कक्षा 10 विज्ञान मॉडल पेपर 2023 । Bihar Board Class 10th Science Model Paper 2023 | ( इस बार का मॉडल पेपर को जरूर पढ़ें। ) | SET – 9

Download PDF

नमस्कार दोस्तों अगर आप बिहार बोर्ड के छात्र हैं। और कक्षा दसवीं की तैयारी इस बार कर रहे हैं, तो यहां पर बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं का विज्ञान का महत्वपूर्ण मॉडल पेपर 2023 दे दिया गया है। जहां से आप इस मॉडल पेपर को पढ़ कर अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं। Matric Exam 2023 All Subject Model Paper 2023  और परीक्षा में अच्छे अंक से पास हो सकते हैं। इसलिए इस मॉडल पेपर को एक बार जरुर पढ़ें।

Join For Official News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तथा साथ ही साथ अगर आप बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं का विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट भी देना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके आप Matric Board exam 2023 science online MCQ test भी दे सकते हैं इसमें आपको केवल 30 प्रश्न पूछा गया है जिनमें कि आपको 25 प्रश्न का जवाब सही देना है इसलिए ऑनलाइन टेस्ट भी जरूर दें।


कक्षा 10 विज्ञान मॉडल पेपर – 7

 

bihar board class 10th science model paper 2023 pdf download

[ 1 ] दिल्ली परिवहन की बसों में प्रयुक्त CNG का मुख्य घटक है।

(A) ब्यूटेन
(B) मिथेन
(C) अल्कोहल
(D) इथेन

Answer ⇒ B

[ 2 ] सूर्य से जो प्रकाश ऊर्जा विकसित होती है, उस ऊर्जा का स्रोत है।

(A) हाइड्रोजन नाभिक का विखंडन
(B) होलियम नाभिक का विखंडन
(C) हाइड्रोजन नाभिकों का संलयन
(D) हीलियम नाभिकों का संलयन

Answer ⇒ C

[ 3 ] निम्नांकित में ऊष्मा शैली अभिक्रिया कौन-सी है ?

(A) H2 + Cl2 → 2HCl + 44.12 कि.कैलोरी
(B) S+02 +So2+71.0 कैलोरी
(C) C+02→co2 + 94.45 कि. कैलोरी
(D) H2 + I2 → 11.82 कि. कैलोरी

Answer ⇒ D

[ 4 ] निम्न में कौन संतुलित प्रतिक्रिया नहीं है ?

(A) Fe + CI2 → FeCI3
(B) Mg + CuSO4→ Mgso4 +Cu
(C) NaOH + HCI-NaCl + H2O
(D) Zn + S → Zns

Answer ⇒ A

[ 5 ] निम्नलिखित में कौन अम्ल है?

(A) Cao
(B) KOH
(C) NaCI
(D) HCI

Answer ⇒ D

[ 6 ] निम्नलिखित में कौन सही है?

(A) Na2CO3.5H2O
(B) Na2CO3 .10H2O
(C) Na2CO3 .7H2O
(D) Na2CO3 .2H2O

Answer ⇒ B

[ 7 ] अम्ल का pH मान होता है।

(A) 7 से कम
(B) 7 से अधिक
(C) 7
(D) 14

Answer ⇒ B

[ 8 ] आवर्त सारणी में दायीं ओर रखे गए तत्व कहलाते हैं।

(A) संक्रमण तत्व
(B) अधातु
(C) धातु
(D) उपधातु

Answer ⇒ B

[ 9 ] अधातु के ऑक्साइड होते हैं।

(A) क्षारीय
(B) अम्लीय
(C) उदासीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

class 10th science ka model paper 2023

[ 10 ] ऐलुमिनियम का निष्कर्षण किस विधि के द्वारा किया जाता है ?

(A) कार्बन-अवकरण
(B) विद्युत अपघटन
(C) ऐलुमिनियम
(D) साइनाइट

Answer ⇒ B

[ 11 ] एटीमनी है

(A) धातु
(B) उपधातु
(C) अधातु
(D) कैल्सियम

Answer ⇒ B

[ 12 ] स्टेनलेस स्टील किन धातुओं का मिश्रधातु है ?

(A) Ni तथा Cr
(B) Fe तथा AI
(C) Fe तथा C
(D) Fe तथा Cu

Answer ⇒ A

[ 13 ] प्राकृतिक रबर बहुलक है-

(A) आइसोप्रीन का
(B) ब्युटाडाइन का
(C) ड्यूप्रीन का
(D) एसिटिलीन का

Answer ⇒ A

[ 14 ] कार्बनिक यौगिक में कार्बन की संयोजकत होती है।

(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8

Answer ⇒ B

[ 15 ] साबुन है-

(A) सोडियम स्टीएटेट
(B) C5H2COOK
(C) सोडियम एसीटेट
(D) मिथाइल फॉर्मेट

Answer ⇒ A

[ 16 ] वह कौन-सा प्रक्रम है जिसके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है?

