दोस्तों अगर आप कक्षा 10 बिहार बोर्ड के छात्र हैं। और ( Social Science ) सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर को पढ़ना चाहते हैं, तो आज के इस पोस्ट में सामाजिक विज्ञान का महत्वपूर्ण मॉडल पेपर दिया गया है। 10th class Social Science ka model paper 2023 दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान में अच्छे नंबर से पास हो सके, तो यह सभी मॉडल पेपर को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े हैं क्योंकि यही सब की प्रश्न आपके बोर्ड परीक्षा में पूछे जाएंगे।
सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर :- 4 |
Bihar board 10th Social Science Model Paper 2023
Q1. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था?
(a) लाल सेना
(b) कार्बोनरी
(c) फिलिक हेटारिया
(d) डायट
(b) कार्बोनरी
Q2. रूस में जार का अर्थ क्या होता है ?
(a) पीने का बर्तन
(b) पानी रखने का मिट्टी का पात्र
(c) रूस का सामंत
(d) रूस का सम्राट
(d) रूस का सम्राट
Q3. होआ-होआ आंदोलन किस प्रकृति का था ?
(a) क्रांतिकारी आंदोलन
(b) धार्मिक आंदोलन
(c) साम्राज्यवादी समर्थक आंदोलन
(d) बुद्धिजीवी आंदोलन
(a) क्रांतिकारी आंदोलन
Q4. भारत में खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ :
(a) 1920 में
(b) 1922 में
(C) 1924 में
(d) 1926 में
(a) 1920 में
Q5. 1917 ई० में भारत में पहला जूट मिल किस शहर में स्थापित हुआ?
(a) कोलकाता
(b) दिल्ली
(C) मुम्बई
(d) पटना
(a) कोलकाता
Q6. पूँजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ?
(a) श्रमिक वर्ग
(b) माध्यम वर्ग
(c) कृषक वर्ग
(d) उपरोक्त सभी
(d) उपरोक्त सभी
Q7. प्राचीन काल में किस स्थल मार्ग में एशिया और यूरोप का व्यापार होता था ?
(a) सूती मार्ग
(b) रेशम मार्ग
(c) उत्तर पथ
(d) दक्षिण पथ
(b) रेशम मार्ग
Q8. गुटेनबर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की ?
(a) कुरान
(b) गीता
(c) हदीस
(d) बाइबल
(d) बाइबल
Q9. ‘राष्ट्रपति’ के नाम से किसे जाना जाता है ?
(a) राजा राममोहन रॉय
(b) महात्मा गांधी
(c) दादा भाई नौरोजी
(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(b) महात्मा गांधी
Q10. कौन-सा सामाजिक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में उभर कर आया?
(a) उद्योगपति वर्ग
(b) पूँजीपति वर्ग
(c) श्रमिक वर्ग
(d) मध्य वर्ग
(d) मध्य वर्ग
10th class Social Science ka model paper 2023
Q11. जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता है ?
(a) स्री और पुरुष के बीच जैविक अंतर
(b) समाज द्वारा नियों और पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएं
(c) बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात
(d) लोकतांत्रिक व्यवस्था में महिलाओं को मतदान का अधिकार न मिलना
(b) समाज द्वारा नियों और पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएं
Q12. निम्नलिखित में कौन संघ राज्य की विशेषता नहीं है?
(a) लिखित संविधान
(b) शक्तियों का विभाजन
(c) इकहरी शासन व्यवस्था
(d) सर्वोच्च न्यायालय
d) सर्वोच्च न्यायालय
Q13. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व किसने किया?
(a) मोरारजी देसाई
(b) नीतीश कुमार
(c) इंदिरा गाँधी
(d) जयप्रकाश नारायण
(d) जयप्रकाश नारायण
Q14. इनमें से कौन-सी एक बात लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनरूप नहीं है ?
(a) कानून के समक्ष समानता
(b) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(c) उत्तरदायी शासन व्यवस्था
(d) बहुसंख्यकों का शासन
(a) कानून के समक्ष समानता
Q15. “भारत एक लोकतांत्रिक राज्य है”, निम्नलिखित में से किसमें यह घोषणा की गई है ?
(a) प्रस्तावना
(b) पाठ
(c) कानूनी पुस्तक
(d) नागरिक शास्र
(a) प्रस्तावना
Q16. किस लोकसभा चुनाव के बाद महिलाओं की भागीदारी दस प्रतिशत से अधिक हो गई है?
(a) 16 वीं लोकसभा
(b) 15 वीं लोकसभा
(c) 17 वीं लोकसभा
(d) 20 वीं लोकसभा
(b) 15 वीं लोकसभा
Q17. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय दल हैं?
