Bihar Board Class 10th Social Science ( सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर ) Model Paper 2023 मैट्रिक परीक्षा 2023 सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर
यहां पर बिहार बोर्ड कक्षा 10 की तैयारी अगर आप कर रहे हैं और इस बार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले हैं तो यहां पर बिहार बोर्ड कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान का ऑफिशियल मॉडल पेपर 2023 दिया हुआ है तथा अगर आप सामाजिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर को ही पढ़ना चाहते हैं तो यह भी दिया गया है साथ ही साथ अगर आप सामाजिक विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट 2023 को भी देना चाहते हैं तो इसका लिंक भी दिया जाए गया है जिस पर क्लिक करने के बाद आप Social Science Online Test 2023 भी दे सकते हैं
10th Class ( सामाजिक विज्ञान ) V.V.I Objective Question Answer 2023
[ 1 ] इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्न में कौन था ?
(A) इंग्लैंड
(B) रूस
(C) ऑस्ट्रिया
(D) प्रशा
Answer -: C |
[ 2 ] ‘काउंट काबूर’ को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्ति किया ?
(A) सेनापति
(B) फ्रांस में राजदूत
(C) प्रधानमंत्री
(D) गृहमंत्री
Answer -: C |
[ 3 ] रूस में जार का अर्थ क्या होता है ?
(A) पीने का बर्तन
(B) पानी रखने का मिट्टी
(C) रूस का सामन्त
(D) रूस का सम्राट
Answer -: D |
[ 4 ] कार्ल माक्स का जन्म कहाँ हुआ ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) रूस
Answer -: B |
[ 5 ] बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस किसान आंदोलन के दौरान दी गई ?
(A) चारदोली
(B) अहमदाबाद
(C) पगड़ा
(D) चंपारण
Answer -: A |
[ 6 ] रम्या विद्रोह कब हुआ ?
(A) 1916 ई.
(B) 1917 ई.
(C) 1916 ई
(D) 1930 ई.
Answer -: A |
[ 7 ] लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा कब लागू हुई ?
(A) 1820 ई.
(B) 1855 ई.
(C) 1860 ई.
(D) 1870 ई.
Answer -: D |
[ 8 ] ब्रेटन वुइस सम्मेलन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1945 ई.
(B) 1917 ई
(C) 1944 ई.
(D) 1952 ई.
Answer -: C |
[ 9 ] रूसो कहाँ का दार्शनिक था ?
(A) फ्रांस
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) इंग्लैण्ड
Answer -: A |
Class 10 social model objective question 2023
[ 10 ] मेजिनी का संबंध किस संगठन से था ?
(A) लाल सेना
(B) कार्बोनारी
(C) फिलिक हेटारिया
(D) डायट
Answer -: B |
[ 11 ] सौर ऊर्जा निम्नलिखित में कौन-सा संसाधन है ?
(A) मानवकृत
(B) पुन:पूर्तियोग्य
(C) अजैव
(D) अचक्रीय
Answer -: B |
[ 12 ] तट रेखा में कितने किमी. क्षेत्र की सीमा अपवर्तक आर्थिक क्षेत्र कहलाते हैं ?
(A) 100km
(B) 200km
(C) 150km
(D) 250km
Answer -: B |
[ 13 ] देश के बांधों को किसने ‘भारत का मंदिर’ कहा था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
(D) पंडित नेहरू
Answer -: D |
[ 14 ] कुल जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है ?
(A) 96%
(B) 95%
(C) 96.6%
(D) 96.5%
Answer -: C |
[ 15 ] भारत का सबसे बड़ा जूट उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
(A) प. बंगाल
(B) कर्नाटक
(C) असम
(D) उड़ीसा
Answer -: A |
[ 16 ] निम्नलिखित में खरीफ फसल कौन है ?
(A) गेहूँ
(B) सरसों
(C) चावल
(D) मटर
Answer -: C |
[ 17 ] पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन-सा राज्य है ?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
Answer -: B |
[ 18 ] निम्नलिखित कौन सड़कों का एक वर्ग नहीं है ?
