Paramedical dental ( ऊष्मा ) Most important Objective 2023 | Entrance Exam 2023

यदि आप बिहार पारा मेडिकल डेंटल प्रवेश परीक्षा 2023 का फॉर्म घर चुके हैं और पारा मेडिकल का तैयारी करना चाहते हैं और ( Objective Question, Model Paper and Online Test ) देना चाहते हैं तो यहां पर Bihar paramedical dental Heat objective question 2023 दिया गया है साथ में मॉडल पेपर का लिंक नीचे दे दिया गया है जिसे आप डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं आपका परीक्षा बहुत ही नजदीक है इसलिए तैयारी बेहतर करें


बिहार पारा मेडिकल डेंटल ( उष्मा ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023

[ 1 ] लोहे तथा एल्युमिनियम की समान लम्बाई वाली छड़ को समान ताप तक गर्म किया जाता है, तो

(A) लोहे की छड अधिक फैलेगी
(B) एल्युमीनियम की छड अधिक फैलेगी
(C) दोनों छड़ समान फैलेगी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ B

[ 2 ] पानी की विशिष्ट ऊष्मा 4200 जूल/किलोग्राम/डिग्री सेल्सियस लेते हुए । 0 ]15 किलोग्राम पानी का 15°C से 25°C की ताप वृद्धि के लिए , आवश्यक ऊष्मा होगी

(A) 630 जूल
(B) 6300 जूल
(C) 12600 जूल
(D) 9450 जूल

Answer ⇔ B

[ 3 ] ताँबे के दो गोलों का व्यास बराबर है । एक गोला ठोस तथा दूसरा गोला । खोखला है। दोनों को समान ताप पर गर्म किया जाता है, तो

(A) ठोस गोला अधिक फैलेगा
(B) खोखला गोला अधिक फैलेगा
(C) दोनों गोले बराबर फैलेंगे
(D) खोखला गोला नहीं फैलेगा

Answer ⇔ C

[ 4 ] किसी वस्तु का ताप निम्नलिखित में से सूचक है उसके

(A) अणुओं की कुल ऊर्जा
(B) अणुओं की औसत ऊर्जा
(C) अणुओं का कुल वेग
(D) अणुओं का औसत वेग

Answer ⇔ D

[ 5 ] फारेनहाइट पैमाना पर जल का हिमांक और क्वथनांक क्रमशः होता है-

(A) 0° तथा 80°
(B) 0 तथा 100°
(C) 32° तथा 212°
(D) 32° तथा 80°

Answer ⇔ C

[ 6 ] ऊष्मा एक भौतिक राशि है जो सन्निकट होता है

(A) ताप के
(B) ऊर्जा के
(C) घर्षण के
(D) द्रव्यमान के

Answer ⇔ A

[ 7 ] पहाड़ की चोटी पर जल कम ताप पर उबलता है क्योंकि

(A) आस-पास की वायु ठंडी होती है
(B) वायुमंडलीय दाब कम रहता है
(C) लकड़ी जलाने के लिए अधिक ऊष्मा मिलती है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ B

[ 8 ] किसी वस्तु का ताप 350K है, तो सेल्सियस स्केल पर उसका मान होगा __

(A) 27°
(B) 37°
(C) 47°
(D) 77°

Answer ⇔ D

[ 9 ] फारेनहाइट पैमाने पर किसी वस्तु का ताप 212°F है, तो सेल्सियस स्केल  पर उसका ताप होगा

(A) 0°C
(B) 50°C
(C) 100°C
(D) -32°C

Answer ⇔ C

[ 10 ] यदि गैस का आयतन स्थिर बनाये रखा जाए तो ताप बढ़ने पर उसका दाब –

(A) घटेगा
(B) बढ़ेगा
(C) स्थिर बना रहेगा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ B

पारा मेडिकल डेंटल उष्मा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पीडीएफ डाउनलोड 2023

