Polytechnic Physics Question

DCECE पॉलिटेक्निक सयुंक्त प्रवेश परीक्षा 2023 (Physics & Chemistry) Objective Question 2023

BCECE पॉलिटेक्निक:- दोस्तों अगर आप 10th के परीक्षा देने के बाद। अगर आप पॉलिटेक्निक परीक्षा 2023 का एग्जाम देना चाहते हैं। तो यहां पर BCECE पॉलिटेक्निक संयुक्त परीक्षा 2023 (Bihar polytechnic exam 2023) का बहुत ही महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर दिया गया है। जिसे पढ़कर आप बिहार पॉलिटेक्निक Entrance Exam की तैयारी कर सकते हैं। BCECE पॉलिटेक्निक Exam 2023 


BCECE पॉलिटेक्निक Previous Year Question 2023

[ 1 ] किसी लेंस की क्षमता 4 डायप्टर है, यह कैसा लेंस है ?

[ A ] 25 सेमी. फोकस दूरी का उत्तल लेंस
[ B ] 2 मीटर फोकस दूरी का अवतल लेंस
[ C ] 4 मीटर फोकस दूरी का उत्तल लेंस
[ D ] 25 सेमी. फोकस दूरी का अवतल लेंस

Answer ⇒ D

[ 2 ] एक पिण्ड का द्रव्यमान 50 किग्रा है। तो उसका भार किसके निकटतम होगा ?

[ A ] 50 N
[ B ] 400 N
[ C ] 490 N
[ D ] 9.8 N

Answer ⇒ C

[ 3 ] इनमें से कोई नहीं किसी अवतल दर्पण के अक्ष पर उसके फोकस तथा वक्रता केन्द्र के बीच रखी वस्तु के प्रतिबिम्ब की स्थिति क्या होगी ?

[ A ] वास्तविक फोकस पर
[ B ] आभासी, फोकस तथा वक्रता-केन्द्र के बीच में
[ C ] वास्तविक, वक्रता-केन्द्र और अनन्त के बीच में
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 4 ] मनुष्य को सुनाई देने वाली ध्वनि तरंगें निम्नलिखित में से किस सीमा के अन्तर्गत आती है ?

[ A ] 0 से 100000 Hz तक
[ B ] 0 से 50 Hz तक
[ C ] 20 से 20000 Hz तक
[ D ] 5 से 2000000 Hz तक

Answer ⇒ C

[ 5 ] एक शांत जलाशय में प्लास्टिक की नाव प्लवन कर रही है। अब यदि पत्थर का एक टुकड़ा फेंककर पानी में विक्षोभ उत्पन्न किया जाए तो नाव

[ A ] आगे बढ़ेगी
[ B ] पीछे हटेगी
[ C ] उछलकर हवा में ऊपर चली जायेगी
[ D ] अपने ही स्थान पर ऊपर-नीचे होगी

Answer ⇒ D

[ 6 ] रेल की पटरी किस धातु की बनी होती है ?

[ A ] इस्पात की
[ B ] ताँबे की
[ C ] पिटवाँ लोहे की
[ D ] ढलवाँ लोहे की

Answer ⇒ A

[ 7 ] कमानीदार घड़ी में कौन-सी ऊर्जा संचित रहती है ?

[ A ] गतिज ऊर्जा
[ B ] रासायनिक ऊर्जा
[ C ] विद्युत् ऊर्जा
[ D ] स्थितिज ऊर्जा

Answer ⇒ D

[ 8 ] विराम की स्थिति से प्रारम्भ कर एक वस्त 2 मी./से. के त्वरण से गमन कर रही है। 5 सेकण्ड में तय की गई दूरी क्या होगी ?

[ A ] 10 मीटर
[ B ] 30 मीटर
[ C ] 25 मीटर
[ D ] 5 मीटर

Answer ⇒ C

[ 9 ] समान द्रव्यमान के दो पिण्डों का वेग क्रमश: V तथा 3V हो, तो उनकी गतिज ऊर्जा का अनुमान क्या होगा ?

