Para Medical Dental ( विद्युत धारा के अनुप्रयोग ) Physics Question 2023

दोस्तों इस पोस्ट में बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए Physics ( विद्युत धारा के अनुप्रयोग ) Objective Question दिया गया है जो आने वाले बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यही सभी प्रश्न आपके प्रवेश परीक्षा में पूछे जाएंगे इसलिए शुरू से अंत तक पढ़े और अपने तैयारी के लेवल को बेहतर करें

बिहार पारा मेडिकल डेंटल ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन तथा लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर तथा पीडीएफ लेने के लिए हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे और वहां से बिहार पारा मेडिकल डेंटल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर का पीडीएफ आसानी पूर्वक मिल जाएगा


( विद्युत धारा के अनुप्रयोग ) Objective

Para Medical Dental Vidyut Dhara ke Anuprayog objective question PDF

Q1. एक विद्युत पंखा 220 वोल्ट पर 1.5 ऐम्पियर की विद्युत धारा लेता है। पंखे की शक्ति है

(a) 220 वाट
(b) 330 वाट
(c) 440 वाट
(d) 550 वाट

(b) 330 वाट

Q2. विद्युत हीटर लगाने से लाइट डिम पड़ जाती है क्योंकि

(a) वोल्टेज अधिक हो जाता है
(b) हीटर का प्रतिरोध अधिक होता है
(c) हीटर अधिक प्रबलता की धारा लेता है
(d) विद्युत हीटर के प्रतिरोधक तार का विशिष्ट प्रतिरोध अधिक होता है

(c) हीटर अधिक प्रबलता की धारा लेता है

Q3. 25 वाट तथा 100 वाट के दो बल्बों के प्रतिरोधों का अनुपात क्या होगा, यदि वोल्टेज समान हो?

(a) 4:1.
(b) 5:11
(c) 11: 4
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 4:1.

Q4. जब प्रतिरोध R1 को एक जनित्र से जोड़ा जाता है तो शक्ति क्षय P है। यदि R1के श्रेणी क्रम में प्रतिरोध R2 जोड़ा जाए तो R1 में शक्ति क्षय

(a) घट जाएगा
(b) बढ़ जाएगा
(c) वही रहेगा
(d) R1 व R2 के अनुपात पर निर्भर है

(a) घट जाएगा

Q5. एक 1.5 वोल्ट बैटरी को 6 वाट के बल्ब को जलाने के लिए प्रयोग किया जाता है। बैटरी एक घण्टे के प्रयोग के बाद कार्य करना बन्द कर देती है। इस अवधि में बल्ब में से जो आवेश कूलॉम में प्रवाहित होता

(a) 21600
(b) 10800
(c) 14400
(d) 240

(c) 14400

Q6. यदि एक 200 ओम प्रतिरोध वाले वोल्टमीटर को बारी-बारी से कुण्डलियों के समान्तर क्रम में निम्न चित्रानुसार लगायें तो वोल्टमीटर के पाठ्यांक होंगे

(a) 4 वोल्ट, शून्य
(b) 2 वोल्ट, 1 वोल्ट
(c) 1 वोल्ट, 2 वोल्ट
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) 1 वोल्ट, 2 वोल्ट

Q7. 50 वाट के बल्ब से श्रेणी क्रम में जुड़ा एक हीटर मेन्स से लगा है। यदि 50 वाट के बल्ब को 100 वाट के बल्ब से बदल दिया जाए तो हीटर

(a) पहले से अधिक ऊष्मा देगा
(b) पहले से कम ऊष्मा देगा
(c) उतनी ही ऊष्मा देगा
(d) कोई ऊष्मा नहीं देगा

(a) पहले से अधिक ऊष्मा देगा

Q8. जब विद्युत परिपथ में 100 वाट एवं 40 वाट के दो बल्बों को श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है तो कौन-सा बल्ब अधिक चमकेगा?

(a) 40 वाट का
(b) 100 वाट का
(c) दोनों समान चमकेंगे
(d) कोई-सा भी नहीं चमकेगा

(a) 40 वाट का

Q9. समान लम्बाई के हीटर के दो तारों को एक बार श्रेणी क्रम में तथा फिर एक बार समान्तर क्रम में जोड़ने पर उत्पन्न ऊष्माओं का अनुपात होगा

(a) 2 :1
(b) 1:2
(c) 4:1
(d) 1: 4

(d) 1: 4

 

Bihar Para Medical Dental Vidyut Dhara ke anuprayog objective 2023

Q10. 25 वाट और 100 वाट के दो बल्बों जो (220 वोल्ट पर कार्य करते हैं) को श्रेणी क्रम में जोड़कर 440 वोल्ट की सप्लाई में जोड़ा जाता है। कौन-सा बल्ब फ्यूज हो जाएगा?

(a) 100 वाट वाला
(b) 25 वाट वाला
(c) दोनों 
(d) कोई भी नहीं

(b) 25 वाट वाला

Q11. दो, बल्ब जिनकी जानकारी 200 वाट/220 वोल्ट तथा 100 वाट/220 वोल्ट है, श्रेणी क्रम में जुड़े है। जब इस संयोजन को 220 वोल्ट के विद्युत प्रदाय से जोड़ते हैं तो उनके द्वारा शक्ति की खपत होगी लगभग

(a) 300 वाट
(b) 100 वाट
(c) 66 वाट
(d) 33 वाट

(c) 66 वाट

Q12. समान मात्रा के ताँबे के तार से। तथा 2r त्रिज्याओं के दो तार A तथा खींचे गये हैं। इन तारों को श्रेणी क्रम में संयोजित कर इनमें विद्युत धारा प्रवाहित करते हैं। A तथा B में उत्पन्न ऊष्मा का अनपात होगा

(a) 1:4
(b) 1 : 16
(c) 4:1
(d) 16:1

(d) 16:1

Q13. एक प्रतिरोधी पर 15 वोल्ट का विभवान्तर लगाने पर उसमें 3 एम्पियर विद्युत धारा प्रवाहित होती है। यदि विद्यत धारा को 5 सेकण्ड तक प्रवाहित करते हैं तो निम्न में से कौन-सा निष्कर्ष प्रतिरोध के लिए सही नहीं है?