(A) श्वसन
(B) पोषण
(C) उत्सर्जन
(D) उत्तेजनशीलता

Answer ⇒ A

[ 17 ] जब प्रकाश की किरण हवा से कांच में प्रवेश करती है तो मुड़ जाती है।

(A) अभिलम्ब से दूर
(B) अभिलम्ब के निकट
(C) अभिलम्ब के समानान्तर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 18 ] प्रकाश का ‘वर्ण विक्षेपण’ किस उपकरण से संभव होता है?

(A) दर्पण
(B) लेंस
(C) प्रिज्म
(D) काँच की सिल्ली

Answer ⇒ C

[ 19 ] इन्द्रधनुष का बनना किस परिघटना पर आधारित है?

(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

Class 10th Vigyan model paper question 2023

[ 20 ] निम्नलिखित में से कौन लंबे विद्युत धारावाही तार के निकट चुंबकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है?

(A) चुंबकीय क्षेत्र की  क्षेत्र रंखाएँ तार के लंबवत होती हैं।
(B) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समांतर होती हैं
(C) चुंबकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रखाओं का कंद्र-तार होता है।
(D) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ अरीय होती हैं जिनका उद्भव तार में होता है।

Answer ⇒ C

[ 21 ] डायनेमो से कैसी धारा प्राप्त होती है?

(A) प्रत्यावर्ती धारा
(B) दृिष्ट धारा
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 22] 1,2 और 3 ओम के 3 प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा।

(A) 1 ओम
(B) 2 ओम
(C) 3 ओम
(D) 6 ओम

Answer ⇒ D

[ 23 ] ओम के नियम को परिभाषित करने में किसका मान अचर रहता है।

(A) विभावन्तर
(B) धारा
(C) ताप
(D) दाब

Answer ⇒ D

[ 24 ] वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को क्या कहते हैं?

(A) ग्लोमरूलस
(B) बोमेन संपुट
(C) मूत्र वाहिनी
(D) नेफ्रॉन 

Answer ⇒ D

[ 25 ] लार में निम्नलिखित में से कौन एंजाइम पाए जाते हैं?

(A) लाइपेज
(B) गैस्ट्रिन
(C) टायलिन
(D) पेप्सिनोजेन

Answer ⇒ C

[ 26 ] भोजन का मुख्य रूप से अवशोषण होता है।

(A) अमाशय में
(B) पक्वाशय में
(C) बड़ी आंत में
(D) इलियम में

Answer ⇒ D

[ 27 ] मनुष्य के मस्तिष्क को कितन भागों में बाँटा जा सकता है।

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 5

Answer ⇒ C

[ 28 ] अंतःस्त्रावी ग्रंथियाँ होती हैं।

(A) नलिकाविहीन
(B) नलिकायुक्त
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 29 ] लैंगरहैंस की द्वीपिकाएं पाई जाती हैं।

(A) यकृत में
(B) मस्तिष्क में
(C) पक्वाशय में
(D) अग्न्याशय में

Answer ⇒ D

 कक्षा 10 बिहार बोर्ड विज्ञान ऑब्जेक्टिव मॉडल पेपर पीडीएफ डाउनलोड

[ 30 ] परूषों में यौवनारंभ के लक्षण है।

(A) दाढ़ी एवं मूंछ का उगना
(B) कंठ का फूटना
(c) मांसपेशियों में उभार आना
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

[ 31 ] द्विसंकर क्रॉस के फलस्वरूप उत्पन्न पौधों का फीनोटोपिक अनुपात था।

(A) 3:1
(B) 9:3:3:1
(C) 1:1
(D) 1:2:1

Answer ⇒ B

[ 32 ] स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र होते हैं।

(A) xx
(B) XY
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं।

Answer ⇒ A

[ 33 ] मानव का उद्भव कहाँ हुआ था?

(A) अमेरिका में
(B) अफ्रीका में
(C) इंडोनेशिया में
(D) ऑस्ट्रेलिया में

Answer ⇒ B

[ 34 ] पर्यावरण मुख्य रूप से कितने घटकों का बना होता है।

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer ⇒ B

[ 35 ] यूरो-II का स्बन्ध है।

(A) वायु प्रदूषण से
(B) जल प्रदूषण से
(C) मशदा प्रदूषण से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 36 ] 200 सेमी से अधिक वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्र को कहते हैं।

(A) नमी  क्षेत्र
(B) शुष्क क्षेत्र
(C) अर्द्ध-शुष्क क्षेत्र
(D) मध्यम वर्षा क्षेत्र

Answer ⇒ A

[ 37 ] पॉन्स, मेडुला और अनुमस्तिष्क –

(A) अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है।
(B) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है
(C) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है।
(D) प्रमस्तिष्क का हिस्सा है।

Answer ⇒ C

[ 38 ] निम्नलिखित कौन सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है?