(A) पूरब- पश्चिम गलियारा
(B) एवमलेम
(C) स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग
(D) सीमांत सड़क
Answer -: A |
[ 19 ] पूर्व-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) पटना में
(B) हाजीपुर में
(C) मुजफ्फरपुर में
(D) समस्तीपुर में
Answer -: B |
Social science class 10 important questions 2023
[ 20 ] बिहार की सीमा से रेलमार्ग की कुल लम्बाई कितनी है ?
(A) 6,28.3 किमी
(B) 5,283 किमी.
(C) 7,283 किमी.
(D) 8,500 किमी.
Answer -: A |
[ 21 ] ‘लोकतंत्र जनता का, जनता द्वारा तथा जनता के लिए शासन है’ यह कथन है
(A) अरस्तु का
(B) अब्राहम लिंकन का
(C) रूसो का
(D) ग्रीन का
Answer -: B |
[ 22 ] नए विश्व सर्वेक्षण के आधार पर भारतवर्ष में मतदाताओं की संख्या है। लगभग-
(A) 90 करोड़
(B) 71 करोड़
(C) 75 करोड़
(D) 95 करोड़
Answer -: B |
[ 23 ] बिहार में पंचायती राज संस्थाएँ है।
(A) एक स्तरीय
(B) दो मरीय
(C) तीन स्नगेय
(D) चार स्तरीय
Answer -: C |
[ 24 ] बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया ?
(A) मोगरजी देसाई
(B) नीतीश कुमार
(C) इंदिरा गांधी
(D) जयंप्रकाश नारायण
Answer -: D |
[ 25 ] भारत में 1977 में हुए आम चुनाव में किस पार्टी को बहुमत मिला ?
(A) कांग्रेस पार्टी का
(B) जनता पार्टी को
(C) कम्यूनिस्ट पार्टी को
(D) किसी पार्टी को नहीं
Answer -: B |
[ 26 ] निम्नलिखित में कौन ‘भारतीय किसान यूनियन के नेता थे ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) महेन्द्र सिंह टिकैत
(D) चौधरी चरण सिंह
Answer -: C |
[ 27 ] ‘ताड़ी विरोधी आंदोलन’ निम्नलिखित में से किस प्रांत में शुरू किया गया ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाइ
Answer -: C |
[ 28 ] संघीय व्यवस्था में सरकार होती है
(A) एकदलीय
(B) द्विदलीय पु
(C) बहुदलीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer -: C |
[ 29 ] भारत में किस राज्य का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(A) बिहार
(B) चंडीगढ़
(C) हरियाणा
(D) गोवा
Answer -: D |
Samajik Vigyan objective question class 10 2023
[ 30 ] बिहार के किस जिला का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(A) पटना
(B) गया
(C) शिवहर
(D) नालंदा
Answer -: A |
[ 31 ] उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आदन शुल्क कितना लगता है ?
(A) 50 रुपये
(B) 70 रुपये
(C) 10 रुपये
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer -: D |
[ 32 ] सन 2008-09 के अनुसार भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय है
(A) 29,553 रुपये
(B) 25,494 रुपये
(C) 1,510 रुपये
(D) 54,850 रुपये
Answer -: B |
[ 33 ] वित्तीय संस्थाओं के प्रकार होते हैं।
(A) पाँच
(B) चार
(C) तीन
(D) दो
Answer -: D |
[ 34 ] देश की संगठित बैंकिंग प्रणाली के प्रकार हैं।
(A) तीन
(B) चार
(C) दो
(D) एक
Answer -: C |
[ 35 ] बिहार का कौन-सा क्षेत्र बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है ?
(A) पूर्वी विहार
(B) दक्षिणी बिहार
(C) पश्चिम बिहार
(D) उत्तरी
Answer -: D |
[ 36 ] निम्नलिखित में से किस नदी को बिहार का शोक कहा जाता है ?
(A) गंगा
(B) गंडक
(C) कोसी
(D) पुनपुन
Answer -: C |
[ 37 ] महासागर की तली पर होने वाले कंपन को किस नाम से जाना जाता है?