[ A ] 1 : 3
[ B ] 3 : 1
[ C ] 1 : 9
[ D ] 9 : 1

Answer ⇒ C

[ 10 ] ‘न्यूटन’ किसका मात्रक है ?

[ A ] बल का
[ B ] कार्य का
[ C ] त्वरण का
[ D ] आघूर्ण का

Answer ⇒ A

[ 11 ] 5 और 20 मात्रक वाले दो सदिशों के परिणामी सदिश का न्यूनतम मान क्या होगा ?

[ A ] 25 मात्रक
[ B ] 100 मात्रक
[ C ] 20 मात्रक
[ D ] 15 मात्रक

Answer ⇒ D

[ 12 ] उस ताप को बतायें जब सेंटीग्रेड तथा फारेनहाइट तापमापी एक ही पाठ्यांक देते हैं ?

[ A ] 40°
[ B ] -140°
[ C ] – 40°
[ D ] 21°

Answer ⇒ C

[ 13 ] रेडियो तरंगों का वेग क्या है ?

[ A ] 330 m/s
[ B ] 30000 m/s
[ C ] 3 x 102 m/s
[ D ] 300000 m/s

Answer ⇒ D

[ 14 ] किसी स्थान पर मुक्त रूप से लटकाये गये चुम्बक के अक्ष में गुजरने वाली ऊर्ध्वाधर समतल को उस स्थान का क्या कहते है ?

[ A ] चुम्बकीय अक्ष
[ B ] चुम्बकीय याम्योत्तर
[ C ] भौगोलिक याग्योत्तर
[ D ] चुम्बकीय क्षेत्र

Answer ⇒ B

 Bihar Polytechnic Question Paper 2023 BCECE पॉलिटेक्निक

[ 15 ] ध्रुवों का नमन कोण क्या होगा ?

[ A ] 0°
[ B ] 45°
[ C ] 60°
[ D ] 90°

Answer ⇒ D

[ 16 ] डायनेमो का प्रयोग कहाँ किया जाता है ?

[ A ] विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करने में
[ B ] चुम्बकीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करने में
[ C ] ध्वनि ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करने में
[ D ] यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करने में

Answer ⇒ D

[ 17 ] निम्नलिखित में किसका प्रतिरोध अधिक होगा ?

[ A ] 100 वाट का बल्ब
[ B ] 1000 वाट का विद्युत् चूल्हा
[ C ] 500 वाट का विद्युत् प्रेस
[ D ] 25 वाट का बल्ब

Answer ⇒ D

[ 18 ] 100 वाट का एक बल्ब 20 घंटे तक जलता है । कितना यूनिट बिजली खर्च होगी ?

[ A ] 20,000 यूनिट
[ B ] 20 यूनिट
[ C ] 2 यूनिट
[ D ] 5 यूनिट

Answer ⇒ C

[ 19 ] 20 ओम के 10 प्रतिरोध समानान्तरबद्ध हैं। इन्हें एक 12 वोल्ट की बैट्री से जोड़ दिया गया है। बैट्री से ली जाने वाली धारा का मान बतायें।

[ A ] 2 ऐम्पियर
[ B ] 6 ऐपियर
[ C ] 0.6 ऐम्पियर
[ D ] 1.2 ऐम्पियर

Answer ⇒ B

[ 20 ] विद्युत् आवेश की इकाई क्या है ?

[ A ] वोल्ट
[ B ] ऐम्पियर
[ C ] ओम
[ D ] कूलम्ब

Answer ⇒ D

[ 21 ] एक 2 ओम का प्रतिरोध 10 वोल्ट की बैट्री से जुड़ा है। प्रतिरोध में प्रवाहित होने वाली धारा क्या होगी ?