(a) ऊर्जा 75 जूल होगी
(b) शक्ति 45 वाट होगी
(c) प्रवाहित आवेश 15 कूलॉम होगा
(d) प्रतिरोध 5 ओम होगा

(d) प्रतिरोध 5 ओम होगा

Q14. विद्युत हीटर का तार बना होता है

(a) लोहे का
(b) टंगस्टन का
(c) नाइक्रोम का
(d) ताँबे का

(c) नाइक्रोम का

Q15. घरों में मुख्य लाइन के तार होते हैं

(a) दोनों गर्म
(b) दोनों ठण्डे
(c) एक गर्म तथा दूसरा ठण्डा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं ।

(c) एक गर्म तथा दूसरा ठण्डा

Q16. सामान्यतः प्रयोग होने वाली फ्यूज तार बनी होती है

(a) निकिल अथवा नाइक्रोम से
(b) ताँबा, टिन तथा सीसे के एलॉय से
(c) टिन तथा निकिल एलॉय से
(d) सीसा तथा निकिल एलॉय से

(b) ताँबा, टिन तथा सीसे के एलॉय से

Q17. एक सुरक्षा फ्यूज में तार का तापमान सीधे समानुपाती होता है

(a) धारा के वर्ग के
(b) धारा की 1/4 घात के
(c) धारा के मान के
(d) फ्यूज तार की लम्बाई के

(d) फ्यूज तार की लम्बाई के

Q18. घरों में विद्युत परिपथ में विद्युत यन्त्रों को लगाया जाता है

(a) श्रेणी क्रम में
(b) समान्तर क्रम में
(c) मिश्रित क्रम में .
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) समान्तर क्रम में

Q19. फ्यूज तार के पदार्थ का गलनांक होना चाहिए

(a) अधिक
(b) कम
(c) वायरिंग में प्रयुक्त किए गए तार के पदार्थ के बराबर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(b) कम

Bihar Para Medical Dental Physics online test PDF in Hindi 2023

Q20. घरेलू विद्युत परिपथ में लाल रंग का तार प्रयुक्त होता है

(a) फज वायर के लिए
(b) न्यूट्रल वायर के लिए
(c) अर्थ वायर के लिए
(d) किसी भी वायर के लिए

(a) फज वायर के लिए

Q21. घरेलू विद्युत परिपथों में बल्ब प्रयुक्त किए जाते हैं

(a) श्रेणी क्रम में
(b) समान्तर क्रम में
(c) मिश्रित क्रम में
(d) श्रेणी अथवा समान्तर क्रम

(b) समान्तर क्रम में

Q22. घरों में प्रवाहित होने वाली धारा होती है

(a) प्रत्यावर्ती धारा
(b) दिष्ट धारा
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं ।

(a) प्रत्यावर्ती धारा

Q23. विद्युत बल्ब का तन्तु बना होता है

(a) आयरन का
(b) नाइक्रोम का
(c) टंगस्टन का
(d) कॉपर

(c) टंगस्टन का

Q24. घरों में प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा होती है

(a) 15 ऐम्पियर
(b) 25 ऐम्पियर
(c) 1 ऐम्पियर
(d) 5 ऐम्पिय

(d) 5 ऐम्पिय

Q25. घरों में विद्युत ऊर्जा की माप निम्न मात्रक से की जाती है

(a) किलो वाट/घण्टा2
(b) किलो वाट घण्टा
(c) किलो2वाट2 घण्टा
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) किलो वाट घण्टा

Q26. एक 6 वोल्ट, 12 वाट का लैम्प एक प्रतिरोधक R तथा एक 12 वोल्ट विद्युत स्रोत के साथ श्रेणी क्रम में जोड़ा गया है। लैम्प को ठीक प्रकार जलाने के लिये R का मान होना चाहिए

(a) 2 ओम
(b) 6 ओम
(c) 3 ओम
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) 3 ओम

Q27. एक विद्युत हीटर 220 वोल्ट की आपूर्ति पर 440 वाट ऊर्जा लेता है। यदि इसे 440 वोल्ट की विद्युत आपूर्ति पर 15 घण्टे चलाया जाए तो व्यय होने वाली ऊर्जा होगी

(a) 26.4 किलोवाट घण्टा
(b) 13.2 किलोवाट घण्टा
(c) 3.3 किलोवाट घण्टा
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 26.4 किलोवाट घण्टा

Para Medical Dental  ka online test Physics 2023

Q28. विद्युत ऊर्जा नापने का यंत्र है

(a) स्विच
(b) वाट-घण्टा-मीटर
(c) वोल्टमीटर
(d) प्लग

(b) वाट-घण्टा-मीटर<br />

Para Medical Dental (PMD) Exam 2023

 1 PHYSICS ( भौतिक विज्ञान )
 2 CHEMISTRY ( रसायन विज्ञान )
 3 BIOLOGY ( जीवविज्ञान )
 4 MATHEMATICS ( गणित )
 5 HINDI ( हिंदी )
6 ENGLISH ( इंग्लिश )
7 GENERAL KNOWLEDGE ( सामान्य ज्ञान )