(A) वमन
(B) चबाना
(C) लार आना
(D) हृदय का धड़कना

Answer ⇒ B

[ 39 ] अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है-

(A) अमीबा में
(B) यीस्ट में
(C) प्लैज्मोडियम में
(D) लेस्मानिया में

Answer ⇒ B

bihar board 10th model paper 2023 pdf download

[ 40 ] शुक्राणु का निर्माण होता है।

(A) वृषण में
(B) गर्भाशय में
(C) अंडाशय में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 41 ] पुष्प का कौन सा भाग फल बनता है ?

(A) परागकोश
(B) वतिकाग्र
(C) वर्तिका
(D) अंडाशय

Answer ⇒ D

[ 42 ] लिंग गुण-सूत्र का पूर्ण जोड़ा पाया जाता है?

(A) पुरूष में
(B) स्त्री में
(C) पुरूष और स्त्री दोनों में
(D) किसी में नहीं

Answer ⇒ C

[ 43 ] मानव शरीर के किसी सामान्य कोशिका में गुणसूत्रों के कितने या होते हैं?

(A) 21
(B) 22
(C) 23
(D) 46

Answer ⇒ D

[ 44 ] निम्न में से कौन-से समूहों में केवल जैव निप्नीकरण पदार्थ है।

(A) घास, पुष्प, तथा चमड़ा
(B) घास, लकड़ी एवं घास
(C) फसलों के छिलके, केक एवं रबर
(D) केक, लकड़ी एवं घास

Answer ⇒ D

[ 45 ] नर-युग्मक और मादा-युग्मक के संलयन को कहते हैं।

(A) निषेचन
(B) अंकुरण
(C) परागण
(D) किण्वन

Answer ⇒ A

[ 46 ] हाइड्रा में प्रजनन किस विधि से होता है ?

(A) द्विखंडन
(B) मुकुलन
(C) परागण
(D) बहुखंडन

Answer ⇒ B

[ 47 ] परागकोश में होते है।

(A) बाह्यदल
(B) अंडाशय
(C) अंडप
(D) परागकण

Answer ⇒ D

[ 48 ] मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन होता है।

(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) प्लाज्मोडियम
(D) लेस्मानिया

Answer ⇒ B

[ 49 ] द्विखंडन होता है।

(A) अमीबा
(B) पैरामीशियम
(C) लेस्मानिया
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

science objective model paper class 10th PDF download Bihar board

[ 50 ] फूल में नर जनन अंग होता है।

(A) पुंकेसर या पुमंग
(B) अंडप
(C) वर्तिकाग्र
(D) वर्तिका

Answer ⇒ A

[ 51 ] अण्डाणु निषेचित होता है।

(A) योनि
(B) गर्भाशय
(C) फेलोपियन नलिका
(D) अंडाशय

Answer ⇒ C

[ 52 ] शुक्राणु बनता है।

(A) वृषण में
(B) अंडाशय में
(C) गर्भाशय में
(D) मूत्राशय में

Answer ⇒ A

[ 53 ] पुष्पी पौधे में अलैंगिक जनन किसके द्वारा होता है ?

(A) पत्तियों द्वारा
(B) तने द्वारा
(C) फूलों द्वारा
(D) बीज द्वारा

Answer ⇒ C

[ 54 ] निम्नांकित में कौन एकलिंगी पादप का उदाहरण है?

(A) सरसों
(B) गुड़हल
(C) पपीता
(D) मटर

Answer ⇒ C

[ 55 ] निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है?

(A) अंडाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिंबवाहिनी

Answer ⇒ C

[ 56 ] निम्न में कौन उभयलिंगी जन्तु है ?

(A) केंचुआ
(B) मछली
(C) शेर
(D) बकरी

Answer ⇒ A

[ 57 ] पुष्प का कौन-सा भाग फल बनता है ?

(A) परागकोश
(B) वर्तिकाग्र
(C) वर्तिका
(D) अंडाशय

Answer ⇒ D

[ 58 ] पुष्प का कौन-सा भाग परागकण बनाता है ?

(A) बाह्यदल
(B) पंखुड़ी
(C) पुंकेसर
(D) स्त्रीकेसर

Answer ⇒ C

[ 59 ] निम्न में से कौन उभयलिंगी जन्तु है?

(A) केंचुआ
(B) कुत्ता
(C) बिल्ली
(D) बकरी

Answer ⇒ A

BSEB Class 10th Science Model Paper 2023 PDF Download

[ 60 ] निम्न में से कौन एकलिंगी पुष्य है?

