Polytechnic Chemistry ( वैद्युत रसायन ) Ka Objective Question 2023

यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए रसायन विज्ञान का Polytechnic Chemistry ( वैद्युत रसायन ) Ka Objective Question 2023 दिया गया है जो भी विद्यार्थी इस बार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किए हैं उनके लिए यह सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यही सभी प्रश्न आपके पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 में पूछे जाएंगे इसलिए इसे शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें

 ( वैद्युत रसायन ) Objective Question

Polytechnic chemistry vaidhut Rasayan ka online test PDF

Q1. निम्न में से वैद्युत-अपघट्य है।

[ A ] चीनी
[ B ] ग्लूकोस
[ C ] यूरिया
[ D ] सोडियम सल्फेट

[ D ] सोडियम सल्फेट

Q2. निम्न में से वैद्युत अन-अपघटय है।

[ A ] सोडियम क्लोराइड
[ B ] कैल्सियम नाइट्रेट
[ C ] यूरिया
[ D ] बेरियम क्लोराइड

[ C ] यूरिया

Q3. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन में वैद्युत धारा प्रवाहित करने पर ऐनोड पर प्राप्त पदार्थ होगा

[ A ] सोडियम परमाणु
[ B ] Na+
[ C ] CI
[ D ] क्लोरीन गैस

[ D ] क्लोरीन गैस

Q4. फैराडे का वैद्युत अपघटन का नियम निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?

[ A ] धनायन का परमाणु क्रमांक
[ B ] ऋणायन का परमाणु क्रमांक
[ C ] वैद्युत अपघट्य का तुल्यांकी भार
[ D ] धनायन का वेग

[ C ] वैद्युत अपघट्य का तुल्यांकी भार

Q5. एक विद्युत रासायनिक सेल में,

[ A ] स्थितिज ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवर्तित होती है
[ B ] गतिज ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा में परिवर्तित होती है
[ C ] रासायनिक ऊर्जा वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होती है
[ D ] वैद्युत ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है

[ C ] रासायनिक ऊर्जा वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होती है

Q6. फैराडे के प्रथम नियम के अनुसार, इलेक्ट्रोड पर विसर्जित आयन के भार (W) का मान है

[ A ] W = ZQ
[ B ] W = eF
[ C ] W = Z/F×it
[ D ] W = ZI

[ A ] W = ZQ

Q7. एक फैराडे विद्युत का मान है

[ A ] 96500 कूलॉम
[ B ] 106 कूलॉम
[ C ] 3.7 × 106 कूलॉम
[ D ] 6.23 × 1023 कूलॉम

[ A ] 96500 कूलॉम

Q8. MgCl2 से मैग्नीशियम के 1 ग्राम परमाणु निकालने के लिए कितने फैराडे की आवश्यकता होगी ?

[ A ] 5 फैराडे
[ B ] 4 फैराडे
[ C ] 3 फैराडे
[ D ] 2 फैराडे

[ D ] 2 फैराडे

Q9. AICI3 के विलयन में धारा बहाकर ऋणोद पर 13.5 ग्राम ऐलमिनियम – एकात्रत करने के लिए कितने फैराडे की आवश्यकता होगी ?

[ A ] 13.5
[ B ] 5
[ C ] 1.5
[ D ] 11.5

[ C ] 1.5

Bihar polytechnic vaidyut Rasayan objective question 2023

Q10. सल्फेट के विलयन में 3.06 ऐम्पियर की धारा 1 घण्टे तक माहित करने पर एकत्रित कॉपर कितना होगा ? (कॉपर का परमाण भार = 63)

[ A ] 31.5 ग्राम
[ B ] 3.61 ग्राम
[ C ] 63 ग्राम
[ D ] 36.1 ग्राम

[ B ] 3.61 ग्राम

Q11. NTP पर, मुक्त हाइड्रोजन का आयतन ज्ञात कीजिए जब अम्लीय जल में 96500 कूलॉम विद्युत प्रवाहित होती है।

[ A ] 22.4 ली H2
[ B ] 11.2 ली H2
[ C ] 44.8 ली H2
[ D ] 5.65 ली H2

[ B ]

Q12. धनावेशित परमाणुओं को कहते हैं

[ A ] ऋणायन
[ B ] धनायन
[ C ] उदासीन
[ D ] इनमें से कोई नहीं

[ B ] धनायन

Q13. ताप बढ़ाने पर आयनन की मात्रा

[ A ] बढ़ती है
[ B ] घटती है
[ C ] कोई प्रभाव नहीं पड़ता
[ D ] शून्य हो जाती है

[ A ] बढ़ती है

Q14. सम-आयन की उपस्थिति में आयनन की मात्रा

[ A ] बढ़ती है
[ B ] घटती है
[ C ] समान रहती है
[ D ] इनमें से कोई नहीं

[ B ] घटती है

Q15. जब वैद्युत अपघट्य के विलयन से एक कूलॉम का आवेश गुजारते हैं तो निक्षेपित द्रव्यमान बराबर होता है ।

[ A ] तुल्यांकी भार के
[ B ] परमाणु भार के
[ C ] वैद्युत रासायनिक तुल्यांक के
[ D ] रासायनिक तुल्यांक के

[ C ] वैद्युत रासायनिक तुल्यांक के

Q16. निम्नलिखित में से कौन-सी अभिक्रिया सम्भव नहीं है ?

