Polytechnic Question Paper 2024-पॉलिटेक्निक का मॉडल पेपर 2024 Physics Set-1

यहां पर आपके लिए बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2024 ( Polytechnic entrance exam model paper 2024 ) का महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान का मॉडल पेपर दिया गया है। अगर आप बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं, तो यह सभी के सवाल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि ही सब सवाल आपके परीक्षा में पूछे जाएंगे। इसलिए शुरू से अंत तक जरूर देखें और याद रखें। 


1. कार्य का मात्रक है !

(A) जूल

(B) न्यूटन

(C) वाट

(D) डाइन

(A) जूल 

 


2. प्रकाश वर्ष इकाई है !

(A) दूरी की

(B) समय की

(C) प्रकाश तीव्रता की

(D) द्रव्यमान की

(A) दूरी की


3.एम्पियर मात्रक है –

(A) प्रकाश तीव्रता का

(B) विधुत आवेश का

(C) विधुत धारा का

(D) चुम्बकीय क्षेत्र का

(C) विधुत धारा का


4. पारसेक (Parsec) इकाई है— 

(A) दूरी की

(B) समय की

(C) प्रकाश की चमक की

(D) चुम्बकीय बल का

A) दूरी की


5.ल्यूमेन किसका मात्रक है ? 

(A) ज्योति तीव्रता का’

(B) ज्योति फ्लक्स का

(C) उपयुक्त दोनों का

(D) इनमें से कोई नहीं

(B) ज्योति फ्लक्स का 


6.’क्यूरी’ (Curie) किसकी इकाई है ? 

(A) रेडियोएक्टिव धर्मिता का

(B) तापक्रम का

(C) ऊष्मा का

(D) ऊर्जा का

(A) रेडियोएक्टिव धर्मिता का 


7. दाब का मात्रक है- 

(A) पास्कल

(B) डाइन

(C) अर्ग

(D) जूल

(A) पास्कल 


8. कैण्डेला किसका मात्रक है –

(A) ज्योति फ्लक्स का

(B) ज्योति प्रभाव का

(C) ज्योति दाब का

(D) ज्योति तीव्रता का

(D) ज्योति तीव्रता का


9. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ? 

(A) 1969 ई.

(B) 1971 ई.

(C) 1983 ई.

(D) 1991 ई.

(B) 1971 ई.


10. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं? . 

(A) कैलोरी

(B) केल्विन

(C) जूल

(D) अर्ग

(A) कैलोरी


11. विधुत धारा की इकाई है— 

(A) एम्पियर

(B) ओम

(C) वोल्ट

(D) कूलम्ब

(A) एम्पियर


12. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई है? 

(A) वाट

(B) डायोप्टर

(C) ऑप्टर

(D) मीटर

(B) डायोप्टर


13. डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ? 

(A) खून में हीमोग्लोबीन

(B) पेशाब में शक्कर

(C) वातावरण में ध्वनि की तीव्रता

(D) वायु में कण

(C) वातावरण में ध्वनि की तीव्रता


14. एम्पीयर नापने की इकाई है ? 

(A) वोल्टेज

(B) विधुत धारा

(C) प्रतिरोध

(D) पावर

(B) विधुत धारा


15. यंग प्रत्यास्थता गुणांक का SI मात्रक है 

(A) डाइन/सेमी०

(B) न्यूटन/मी 

(C) न्यूटन/मी.2

(D) मी० 2/से.

(C) न्यूटन/मी2


16. निम्नलिखित युग्मों में से किस भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं है ? 

(A) बल एवं दाब

(B) कार्य एवं ऊर्जा

(C) आवेग एवं संवेग

(D) भार  एवं बल

(A) बल एवं दाब


17. ऊष्मा संवाहकता गुणांक का विमा है –

(A) ML -1 T-2θ -2

(B) ML -2 T-3θ -1

(C) ML -1 T-1θ 

(D) ML T-3θ -1


18. निम्नलिखित में से कौन वेक्टर मात्रा है ? . 

