Class 10th Hindi पाठ – 4 नाख़ून क्यों बढ़ते है Objective Questions 2024 – Matric Exam 2024 Question Paper

[ Class 10th Hindi Objective & Subjective Question Answer 2024 ]:- दोस्तों अगर आप क्लास 10th के छात्र हैं| और हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न की तैयारी करना चाहते हैं | तो आपको यहां पर गोधूलि भाग 2 का Chapter 4 नाखून क्यों बढ़ते हैं ( nakhun kyon badhate hain objective question |  पाठ का महत्वपूर्ण प्रश्न यानी कि ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है| जिससे आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं |( Class 10th Hindi Objective & Subjective Question Answer 2024 )


class 10th Bihar board nakhun Kyon badhate Hain objective question paper

[ 1 ] ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं से गद्य की कौन-सी विधा है?

(A) कहानी
(B) कविता
(C) भाषण
(D) ललित निबंध

 

Answer :-(D) ललित निबंध

 


[ 2 ] ‘अनामदास का पोथा’ साहित्य की किस विधा की रचना है ?

(A) कहानी
(B) उपन्यास
(C) निबंध
(D) नाटक

Answer :- (B) उपन्यास


[ 3 ] इनमें कौन-सी रचना निबंध-संग्रह है?

(A) हिंदी साहित्य की भूमिका
(B) प्राचीन भारत के कलात्मक विनोद
(C) नाथ सिद्धों की बानियाँ
(D) चारूचंद्रलेख

Answer :- (B) प्राचीन भारत के कलात्मक विनोद


[ 4 ] द्विवेदीजी को ‘आलोकपर्व’ पर कौन-सा पुरस्कार मिला?

(A) प्रेमचन्द पुरस्कार
(B) कुमारन आशान पुरस्कार
(C) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(D) साहित्य अकादमी पुरस्कार

Answer :- (D) साहित्य अकादमी पुरस्कार


[ 5 ] ‘कालिदास की लालित्य योजना’ किनकी रचना है-

(A) रामविलास शर्मा की
(B) नलिन विलोचन शर्मा
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(D) अशोक वाजपेयी की

Answer :- (C) हजारी प्रसाद द्विवेदी की


[ 6 ] मनुष्य को नाखून की जरूरत कब थी?

(A) जंगली जीवन में
(B) शिक्षित जीवन में
(C) अशिक्षित जीवन में
(D)अविकसित जीवन में

Answer :- (A) जंगली जीवन में


[ 7 ] देवेन्द्र को मानवेन्द्र से क्यों सहयोग लेना पड़ा ?

(A) पत्थर के अस्त्र के होने के कारण
(B) लोहे के अस्त्र-शस्त्र के कारण
(C) नखास्त्र के कारण
(D) लकड़ी के अस्त्र-शस्त्र के कारण

Answer :- (B) लोहे के अस्त्र-शस्त्र के कारण


[ 8 ] असुरों के पास नहीं थे |

(A) विद्याएँ
(B) शक्ति
(C) युद्ध कौशल
(D) लोहे के अस्त्र

Answer :- (D) लोहे के अस्त्र


[ 9 ] ‘नखधर’ मनुष्य किसपर भरोसा करके आगे की ओर चल पड़ा है ?

(A) स्वयं पर
(B) देवताओं पर
(C) पाषाण-अस्त्र पर
(D) एटम बम पर

Answer :- (D) एटम बम पर


नाखून क्यों बढ़ते हैं क्वेश्चन आंसर 2024 Class 10th

[ 10 ] कितने वर्ष पहले का भारतवासी नाखूनों को जमके संवारता था ?

(A) एक हजार वर्ष पहले का
(B) दो हजार वर्ष पहले का
(C) पाँच सौ वर्ष पहले का
(D) दो सौ वर्ष पहले का

Answer :- (B) दो हजार वर्ष पहले का


नाखून क्यों बढ़ते हैं क्वेश्चन आंसर

[ 11 ] मनुष्य को सुखी बनने हेतु भौतिक संसाधनों की वृद्धि करने की सलाह कौन लोग देते हैं ?