[ A ] 5 ऐम्पियर
[ B ] 20 ऐम्पियर
[ C ] 12 ऐम्पियर
[ D ] 8 ऐम्पियर

Answer ⇒ A

[ 22 ] 6 सेंटीमीटर तथा 30 सेंटीमीटर फोकस दूरी के दो उत्तल लेंस से एक खगोलीय दूरबीन बनाई गई है। सामान्य समायोजन के लिए दूरबीन से उच्च आवर्द्धन क्षमता क्या होगी ?

[ A ] 5
[ B ] 1/15
[ C ] 180
[ D ] 36

Answer ⇒ A

[ 23 ] बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा का मान होता है।

[ A ] 0.8 कैलोरी/ग्राम
[ B ] 8 कैलोरी/ग्राम
[ C ] 80 कैलोरी/ग्राम
[ D ] 536 कैलोरी/ग्राम

Answer ⇒ C

[ 24 ] प्रकाश तरंग है

[ A ] अनुप्रस्थ
[ B ] अनुदैर्ध्य
[ C ] प्रत्यास्थ
[ D ] विद्युत् चुंबकीय

Answer ⇒ A

[ 25 ] यदि बिजली की चमक से 3 सेकण्ड बाद गर्जन सुनाई पड़ता है तो तड़ित की दूरी कितनी थी, यदि ध्वनि का वेग 330 मी./से. है ?

[ A ] 330 मीटर
[ B ] 990 मीटर
[ C ] 900 मीटर
[ D ] 99 मीटर

Answer ⇒ B

[ 26 ] पृथ्वी से किसी वस्तु का पलायन वेग

[ A ] वस्तु के द्रव्यमान पर निर्भर करता है
[ B ] वस्तु के साइज पर निर्भर करता है
[ C ] वस्तु के द्रव्यमान से स्वतंत्र होता है
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 27 ] धूमकेतु की पूँछ होती है

[ A ] सूर्य की ओर
[ B ] सूर्य के विपरीत ओर
[ C ] मंगल की ओर
[ D ] पृथ्वी की ओर

Answer ⇒ B

[ 28 ] तारों का निर्माण प्रारंभ हुआ

[ A ] ऑक्सीजन और हाइड्रोजन गैसों से
[ B ] हाइड्रोजन और हीलियम गैसों से
[ C ] हीलियम और ऑक्सीजन गैसों से
[ D ] हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैसों से

Answer ⇒ B

[ 29 ] टंगस्टन कितना डिग्री सेल्सियस पर पिघलता है ?

[ A ] 30000°C पर
[ B ] 3000°C पर
[ C ] 30°C पर
[ D ] 5000° पर

Answer ⇒ B

BCECE पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 का Question paper 2023

[ 30 ] इलेक्ट्रॉन वोल्ट (ev) किसका मात्रक है ?

[ A ] ऊर्जा का
[ B ] कार्य का
[ C ] बल का
[ D ] आवेश का

Answer ⇒ A

[ 31 ] सल्फाइड अयस्क का सान्द्रीकरण होता है—

[ A ] चूर्णीकरण द्वारा
[ B ] लीचिंग द्वारा
[ C ] झाग विधि द्वारा
[ D ] कैल्सीनेशन द्वारा

Answer ⇒ C

[ 32 ] इनमें से कौन-सा कथन निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए सत्य है ?

ZnO+ CO →Zn + CO2

[ A ] ZnO का ऑक्सीकरण
[ B ] CO का अवकरण
[ C ] CO2 का ऑक्सीकरण
[ D ] ZnO का अवकरण

Answer ⇒ D

[ 33 ] निम्नलिखित में कौन द्विक्षारीय अम्ल है ?