(A) बल

(B) चाल

(C) ऊर्जा

(D) तापमान

(A) बल


19. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है ? 

(A) संवेग

(B) वेग

(C) कोणीय वेग

(D) द्रव्यमान

(D) द्रव्यमान


20. निम्नलिखित में से अदिश राशि है –

(A) ऊर्जा

(B) बल आघूर्ण

(C) संवेग

(D) उपर्युक्त सभी

(A) ऊर्जा


21. निम्नलिखित में से कौन-सी एक सदिश राशि है ? 

(A) संवेग

(B) दाब

(C) ऊर्जा

(D) कार्य

(A) संवेग


22. निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश नहीं है ? 

(A) विस्थापन

(B) वेग

(C) बल

(D) आयतन

(D) आयतन


23. निम्नलिखित में सदिश राशि है 

(A) वेग

(B) द्रव्यमान

(C) समय

(D) लम्बाई

(A) वेग


24. त्वरण ज्ञात करने का सही सूत्र निम्नलिखित में से कौन-सा है ? 

(A) a = u + vt

(B) a= v-u /t

(C) a = v+u /t

(D) a=v+u/t


25. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात में कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ? 

(A) वेग

(B) त्वरण

(C) द्रव्यमान

(D) बल

(C) द्रव्यमान


26. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की/का – 

(A) समान गति होती है

(B) समान वेग होता है

(C) समान त्वरण होता है

(D) समान बल होता है

(C) समान त्वरण होता है


27. एक लड़क़ी झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है । उस लड़की के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्त काल –

(A) कम हो जाएगा

(B) अधिक हो जाएगा

(C) लड़की की ऊंचाई पर निर्भर करेगा

(D) अपरिवर्तित रहेगा

(A) कम हो जाएगा


28. घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है। मेज के कोणीय वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? 

(A) कम हो जाएगा

(B) बढ़ जाएगा

(C) उतना ही रहेगा

(D) कुछ नहीं कहा जा सकता

(A) कम हो जाएगा


29. यदि किसी वस्तु का वेग दुगना कर दिया जाए तो –

(A) संवेग दुगुना हो जाता है

(B) गतिज ऊर्जा चार गुनी हो जाती है

(C) उपर्युक्त दोनों सही है

(D) इनमें से कोई नहीं

(C) उपर्युक्त दोनों सही है


30. किसी पिण्ड के द्रव्यमान तथा भार में अन्तर होता है, क्योंकि –

(A) द्रव्यमान परिवर्तनीय होता है, जबकि भार स्थिर रहता है

(B) द्रव्यमान स्थिर रहता है, जबकि भार परिवर्तनीय होता है

(C) दोनों सत्य हैं

(D) दोनों गलत हैं

(B) द्रव्यमान स्थिर रहता है, जबकि भार परिवर्तनीय होता है


31. “किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो ।” यह है 

(A) न्यूटन का गति के प्रथम नियम

(B) न्यूटन का गति के द्वितीय नियम

(C) न्यूटन का गति के तृतीय नियम

(D) गैलीलियो का गति के नियम

(A) न्यूटन का गति के प्रथम नियम


32. किसी असन्तुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न त्वरण –

(A) बल के व्युत्क्रमानुपाती होता है

(B) बल के अनुक्रमानुपाती होता है

(C) बल के प्रभाव से स्वतंत्र होता है

(D) शून्य होता है

(B) बल के अनुक्रमानुपाती होता है


33. “प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।” यह है –

(A) न्यूटन का गति के प्रथम नियम

(B) न्यूटन का गति के द्वितीय नियम

(C) न्यूटन का गति के तृतीय नियम

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

(C) न्यूटन का गति के तृतीय नियम


34. जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है ? 

(A) प्रथम नियम

(B) द्वितीय नियम

(C) तृतीय नियम

(D) उपर्युक्त सभी

(C) तृतीय नियम


35. “कोई पिण्ड तब तक विरामावस्था में ही बना रहेगा जब तक उस पर कोई बाह्य बल कार्य नहीं करता है।” यह कथन है ? 

