडप
(d) परागकण
(d) परागकण
Q37. मनुष्य में कितने जोड़े क्रोमोसोम होते हैं?
(a) 21 जोड़े
(b) 20 जोड़े
(c) 23 जोड़े
(d) 25 जोड़े
(c) 23 जोड़े
Q38. निम्नलिखित में से किसे आप उपभोक्ता की श्रेणी में रखेंगे?
(a) हरे पौधे
(b) नील हरित शैवाल
(c) जंगली जानवर
(d) फल और पत्ते
(c) जंगली जानवर
Q39. पर्यावरण बचाने के लिए तीन प्रकार के R का उपयोग किया जाता है। इसका मतलब है
(a) कम उपयोग
(b) पुनःचक्रण
(c) पुन:उपयोग
(d) सभी
(d) सभी
Q40. किन कारणों से प्राकृतिक संसाधन नष्ट हो रहे हैं?
(a) शहरीकरण
(b) प्रदूषण
(c) A एवं B दोनों
(d) वृक्षारोपण
(c) A एवं B दोनों
class 10th Vigyan Model Paper download 2023
Q41. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम के बाएँ हाथ की तर्जनी संकेत करती
(a) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा
(b) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
(c) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
Q42. नमें से कौन-सा यौगिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ?
(a) इथेनॉल
(b) प्रोपेनगाल
(c) इधेनोइक अम्ल
(d) इनमें से सभी
(a) इथेनॉल-
Q43. कौन-सा पदार्थ लाल लिमस को भीला कर देता है ?
(a) अम्ल
(b) क्षार
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
(b) क्षार
Q44. नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रख गये बिंब की बिंब दूरी ली जाती है
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) ऋणात्मक
Q45. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है,क्योंकि
(a) टिन की अपेक्षा जिंक मँहगा होता है
(b) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है
(c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
(d) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है
(c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
Q46. निम्न में से कौन-सा अंग संवेदीग्राही नहीं है ?
(a) कान
(b) आँख
(c) नाक
(d) दिमाग
(d) दिमाग
Q47. समान्तर क्रम में संयोजित प्रतिरोधों की संख्या घटने के उपरांत संयोजित प्रतिरोधों का कुल प्रतिरोध
(a) बढ़ता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(b) घटता है
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) बढ़ता है
Q48. समजात अंगों का उदाहरण है
(a) हमारा हाथ और कुत्ते के अग्रपाद
(b) हमारे दाँत और हाथी के दाँत
(c) आलू और घास के ऊपरी भूस्तारी
(d) उपरोक्त सभी
(a) हमारा हाथ और कुत्ते के अग्रपाद
Q49. निम्नांकित में से कौन मलेरिया परजीवी है ?
(a) प्लाज्मोडियम
(b) लीशमैनिया
(c) प्रोटोजोआ
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) प्लाज्मोडियम
Q50. निम्न में से उत्तम ऊर्जा स्रोत कौन-सा है ?
(a) कोयला
(b) लकड़ी
(c) पेट्रोलियम
(d) बायो-मास
(d) बायो-मास
Matric Board exam 2023 science ka model paper
Q51. सल्फर परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
(c) 6
Q52. मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या कितनी है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(c) 4
Q53. कवक में पोषण की कौन-सी विधि पाई जाती है ?
(a) मृतजीवी
(b) समभोजी
(c) स्वपोषी
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) मृतजीवी
Q54. निम्न में से कौन-सा असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है ?
(a) CH4
(b) C2H6
(c) C2H4
(d) इनमें से कोई नहीं
(c)
Q55. निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) समतल-अवतल लेंस
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) उत्तल लेंस
Q56. किस लेंस का उपयोग कर दीर्घदृष्टि दोष को संशोधित किया जा सकता है ?
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) कभी अवतल लेंस और कभी उत्तल लेंस
(d) बेलनाकार लेंस
(b) उत्तल लेंस
Q57. ऐलुमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया कहलाती है ?
(a) जस्तीकरण
(b) एनोडीकरण
(c) समृद्धिकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) एनोडीकरण
Q58. विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रा क्या है ?
(a) बाट
(b) वाट/घंटा
(c) यूनिट
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) यूनिट-
Q59. सामान्य नेत्र के लिए दूर-बिंदु है –
(a) 25 मी
(b) 25 सेमी
(c) 25 मिमी
(d) अनंत
(d) अनंत
Q60. हाड्रोजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते हैं ?
(a) एक आबंध
(b) द्वि-आबंध
(c) त्रि-आबंध
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) एक आबंध
matriculation exam 2023 science model paper
Q61. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करता है ?