(a) जनता दल (यू)
(b) डी० एम० के०
(c) लोक जन शक्ति पार्टी
(d) भारतीय जनता पार्टी
(d) भारतीय जनता पार्टी
Q18. “लोकवंत्र का प्राण” किसे कहा गया है ?
(a) राजनीति दल
(b) सामाजिक दल
(c) मानवीय दल
(d) नागरिक दल
(a) राजनीति दल
Q19. भारत में संघ एवं राज्यों के बीच अधिकारों का विभाजन कितनी सूचियों में हुआ है ?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
a) तीन
Q20. निम्नलिखित में कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे?
(a) मार्टिन लूथर किंग
(b) महात्मा गाँधी
(c) ओलंपिक धावक येनी स्मिथ एवं जॉन कोलेंस
(d) जेड गुडी
(d) जेड गुडी
Bihar Board 10th Social Science Model Paper 2023
Q21. सासाराम नगर का विकास हुआ था _
(a) मध्य युग में
(b) प्राचीन युग में
(c) वर्तमान युग में
(d) आधुनिक समय में
(a) मध्य युग में
Q22. अविभाजित बिहार में निम्नलिखित में कौन एक मात्र नियोजित नगर था?
(a) पटना
(b) मुंगेर
(c) जमशेदपूर
(d) गया
(c) जमशेदपूर
Q23. पटना हवाई अड्डा का क्या नाम है ?
(a) जय प्रकाश अंतराष्ट्रीय हवाई पत्तन
(b) पटना हवाई अड्डा
(c) राजेन्द्र प्रसाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) बिहार हवाई अड्डा
(a) जय प्रकाश अंतराष्ट्रीय हवाई पत्तन
Q24. बिहार में रज्जू मार्ग कहाँ है ?
(a) बिहार शरीफ
(b) राजगीर
(c) गया
(d) बांका
(b) राजगीर
Q25. बिहार में खनिज तेल मिलने की संभावना है :
(a) हिमालय क्षेत्र में
(b) उत्तर बिहार मैदान में
(c) दक्षिण बिहार मैदान में
(d) दक्षिण बिहार की पहाड़ियों में
(b) उत्तर बिहार मैदान में
Q26. कॉवर झील स्थित है
(a) दरभंगा जिला में
(b) भागलपुर जिला में
(c) बेगूसराय जिला में
(d) मुजफ्फरपुर जिला में
(c) बेगूसराय जिला में
Q27. संजय गाँधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है ?
(a) राजगीर
(c) विहार शरीफ
(d) पटना
(b) बोधगया
(c) बेगूसराय जिला में
Q28. निम्नलिखित में कौन सड़कों का एक वर्ग नहीं है ?
(a) पूर्व-पश्चिम गलियारा
(b) एकस्प्रेस वे
(c) स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग
(d) सीमान्त सड़कें
(d) सीमान्त सड़कें
Q29. जिस देश का राष्ट्रीय आय अधिक होता है वह देश कहलाता है ?
(a) अविकसित
(b) विकसित
(c) अर्द्ध-विकसित
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) विकसित
Q30. भारत के किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) गोवा
(d) गोवा
BSEB exam 10th model paper social science PDF 2023
Q31. निम्नलिखित में कौन मुद्रा का कार्य नहीं है ?
(a) विनिमय का माध्यम
(b) मूल्य का मापक
(c) मूल्य संचय
(d) उत्पादन
(d) उत्पादन
Q32. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन है ?
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
Q33. ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत क्या है?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) विद्युत
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) पेट्रोलियम
Q34. पारले समूह के ‘थम्स अप’ ब्रांड को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने खरीदा लिया?
(a) कोका कोला
(b) एल जी
(c) रिबॉक
(d) नोकिया
(a) कोका कोला
Q35. निम्नलिखित में किसे बाद से सबसे अधिक हानि होती है ?
(a) फसल को
(b) पशुओं को
(c) भवनों को
(d) उपरोक्त सभी को
(d) उपरोक्त सभी को
Q36. सामान्य संचार व्यवस्था के बाधित होने का मुख्य कारण है ?
(a) केबुल का टूट जाना
(b) संचार ववरों का दूरी
(c) टावरों की ऊँचाई में कमी
(d) इनमें कोई नहीं
(a) केबुल का टूट जाना
Q37. आग से जलने की स्थिति में किस प्राथमिक उपचार की आवश्यकता है ?
(a) ठण्डा पानी डालना चाहिए
(b) गर्म पानी डालना चाहिए
(c) अस्पताल पहुँचाना
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) ठण्डा पानी डालना चाहिए
Q38. भूकम्प केन्द्र के उर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केन्द्र को कहा जाता है ?
