बिहार बोर्ड क्लास 10th हिन्दी मॉडल पेपर पीडीएफ डाउनलोड मैट्रिक परीक्षा 2023

Bihar Board 10th ( हिंदी ) Hindi Model Paper 2023  :- दोस्तों अगर आप कक्षा 10 बिहार बोर्ड के छात्र हैं। और ( Hindi ) हिंदी का मॉडल पेपर 2023 को पढ़ना चाहते हैं, तो आज के इस पोस्ट में हिंदी का महत्वपूर्ण मॉडल पेपर दिया गया है। BSEB Pariksha Hindi ka model paper 2023 दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि कक्षा 10 हिंदी में अच्छे नंबर से पास हो सके, तो यह सभी मॉडल पेपर को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े हैं क्योंकि यही सब की प्रश्न आपके बोर्ड परीक्षा में पूछे जाएंगे। Bihar Board 10th ( हिंदी ) Hindi Model Paper 2023 

( Hindi )  हिंदी मॉडल पेपर :- 2

Bihar Board Class 10th Hindi Question Paper 2023

Q1. “दही वाली मंगम्मा’ किस भाषा से अनूदित कहानी है ?

(a) कन्नड़
(b) संस्कृत
(c) अंग्रेजी
(d) उड़िया

(a) कन्नड़


Q2. ‘ढहते विश्वास’ कहानी के सम्पादक कौन हैं ?

(a) ईश्वर पेटलीकर
(b) सातकोड़ी होता
(c) श्रीनिवास
(d) सुजाता

(b) सातकोड़ी होता


Q3. ‘काला पानी’ किसका लोकप्रिय उपन्यास है ?

(a) सातकोड़ी होता
(b) सुजाता
(c) साँवर दइया
(d) ईश्वर, पेटलीकर

(d) ईश्वर, पेटलीकर


Q4. ‘अंदर किसी को देखने जाने का नियम नहीं है – यह किसने कहा ?

(a) मेट्रन ने
(b) मजिस्ट्रेट में
(c) परिचायिका ने
(d) डॉक्टर ने

(b) मजिस्ट्रेट में


Q5. मंगु को भर्ती करने के लिए माँ ने किसे पत्र लिखकर बुलवाया ?

(a) बड़े पुत्र को
(b) छोटे पुत्र को
(c) बड़ी बहू को
(d) छोटी बहू को

(a) बड़े पुत्र को


Q6. लक्ष्मी के बड़े लड़के का नाम क्या था

(a) आदित्य
(b) अमित
(C) अमर
(d) अच्चुत

(d) अच्चुत


Q7. स्वेच्छासेवक दल’ का गठन किसने किया?

(a) गुणनिधि ने
(b) लक्ष्मी ने
(c) सरपंच ने
(D) केशव ने

(a) गुणनिधि ने


Q8. लक्ष्मण कहाँ नौकरी करता था ?

(a) बम्बई में
(b) मद्रास में
(c) कलकत्ता में
(d) दिल्ली में

(c) कलकत्ता में


Q9. मंगु की बड़ी बहन का नाम क्या था ?

(a) मनु
(b) कुसुम
(c) मिनी
(d) कमु

(d) कमु


Q10. किस दिन सीता को लगा कि ‘लायसी’ बिलकुल फीकी है ?

(a) नाहरसिंहजी वाले दिन
(b) दुर्गा पूजा वाले दिन
(c) दीपावली वाले दिन
(d) होली वाले दिन

(a) नाहरसिंहजी वाले दिन


hindi model paper 2023 class 10 bihar board

Q11. जाति-प्रथा स्वाभाविक विभाजन नहीं है, क्यों ?

(a) भेदभाव के कारण
(b) शोषण के कारण
(c) गरीबी के कारण
(d) रुचि पर आधारित नहीं होने के कारण

(d) रुचि पर आधारित नहीं होने के कारण


Q12. मदन के लिए क्या खाना मामूली बात थी ?

(a) दुत्कार
(b) प्यार
(c) मार
(d) फटाकर

(c) मार


Q13. मैक्स मूलर ने कालिदास की किस पुस्तक का जर्मन भाषा में अनुवाद किया ?