[ 11 ] निम्नलिखित में सही कथन चुनें–

(A) गैस के अणु स्वतंत्रतापूर्वक गति नहीं कर सकते हैं ।
(B) जूल, ऊष्मा अथवा कार्य का S.I मात्रक नहीं है ।
(C) घर्षण से ऊष्मा नहीं उत्पन्न होती।
(D) गतिज ऊर्जा (यांत्रिक ऊर्जा) की कीमत पर ऊष्मा उत्पन्न होती है।

Answer ⇔ D

[ 12 ] ऊष्मा और ऊर्जा दोनों ही का S.I मात्रक होता है

(A) जूल (J)
(B) ऐम्पियर (A)
(C) हर्ट्ज (Hz)
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ A

[ 13 ] किसी वस्तु की ऊष्मीय ऊर्जा उस वस्तु के अणुओं

(A) की गतिज ऊर्जा होती है
(B) की कुल ऊर्जा होती है
(C) का औसत वेग होता है
(D) की औसत स्थितिज ऊर्जा होती है।

Answer ⇔ A

[ 14 ] सीसे के दो टुकड़ों में एक का भार दूसरे के दो गुना है तथा दोनों का ताप 50°C है तो भारी तथा हल्के टुकड़ों में निहित कुल ऊष्मा का अनुपात होगा

(A) 0.5
(B) 1
(C) 2
(D) 4

Answer ⇔ C

[ 15 ] किसी पदार्थ के 1 किलोग्राम द्रव्यमान का ताप एकांक डिग्री सेल्सियस बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा को कहते हैं

(A) विशिष्ट ऊष्मा
(B) कुल ऊष्मा
(C) गप्त ऊष्मा
(D) कोई नहीं

Answer ⇔ A

[ 16 ] केल्विन पैमाने पर मानव शरीर का ताप होता है

(A) 300K
(B) 200K
(C) 100K
(D) 310K

Answer ⇔ D

[ 17 ] सेल्सियस पैमाने पर शून्य डिग्री फारेनहाइट पैमाने के बराबर होंगे

(A) 5 डिग्री के 
(B) 9 डिग्री के
(C) 32 डिग्री के
(D) 273 डिग्री के

Answer ⇔ C

[ 18 ] अल्कोहल का क्वथनांक 78°C है तो फारेनहाइट पैमाने पर क्वथनांक होंगे

(A) 100°F
(B) 172.4°F
(C) 272.4°F
(D) 72.4°F

Answer ⇔ B

[ 19 ] उन वस्तुओं का नाम बताएँ जो गर्म करने से प्रभावित होती है

(A) संगलित सिलिका
(B) अभ्रक
(C) इन्वार
(D) लोहा

Answer ⇔ D

 


[ 20 ] 150 ग्राम लोहा के ताप को 20°C से 25°C तक बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा होती है

(A) 100 केलोरी
(B) 87 कैलोरी
(C) 80 कैलोरी
(D) 200 कैलोरी

Answer ⇔ B

बिहार पारा मेडिकल उष्मा महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 2023

[ 21 ] किसी पदार्थ के अणु गति के लिए लगभग पूरी तरह स्वतंत्र होते हैं

(A) ठोस अवस्था में
(B) द्रव अवस्था में
(C) गैसीय अवस्था में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ C

[ 22 ] फारेनहाइट पैमाने पर जल का हिमांक होता है

(A) 0°F
(B) 32°F
(C) 100°F
(D) 212°F

Answer ⇔ B

[ 23 ] जल का घनत्व महत्तम होता है

(A) 0°C पर
(B) 1°C पर
(C) 2°C पर
(D) 4°C पर

Answer ⇔ D

[ 24 ] 0°C पर स्थिर पानी की कुछ मात्रा में उसी ताप (0°C) पर स्थित बर्फ की कुछ मात्रा मिला दी जाती है, तो मिश्रण का ताप