(A) संत
(B) विद्वान
(C) नेता
(D) अभिनेता

Answer :- (C) नेता


[ 12 ] देश की आजादी के लिए हजारी प्रसाद द्विवेदी ने अपने निबंध में किस शब्द को उपयुक्त बताया है ?

(A) अनधीनता
(B) स्वाधीनता
(C) उन्मुक्त
(D) उच्छृखलता

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949[/accordion][/accordions]” expand_text=”View Answer ” collapse_text=”Answer :- (B) स्वाधीनता[/accordion][/accordions]


[ 13 ] कौन नाखून को जिलाए जा रहा है?

(A) मनुष्य
(B) राक्षस
(C) प्रकृति
(D) पशु

Answer :- (C) प्रकृति


[ 14 ] ‘नाखुन क्यों बढ़ते हैं। निबंध में लेखक ने किस बूढ़े का जिक्र किया है?

(A) बालकृष्ण गोखले
(B) सरदार पटेल
(C) महात्मा गाँधी
(D) कृष्णचंद्र गाँधी

Answer :- (C) महात्मा गाँधी


[ 15 ] ‘दंतावलंबी’ का अर्थ है –

(A) लंबे दाँतोंवाला
(B) दाँत का सहारा लेकर जिनेवाला
(C) दाँतोंवाली
(D) दाँत को धारण करनेवाला

Answer :- (B) दाँत का सहारा लेकर जिनेवाला


[ 16 ] समवेदना का उपयुक्त अर्थ है-

(A) सामवेद
(B) दूसरे के दुख को महसूस करना
(C) समान वेदना
(D) विशेष वेदना

Answer :- (B) दूसरे के दुख को महसूस करना


[ 17 ] गौतम ने कहा था कि मनुष्य की ‘मनुष्यता है

(A) सभी के दुःख-सुख को सहानुभूति के साथ देखना
(B) सभी के प्रति असमानता का भाव रखना
(C) स्वार्थ का भाव रखना
(D) भौतिक विकास करना

Answer :- (A) सभी के दुःख-सुख को सहानुभूति के साथ देखना


[ 18 ] ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं निबंध में निबंधकार का कौन-सा दृष्टिकोण प्रकट
होता है?

(A) पशुवादी
(B) मानववादी
(C) देववादी
(D) दानववादी

Answer :- (B) मानववादी


[ 19 ] ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ निबंध नई पीढ़ी में कैसा भाव जगाता है ?

(A) सांस्कृतिक आत्मगौरव
(B) स्वाधीनता
(C) देशभक्ति
(D) देवत्व

Answer :- (A) सांस्कृतिक आत्मगौरव


[ 20 ] ‘हिन्दी साहित्य का आदिकाल’ के रचनाकार हैं-

(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) देवेन्द्रनाथ शर्मा

Answer :- (B) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी


नाखून क्यों बढ़ते हैं ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

[ 21 ] ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ के निबंधकार कौन हैं ?

(A) गुलाब राय
(B) शांति प्रिय द्विवेदी
(C) प्रतापनारायण मिश्र
(D) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

Answer :- (D) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी


[ 22 ] ‘उत्स’ का अर्थ है-

(A) ऊपर
(B) उत्सर्ग
(C) उत्सव
(D) स्रोत उत्तर

Answer :- (D) स्रोत उत्तर


[ 23 ] आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने साहित्य की किस विधा में लेखन नहीं किया है ?

(A) आलोचना
(B) उपन्यास
(C) कहानी
(D) निबंध 

Answer :- (C) कहानी


[ 24 ] कौन-सी रचना हजारी प्रसाद द्विवेदी की नहीं है ?

(A) अशोक के फूल
(B) माटी को मूरतें
(C) वाणभट्ट की आत्मकथा
(D) हिन्दी साहित्य का आदिकाल

Answer :- (B) माटी को मूरतें


Nakhun kyon badhate hain Objective Question

[ 25 ] द्विवेदीजी ने ‘निर्लज्ज अपराधी’ किसे कहा है ?

