Bihar Board Social Science ( इतिहास -अर्थब्यवस्था और आजीविका ) Objective Question 2024
[ Class 10th Social Science Objective & Subjective Question Answer 2024 ] सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है। जो मैट्रिक परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं। दोस्तों आप यहां से मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी कर सकते हैं। इस प्रश्न उत्तर को पढ़कर मैट्रिक परीक्षा 2024 में अच्छे नंबर ला सकते हैं। सामाजिक विज्ञान कक्षा 10, Class 10 arthvyavastha Aur aajivika Ka objective question 2024, सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 अर्थव्यवस्था और आजीविका का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
सामाजिक विज्ञान क्लास 10th अर्थव्यवस्था और आजीविका का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
[ 1 ] टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापन की गई।
(A) 1854 में
(B) 1907 में
(C) 1915 में
(D) 1923 में
Answer ⇔ B |
[ 2 ] सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया था?
(A) क्रॉम्पटन
(B) जेम्स हारग्रीव्स
(C) हफ्री डेवी
(D) जॉन के
Answer ⇔ C |
[ 3 ] बुर्जुवा वर्ग कहते हैं।
(A) श्रमिक वर्ग को
(B) पूँजीपति वर्ग को
(C) मध्यम वर्ग को
(D) व्यापारी वर्ग को
Answer ⇔ C |
[ 4 ] इंगलैंड में चार्टिस्ट आंदोलन हुआ—
(A) 1838 में
(B) 1881 में
(C) 1918 में
(D) 1932 में
Answer ⇔ A |
[ 5 ] इंगलैंड में सभी स्त्री एवं पुरुषों को वयस्क मताधिकार कब प्राप्त हुआ?
(A) 1838
(B) 1881
(C) 1918
(D) 1932
Answer ⇔ C |
[ 6 ] 1917 ई० में भारत में पहली जूट मिल किस शहर में स्थापित हुई?
(A) कलकत्ता
(B) दिल्ली
(C) बंबई
(D) पटना
Answer ⇔ A |
[ 7 ] स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसने किया था?
(A) हम्फ्री डेवी
(B) जॉन के
(C) जेम्स हारग्रीव्स
(D) जेम्सवाट
Answer ⇔ C |
[ 8 ] ‘अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ की स्थापना कब हुई?
(A) 1848
(B) 1881
(C) 1885
(D) 1920
Answer ⇔ D |
[ 9 ] भारत में टाटा हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन की स्थापना कब हुई?
(A) 1910
(B) 1951
(C) 1955
(D) 1962
Answer ⇔ A |
Social Science arthvyavastha aur aajivika objective question 2024
[ 10 ] औद्योगिक नीति घोषणा कब जारी हुआ था?
(A) जुलाई, 1980
(B) अगस्त, 1980
(C) जुलाई, 1981
(D) अगस्त, 1981
Answer ⇔ A |
[ 11 ] इंगलैंड में औद्योगिक क्रांति किस उद्योग से आरंभ हुई?
(A) वस्त्र उद्योग से
(B) लौह उद्योग से
(C) खान उद्योग से
(D) परिवहन उद्योग से
Answer ⇔ A |
[ 12 ] औद्योगिक क्रांति का प्रयोग सबसे पहले किस व्यक्ति ने किया?
(A) लुई ब्लाँ ने
(B) राबर्ट ओवन ने
(C) मार्क्स ने
(D) जेम्स वाट ने
Answer ⇔ A |
[ 13 ] औद्योगिक क्रांति का अर्थ क्या है?
(A) राजसत्ता में परिवर्तन
(B) सामाजिक व्यवस्था में परिवर्तन
(C) उत्पादन प्रणाली में परिवर्तन
(D) वितरण प्रणाली में परिवर्तन
Answer ⇔ C |
[ 14 ] औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई?