(A) घटेगा
(B) बढ़ेगा
(C) अपरिवर्तित होगा
(D) 0°C से बहुत कम हो जाएगा

Answer ⇔ C

[ 25 ] जब पानी का ताप बढ़ता है तब वाष्पीकरण की दर–

(A) घटती है
(B) बढ़ती है
(C) समान रहती है
(D) पहले घटती है फिर बढ़ती है।

Answer ⇔ B

[ 26 ] 0°C पर बर्फ का एक टुकड़ा 0°C पर स्थित पानी में डाला जाता है तो बर्फ

(A) पिघल जाएगी
(B) नहीं पिघलेगी
(C) थोड़ा पिघलेगी
(D) आधा पिघलेगी

Answer ⇔ B

[ 27 ] आपेक्षिक आर्द्रता का आदर्शमान होता है

(A) 10%
(B) 30%
(C) 50%
(D) 80%

Answer ⇔ C

[ 28 ] वाष्प इंजन की दक्षता की कोटि होती है लगभग

(A) 100%
(B) 80%
(C) 50%
(D) 10%

Answer ⇔ D

Bihar paramedical dental Heat objective question 2023

[ 29 ] वाष्प इंजन के मुख्य भाग नहीं हैं

(A) वाष्पित्र
(B) पिस्टन तथा बेलन
(C) गतिपालक पहिया
(D) कार्बुरेटर

Answer ⇔ D

[ 30 ] समतुल्य जल का S.I मात्रक होता है

(A) जूल/किलोग्राम
(B) कैलोरी/किलोग्राम
(C) जूल/केल्विन
(D) किलोग्राम

Answer ⇔ D

[ 31 ] निम्नलिखित में से न्यूनतम विशिष्ट ऊष्मा होती है

(A) पानी
(B) बर्फ
(C) अल्कोहल
(D) सोना

Answer ⇔ D

[ 32 ] निश्चित ताप पर किसी वस्तु के एकांक द्रव्यमान द्वारा अवस्था परिवर्तन में शोषित या त्यक्त ऊष्मा उस वस्तु की कहलाती है-

(A) गुप्त ऊष्मा
(B) विशिष्ट ऊष्मा
(C) ऊष्माधारिता
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Answer ⇔ A

[ 33 ] निम्नलिखित में गुप्त ऊष्मा न्यूनतम होती है

(A) पानी के वाष्पीकरण की
(B) पारा के वाष्पीकरण की
(C) अल्कोहल के वाष्पीकरण की
(D) बर्फ के गलने की

Answer ⇔ B

[ 34 ] एक किलोग्राम बर्फ को पिघलाने के लिए आवश्यक ऊष्मा चाहिए

(A) 80 कैलोरी
(B) 80 किलो कैलोरी
(C) 540 कैलोरी
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Answer ⇔ B

[ 35 ] यांत्रिक कार्य, उत्पन्न ऊष्मा का समानुपाती होता है, जिसे कहते हैं

(A) न्यूटन के गति के नियम
(B) जूल के नियम
(C) ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Answer ⇔ B

[ 36 ] 250 कैलोरी ऊष्मा से लगभग कार्य होता है

(A) 1045 वाट
(B) 1045 जूल
(C) 1045 अर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं है।

Answer ⇔ B

[ 37 ] यदि चारों तरफ बंद कमरे में चलते हुए रेफ्रीजरेटर का द्वार खुला छोड़ दिया जाए तो हो जाता है

(A) कमरा धीरे-धीरे गर्म
(B) कमरा पहले ठंडा फिर गर्म
(C) रेफ्रीजरेटर के अन्दर का सामान ठंडा
(D) कमरे का ताप अप्रभावित

Answer ⇔ A

[ 38 ] प्रकृति में केवल वही घटना घटती है जिससे समष्टि की एन्ट्रॉपी बढ़ती है या नियत रहती है, उसे कहते हैं ऊष्मागतिकी के

(A) प्रथम नियम
(B) शून्यवाँ नियम
(C) द्वितीय नियम
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Answer ⇔ C

[ 39 ] आदर्श चक्रीय के चालन की वास्तविकता की युक्ति को कहते हैं

(A) आन्तरिक दहन इंजन
(B) पेट्रोल इंजन
(C) ऑटो इंजन
(D) आदर्श ऊष्मा इंजन या का! ऊष्मा इंजन :

