Social Science Class 10 Objective Question ( निर्माण उद्योग ) GEOGRAPHY Objective Question Paper 2024

[ Class 10th Social Science Objective & Subjective Question Answer 2024 ] ;- नमस्कार दोस्तों आज के इस नए पोस्ट में कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान में भूगोल GEOGRAPHY  का तीसरा चैप्टर निर्माण उद्योग  ( Matric exam 2024 Nirman Udyog objective question ) से संबंधित ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर मिल जाएगा। अगर आप इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बहुत ही महत्वपूर्ण है।

साथ ही साथ अगर आप बिहार बोर्ड सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर को भी पढ़ना चाहते हैं तो इसका लिंक नीचे दे दिया गया है। तथा अगर आप मैट्रिक परीक्षा 2024 सामाजिक विज्ञान का चैप्टर वाइज ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हैं, तो यहां पर Matric Board exam 2024 social science online test दिया गया है। इस ऑनलाइन टेस्ट देकर आप अपनी तैयारी के लिए वालों को भी चेक कर सकते हैं।


Social Science Class 10 Objective Question ( निर्माण उद्योग )

[ 1 ] निम्नलिखित उद्योगों में से कौन-सी आधारित नहीं है?

(A) सूती वस्त्र
(B) सीमेंट
(C) चीनी
(D) जूट वस्त्र

 Answer ⇒  B

[ 2 ] टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापन की गई

(A) 1854 में
(B) 1907 में
(C) 1915 में
(D) 1923 में

 Answer ⇒  B

[ 3 ] निम्न में से कौन विदेशी ब्रांड नहीं है?

(A) हुंडई
(B) टोयोटा
(C) फोर्ड
(D) टाटा

 Answer ⇒  D

[ 4 ] नेपानगर प्रसिद्ध है

(A) चीनी के लिए
(B) सीमेंट के लिए
(C) अखबारी कागज के लिए
(D) सूती कपड़ों के लिए

 Answer ⇒  C

[ 5 ] “स्टील ऑथरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड” का गठन किस वर्ष किया गया था

(A) 1972 ई०
(B) 1974 ई०
(C) 1976 ई०
(D) 1978 ई०

 Answer ⇒  B

[ 6 ] “टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी” को जल की आपूर्ति किस नदी से की जाती है?

(A) दामोदर नदी
(B) स्वर्णरेखा नदी
(C) फल्गु नदी
(D) ब्राह्मणी नदी

 Answer ⇒  B

[ 7 ] पहली आधुनिक सत्ती मिल मंबई में स्थापित गई थी, क्योंकि–

(A) मुंबई एक पतन है
(B) यह कपास उत्पादन क्षेत्र के निकटार
(C) मुंबई में पूँजी उपलब्ध थी
(D) उपर्युक्त सभी

 Answer ⇒  D

[ 8 ] इसमें कौन इस्पात केन्द्र समुद्र के निकट है?

(A) विजय नगर
(B) बोकारो
(C) भिलाई
(D) भद्रावती

 Answer ⇒  A

[ 9 ] ऊनी वस्त्र के उत्पादन में किस राज्य का प्रथम स्थान है?

(A) जम्मू-काश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) उत्तराखंड

 Answer ⇒  B

Geography  Objective Question Paper 2024


[ 10 ] भारत का कौन-सा राज्य “शक्कर का कटोरा” कहलाता है?

(A) तमिलनाडु
(B) उत्तरप्रदेश
(C) पंजाब
(D) महाराष्ट्र

 Answer ⇒  B

[ 11 ] विश्वेश्वरैया लोहा और इस्पात उद्योग किस स्थान पर अवस्थित है?