[ A ] Mg + HCI → MgCl2 + H2
[ B ] CuSO4 + Zn → ZnSO4 + Cu
[ C ] CuSO4 + 2Ag → Ag2SO4 + Cu
[ D ] Ag2SO4 + Cu → CuSO4 + 2Ag

[ C ]

Q17. निम्न में से कौन-सी अभिक्रिया सम्भव है ?

[ A ] Cu + 2HCI → CuCl2 + H2
[ B ] 2Ag + 2HCI → 2AgCl+ H2
[ C ] AI + HCI → AICI3 + H2
[ D ] उपरोक्त सभी अभिक्रियाएँ सम्भव हैं

[ C ]

Q18. आयनन की मात्रा प्रभावित होती है

[ A ] सम-आयन की उपस्थिति से
[ B ] दाब
[ C ] आयतन
[ D ] किसी से भी नहीं

[ A ] सम-आयन की उपस्थिति से

Q19. जब कॉपर सल्फेट के घोल में 10 मिली ऐम्पियर धारा 96500 सेकण्ड तक प्रवाहित की जाती है तब Cu की मात्रा निक्षेपित होगी

[ A ] 0.318 ग्राम
[ B ] 31.8 ग्राम
[ C ] 3.18 ग्राम
[ D ] 0.36 ग्राम

[ A ] 0.318 ग्राम

Bihar polytechnic chemistry ka objective question 2023

Q20. सिल्वर नाइट्रेट के विलयन में 2 ऐम्पियर की वैद्युत धारा 5 मिनट तक प्रवाहित की जाती है। निक्षेपित सिल्वर धातु का मान होगा (Ag= 108)

[ A ] 0.6 ग्राम
[ B ] 0.67 ग्राम
[ C ] 0.69 ग्राम
[ D ] 0.75 ग्राम

[ B ] 0.67 ग्राम

Q21. एक धातु.वोल्ट मीटर में 2 ऐम्पियर की धारा 15 मिनट तक प्रवाहित करने पर 0.593 ग्राम धातु जिसकी संयोजकता 2 है, जम जाती है। धातु का परमाणु भार होगा (फैराडे स्थिरांक = 96500 कूलॉम)

[ A ] 31.145
[ B ] 31.79
[ C ] 63.29
[ D ] 63.582

[ D ] 63.582

Q22. पिघले हुए पोटैशियम क्लोराइड में से 1 फैराडे विद्युत प्रवाह करने पर 39 ग्राम पोटैशियम एकत्रित होता है। यदि एक फैराडे विद्युत पिघले हुए ऐलुमिनियम क्लोराइड में प्रवाहित की जाए तो एकत्रित ऐलुमिनियम धातु की मात्रा होगी

[ A ] 27 ग्राम
[ B ] 135 ग्राम
[ C ] 19.5 ग्राम
[ D ] 9 ग्राम

[ D ] 9 ग्राम

Q23. 112 परमाणु भार वाली धातु के लवण के विलयन का 1.5 ऐम्पियर धारा रखते हुए 15 मिनट तक वैद्युत अपघटन किया गया जमी हुई धातु का भार 0.785 ग्राम है। धातु की संयोजकता है

[ A ] 4
[ B ] 3
[ C ] 2
[ D ] 1

[ C ] 2

Q24. समय की सेकण्ड में गणना कीजिए जिसमें किसी तत्व का इसके जलीय विलयन से मुक्त होता है, जब 0.50 ऐम्पियर की। गजारी जाती है (अभिक्रिया में तत्व का तुल्यांकी भार = 96.5)

[ A ] 500 सेकण्ड
[ B ] 1000 सेकण्ड
[ C ] 250 सेकण्ड
[ D ] 900 सेकण्ड

[ B ] 1000 सेकण्ड

Q25. एक वैद्युत धारा कॉपर सल्फेट (कॉपर इलेक्ट्रोड) वाले वोल्टमी सेल तथा अन्य सिल्वर नाइट्रेट विलयन (सिल्वर इलेक्ट्रोड) वाले वोल्टमीटर सेल में प्रवाहित की जाती है। दोनों स्थितियों में कैथोदी के भार में वृद्धि क्रमशः 0.189 ग्राम तथा 0.648 ग्राम है। सिल्वर को 108 लेने पर कॉपर के रासायनिक तुल्यांक की गणना कीजिए।

[ A ] 30.15
[ B ] 31.5
[ C ] 32.3
[ D ] 13.5

[ B ] 31.5


इसे भी जरूर पढ़ें :-