(A) इंगलैंड में
(B) जर्मनी में
(C) फ्रांस में
(D) अमेरिका में
Answer ⇔ A |
[ 15 ] फलाईंग शटल का आविष्कार किसने किया था?
(A) आर्कराइट ने
(B) जेम्स वाट ने
(C) जॉन के ने
(D) अब्राहम डर्बी ने
Answer ⇔ C |
[ 16 ] भारत में पहला फैक्ट्री कानून किस वर्ष बना?
(A) 1838 में
(B) 1858 में
(C) 1881 में
(D) 1911 में
Answer ⇔ C |
[ 17 ] वाष्प इंजन का आविष्कार किसने किया था?
(A) जेम्स वाट
(B) क्राम्पटन
(C) हम्फ्री डेवी
(D) जॉन के
Answer ⇔ A |
[ 18 ] जेम्सवाट ने किस यंत्र का आविष्कार किया?
(A) पावरलूम
(B) सेफ्टीलैंप
(C) वाष्प इंजन
(D) फ्लाईंग शटल
Answer ⇔ C |
[ 19 ] औद्योगिक क्रांति का स्वरूप क्या था?
(A) सर्वहारा वर्गीय क्रांति
(B) बुर्जुआ वर्गीय क्रांति
(C) अभिजात वर्गीय क्रांति
(D) वर्गविहीन क्रांति
Answer ⇔ D |
Bihar board class 10th samajik vigyan objective question 2024
[ 20 ] भारत में मजदूरी बोर्ड की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Answer ⇔ C |
[ 21 ] भारत सरकार की किस औद्योगिक नीति के द्वारा लघु एवं कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन दिया गया?
(A) 1935 की
(B) 1947 की
(C) 1948 की
(D) 1952 की
Answer ⇔ C |
[ 22 ] आदि-औद्योगीकरण की क्या विशेषता थी?
(A) स्थानीय उपयोग के लिए उत्पादन होना
(B) क्षेत्रीय उपयोग के लिए उत्पादन होना
(C) अंतर्राष्ट्रीय बाजार के लिए उत्पादन नहीं होना
(D) उत्पादन विकेंद्रित होना
Answer ⇔ D |
[ 23 ] भारत में पहली कपड़ा मिल (बंबई 1854) किसने खोली?
(A) कावसजी नानाजी दाभार
(B) जमशेदजी जीजीभोये
(C) जमशेदजी नुसखानजी हाटा
(D) डिनशॉ पेटिट
Answer ⇔ A |
[ 24 ] स्पेनिंग जेनी का आविष्कार कब हुआ?
(A) 1967
(B) 1964
(C) 1773
(D) 1775
Answer ⇔ B |
[ 25 ] भारत में न्यूनतम मजदूरी कानून किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 1881 में
(B) 1926 में
(C) 1947 में
(D) 1948 में
Answer ⇔ D |
[ 26 ] रेशम मार्ग कहाँ से आरंभ होता था?
(A) भारत
(B) चीन
(C) वर्मा
(D) तिब्बत
Answer ⇔ B |
[ 27 ] बाड़ाबंदी आन्दोलन कहाँ हुआ?
(A) इंगलैंड में
(B) फ्रांस में
(C) जर्मनी में
(D) रूस में
Answer ⇔ A |
[ 28 ] राष्ट्रीय श्रम आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1948 में
(B) 1958 में
(C) 1962 में
(D) 1965 में
Answer ⇔ C |
[ 29 ] भारत में कोयला उद्योग का प्रारंभ कब हुआ?
(A) 1907
(B) 1914
(C) 1916
(D) 1919
Answer ⇔ B |
Bihar board Class 10th All Subject Online Mock Test 2024
Matric Exam 2024 Question Answer
S.N | Class 10th Question 2024 |
1. | Social Science Class 10th |
2. | Science Class 10th |
3. | Hindi Class 10th |
4. | English Class 10th |
5. | Sanskrit Class 10th |
6. | Math Class 10th |