[ A ] HCl
[ B ] H3PO4
[ C ] HNO3
[ D ] H2SO4

Answer ⇒ D

[ 34 ] रेडियोसक्रिय तत्व होते हैं

[ A ] स्थिर
[ B ] अस्थिर
[ C ] विरल
[ D ] अत्यधिक क्रियाशील

Answer ⇒ B

[ 35 ] जब पानी बर्फ में परिवर्तित होता है

[ A ] तापमान बढ़ता है
[ B ] तापमान घटता है
[ C ] गर्मी अवशोषित होती है
[ D ] गर्मी निकलती है –

Answer ⇒ D

[ 36 ] चूना को धातु कार्यों में ……..के रूप में प्रयोग किया जाता है।

[ A ] फ्लक्स (Flux)
[ B ] मैट्रिक्स (Matrix)
[ C ] रिड्यूसिंग एजेंट (Reducing agent)
[ D ] ऑक्सीडाइजिंग एजेंट (Oxidizing agent)

Answer ⇒ A

[ 37 ] स्टेनलेस स्टील किन धातुओं से बना है ?

[ A ] Fe, Ni और C
[ B ] Fe, Ni और Cr
[ C ] Fe, Mn और Ni
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 38 ] बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र क्या होता है ?

[ A ] Cao
[ B ] SiO2
[ C ] NaHCO3
[ D ] Na2CO3.H2O

Answer ⇒ C

[ 39 ] एल्केन की अभिक्रिया किस प्रकार होती है ?

[ A ] संयोजन
[ B ] विस्थापन
[ C ] पॉलीमराइजेशन
[ D ] आइसोमराइजेशन

Answer ⇒ B

[ 40 ] निम्नलिखित में से रेडॉक्स अभिक्रिया कौन है ?

[ A ] CaCO3 CaO + CO2
[ B ] H2 + Cl2 → 2HCl
[ C ] Cao+ 2HCl → CaCl2 + H2O
[ D ] NaOH + HCI – NaCl +H2O

Answer ⇒ B

[ 41 ] कार्बोक्सिलिक अम्ल में उपस्थित रहता है

[ A ] -OH
[ B ] -CHO
[ C ] -COOH
[ D ] -CO

Answer ⇒ C

[ 42 ] एल्कीन का सामान्य सूत्र क्या है ?

[ A ] CnH2n
[ B ] CnH2n-1
[ C ] CnH2n+2
[ D ] CnH2n+1

Answer ⇒ A

[ 43 ] धातु जोड़ने का टांका किन धातुओं का मिश्रण होता है ?

[ A ] Sn और Pb
[ B ] Cu और Sn
[ C ] Cu और Zn
[ D ] Cu और AI

Answer ⇒ A

[ 44 ] आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर अवयवों के ऑक्साइड का अम्लीय गुण

[ A ] घटता है
[ B ] बढ़ता है
[ C ] नहीं बदलता है
[ D ] असमान रूप से बदलता है

Answer ⇒ B

BCECE पॉलिटेक्निक question paper 2023 pdf download

[ 45 ] इनमें से कौन सबसे ज्यादा सक्रिय हैलोजन है ?

[ A ] F
[ B ] CI
[ C ] Br
[ D ] I

Answer ⇒ A

[ 46 ] 16 मिली हाइड्रोजन का विसरण 100 सेकेण्ड में होता है। उसी समय में SO2 के विसरण का आयतन होगा।

(S= 32,O=16,H= 1)

[ A ] 90.46 मिली
[ B ] 0.25 मिली
[ C ] 2.828 मिली
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 47 ] 10 ग्राम पानी तथा 5 ग्राम CO2 में उपस्थित अणुओं का अनुपात है।

[ A ] 2:1
[ B ] 22:9
[ C ] 44:9
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 48 ] एक गैस का दिया गया द्रव्यमान 400 सेमीस्थान घेरता है जब गैस पर दाब 1 वायुमण्डल तथा तापमान 7°C है। 77°C तथा 1.25 वायुमण्डल दाब पर गैस का आयतन क्या होगा ?