(A) न्यूटन का

(B) आइन्स्टीन का

(C) आर्किमिडीज का

(D) गैलीलियो का

(A) न्यूटन का


36. न्यूटन की गति के नियमों के अनुसार निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ? 

(A) प्रथम नियम से बल की परिभाषा ज्ञात की जाती है

(B) द्वितीय नियम से बल की व्यंजक ज्ञात की जाती है

(C) तृतीय नियम से संवेग संरक्षण सिद्धान्त प्रतिपादित होता है

(D) उपर्युक्त सभी .

(D) उपर्युक्त सभी .


37. किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करती है ? 

(A) गतिहीनता

(B) जड़त्व

(C) कुल भार

(D) अक्रियता

(B) जड़त्व


38. न्यूटन की गति का प्रथम नियम कहलाता है ? 

(A) संवेग संरक्षण का नियम

(B) जड़त्व का नियम

(C) गतिशीलता का नियम

(D) इनमें से कोई नहीं

(B) जड़त्व का नियम


39. गाड़ी खींचता हुआ घोड़ा किस बल के कारण आगे बढ़ता है ? 

(A) गाड़ी द्वारा घोड़े पर आरोपित बल से

(B) घोड़े द्वारा गाड़ी पर आरोपित बल से

(C) घोड़े द्वारा अपने पैरों से पृथ्वी पर आरोपित बल से

(D) पृथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से

(D) पृथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से


40. रॉकेट किस सिद्धान्त पर कार्य करता है 

(A) ऊर्जा संरक्षण

(B) बर्नोली प्रमेय

(C) एवोगाड्रो परिकल्पना

(D) संवेग संरक्षण

(D) संवेग संरक्षण


41. सबसे छोटा पक्षी है

(A) किवी
(B) हमिंग पक्षी
(C) शुतुरमुर्ग
(D) पैंग्विन

(B) हमिंग पक्षी


42. निम्न में कौन भारतीय पक्षी-विज्ञान विशेषज्ञ _ व्यक्ति थे?

(A) डॉ. सलीम अली
(B) डॉ. जे. सी. बोस
(C) डॉ. हरगोविन्द खुराना
(D) डॉ. एस.एस. स्वामीनाथन

(A) डॉ. सलीम अली


43. रुधिर वर्ग-A वाले व्यक्ति को किस वर्ग का रुधिर दिया जा सकता है ?

(A) AB तथा O
(B) A तथा B
(C) केवल A
(D) A तथा O

(D) A तथा O


44. मनुष्य के गुणसूत्रों की संख्या होती है

(A) 23
(B) 44
(C) 42
(D) 46

(D) 46


45. यदि अंतरिक्षयान पृथ्वी के केन्द्र से दो अर्द्धव्यास  की दूरी पर हो, तो उसका गुरुत्वीय त्वरण क्या होगा? पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण = 9.8 m/s2]

(A) 1.8 m/s2
(B) 2.0 m/s2
(C) 1.5 m/s2
(D) 2.45 m/s2


46. दो या दो से अधिक धातुओं का मिश्रण कहलाता है

(A) अमलगम (पारदधातु मिश्रण)
(B) क्षारीय धातु
(C) उत्कृष्ट धातु
(D) मिश्रधातु

(D) मिश्रधातु


47. ज्वरान्तक (Antipyretic) वह दवा है जो

(A) शरीर के ताप को कम करती है
(B) शरीर के ताप को बढ़ाती है
(C) संक्रमण दूर करती है
(D) विषाणु के आक्रमण से बचाती है

(A) शरीर के ताप को कम करती है


48. बोरिक अम्ल है

(A) मृदुल प्रतिरोधी (Antiseptic)
(B) रोगाणुनाशी
(C) तेल प्रतिरोधी
(D) प्रतिजैविक (Antibiotic)

(A) मृदुल प्रतिरोधी (Antiseptic)


49. निम्नलिखित तत्त्वों में किसका आयनन विभव सबसे कम है ?