Answer ⇔ C

[ 40 ] वैसी प्रक्रिया जिसके द्वारा ऊष्मा गिरते हुए ताप की दिशा में कणों के आपस में वास्तविक गति के एक विन्दु से दूसरे बिन्दु तक संचालित होती है, कहलाती है _

(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Answer ⇔ A

paramedical dental Physics question paper pdf 2023

[ 41 ] वैसी प्रक्रिया जिसके द्वारा ऊष्मा का संचार वस्तु के एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक वस्तु के गर्म कणों के गति के कारण होती है, कहलाती है

(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) विसर्जन

Answer ⇔ B

[ 42 ] वैसी प्रक्रिया जिसके द्वारा ऊष्मा एक स्थान से दूसरे स्थान तक बीच के माध्यम को गर्म किये बिना ही संचरित होती है, कहलाती है

(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण का
(D) ऊष्मा चालकता

Answer ⇔ C

[ 43 ] सेल्सियस तथा फारेनहाइट पैमाने पर समान ताप के बिन्द हो

(A) -40
(B) 40
(C) 0
(D) 32

Answer ⇔ A

[ 44 ] जब वाष्प संघनित होती है, तो-

(A) वह ऊष्मा का अवशोषण करती है
(B) वह ऊष्मा उत्सर्जित करती है
(C) उसका ताप बढ़ जाता है
(D) उसका ताप कम जान

Answer ⇔ B

[ 45 ] यदि किसी वस्तु को गर्म किया जाए तो उसके अणओं

(A) की चाल बढ़ जाएगी
(B) की ऊर्जा कम हो जाती
(C) का भार बढ़ जाएगा
(D) का भार कम हो जात

Answer ⇔ A

[ 46 ] विशिष्ट ऊष्मा का S.I  मात्रक है–

(A) जूल
(B) जूल/किलोग्राम
(C) जूल/°C
(D) जूल/किलोग्राम/°C

Answer ⇔ D

[ 47 ] तापक्रम मापा जाता है

(A) तापमापी (थर्मामीटर से)
(B) बैरोमीटर से
(C) कैलोरीमीटर से
(D) लेक्टोमीटर से

Answer ⇔ A

[ 48 ] सेल्सियस पैमाना का तापमापी बँटा होता है

(A) 100 भागों में
(B) 180 भागों में
(C) 80 भागों में
(D) कोई निश्चित नहीं है

Answer ⇔ A

[ 49 ] सेल्सियस पैमाने में जल का हिमांक तथा क्वथनांक क्रमशः होते हैं

(A) 0° तथा 80°
(B) 0° तथा 100°
(C) 80° तथा 110°
(D) 32° तथा 212°

Answer ⇔ B

[ 50 ] सेल्सियस पैमाने पर मापे गये दो तापों का अन्तर बराबर होता है

(A) केल्विन पैमाने पर मापे गये तापों के अन्तर के काय
(B) फारेनहाइट पैमाने पर मापे गये दो तापों के अंतर के
(C) केल्विन पैमाने पर मागे गये दो तापों के अंतर के दागुन
(D) फारेनहाइट पैमाने पर मागे गये दो तापों के अंतर का

Answer ⇔ A

 physics ka objective Question Paper paramedical dantal 2023

[ 51 ] वायुमंडलीयदाब के बढ़ने से जल का क्वथनांक-

(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) पहले बढ़ता है।

Answer ⇔ A

[ 52 ] वाष्प के द्रवण में-

(A) ऊष्मा का अवशोषण होता है
(B) ऊष्मा का उत्स
(C) ताप बढ़ता है
(D) ताप घटता है

Answer ⇔ B

Bihar Polytechnic Physics Question Answer 2023

1. तरंग  एवं ध्वनि
2. विधुत & चुम्बकत्व
3. उष्मा
4. प्रकाश
5. गुरुत्वाकर्षण
6. आर्कमिडीज का सिद्धांत