Class 12th निर्माण उद्योग Objective Question Answer 2022 Bihar board UNIT -8

Class 12th निर्माण उद्योग  :- If you are a student of class XII, then here is the Eight chapter of Geography, Nirman Udyog Class 12th निर्माण उद्योग class 12th objective question answer the question answer of construction industry has been given and the model paper of Bihar Board class XII has also been given, then friends must see all these question answers from beginning to end.


Nirman Udyog objective question answer geography class 12th

Q1. सलेम इस्पात उद्योग है

(A) तमिलनाडु में
(B) कर्नाटक में
(C) आन्ध्र प्रदेश में
(D) महाराष्ट्र में

Answer ⇒  A

Q2. इनमें से कौन औद्योगिक जिला है?

(A) पूर्णिया
(B) भोपाल
(C) कानपुर
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒  C

Q3. ओडिशा का सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क ‘अवस्थित है :

(A) भुवनेश्वर में
(B) पुरी में
(C) कटक में
(D) चिल्का में

Answer ⇒  A

Q4. भिलाई स्टील संयंत्र कोयला प्राप्त करता हैं:

(A) धनबाद से
(B) चेन्नई से
(C) कोटा से
(D) कोरबा से

Answer ⇒  D

Q5. सूती कपड़ा उद्योग में सबसे अधिक उन्नत  राज्य कौन है?

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तरप्रदेश

Answer ⇒  B

Q6. भारत में सबसे अधिक चीनी उत्पादन किस राज्य में होता है?

(A) उत्तरप्रदेश
(B) मध्यप्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात

Answer ⇒  C

Q7. किस राज्य में गन्ने का पेराई-काल अपेक्षाकृत अधिक है?

(A) पंजाब
(B) उत्तरप्रदेश
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु

Answer ⇒  D

Q8. सलेम संबंधित है ।

(A) लोहा-इस्पात उत्पादन से
(B) ताँबा उत्पादन से
(C) पेट्रोलियम उत्पादन से
(D) सोना उत्पादन से

Answer ⇒  A

Q9. विजयनगर इस्पात केंद्र किस राज्य में अवस्थित है?

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश

Answer ⇒  A

Class 12th निर्माण उद्योग Objective Question Answer 2022 Bihar board

Q10. निम्नलिखित में कौन चीनी उद्योग के केंद्र

(A) मुम्बई
(B) बंगलोर
(C) कोयम्बटूर
(D) राउरकेला

Answer ⇒  C

Q11. निम्नलिखित में से कौन चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है?

(A) महाराष्ट्र
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु

Answer ⇒  C

Q12. भारत में सबसे पहले स्थापित की गई लौह-इस्पात कंपनी निम्नलिखित में से कौन-सी है?

(A) भारतीय लौह एवं इस्पात कंपनी (इस्को)
(B) टाटा लौह एवं इस्पात कंपनी (टिस्को)
(C) विश्वेश्वरैया लौह तथा इस्पात ” कारखाना
(D) मैसूर लोहा तथा इस्पात कारखाना

Answer ⇒  B

Q13. शोलापुर किस उद्योग के लिए जाना जाता है?

(A) लोहा-इस्पात
(B) एल्युमिनियम
(C) सीमेंट
(D) सूती वस्त्र

Answer ⇒  D

Q14. किस राज्य में साक्षरता दर सबसे अधिक है?

(A) केरल
(B) बिहार
(C) गोवा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q15. किस नगर को दक्षिण भारत का मैनचेस्रा कहा जाता है?

(A) चेन्नई
(B) शोलापुर
(C) कोयम्बटूर
(D) अहमदाबाद

Answer ⇒  C

Q16. बिस्कुट उद्योग किस प्रकार के उद्योग से संबंधित है?

(A) कुटीर
(B) उपभोक्ता
(C) वृहत
(D) प्राथमिक

Answer ⇒  B

Q17. बाह्यस्रोतीकरण सहायक है।

(A) दक्षता सुधारने में
(B) कीमतों को घटाने में
(C) विकासशील देशों में रोजगार बढ़ाने में
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  C

Q18. मोहाली साफ्टवेयर तकनीकी पार्क कहाँ स्थित है?

(A) चंडीगढ़
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) झारखंड
(D) असम

Answer ⇒  A

Q19. निम्नलिखित में कौन लौह-इस्पात उद्योग के केंद्र हैं?

(A) झरिया
(B) राउरकेला
(C) रायपुर
(D) बीरमित्रपर

Answer ⇒  B

बिहार बोर्ड कक्षा 12 भूगोल ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2022

Q20. इनमें कहाँ स्वतंत्रता-प्राप्ति के बाद लोहा-इस्पात का कारखाना खुला?

(A) जमशेदपुर
(B) राउरकेला
(C) बर्नपुर
(D) कुल्टी

Answer ⇒  B

Q21. इनमें कौन लोहा-इस्पात कारखाना समुद्रतट पर स्थापित है?

(A) दुर्गापुर
(B) विशाखापत्तनम
(C) विजयनगर
(D) सलेम

Answer ⇒  B

Q22. तमिलनाडु में किस स्थान पर लोहा-इस्पात कारखाना स्थापित किया गया है?

(A) भद्रावती
(B) विशाखापत्तनम
(C) विजयनगर
(D) सलेम

Answer ⇒  C

Q23. इनमें कौन भारत का सबसे बड़ा लोहा-इस्पात कारखाना है?

(A) बोकारो
(B) भिलाई.
(C) राउरकेला
(D) दुर्गापुर

Answer ⇒  A

Q24. किस स्थान का लोहा-इस्पात कारखाना  बाबाबूदन’ पहाड़ी से लौह-अयस्क प्राप्त करता है?

(A) राउरकेला
(B) भद्रावती’
(C) भिलाई
(D) गलेप

Answer ⇒  B

Q25. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है? ‘

(A) हुगली के सहारे जूट के कारखाने सस्ती जल यातायात की सुविधा के कारण स्थापित हुए
(B) चीनी, सूती वस्त्र एवं वनस्पति तेल  उद्योग स्वच्छंद उद्योग है
(C) खनिज तेल एवं जलविद्युत् शक्ति के विकास ने उद्योगों की अवस्थिति कारक के रूप में कोयला शक्ति के महत्त्व – को कम किया है
(D) पत्तन नगरों ने भारत में उद्योगों को आकर्षित किया है

Answer ⇒  B

Q26. मुंबई में पहला आधुनिक सूती वस्त्र कारखाना स्थापित किया गया, क्योंकि

(A) मुंबई एक पत्तन है
(B) मुंबई एक वित्तीय केंद्र था
(C) यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट है
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q27. बोकारो इस्पात केंद्र है

(A) मिश्रित क्षेत्र में
(B) निजी क्षेत्र में
(C) सार्वजनिक क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

Q28. पहला आधुनिक सूती वस्त्र कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था?

(A) मुंबई
(B) पटना
(C) कानपुर
(D) गया

Answer ⇒  A

Q29. भिलाई इस्पात संयंत्र किस राज्य में अवस्थित

(A) मध्य प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) मणिपुर
(D) केरल

Answer ⇒  B

Q30. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों पर किसका नियंत्रण होता है?

(A) एक व्यक्ति
(B) संयुक्त कंपनी
(C) सरकार
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

geography class 12th Nirman Udyog objective 2022