(A) गडहल
(B) सरसों
(C) पपीता
(D) गुलाब

Answer ⇒ C

[ 61 ] किसमें बाह्य निषेचन होता है ?

(A) गाय
(B) मनुष्य
(C) मेढ़क
(D) कुत्ता

Answer ⇒ C

[ 62 ] स्पाइरोगाइरा में प्रजनन किस विधि से होता है ?

(A) मुकुलन
(B) खंडन
(C) पुनरूद्भवन
(D) बीजाणुजनन

Answer ⇒ B

[ 63 ] किस जन्तु  में लैंगिक और अलैंगिक प्रजनन दोनों होते हैं ?

(A) हाइड्रा
(B) अमीबा
(C) मेढ़क
(D) तिलचट्टा

Answer ⇒ A

[ 64 ] प्लाजमोडियम में किस विधि द्वारा जनन होता है ?

(A) द्विखंडन
(B) बहुखंडन
(C) मुकुलन
(D) बीजाणु जनन

Answer ⇒ B

[ 65 ] अमीबा में अलैंगिक जनन किस विधि द्वारा होता है ?

(A) मुकुलन
(B) विखंडन
(C) बोजाणुजनन
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

[ 66 ] फूल का कौन-सा भाग फल में बदलता है ?

(A) पुंकेशर
(B) स्त्रीकेशर
(C) अंडाशय
(D) बीजाण्ड

Answer ⇒ C

[ 67 ] निम्न में कौन उभयलिंगी है?

(A) केंचुआ
(B) मेढ़क
(C) मछली
(D) कछुआ

Answer ⇒ A

[ 68 ] हाइड्रा में क्या पाया जाता है ?

(A) मस्तिष्क
(B) तंत्रिका
(C) मुख
(D) स्पर्शक

Answer ⇒ D

[ 69 ] निम्नांकित में से कौन पुनरुद्भवन का उदाहरण है?

(A) हाइड्रा
(B) अमीबा
(C) स्पाइरोगाइरा
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A

Matric Pariksha 2023 ka Objective model paper

[ 70 ] पौधे में जनन अंग कहाँ पाये जाते हैं ?

(A) तना में
(B) जड़ में
(C) पुष्प में
(D) फल में

Answer ⇒ C

[ 71 ] इनमें कौन अलैंगिक जनन की विधि है ?

(A) विखंडन
(B) मुकुलन
(C) द्विखंडन
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

[ 72 ] डेंगु उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं ?

(A) खरा जल
(B) शुद्ध जल
(C) गंदा जल
(D) मृदु जल

Answer ⇒ B

[ 73 ] मलेरिया उत्पन्न करने वाला मच्छर (मादा एनोफेलेस) किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं ?

(A) साफ जल
(B) गंदा जल
(C) मीठा जल
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ B

[ 74 ] नर-युग्मक और मादा-युग्मक के संयोजन से बनता है।

(A) जाइगोट/युग्मनज
(B) अंडाणु
(C) शुक्राणु
(D) वीर्य

Answer ⇒ A

[ 75 ] प्लैनेरिया में अलैंगिक जनन की विधि है।

(A) विखंडन
(B) द्विखंडन
(C) मुकुलन
(D) नरूद्भवन

Answer ⇒ D

[ 76 ] फूल में मादा जनन अंग होता है।

(A) पुंकेसर
(B) दल
(C) बाह्यदल
(D) स्त्रीकेसर या जायांग

Answer ⇒ D

Class 10 science Objective Question in Hindi


Matric Board Exam 2023 Online Test series

 1 SOCIAL SCIENCE ( सामाजिक विज्ञान ) Online Test
 2 SCIENCE ( विज्ञान ) Online Test
 3 HINDI ( हिंदी ) Online Test 
 4 ENGLISH ( इंग्लिश ) Online Test
 5 SANSKRIT ( संस्कृत ) Online Test
 6 MATH ( गणित ) Online Test

If you are preparing for class 10. Model of science want to read the paper. So here is the V.V.I Objective Model Paper of Science Model Paper is given below. By reading this, you can prepare for your matriculation exam 2023. Friends, this is very important objective. So definitely watch it from beginning to end.विज्ञान Science Class 10,विज्ञान Science Class 10,विज्ञान Science Class 10 Objective

 S.N  Matric Exam 2023 Bihar Board 
1. Matric Exam 2023 bihar Board
2. Matric Exam 2023 Social Science
3. Matric Exam 2023 Science
4.  Matric Exam 2023 Hindi
5. Matric Exam 2023 English
6. Matric Exam 2023 Sanskrit
7. Matric Exam 2023 Math

Download PDF
You might also like