[ A ] 3520 सेमी
[ B ] 5500 सेमी
[ C ] 400 सेमी
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 49 ] अभिक्रिया Fe+ Cuso4 →Cu+ FeSO4 में Cu होता है।

[ A ] अपचयित
[ B ] न उपचयित न अपचयित
[ C ] उपचयित
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 50 ] नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त होती है।

[ A ] न्यूट्रॉन के टूटने से
[ B ] B कणों के टूटने से
[ C ] इलेक्ट्रॉन के टूटने से
[ D ] प्रोटॉन के टूटने से

Answer ⇒ A

[ 51 ] मेथिल आयोडाइड को सोडियम धातु के साथ गर्म करने पर जो गैस प्राप्त होती है, वह है

[ A ] मेथेन
[ B ] एथेन
[ C ] एसीटिलीन
[ D ] एथीलीन

Answer ⇒ B

[ 52 ] जब सोडियम ऐसिटेट सोडालाइम के साथ अभिक्रिया करता है, तो बनाता है।

[ A ] मेथेनॉल
[ B ] एथेन
[ C ] एथाइन
[ D ] मेथेन

Answer ⇒ D

[ 53 ] लाल दवा जो कीटाणुनाशक के रूप में प्रयुक्त होती है, वह है

[ A ] कैल्शियम हाइपोक्लोरेट
[ B ] पोटैशियम नाइट्रेट
[ C ] पोटैशियम परमैंगनेट
[ D ] बोरेक्स

Answer ⇒ C

[ 54 ] क्लोरीन का प्रयोग किया जाता है।

[ A ] एण्टीबायोटिक के रूप में
[ B ] संक्रमण रोगी की दवा के रूप में
[ C ] ज्वरनाशक के रूप में
[ D ] प्रतिरोधी के रूप में

Answer ⇒ D

[ 55 ] समस्थानिक के परमाणु द्रव्यमानों में अन्तर का कारण होता है।

[ A ] प्रोटॉन की संख्या में अन्तर
[ B ] इलेक्ट्रॉनों की संख्या में अन्तर
[ C ] परमाणु संख्या में अन्तर
[ D ] नाभिक में विद्यमान न्यूट्रॉनों की भिन्न संख्या

Answer ⇒ D

[ 56 ] एक पदार्थ रेडियोएक्टिवता तभी दर्शाता है, जबकि उसके परमाणु में होता है।

[ A ] अस्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
[ B ] स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
[ C ] स्थायी नाभिक
[ D ] अस्थायी नाभिक

Answer ⇒ D

[ 57 ] तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त होने वाला उत्प्रेरक है।

[ A ] Cu
[ B ] Ni
[ C ] FeO3
[ D ] Pt

Answer ⇒ B

[ 58 ] निम्न में कौन डिटर्जेन्ट है ?

[ A ] टेफलॉन
[ B ] बैकलाइट
[ C ] ट्राइनाइट्रो बेन्जीन
[ D ] सोडियम लॉरिल सल्फेट

Answer ⇒ D

[ 59 ] कैल्शियम कार्बाइड पर जल की अभिक्रिया से बनने वाली गैस का नाम बताएँ।

[ A ] एथिलीन
[ B ] एसीटिलीन
[ C ] मेथेन
[ D ] एथेन

Answer ⇒ B

[ 60 ] यूरिया NH2CONH2) में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है?

[ A ] 40%
[ B ] 46.67%
[ C ] 60%
[ D ] 23%

Answer ⇒ B

BCECE पॉलिटेक्निक exam 2023 physics ka question

Friends if after giving the 10th exam. If you want to take the exam of Polytechnic Exam 2023. So here is a very important objective question paper of Bihar Polytechnic Joint Exam 2023. By reading this, you can prepare for Bihar Polytechnic Entrance Exam. BCECE पॉलिटेक्निक 

Pratiksha Jaiswal

Friends, My Name is Pratiksha Jaiswal and I Upload Important Question Answers And Other Information for Exam Daily on Target 4 Exam website.

Related Articles

Back to top button