(A) भद्रावती (कर्नाटक)
(B) राउकेला (उड़ीसा)
(C) सेलम (तमिलनाडु)
(D) भिलाई (छत्तीसगढ़)

 Answer ⇒  A

[ 12 ] जमशेदपुर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

(A) चीनी
(B) सीमेंट
(C) लौह इस्पात
(D) सूत्ती वस्त्र

 Answer ⇒  C

[ 13 ] चीनी उत्पादन में कौन राज्य भारत में सबसे आगे हैं?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तरप्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) पंजाब

 Answer ⇒  C

[ 14 ] इनमें कौन सूती वस्त्र उत्पादन में अग्रणी है?

(A) कानपुर
(B) मुंबई
(C) चेन्नई
(D) नागपुर

 Answer ⇒  B

[ 15 ] विश्व के साइकिल उत्पादक देशों में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त है?

(A) पाँचवाँ
(B) चौथा
(C) तीसरा
(D) दूसरा

 Answer ⇒  D

[ 16 ] भारत का प्रथम वस्त्र पार्क कहाँ स्थापित किया गया है?

(A) बिहार में
(B) मध्यप्रदेश में
(C) महाराष्ट्र में
(D) तमिलनाडु में

 Answer ⇒  D

[ 17 ] टाटा की नैनों कार किस राज्य से बनकर आती है?

(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) मध्यप्रदेश

 Answer ⇒  C

[ 18 ] तिपहिया स्कूटर बनाने में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

 Answer ⇒  A

[ 19 ] रसायन उद्योग की भागीदारी सकल घरेलू उत्पाद में कितना प्रतिशत है?

(A) 4%
(B) 5%
(C) 3%
(D) 2%

 Answer ⇒  A

Samajik vigyan ka objective question 2024 class 10

[ 20 ] निम्नलिखित में कौन-सा एक फुटलुज उद्योग है?

(A) इलेक्ट्रॉनिक उद्योग
(B) लौह एवं इस्पात उद्योग
(C) उर्वरक एवं रसायन उद्योग
(D) लौह एवं इस्पात उद्योग

 Answer ⇒  A

[ 21 ] निम्न में से कौन-सा राज्य नारियल जटा उद्योग में अग्रणी है?

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) आंध्रप्रदेश

 Answer ⇒  C

[ 22 ] बोकारो लौह इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश की सहायता से की गई थी?

(A) इंग्लैंड
(B) सोवियत संघ
(C) चीन
(D) जापान

 Answer ⇒  B

[ 23 ] मारुति मोटरगाड़ी का निर्माण कहाँ किया जाता है?

(A) कानपुर
(B) नागपुर
(C) गुड़गाँव
(D) सोनीपत

 Answer ⇒  C

[ 24 ] निम्न में से किस स्थान पर रेल सवारी गाड़ी के डिब्बे का निर्माण किया जाता है?

(A) वाराणसी
(B) चितरंजन
(C) जमशेदपुर
(D) कपूरथला

 Answer ⇒  D

[ 25 ] तृतीय पंचर्षीय योजना में किस स्थान पर लौह इस्पात उद्योग की स्थापना की गई थी?

(A) सेलम
(B) भिलाई
(C) बोकारो
(D) दुर्गापुर

 Answer ⇒  C

[ 26 ] आधुनिक औद्योगिक विकास की कुंजी किस उद्योग को माना जाता है?

(A) सिमेंट उद्योग
(B) लौह-इस्पात उद्योग
(C) पेट्रो रसायन उद्योग
(D) उर्वरक उद्योग

 Answer ⇒  B

[ 27 ] हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स इंडिया लिमिटेड कहाँ स्थित है?

(A) बंगलुरु
(B) टाटानगर
(C) लखनऊ
(D) पटना

 Answer ⇒  A

[ 28 ] नालको तथा बालको कंपनी का संबंध है

(A) चीनी उद्योग से
(B) ताँबा उद्योग से
(C) ऐल्युमिनियम उद्योग से
(D) पेट्रोलियम से

 Answer ⇒  C

[ 29 ] भारत का बर्मिघम किस शहर को कहा जाता है?

(A) बोकारो
(B) जमशेदपुर
(C) भिलाई
(D) रिवाड़ी

 Answer ⇒  C

Bihar board निर्माण उद्योग Class 10th Objective Question 2024

[ 30 ] निम्नलिखित में से कौन उद्योग सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है?