(A) नाखून को
(B) चोर के
(C) डाकू को
(D) बदमाश को

Answer :- (A) नाखून को


[ 26 ] ‘कामसूत्र’ किसकी रचना है ?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(B) पतंजलि  की
(C) वात्स्यायन की
(D) रामानुजाचार्य की

Answer :- (C) वात्स्यायन की


[ 27 ] ‘सिक्थक’ का अर्थ होता है

(A) साबुन
(B) मंहावर
(C) दर्पण
(D) मोम

Answer :- (D) मोम


[ 28 ] ‘महाभारत’ क्या है ?

(A) उपन्यास
(B) कहानी
(C) शास्त्र
(D) पुराण

Answer :- (D) पुराण


[ 29 ] किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे?

(A) गौड़ देश
(B) कैकय देश
(C) वाहीक देश
(D) गांधार देश

Answer :- (A) गौड़ देश


[ 30 ] हिरोशिमा कहाँ अवस्थित है?

(A) चीन में
(B) जर्मनी में
(C) नेपाल में
(D) जापान

Answer :- (D) जापान


[ 32 ] महावीर प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ था?

(A) 1905 ई.  में
(B) 1907 ई. में
(C) 1909 ई. में
(D) 1911 ई. में

Answer :- (B) 1907 ई. में


[ 33 ] महावीर प्रसाद द्विवेदी का जन्म कहाँ हुआ?

(A) समस्तीपुर, बिहार
(B) बलिय , बिहार
(C) बलिया, उत्तरप्रदेश
(D) इलाहाबाद , उत्तरप्रदेश

Answer :- (C) बलिया, उत्तरप्रदेश


[ 34 ] कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती?

(A) शेर
(B) बंदरियाँ
(C) भालू
(D) हाथी

Answer :- (B) बंदरियाँ


Class 10th Hindi nakhun Kyon badhate Hain 2024

[ 35 ] ‘देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है?

(A) महादेव को
(B) विष्णु को
(C) इन्द्र को
(D) ब्रह्मा का

Answer :- (C) इन्द्र को


[ 36 ] ‘नख’ किसका प्रतीक है?

(A) मानवता का
(B) पशुता का
(C) (A) और (B) दोनों का
(D) इनमें कई नहीं

Answer :- (B) पशुता का


[ 37 ] ‘पृथ्वीराज रासो’ किनका सम्पादन है?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी का
(B) मैक्समूलर  का
(C) सुमित्रानन्दन पंत का
(D) नलिन विलोचन शर्मा का

Answer :- (A) हजारी प्रसाद द्विवेदी का


[ 38 ] ‘अशोक के फूल’ किनकी रचना है?

(A) दिनकर की
(B) सुमित्रानन्दन पंत की
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(D) गुणाकर मूले की

Answer :- (B) सुमित्रानन्दन पंत की


[ 39 ] हजारी प्रसाद द्विवेदी की मृत्यु कब और कहाँ हुई?

(A) 1979, दिल्ली में
(B) 1984, अजमेर में
(C) 1989,उत्तर प्रदेश
(D) 1994 ,कानपुर

Answer :- (A) 1979, दिल्ली में


नाखून क्यों बढ़ते हैं प्रश्न उत्तर class 10th 

Class 10th Hindi :- Friends, if you are a student of class 10th and want to prepare for the important question of Hindi, then why do you grow the fourth chapter of godhuli bhag 2 objective here ? Class 10th नाखून क्यों बढ़ते हैं Objective Question Paper 2024, Class 10th Hindi


Class 10th Hindi All Objective Question 2024

 S.N  Hindi ( गद्य खण्ड ) OBJECTIVE
1. श्रम विभाजन और जाति प्रथा
2. विष के दाँत
3. भारत से हम क्या सीखें
4. नाखून क्यों बढ़ते हैं
5. नागरी लिपि
6. बहादुर
7. परंपरा का मूल्यांकन
8. जित-जित मैं निरखत हूँ
9. आविन्यों
10. मछली
11. नौबतखाने में इबादत
12. शिक्षा और संस्कृति

 S.N  Matric Exam 2024 Question
1. Class 10th Social Science
2. Class 10th Science 
3. Class 10th Hindi 
4. Class 10th English 
5. Class 10th Sanskrit 
6. Class 10th Math