(a) भूकम्प केन्द्र
(b) अधि केन्द्र
(c) अनु केन्द्र
(d) इनमें से कोई महीं
(b) अधि केन्द्र
Q39. बिहार का कौन-सा क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है।
(a) पूर्वी बिहार
(b) दक्षिणी बिहार
(c) पश्चिमी बिहार
(d) उत्तरी बिहार
(d) उत्तरी बिहार
Q40. निम्नलिखित में कौन मानव जनित आपदा है ?
(a) साम्प्रदायिक दंगे
(b) आतंकवाद
(c) महामारी
(d) उपर्युक्त सभी
(a) साम्प्रदायिक दंगे
social science class 10th model paper PDF download
Q41. भारत में वित्तीय वर्ष होता है
(a) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक
(b) 1 जुलाई से 30 जून तक
(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
Q42. बृहद क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं ?
(a) उजला ग्रह
(b) नीला ग्रह
(c) लाल ग्रह
(d) हरा ग्रह
(b) नीला ग्रह
Q43. ‘सूचना का अधिकार अनिधिगम’ कानून कब लागू हुआ?
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2006
(d) 2007
(b) 2005
Q44. वर्तमान में नेपाल की शासन-प्रणाली क्या है ?
(a) लोकतंत्र
(b) राजतंत्र
(c) सैनिकतंत्र
(d) कोई नहीं
(a) लोकतंत्र
Q45. राजनीतिक दलों की मान्यता और उसका चिन्ह किसके द्वारा किया जाता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) निर्वाचन आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) निर्वाचन आयोग
Q46. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में देश के सभी नागरिकों को कौन-सा मूल अधिकार दिया गया है?
(a) स्वतंत्रता का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) समानता का अधिकार
Q47. टीपू सुल्तान शासक थे ?
(a) मैसूर
(b) शिमला
(c) कश्मीर
(d) कोई नहीं
(a) मैसूर
Q48. जलियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?
(a) 13 अप्रैल, 1919
(b) 14 अप्रैल, 1919
(c) 15 अप्रैल, 1919
(d) 16 अप्रैल, 1919
(a) 13 अप्रैल, 1919
Q49 भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखण्ड
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़
(b) झारखण्ड
Q50. भारत का प्रथम लौह-इस्पात उत्पादक उद्योग है?
(a) भारतीय लौह और इस्पात कंपनी (IISCO)
(b) यय लौह और इस्मात रूपनी (TISCO)
(c) बोकारो स्टील सिटी
(d) विश्वेश्वरैया लौह और इस्पात प्लान्ट
(b) यय लौह और इस्मात रूपनी (TISCO)
Social Science model paper pdf download 2023
Q51. स्वर्णिम चतुर्भुज सम्बन्धित है?
(a) रेलवे से
(b) सड़क मार्ग से
(c) जल मार्ग से
(d)वायु मार्ग से
(b) सड़क मार्ग से
Q52. गण्डक परियोजना है?
(a) बेतिया में
(b) चाल्मीकिनगर में
(c) मोतिहारी में
(d) छपरा में
(b) चाल्मीकिनगर में
Q53. द्वितीय महायुद्ध के बाद पूरोष में कौन-सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ ?
(a) साक
(b) नाटो
(c) ओपेक
(d) यूरोपीय संघ
(d) यूरोपीय संघ
Q54. किसने कहा, मुद्रण ईश्वर की दी हुई महातनम देन है, सबसे बड़ा
(a) महात्मा गाँधी
(b) मार्टिन लूथर
(c) मुहम्मद पैगम्बर
(d) ईसा मसीह
(b) मार्टिन लूथर
Q55. भारत में मतदाता होने की न्यूनतम आयु क्या है?
(a) 16 वर्ष
(b) 17 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 19 वर्ष
(c) 18 वर्ष
Q56. भारत में किस प्रकार की शासन प्रणाली है?
(a) संघीय और अध्यक्षीय
(b) संघीय और संसदीय
(c) एकात्मक और अध्यक्षीय
(d) एकात्मक और संघीय
(b) संघीय और संसदीय
Q57. संघ राज्य की विशेषता नहीं है।
(a) लिखित संविधान
(b) शक्तियों का विभाजन
(c) इकहरी शासन व्यवस्था
(d) सर्वोच्च न्यायपालिका
(c) इकहरी शासन व्यवस्था
Q58. संघ सरकार का उदाहरण है
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) ब्रिटेन
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) अमेरिका
Q59. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया?
(a) मोरारजी देशाई
(b) नीतीश कुमार
(c) इंदिरा गाँधी
(d) जयप्रकाश नारायण
(d) जयप्रकाश नारायण
Q60. गोकतांत्रिक व्यवस्थाओं ने निम्नांकित किन मुद्दे पर सफलता पाई है ?
(a) राजनीतिक असमानता को समाप्त कर दिया है
(b) लोगों के बीच टकरावों को समाप्त कर दिया है
(c) बहुमत समूह और अल्प समूह के साथ एक जैसा व्यवहार करता है
(d) समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े लोगों के बीच आर्थिक पैमाना कम कर दिया है
(a) राजनीतिक असमानता को समाप्त कर दिया है-
Q61. काउंट कावूर को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया ?