(a) घास, गेहूँ तथा आम
(b) घास, बकरी तथा मानव
(c) बकरी, गाय तथा हाथी
(d) घास, मछली तथा बकरी
(b) घास, बकरी तथा मानव
Q62. कौन अंत: स्रावी और बाह्य ग्रंथि जैसा कार्य नहीं करता है ?
(a) अग्नाशय
(b) पीयूष ग्रंथि
(c) अंडाशय
(d) वृषण
(c) अंडाशय
Q63. कौन-सा कार्बन यौगिक सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?
(a) CH2
(b) C2H6
(c) C2H4
(0) C3H8
(c)
Q64. किस दर्पण का उपयोग सामान्यतः वाहनों का पश्च-दृश्य दर्पणों के रूप में किया जाता है ?
(a) समतल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) उत्तल दर्पण
Q65. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का हास कहलाता है
(a) उपचयन
(b) अपचयन
(c) संक्षारण
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) अपचयन
Q66. कौन-सी गैस वैश्विक ऊष्मण के लिए उत्तरदायी है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
Q67. पित्त रस कहाँ से स्रावित होता है
(a) अग्नाशय से
(b) यकृत से
(c) छोटी आँत से
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) अग्नाशय से
Q68. कौन-सा अभिलक्षण वंशागत नहीं है ?
(a) आँख का रंग
(b) चमड़ी का रंग
(c) शरीर का आकार
(d) बाल की प्रकृति
(d) बाल की प्रकृति
Q69. आधुनिक आवर्त सारणी में समूहों की संख्या है
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 18
(d) 18
Q70. ग्लूकोज के एक अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते हैं ?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 12
(b) 6
बीएसईबी कक्षा 10 वीं विज्ञान वस्तुनिष्ठ मॉडल पेपर 2023
Q71. शुद्ध जल का pH मान होता है
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
(b) 7
Q72. किस वर्ण (रंग) का तरंगदैर्ध्य सबसे बड़ा है ?
(a) लाल
(b) नीला
(c) पीला
(d) बैंगनी
(a) लाल
Q73. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम के बाएँ हाथ की तर्जनी संकेत करती है
(a) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा
(b) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
(c) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
Q74. निम्न में से कौन-सा यौगिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ?
(a) इथेनॉल
(b) प्रोपनील
(c) इथेनॉइक अम्ल
(d) इनमें से सभी
(a) इथेनॉल
Q75. कौन-सा पदार्थ लाल लिटमस को नीला कर देता है ?
(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) लवण
(d) इनमें से काई नहीं
(b) क्षार
Q76. नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये। बिंब की बिंब दूरी ली जाती है
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) ऋणात्मक
Q77. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय दिन का लेप होता है, क्योंकि
(a) टिन की अपेक्षा जिंक मँहगा होता है
(b) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है
(c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
(d) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है
(c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
Q78. निम्न में से कौन-सा अंग संवेदीग्राही नहीं है ?
(a) कान
(b) आँख
(c) नाक
(d) दिमाग
(d) दिमाग-
Q79. समान्तर क्रम में संयोजित प्रतिरोधों की संख्या घटने के उपरांत संयोजित प्रतिरोधों का कुल प्रतिरोध
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) बढ़ता है
Class 10th ( विज्ञान ) Science Model Paper 2023 PDF download
Q80. समजात अंगों का उदाहरण है
(a) हमारा हाथ और कुत्ते के अग्रपाद
(b) हमारे दाँत और हाथी के दाँत
(c) आलू और घास के ऊपरी भूस्तारी
(d) उपरोक्त सभी
(a) हमारा हाथ और कुत्ते के अग्रपाद
B.S.E.B Class 10th ( विज्ञान ) Science Model Paper :- दोस्तों आज के इस पोस्ट में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कक्षा 10 बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर नीचे दिया गया है। अगर आप मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं, वे सभी प्रश्न उत्तर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।
1 | SOCIAL SCIENCE ( सामाजिक विज्ञान ) |
2 | SCIENCE ( विज्ञान ) |
3 | HINDI ( हिंदी ) |
4 | ENGLISH ( इंग्लिश ) |
5 | SANSKRIT ( संस्कृत ) |
6 | MATH ( गणित ) |
B.S.E.B Class 10th ( विज्ञान ) Science Model Paper :- For Matric Exam 2023 All Subject vvi Question Answer pdf Download. Class 10th Objective Question 2023 and Bihar Board Objective Question Matric Exam, bihar board Matric exam Question Paper PDF Download