(a) मालविकाग्निमित्रम् का
(b) अभिज्ञानशाकुंतलम् का
(c) मेघदूत का
(d) रघुवंशम् का

(c) मेघदूत का


Q14. “बहादुर’ का पूरा नाम क्या था ?

(a) शेखबहादुर
(b) दिलबहादुर
(c) दिलनबहादुर
(d) शिवबहादुर

(b) दिलबहादुर


Q15. ‘परंपरा का मूल्यांकन’ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विधा है ?

(a) कहानी
(b) निबंध
(c) व्यंग्य
(d) संस्मरण

(b) निबंध


Q16. ला-शत्रुजा क्या था ?

(a) विद्यालय
(b) शहर
(c) गाँव
(d) ईसाई मठ

(d) ईसाई मठ


Q17. ‘मछली’ शीर्षक पाठ में खरीदी गई मछली में कितनी मछली जिंदा थी?

(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

(a) दो


Q18. गुरु नानक ने किस धर्म का प्रवर्तन किया ?

(a) सिख धर्म का
(b) हिंदू धर्म का
(c) मुस्लिम धर्म का
(d) ईसाई धर्म का

(a) सिख धर्म का


Q19. ‘रसखान’ की कति है

(a) प्रेम वाटिका
(b) दोहाकोश
(c) मृच्छकटिकम्
(d) पृथ्वीराज रासो

(a) प्रेम वाटिका


Q20. घनानंद किनके सैनिकों द्वारा मारे गये थे ?

(a) मोहम्मद गोरी
(b) नादिर शाह
(C) औरंगजेब
(d) मोहम्मद शाह रंगीले

(b) नादिर शाह


bihar board class 10 hindi model paper pdf in hindi 2023

Q21. व्यंजन के कितने प्रकार हैं ?

(a) एक
(B) दो
(c) तीन
(d) चार

(a) एक


Q22. अंतःपुर’ का संधि-विच्छेद है

(a) अं + त:पुर
(b) अंतःपु + र
(c) अंत : + पुर
(d) अंत + पुर

(c) अंत : + पुर


Q23. निम्न में शुद्ध शब्द है

(a) सिद्धर
(B) सुर्य
(C) साशन
(d) वनवास

(d) वनवास


Q24. ‘सुरेश’ कौन संज्ञा है?

(a) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(c) भाववाचक
(D) समूहवाचक

(a) व्यक्तिवाचक


Q25. ‘सभा’ शब्द का लिंग

(a) स्त्रीलिंग
(B) गुल्लिंग
(c) उभयलिंग
(D)इनमें से कोई नहीं

(a) स्त्रीलिंग


Q26. ‘यह कविता मैंने लिखी है। रेखांकित शब्द कौन सर्वनाम है?

(a) निजवाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) पुरुषधाचक
(d) संबंधवाचक

(b) निश्चयवाचक


Q27. ‘मोहन-आया’ किस काल का उदाहरण है ?

(a) सौमान्य भूतकाल
(b) वर्तमान काल
(c) भविष्यत काल
(d) संदिग्ध भूतकाल

(b) वर्तमान काल


Q28. ‘भाई-बहन कौन समास है ?

(a) द्विगु
(b) द्वंद्व
(c) बहुव्रीहि
(d) तत्पुरुष

(b) द्वंद्व


Q29. धन’ शब्द का पर्यायवाची है

(a) संपत्ति
(b) तरी
(c) अब्धि
(d) हाटक

(a) संपत्ति


Q30. ‘विधवा’ शब्द का विलोम है।

(a) विरत
(b) सधवा
(c) महत्
(d) संपद्

(b) सधवा


class 10 hindi model paper 2023 pdf

Q31. ‘मदुरै’ का यूनानी लोगों द्वारा क्या कहा जाता था ?

(a) मंदरा
(b) मेदोरा
(c) मदिरा
(d) मंदिरा

(b) मेदोरा


Q32. निम्न में शुद्ध वाक्य कौन है ?