(A) जे०के० सीमेंट उद्योग
(B) टाटा लौह एवं इस्पात
(C) बोकारो लौह इस्पात उद्योग
(D) रेमण्ड कृत्रिम वस्त्र उद्योग

 Answer ⇒  B

[ 31 ] इनमें से कौन उपभोक्ता उद्योग है?

(A) पेट्रो रसायन
(B) लौह इस्पात
(C) चीनी उद्योग
(D) चितरंजन लोकोमोटिव

 Answer ⇒  C

[ 32 ] निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है?

(A) चीनी उद्योग
(B) कागज उद्योग
(C) खिलौना उद्योग
(D) विद्युत उपकरण उद्योग

 Answer ⇒  C

[ 33 ] भोपाल त्रासदी में किस गैस का रिसाव हुआ था?

(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) मिथाईल आइसोसाइनाईट
(D) सल्फर डाईऑक्साइड

 Answer ⇒  C

[ 34 ] निम्नलिखित में से कौन-सा चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है?

(A) महाराष्ट्र
(B) पंजाब
(C) उत्तरप्रदेश
(D) तमिलनाडु

 Answer ⇒  C

[ 35 ] सिंदरी कहाँ स्थित है?

(A) झारखंड में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) छत्तीसगढ़ में
(D) उड़ीसा में

 Answer ⇒  A

[ 36 ] इनमें कौन इस्पात केन्द्र समुद्र के तट पर स्थित है?

(A) टाटा
(B) बोकारो
(C) विशाखापतनम
(D) दुर्गापुर

 Answer ⇒  C

[ 37 ] बॉक्साइट का उपयोग किस उद्योग में होता है?

(A) जूट
(B) ऐल्युमिनियम
(C) सीमेंट
(D) ताँबा

 Answer ⇒  B

[ 38 ] बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग में विश्व में भारत का क्या स्थान है?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

 Answer ⇒  A

[ 39 ] निम्नलिखित में से कौन उद्योग खनिज पर आधारित है?

(A) सूत्तीवस्त्र उद्योग
(B) चीनी उद्योग
(C) लौह इस्पात उद्योग
(D) जूट उद्योग

 Answer ⇒  C

[ 40 ] निम्न में कौन-सी एजेंसी सार्वजनिक क्षेत्र में स्टील को बाजार में उपलब्ध कराती है?

(A) हेल (HAIL)
(B) टाटा स्टील
(C) एम० एन०सी०सी० (MNCC)
(D) सेल (SAIL)

 Answer ⇒  D

[ 41 ] निम्न में कौन-सा उद्योग दूरभाष, कंप्यूटर आदि संयंत्र निर्मित करते हैं?

(A) स्टील
(B) इलैक्ट्रानिक
(C) ऐल्युमिनियम
(D) सूचना प्रौद्योगिकी

 Answer ⇒  D

Matric Board Exam 2024 Objective Question 

 S.N  Class 10th Question 2024
1. Social Science Class 10th
2. Science Class 10th
3. Hindi Class 10th
4. English Class 10th
5. Sanskrit Class 10th
6. Math Class 10th 

Matric Board Exam 2024 Social Science Online Test 

  S.N GEOGRAPHY [ भूगोल ] Online Test
UNIT – I भारत : संसाधन एवं उपयोग  Online Test PART – 1 
UNIT – II भारत : संसाधन एवं उपयोग  Online Test PART – 2
UNIT – III भारत : संसाधन एवं उपयोग  Online Test PART – 3 
2. कृषि Online Test
3. निर्माण उद्योग Online Test
4. परिवहन , संचार एवं व्यापारOnline Test
5. बिहार : कृषि एवं वन संसाधन PART -1 Online Test
6.. बिहार : कृषि एवं वन संसाधन PART -2 Online Test
7. मानचित्र अध्ययन Online Test