(A) भूकंप
(C) सुनामी
(B) चक्रवात
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer -: C |
[ 38 ] निम्नलिखित में कौन-सा विनिमय का सर्वोत्तम माध्यम है ?
(A) वस्तु
(B) मुद्रा
(C) चमड़ा
(D) इनमें से कोई नही
Answer -: B |
[ 39 ] संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है।
(A) सार्वजनिक रेलीफोन
(B) मोमाति
(C) माँको-को
(D) रेडियो
Answer -: A |
Class 10 samajik vigyan model paper 2023
[ 40 ] कृषि सुखाड़ होता है।
(A) जल के अभाव में
(B) मिट्टी की नमी के अभाग में
(C) मिट्टी के सय के कारण
(D) मिट्टी की लवणता को कारण
Answer -: A |
[ 41 ] बाढ़ से सबसे अधिक हानि होती है।
(A) फसलों को
(B) पशुओं को
(C) भवनों को
(D) इनमें सभी को
Answer -: A |
[ 42 ] पटल के नीचे का वह स्थल जहाँ भूकम्प का जन्म होता है, कहा जाता है
(A) भूकंप केन्द्र
(B) अभिकेन्द्र
(C) अनकन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer -: B |
[ 43 ] मानव शरीर में आग से जलन की स्थिति में जले हुए स्थान पर क्या प्राथमिक उपचार करना चाहिए ?
(A) ठंडा पानी डालना
(B) गर्म पानी डालना
(C) अस्पताल पहुंचाना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer -: C |
[ 44 ] वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट कब पास हुआ ?
(A) 1978 ई.
(B) 1879 ई.
(C) 1778 ई.
(D) 1878 ई.
Answer -: D |
[ 45 ] अंकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) वियतनाम
(B) थाईलैण्ड
(C) लाओस
(D) कम्बोडिया
Answer -: D |
[ 46 ] हिंद-चीन पहुंचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?
(A) इंग्लैण्डवासी
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) डच
Answer -: C |
[ 47 ] कार्बोनरी संगठन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1832 ई.
(B) 1815 ई.
(C) 1810 ई.
(D) 1831 ई.
Answer -: C |
[ 48 ] एड्रियानोपुल की संधि कब हुई ?
(A) 1828 ई
(B) 1829 ई.
(C) 1830 ई.
(D) 1931 ई.
Answer -: B |
[ 49 ] इंग्लैण्ड में मुद्रण कला को पहुंचाने वाला कौन था ?
(A) हैमिल्स
(B) कैक्सटन
(C) एडिसन
(D) स्मिथ
Answer -: B |
10th class ka samajik vigyan ka paper 2023
[ 50 ] किसने कहा, “मुद्रण ईश्वर की दी हुई महानतम देन है, सबसे बड़ा तोहफा ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) मार्टिन लूथर
(C) मुहम्मद पैगम्बर
(D) ईसा मसीह
Answer -: B |
[ 51 ] वेस्टलिटोवस्क की संधि किन देश के बीच हुई थी ?
(A) रूस और इटली
(B) रूस और फ्रांस
(C) रूस और इंग्लैण्ड
(D) रूस और जर्मनी
Answer -: D |
[ 52 ] आर्थिक मंदी की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1933 ई.
(B) 1930 ई.
(C) 1940 ई.
(D) 1950 ई०
Answer -: B |
[ 53 ] फ्रांस में किस शासन वंश की पुनर्स्थापना वियना कांग्रेस द्वारा की गई थी ?
(A) हैपसबर्ग
(B) आर्लिया वंश
(C) बूबों वंश
(D) जारशाही
Answer -: C |
[ 54 ] स्तर रंजन विधि के अंतर्गत मानचित्रों में नीले रंग से किस भाग को दिखाया जाता है ?
(A) पर्वत
(B) पटार
(C) मैदान
(D) जल का
Answer -: D |
[ 55 ] मानचित्र में मैदान को किस रंग से दिखलाया जाता है ?
(A) हरा
(B) पीला
(C) लाल
(D) भूरा
Answer -: C |
[ 56 ] मानचित्र में सफेद रंग किस आकृति को दर्शाता है ?