(a) हम तो अवश्य जाएँगे
(b) हम अवश्य ही जाएँगे
(c) हमको तो अवश्य ही जना है
(d) मुझे तो अवश्य ही जाना है

(b) हम अवश्य ही जाएँगे


Q33. “झुला’ शब्द में कौन प्रत्यय है ?

(a) ला
(b) आ
(c) ल
(d) अ

(b) आ


Q34. बुद्धिमान’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप है ?

(a) बुद्धिमानी
(b) ज्ञानी
(c) बुद्धिमनी
(d) बुद्धिमती

(d) बुद्धिमती


Q35. ‘पंचम’ शब्द का संधि-विच्छेद है

(a) पंच + म
(b) पं + चम
(c) पम् + चम
(d) पन + चम

(c) पम् + चम


Q36. ‘दुध के दाँत’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?

(a) अनुभवहीन
(b) दाँत न टूटना
(c) दाँत जमना
(d) दाँत टूटना

(a) अनुभवहीन


Q37. निम्न में कौन शब्द सर्वनाम है ?

(a) मोहन
(b) आप
(c) कमला
(d) गुड़िया

(b) आप


Q38. ‘चार गज मलमल’ कौन विशेषण है ?

(a) संख्यावाचक
(b) परिणामवाचक
(c) गुणवाचक
(d) सार्वनामिक विशेषण

(a) संख्यावाचक


Q39. ‘पिकासो’ की विख्यात कृति का नाम है

(a) द आविन्यो
(b) द वीलनब्व
(c) मदामोलेज द आविन्यों
(d) द मादामोजेल

(c) मदामोलेज द आविन्यों


Q40. बिरजू महाराज को तालीम किससे मिली ?

(a) दादा से
(c) मदामोलेज द आविन्यों
(c) नाना से
(d) चाचा से

(c) मदामोलेज द आविन्यों


Matric exam 2023 hindi model paper 2023

Q41. बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर का जन्म किस राज्य में हुआ था ?

(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(d) बंगाल

(a) मध्य प्रदेश


Q42. ‘अनुमति’ शब्द का पर्यायवाची निम्न में कौन है ?

(a) असहमत
(b) असहज
(c) अनजान
(D) सहमति

(D) सहमति


Q43. ‘रक्षा’ शब्द का विलोम है

(a) भक्षक
(b) वीक्षा
(C) विना
(d) वियोग

(C) विना


Q44. नलिन विलोचन शर्मा द्वारा लिखित कहानी निम्न में कौन है?

(a) मछली
(b) अक्षरों की कहानी
(c) विष के दाँत
(D)भारतीय लिपियों की कहानी

(c) विष के दाँत


Q45. मैक्स मूलर का जन्म कब हुआ था ?

(a) 1823 ई० में
(b) 1824 ई० में
(c) 1826 ई० में
(d) 1866 ई० में

(a) 1823 ई० में


Q46. सर विलियम जोन्स समुद्री यात्रा करते हुए भारत कब पहँचे?

(a) 1857 ई० में
(b) 1765 ई० में
(c) 1600 ई० में
(d) 1783 ई० में

(d) 1783 ई० में


Q47. ‘अनामदास का पोथा’ उपन्यास किस लेखक की कृति है।

(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) यतीन्द्र मिश्र
(c) अमरकांत
(d) महात्मा गाँधी

(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी


Q48. ‘वास्तविक’ शब्द में प्रत्यय है।

(a) विक
(b) इक
(c) ईक
(d) तविक

(b) इक


Q49. हजारी प्रसाद द्विवेदी ने ‘निर्लज्ज अपराधी’ किसे कहा है?

(a) डकैत को
(b) चोर को
(c) हत्यारे को
(d) नाखून को

(d) नाखून को


Q50. ‘निः उपसर्ग के योग से बना शब्द है

(a) नियम
(b) निजी
(c) नीति
(d) निःशुल्क

(d) निःशुल्क


Bihar Board 10th ( हिंदी ) Hindi Model Paper 2023 | Matric Exam – 2023

Q51. कवि प्रेमधन के अनुसार कौन-सी विद्या पढ़कर लोगों की बुद्धि विदेशी हो गयी है?

(a) छल विद्या
(b) कपट विद्या
(c) विदेशी विद्या
(d) तकनीकी विद्या

(c) विदेशी विद्या


Q52. ‘सफल आज उसका तप संयम, पिला अहिंसा स्तन्य सधोतम.’ प्रस्तुत पंक्ति किस कविता की है ?

(a) स्वदेशी
(b) भारतमाता
(c) जनतंत्र का जन्म
(d) हिरोशिमा

(a) स्वदेशी


Q53. ‘अक्षर ज्ञान’ कविता में किस मनोविज्ञान का आधार लिया गया है।

(a) किशोर मनोविज्ञान
(b) स्त्री मनोविज्ञान
(c) बाल मनोविज्ञान
(d) शिशु मनोविज्ञान

(d) शिशु मनोविज्ञान


Q54. ‘हमारी नींद’ शीर्षक कविता में नींद किसका प्रतीक है ?

(a) साहस
(b) उम्मीद
(c) प्रसन्नता
(d) आलस

(a) साहस


Q55. ‘दही वाली मंगम्मा’ शीर्षक पाठ में बहू ने सास से समझौता क्यों कर लिया ?

(a) डर से
(b) प्रेम से
(c) मजबूरी से
(d) शोक से

(b) प्रेम से


Q56. किस लेखक के कथा साहित्य में उड़ीसा का जीवन गहरी आंतरिकता के साथ प्रकट हुआ है ?

(a) सातकोड़ी होता
(b) श्रीनिवास
(c) सुजाता
(d) ईश्वर पेटलीकर

(a) सातकोड़ी होता


Q57. कौन हल्ला कर बाढ़ से सबको सचेत कर रहे थे ?

(a) चंदरा
(b) गुणनिधि, अच्यूत
(c) शंकर, मकरा
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


Q58. मंगु की प्राकृतिक मौत को माँ क्या मानती थी ?

(a) बंधन
(b) मुक्ति
(c) छुटकारा
(d) संतोष

(c) छुटकारा


Q59. एस. रंगराजन किस लेखक का पूरा नाम है ?

(a) सुजाता
(b) सातकोड़ी होता
(C) श्रीनिवास
(d) ईश्वर पेटलीकर

(a) सुजाता


Q60. ‘ण’ का उच्चारण स्थान क्या है ?

(a) कंठ
(b) मूर्धा
(c) तालु
(d) दंत

(b) मूर्धा


bihar board class 10th hindi question paper 2023

Q61. ‘भारतीय लिपियों की कहानी पुस्तक के रचयिता कौन है?

(a) भीमराव अंबेदकर
(B) मैक्स मूलर
(c) यतीन्द्र मिश्र
(D) शुणाकर मूले

(D) शुणाकर मूले


Q62. ‘हिन्द्री तथा इसकी विविध बोलियाँ किस लिपि में लिखी जाती है ?

(a) देवनागरी
(b) खरोष्ठी
(c) तिलगु
(d) ब्राह्मी

(a) देवनागरी


Q63. लेखक अमरकांत ने हाई-स्कूल की शिक्षा कहाँ से प्राप्त की?

(a) बलिया से
(b) छपरा से
(c) आरा से
(d) बक्सर से

(a) बलिया से


Q64. बहादुर कहाँ से भागकर आया था ?

(a) भोपाल से
(b) नेपाल से
(c) बंगाल से
(d) तिब्बत से

(b) नेपाल से


Q65. ‘इज्जत’ शब्द कौन लिंग है ?

(a) स्त्रीलिंग
(b) पुल्लिंग
(c) उभयलिंग
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) स्त्रीलिंग


Q66. ‘ते’ का उच्चारण स्थान है।

(a) मूर्दा
(b) दंत
(c) कंठ
(d) ओष्ट

(b) दंत


Q67. ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी में ‘किशोर’ कौन था ?

(a) लेखक का पुत्र
(b) लेखक के साले का पुत्र
(c) लेखक के भाई का पुत्र
(d) लेखक का चचेरा भाई

(a) लेखक का पुत्र


Q68. रामविलास शर्मा का जन्म कब हुआ था ?

(a) 1910 ई० में
(b) 1911 ई० में
(c) 1912 ई० में
(d) 1914 ई० में

(c) 1912 ई० में


Q69. ‘परंपरा का मूल्यांकन’ है

(a) निबंध
(b) कहानी
(c) नाटक
(d) उपन्यास

(a) निबंध


Q70. ‘जित-जित में निरखत हूँ’ पाठ के लेखक कौन है ?

(a) यतीन्द्र मिश्र
(b) महात्मा गाँधी
(c) अमरकांत
(d) पंडित विरजू महाराज

(d) पंडित विरजू महाराज


Bihar Board 10th ( हिंदी ) Hindi question 2023

Q71. ‘बेमन’ शब्द कौन समास है ?

(a) बहुव्रीहि समास
(b) कर्मधारय समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) नत्र समास

(d) नत्र समास


Q72. ‘प्रेम-अयनि श्री राधिका’ शीर्षक कविता में कवि ने माली-मालिन किसे कहा है ?

(a) राम-सीता को
(b) शंकर-पार्वती को
(c) राधा-कृष्ण को
(d) गणेश-लक्ष्मी को

(c) राधा-कृष्ण को


Q73. गरु नानक किस मार्ग के कवि हैं ?

(a) सूफी मार्ग के
(b) निर्गुण भक्ति मार्ग के
(c) कृष्ण भक्ति मार्ग के
(d) राम भक्ति मार्ग के

(b) निर्गुण भक्ति मार्ग के


Q74. “इन मुसलमान हरिजनन पै, कोटिन हिन्दू वारिये।” किसने कहा था ?

(a) भारतेन्दु हरिश्चंद्र ने
(b) रसखान ने
(c) भूषण ने
(d) घनानंद ने

(b) रसखान ने


Q75. मीरमुंशी ने किस कवि का वध किया था ?

(a) रसखान का
(b) घनानंद का
(c) भूषण का
(d) प्रेमधन का

(b) घनानंद का


Q76. रामधारी सिंह दिनकर कहाँ के रहने वाले थे ?

(a) उत्तर प्रदेश के
(b) मध्य प्रदेश के
(c) राजस्थान के
(d) बिहार के

(d) बिहार के


Q77. सुमित्रानंदन पंत के अनुसार भारतमाता किसकी मूर्ति है ?

(a) उदास माटी की
(b) सुख समृद्धि की
(c) उदारता की
(d) त्याग की

(a) उदास माटी की


Q78. ‘भारत सौभाग्य’ किनका प्रसिद्ध नाटक है ?

(a) कुँवर नारायण का
(b) प्रेमधन का
(c) अनामिका
(d) जीवनानंद दास का

(b) प्रेमधन का


Q79. ‘स्नेह को मारग’ रेखांकित शब्द कौन कारक हैं ?

(a) कर्ता
(b) कर्म
(c) करणं
(d) सम्बन्ध

(b) कर्म


Q80. ‘व्यायाम’ शब्द का संधि विच्छेद है ।

(a) वि + अयाम
(b) व्य + अयाम
(c) व्य + याम
(d) व + यायाम

(a) वि + अयाम


bihar board class 10 hindi Model question paper 2023

Q81. ‘अकेला दम’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?

(a) चाल चलना
(b) याचना करना
(c) धोखा देना
(d) अकेला

(d) अकेला


Q82. ‘देवालय’ शब्द कौन समास

(a) तत्पुरुष
(b) द्विगु
(c) द्वद्व
(d) बहुव्रीहि

(a) तत्पुरुष


Q83. ‘मोर’ शब्द है

(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशज

(b) तद्भव


Q84. ‘अधिकार’ शब्द में उपसर्ग है .

(a) अ
(b) अध
(c) अधि
(d) अधी

(c) अधि


Q85. ‘तूफान’ शब्द कौन संज्ञा है ?

(a) व्यक्तिवाचक
(b) जातिवाचक
(c) द्रव्यवाचक
(d) समूहवाचक

(a) व्यक्तिवाचक


Q86. ‘अबल’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(a) अबली
(b) अबला
(c) अबलाइन
(d) अबलिन

(b) अबला


Q87. ‘मनोहर’ शब्द का संधि-विच्छेद है।

(a) मनो + हर
(b) मनः + हर
(c) म + नोहर
(d) मनोह + हर

(d) मनोह + हर


Q88. ‘संधि’ के कितने भेद हैं ?

(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

(c) तीन


Q89. ‘आगे नाथ न पीछे पगहा’ लोकोक्ति का क्या अर्थ है?

(a) मूर्ख धनवान
(b) पिछा न छोड़ना
(c) काम न जानना
(d) किसी तरह की जिम्मेबारी का न होना

(b) पिछा न छोड़ना


Q90. ‘मुखचंद्र’ शब्द कौन समास है ?

(a) कर्मधारय
(b) द्विगु
(c) तत्पुरुष
(d) द्वंद्व

(a) कर्मधारय


Bihar Board 10th ( हिंदी ) Hindi bihar board 2023

Q91. ‘मछली’ शीर्षक कहानी के रचियता हैं ?

(a) विनोद कुमार शुक्ल
(b) रामविलास शर्मा
(c) अशोक वाजपेयी
(d) नलिन विलोचन शर्मा

(a) विनोद कुमार शुक्ल


Q92. निम्न में ‘नरक’ शब्द का विशेषण कौन है ?

(a) नरकी
(b) नारकीय
(c) नरकत
(d) नरकुय

(b) नारकीय


Q93. निम्न में ‘आँख’ शब्द का पर्यायवाची कौन है ?

(a) शुमा
(b) लोचन
(c) अतन
(d) देवारी

(b) लोचन


Q94. ‘बंधन’ शब्द का विलोम होगा।

(a) मुक्ति
(b) छूट
(c) बाँधना
(d) छोड़ना

(a) मुक्ति


Q95. ‘अमीरूद्दीन’ नाम किसका था ?

(a) मिट्ठन मियाँ का
(b) बिस्मिल्ला खाँ का
(c) अली बख्स का
(d) जमाल शेख का

(b) बिस्मिल्ला खाँ का


Q96. महात्मा गाँधी के पिता का नाम क्या था ?

(a) करमचंद गाँधी
(b) धरमचंद गाँधी
(c) जयशंकर गाँधी
(d) विद्याशंकर गाँधी

(a) करमचंद गाँधी


Q97. कम खाने वाला’ – के लिए एक शब्द है

(a) अलक्ष्य
(b) अखाद्य
(c) अल्पाहारी
(d) अल्पज्ञ

(c) अल्पाहारी


Q98. बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड कब प्राप्त हुआ?

(a) 27 साल की उम्र में
(b) 25 साल की उम्र में
(c) 20 साल की उम्र में
(d) 19 साल की उम्र में

(a) 27 साल की उम्र में


Q99. ‘छात्र’ शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा ?

(a) छात्री
(b) छत्रिय
(c) छत्रानी
(d) छात्रा

(d) छात्रा


Q100. गुरु नानक की पत्नी का क्या नाम था ?

(a) सुलक्षणी
(b) सुलोचना
(C) सरला
(d) सुलोचनी

(a) सुलक्षणी


कक्षा 10 हिंदी ऑब्जेक्टिव & सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2023 

दोस्तों नीचे की पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है जिसे क्लिक करके आप बिहार बोर्ड कक्षा 10 का सभी विषय के चैप्टर को पढ़ सकते हैं और मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी को बेहतर कर सकते हैं इसलिए जाइए लिंक को क्लिक करके ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, लघु उत्तरीय प्रश्न, तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को शुरू से अंत तक जरूर देखें।


दोस्तों आज के इस पोस्ट में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कक्षा 10 बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंस नीचे दिया गया है। अगर आप मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं,  वे सभी प्रश्न उत्तर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

 1 SOCIAL SCIENCE ( सामाजिक विज्ञान )
 2 SCIENCE ( विज्ञान )
 3 HINDI ( हिंदी )
 4 ENGLISH ( इंग्लिश )
 5 SANSKRIT ( संस्कृत )
 6 MATH ( गणित )

Bihar Board 10th ( हिंदी ) Hindi Model Paper 2023