(A) Na
(B) Cs
(C) F
(D) I

(B) Cs


50. धूल और ग्रीस को सतह से साफ करनेवाले पदार्थ को कहते हैं_

(A) अपमार्जक
(B) स्नेहक
(C) विरंजक
(D) अपचायक

(A) अपमार्जक


51. सभी को समभाव से देखना महापुरुषों का स्वभाव होता है।

(A) एक आँख न भाना
(B) एक आँख से देखना
(C) आँखें चार होना
(D) आँखें बिछाना

 

(B) एक आँख से देखना


52. मरने की इच्छा से कहीं अधिक प्रबल होती है। जीने की इच्छा।

(A) मुमूर्षा
(B) अभिलाषा
(C) बुभुक्षा
(D) जीजीविषा

(D) जीजीविषा


53. निम्नलिखित में कौन तद्भव शब्द है ?

(A) चौदह
(B) अग्नि
(C) वीर
(D) भक्त

(A) चौदह


54. निम्नलिखित में कौन देशज शब्द है ?

(A) वचन
(B) व्याकरण
(C) फुनगी
(D) घुड़सवार

(C) फुनगी


55. ‘दालरोटी’ में कौन-सा समास है ?

(A) बहुव्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु

(B) द्वन्द्व


56. ‘आविभिाव’ का विलोमार्थी शब्द है

(A) अनाविर्भाव
(B) निर्विभाव
(C) तिरोभाव
(D) अभाव

(C) तिरोभाव


57. जो दायर मुकदमे का बचाव करे या काट करे के लिए हिन्दी में शब्द है।

(A) याचक
(B) प्रार्थी
(C) वादी
(D) प्रतिवादी

(D) प्रतिवादी


58. इनमें कौन-सा शब्द ऊनार्थक है ?

(A) लंगोटी
(B) हनुमान
(C) दीन
(D) सांगेय

(A) लंगोटी


59. ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित काव्य-ग्रंथ ‘उर्वशी’ के रचनाकार हैं-

(A) महादेवी वर्मा
(B) सुमित्रानन्दन पंत
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’


60. इनमें कौन-सा शब्द ‘तलवार’ का समानार्थक नहीं है ?

(A) कृपाण
(B) असि
(C) वल्लभ
(D) खड्ग

(C) वल्लभ


61. भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन कोशिका के किस भाग में होता है ?

(A) केन्द्रक
(B) क्लोरोप्लास्ट
(C) राइबोसोम
(D) माइटोकॉण्ड्रिया

(D) माइटोकॉण्ड्रिया


62. ‘कोशिका सिद्धान्त’ का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) डार्विन और बैलेस
(B) मेण्डल और मॉर्गल
(C) श्लाइडेन और श्वान
(D) हक्सले

(C) श्लाइडेन और श्वान


63. हरगोविन्द खुराना को किस खोज के लिए नोबल पुरस्कार मिला ?

(A) आनुवंशिक कोड
(B) हार्मोन
(C) इम्यूनोलोजी
(D) जीन संश्लेषण

(A) आनुवंशिक कोड


64. निम्न में एक परजीवी ‘निद्रा रोग’ या ‘गैम्वीयेयन्स ज्वर’ उत्पन्न करता है

(A) एन्टअमीबा
(B) ट्रिपैनोसोमा
(C) ट्राइकोमोनास टीनैवन्स
(D) लैशमीनिया

(B) ट्रिपैनोसोमा


65. एक पादक कोशिका जन्तु कोशिका से अनुपस्थिति में भिन्न होती है

(A) सैन्ट्रियोल्स (तारक केन्द्रों) की
(B) राइबोसोम्स की
(C) माइटोकॉण्ड्रिया की
(D) केन्द्रक

(A) सैन्ट्रियोल्स (तारक केन्द्रों) की


66. जीवमंडल की सबसे छोटी कोशिका कौन-सी है ?

(A) प्लूयरोनिमोनिया
(B) एसीटोबुलेरिया
(C) क्लोमिडोमोनस
(D) अमीबा

(A) प्लूयरोनिमोनिया


67. ‘जीनोम’ (Genome) है

(A) एक गुणसूत्र के जीनों की कुल संख्या
(B) एक लवण की अभिव्यक्ति के लिए आवश्यक जीनों की कुल संख्या
(C) लिंग निर्धारण करने वाले गुणसूत्रों की संख्या
(D) एक जाति के गुणसूत्रों के अनुणित संख्या

(D) एक जाति के गुणसूत्रों के अनुणित संख्या


68. इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप में प्रकाश का स्रोत है

(A) इन्फ्रा -रेड
(B) इलेक्ट्रॉन-किरण
(C) सामान्य दिन का प्रकाश
(D) इनमें कोई नहीं

(B) इलेक्ट्रॉन-किरण


69. डी. एन. ए. द्विकुंडलित संरचना किसने बनाया ?

(A) हरगोविंद खुराना
(B) प्रीस्टले
(C) वॉटसन और क्रिक
(D) मॉर्गन

(C) वॉटसन और क्रिक


60. ‘प्राकृतिक-वरण’ सिद्धान्त किसका है ?

(A) लैमार्क
(B) मेन्डल
(C) वैलेस
(D) डार्विन

(D) डार्विन


71. किसी प्रयोग में समय की माप 24.9 + 0.2 s दी गई है। इस प्रयोग में समय के मापन में प्रतिशत अनिश्चितता की गणना करें।

(A) 0.88
(B) 0.8
(C) 0.5
(D) 0.75

(B) 0.8


72. हाइड्रोजन परमाणु की त्रिज्या लगभग 40 pm है। इसे नैनोमीटर में बदलें।

(A) 4 x 10-2 nm
(B) 3 x 10-3 nm
(C) 8 x 10-3 nm
(D) 6 x 10-3 nm


73. 25 m/s को किलोमीटर प्रति घंटा में बदलें।

(A) 90 किमी./घंटा
(B) 60 किमी./घंटा
(C) 80 किमी./घंटा
(D) 30 किमी./घंटा

(A) 90 किमी./घंटा


74. एक शक्ति उत्पादक केन्द्र में 1012 किलोवाट शक्ति का उत्पादन होता है। इसे मेगावाट में व्यक्त करें।

(A) 10 MW
(B) 103 MW
(C) 10 MW
(D) 107 MW

(C) 10 MW


75. रवि ने अपने मित्र से कहा कि उसका घर मुख्य डाकघर से 1 km दक्षिण की ओर है। उसके दोस्त द्वारा तय की गई दूरी और मुख्य डाकघर से उसका विस्थापन ज्ञात करें, जब वह रवि के घर पहुँचता है। चुने गए निर्देश-बिंदु का उल्लेख करें।

(A) 1 किमी.दक्षिण
(B) 3 किमी. पश्चिम
(C) 4 किमी. पूर्व
(D) 6 किमी. उत्तर

(A) 1 किमी.दक्षिण


76. अमलगम है

(A) एक मिश्रधातु, जिसमें एल्युमिनियम होता है
(B) एक मिश्रधातु, जिसमें सिल्वर होता है
(C) एक ठोस पदार्थ
(D) एक मिश्रधातु, जिसमें पारा होता है

(D) एक मिश्रधातु, जिसमें पारा होता है


77. निम्न में कौन-सी धातु सदैव मुक्त अवस्था में पायी जाती है ?

(A) सोना
(B) यूरेनियम
(C) पारा
(D) नियॉन

(A) सोना


78.वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न गैस का प्रयोग किया जाता है–

(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) नियॉन

(C) हीलियम


79.  पुराने तैल चित्रों (Oil paintings) के रंगों को फिर से उभारने के काम आता है

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) हाइड्रोजन परॉक्साइड
(C) भारी जल
(D) सिरके का अम्ल

(B) हाइड्रोजन परॉक्साइड


80. स्टार्च को माल्टोज में परिवर्तित करने वाला एन्जाइम है

(A) इन्वटेंज
(B) जाइमेस
(C) डायस्टेज
(D) माल्टोज

(A) इन्वटेंज