(a) सेनापति
(b) फ्रांस में राजदूत
(c) प्रधानमंत्री
(d) गृहमंत्री
(c) प्रधानमंत्री
Q62. रक्त एवं लौह की नीति का अवलम्बन किसने किया था ?
(a) मेजिनी
(b) हिटलर
(c) बिस्मार्क
(d) विलियम
(c) बिस्मार्क
Q63. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ था ?
(a) रूस
(b) जापान
(c) चीन
(d) क्यूबा
(a) रूस
Q64. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?
(a) फरवरी, 1917
(b) नवंबर, 1917
(c) अप्रैल, 1917
(d) सितम्बर, 1905
(b) नवंबर, 1917
Q65. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 17 मार्च
(b) 15 मार्च
(c) 19 अप्रैल
(d) 22 अप्रैल
(b) 15 मार्च
Q66. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) पाँच
(d) चार
(d) चार
Q67. कौन-सी सेवा गैर-सरकारी है?
(a) सैन्य सेवा
(b) वित्त सेवा
(c) मॉल सेवा
(d) रेल सेवा :
(c) मॉल सेवा
Q68. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?
(a) मुम्बई
(b) दिल्ली
(c) पटना
(d) बंगलुरू
(a) मुम्बई
Q69. हिन्द-चीन पहुंचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे?
(a) इंग्लैण्ड
(b) फ्रांसीसी
(c) पुर्तगाली
(d) डच
(c) पुर्तगाली
Q70. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब शुरू हुआ?
(a) 1920
(b) 1930
(c) 1935
(d) 1942
(b) 1930
Q71. राउरकेला लोहा-इस्पात उद्योग है
(a) ओडिशा में
(b) झारखंड में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) पश्चिम बंगाल में
(a) ओडिशा में
Q72. सामंती व्यवस्था से हटकर किस प्रकार की शहरी व्यवस्था की प्रवृत्ति बढ़ी?
(a) प्रगतिशील प्रवृत्ति
(b) आक्रामक प्रवृत्ति
(c) रूढ़िवादी प्रवृत्ति
(d) शोषणकारी प्रवृत्ति
(a) प्रगतिशील प्रवृत्ति
Q73. काँटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में स्थापित है ?
(a) पूर्णिया
(b) सीवान
(c) मुजफ्फरपुर
(d) पूर्वी चंपारण
(c) मुजफ्फरपुर
Q74. रेल वर्कशाप कहाँ स्थित है?
(a) जमालपुर
(b) भागलपुर
(c) मुंगेर
(d) पटना
(a) जमालपुर
Q75. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है?
(a) समुद्र में भूकंप
(b) मैदानी क्षेत्र में भूकंप
(c) पर्वत पर भूकंप
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) समुद्र में भूकंप
Q76. सुखाड़ क्या है?
(a) प्राकृतिक आपदा
(c) सामान्य आपदा
(b) मानव जनित आपदा
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) प्राकृतिक आपदा
Q77. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है
(a) वनोन्मूलन
(b) गहन खेती
(c) अति पशुचारण
(a) प्राकृतिक आपदा
(a) प्राकृतिक आपदा
Q78. मानव शरीर में जल की मात्रा होती है
(a) 55%
(b) 60%
(c) 65%
(d) 70%
(b) 60%
Q79. निम्न जीवों में कौन केवल भारत में पाया जाता है ?
(a) मगरमच्छ
(b) डॉल्फिन
(c) वेल
(d) कछुआ
(b) डॉल्फिन
Q80. सीमेन्ट उद्योग का प्रमुख कच्चा माल है
(a) चूनापत्थर
(b) बॉक्साइट
(c) ग्रेनाइट
(d) लोह अयस्क
(a) चूनापत्थर
दोस्तों आज के इस पोस्ट में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कक्षा 10 बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर नीचे दिया गया है। अगर आप मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं, वे सभी प्रश्न उत्तर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।
1 | SOCIAL SCIENCE ( सामाजिक विज्ञान ) |
2 | SCIENCE ( विज्ञान ) |
3 | HINDI ( हिंदी ) |
4 | ENGLISH ( इंग्लिश ) |
5 | SANSKRIT ( संस्कृत ) |
6 | MATH ( गणित ) |
दोस्तों नीचे की पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है जिसे क्लिक करके आप बिहार बोर्ड कक्षा 10 का सभी विषय के चैप्टर को पढ़ सकते हैं और मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी को बेहतर कर सकते हैं इसलिए जाइए लिंक को क्लिक करके ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, लघु उत्तरीय प्रश्न, तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को शुरू से अंत तक जरूर देखें