(A) पर्वत
(B) पठार
(C) हिमाच्छादित शिखर
(D) मैदान
Answer -: C |
[ 57 ] निम्न कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक उपजाऊ है ?
(A) पर्वतीय
(B) मरुस्थलीय
(C) पीली
(D) जलोढ़
Answer -: D |
[ 58 ] काली मृदा का दूसरा नाम क्या है ?
(A) बलुई
(B) रेगुर
(C) साल
(D) पर्वतीय
Answer -: B |
[ 59 ] भारत में 2001 में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का विस्तारण था ?
(A) 25%
(B) 19.27%
(C) 20%
(D) 20.60%
Answer -: B |
social science ka model paper class 10
[ 60 ] वनस्थिति रिपोर्ट के अनुसार भारत में वन का विस्तार है
(A) 20.60% भौगोलिक क्षेत्र में
(B) 20.55% भौगोलिक क्षेत्र में
(C) 20% भौगोलिक क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer -: A |
[ 61 ] यूरेनियम के प्रमुख उत्पादक स्थल है
(A) डिगबोई
(B) झरिया
(C) घाटशिला
(D) जादूगोड़ा
Answer -: D |
[ 62 ] एशिया का सबसे बड़ा परमाणु विद्युतगृह है
(A) तारापुर
(B) कलपक्कम
(C) नरोरा
(D) कैगा
Answer -: A |
[ 63 ] फाल्टा विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ स्थित है ?
(A) बिहार
(B) पं. बंगाल
(C) केरल
(D) उड़ीसा
Answer -: B |
[ 64 ] भारत में औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था किस संस्था में है ?
(A) लोकसभा
(B) विधानसभा
(C) मंत्रिमंडल
(D) पंचायती राज व्यवस्था
Answer -: D |
[ 65 ] सत्ता में भागीदारी की सर्वोत्तम प्रणाली कहाँ विकसित की गई है ?
(A) श्रीलंका
(B) भारत
(C) बेल्जियम
(D) पाकिस्तान
Answer -: C |
[ 66 ] श्रीलंका कब आजाद हुआ ?
(A) 1947 ई. में
(B) 1948 ई. में
(C) 1949 ई. में
(D) 1950 ई.में
Answer -: B |
[ 67 ] राजनीतिक दल का आशय है
(A) अफसरों के समूह से
(B) सेनाओं के समूह से
(C) व्यक्तियों के समूह से
(D) किसानों के समूह से
Answer -: C |
[ 68 ] किसके फैसलों में व्यक्तिगत पूर्वाग्रहों की अधिकता रहती है ?
(A) लोकतांत्रिक
(B) राजशाही
(C) गैर-लोकतांत्रिक
(D) तानाशाही
Answer -: C |
[ 69 ] लोकतंत्र के परिणामों के मूल्यांकन की सही आधार क्या है ?
(A) लोकतंत्र : मूखों की सरकार
(B) समय और धर्म का अपव्यय
(C) विविधताओं का साम्राज्य
(D) एक उत्तरदायी शासन-व्यवस्था
Answer -: C |
[ 70 ] भारतीय लोकतंत्र के कितने अंग है ?
(A) एक
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Answer -: B |
[ 71 ] निम्नलिखित में कौन लोकतांत्रिक देश है ?
(A) ब्रिटेन
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) इनमें सभी
Answer -: D |
क्लास 10th सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023
S.N | Matric Exam 2023 Bihar Board |
1. | SOCIAL SCIENCE ( सामाजिक विज्ञान ) |
2. | SCIENCE ( विज्ञान ) |
3. | HINDI ( हिन्दी ) |
4. | SANSKRIT ( संस्कृत ) |
5. | ENGLISH ( इंग्लिश ) |
6. | MATH ( गणित ) |
7. | Bihar Board Matric Exam 2023 |
Class 10th Social Science Model Paper 2023 Bihar Board, Matric exam 2023 Social Science model paper PDF, , बिहार बोर्ड क्लास 10th सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर पीडीएफ डाउनलोड मैट्रिक परीक्षा 2023, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर