Bihar Board Class 10th Hindi ( हिरोशिमा ) Objective Question 2024 || Bihar Board Class 10th Hindi Hiroshima Objective Question 2024

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा आयोजित होने वाले मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए यहां पर बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी के लिए हिरोशिमा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर( Bihar Board Class 10th Hindi ( हिरोशिमा ) Objective Question 2024 दिया गया है जहां से आप सभी छात्र-छात्राएं इन सभी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को पढ़कर आने वाले बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं

यहां पर बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएंगे तब आपको बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का मॉडल पेपर भी मिल जाएगा जिसे आप इस मॉडल पेपर को पढ़कर मैट्रिक परीक्षा 2024 में अच्छे नंबर ला सकते हैं इसलिए नीचे दिए गए मॉडल पेपर को जरूर पढ़ें BSEB Class 10th Hindi Objective Question 2024


Bihar Board Class 10th Hindi ( हिरोशिमा ) Objective Question 2024

Q1. नदी के द्वीप किस कवि की रचना है?

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर
(B) सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन
(C) गोपाल सिंह ‘नेपाली’
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन


Q2. ‘उगते हुए सूरज का देश’ किसे कहा जाता है ?

(A) जापान को
(B) नेपाल को
(D) इरान को
(C) भूटान को

(A) जापान को


Q3. हिरोशिमा किस देश में है ?

(A) चीन
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) जर्मनी

(C) जापान


Q4. द्वितीय विश्वयुद्ध में परमाणु बम —– पर गिराया गया।

(A) जापान
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) चीन

(A) जापान


Q5. ‘अज्ञेय’ का पूरा नाम है-

(A) कुमार ‘अज्ञेय’
(B) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(C) डॉ० हीरानंद ‘अज्ञेय’
(D) वात्सयायन कुमार ‘अज्ञेय’

(C) डॉ० हीरानंद ‘अज्ञेय


Q6. अज्ञेय ने सूत्रपात किया-

(A) मानवतावाद
(B) अतिवाद
(C) प्रयोगवाद
(D) समाजवाद

(C) प्रयोगवाद


Q7. ‘तार सप्तक’ का संपादन किया-

(A) जयशंकर प्रसाद ने
(B) राम इकबाल सिंह ‘राकेश’ ने
(C) महादेवी वर्मा ने
(D) ‘अज्ञेय’ ने

(D) ‘अज्ञेय’ ने


Q8. दुर्दान्त मानवीय विभीषिका का चित्रण करने वाली कविता है-

(A) एक वृक्ष की हत्या
(B) अक्षर ज्ञान
(C) हिरोशिमा
(D) जनतंत्र का जन्म

(C) हिरोशिमा


Q9. ‘हिरोशिमा’ पाठ में नगर के चौक पर निकलने वाला सूरज क्या है ?

(A) आग का गोला
(B) परमाणु बम
(C) मिसाइल
(D) रॉकेट

(B) परमाणु बम


Bihar Board Class 10th Hindi Hiroshima Objective Question 2024

Q10. अज्ञेय का जन्म कब हुआ ?

(A) 1910 ई०
(B) 1911 ई०
(C) 1912 ई
(D) 1913 ई०

(B) 1911 ई०


Q11. ‘हिरोशिमा’ कविता किसका चित्रण करती है ?

(A) प्राचीन सभ्यता की खुशहाली का
(B) आधुनिक सभ्यता के विकास का
(C) प्राचीन सभ्यता की मानवीय विभीषिका का
(D) आधुनिक सभ्यता की दुदति मानवीय विभीषिका का

आधुनिक सभ्यता की दुदति मानवीय विभीषिका का


Q12. ‘अज्ञेय’ का मूल निवास कहाँ था ?

(A) कर्तारपुर
(B) मिर्जापुर
(C) प्रतापपुर
(D) राजापुर

(A) कर्तारपुर


Q13. ‘अज्ञेयजी’ की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ हुई थी ?

(A) बनारस
(B) लखनऊ
(C) मुम्बई
(D) पटना

(B) लखनऊ


Q14. ‘चिंता’ अज्ञेय की किस प्रकार की रचना है ?

(A) काव्य
(B) कहानी
(C) निबंध
(D) नाटक

(A) काव्य


Q15. हिरोशिमा कहाँ अवस्थित है ?

(A) चीन में
(B) जर्मनी में
(C) नेपाल में
(D) जापान में

(D) जापान में


Q16. जापान के ‘हिरोशिमा’ नामक नगर पर परमाणु बम किसने गिराया ?

(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) चीन
(D) इंग्लैण्ड

(A) अमेरिका


Q17. ‘अज्ञेय’ की निबंध कृति है-

(A) भवंती
(B) अंतरा
(C) त्रिशंकु
(D) इनमें सभी

(D) इनमें सभी


Q18. अज्ञेय के नाम से हिन्दी साहित्य के इतिहास में कौन-सा वाद जुड़ा हुआ है ?

(A) प्रगतिवाद
(B) छायावाद
(C) प्रयोगवाद
(D) हालावाद

(C) प्रयोगवाद


Q19. ‘अज्ञेय’ का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) कुशीनगर, उत्तरप्रदेश
(C) जयपुर, राजस्थान
(B) भोपाल, मध्यप्रदेश
(D) राजगृह, बिहार

(A) कुशीनगर, उत्तरप्रदेश


Q20. ‘अज्ञेय’ की माता थी-

(A) दमयंती देवी
(B) व्यंती देवी
(C) धनवंती देवी
(D) कांती देवी

(B) व्यंती देवी


बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिरोशिमा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024

Q21. ‘अज्ञेय’ के पिता का नाम है-

(A) डॉ० कृत्यानन्द शास्त्री
(B) वात्सयायन शास्त्री
(C) सच्चिदानन्द शास्त्री
(D) डॉ. हीरानन्द शास्त्री

(D) डॉ. हीरानन्द शास्त्री


Q22. ‘हिरोशिमा’ कविता के कवि हैं-

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन
(C) गोपाल सिंह ‘नेपाली’
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन


Q23. कौन-सी कृति अज्ञेय की है ?

(A) निशीथ
(B) सुबह का तारा
(C) अरे यायावर रहेगा याद
(D) गुंजन

(C) अरे यायावर रहेगा याद


Q24. ‘कुछ क्षण का वह उदय-अस्त !’ इसमें कौन-सा अलंकार है ?

(A) उपमा
(B) रूपक
(C) संदेह
(D) विरोधाभास एवं विभावना

(D) विरोधाभास एवं विभावना


Q25. ‘शेखर: एक जीवनी’ अज्ञेय का प्रसिद्ध है-

(A) निबंध
(B) उपन्यास
(C) कहानी संग्रह
(D) नाटक

(B) उपन्यास


Q26. कवि अज्ञेय ने सूरज किसे कहा है ?

(A) सूर्य को
(B) बिजली को
(C) परमाणु बम को
(D) इनमें से किसी को नहीं

(C) परमाणु बम को


Q27. ‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता

(A) खगोलीय पिण्ड
(B) प्रशंसित व्यक्ति
(C) प्रचण्ड क्रोध
(D) परमाणु बम

(D) परमाणु बम


Q28. ‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता

(A) पूर्वी क्षितिज पर
(B) नगर के चौक पर
(C) पूर्वी दिशा में
(D) इनमें से कहीं नहीं

(B) नगर के चौक पर


Q29. ‘अज्ञेय’ ने सम्पादन किया-

(A) रूपांबरा
(B) पुष्करिणी
(C) तार सप्तक
(D) इनमें सभी

(D) इनमें सभी


Q30. ‘उत्तर प्रियदर्शी’ किस विधा की रचना हैं

(A) नाटक
(B) उपन्यास
(C) प्रबंधकाव्य
(D) कहानी

(A) नाटक


Q31. ‘हरी घास पर क्षण भर’ के रचनाकार हैं-

(A) वीरेन डंगवाल
(B) अज्ञेय
(C) अनामिका
(D) जीवनानंद दास

(B) अज्ञेय


Q32. ‘हिरोशिमा’ पाठ में वर्णित सूरज कहाँ से निकलता है ?

(A) अंतरिक्ष से
(B) जल से
(C) फटी मिट्टी से
(D) बादल से

(C) फटी मिट्टी से


Q33. कवि अज्ञेय का माना हुआ सूरज किस दिशा से निकलता है ?

(A) पूरब से
(B) दक्षिण से
(C) आकाश से
(D) नगर के बीचों बीच से

(D) नगर के बीचों बीच से


Q34. अज्ञेय ने अपनी शिक्षा कहाँ तक ग्रहण की थी ?

(A) इंटरमिडियट
(B) बी० ए० ऑनर्स
(C) एम० ए०
(D) पी० एच० डी०

(C) एम० ए


Q35. ‘अज्ञेय’ का काव्य-संग्रह है-

(A) हरी घास पर क्षण भर
(B) कितनी नावों में कितनी बार
(C) आँगन के पार द्वार
(D) इनमें सभी

(D) इनमें सभी


Q36. ‘हिरोशिमा’ अज्ञेय की किस कविता संग्रह से लिया गया

(A) सदानीरा से
(B) कितनी नावों में कितनी बार से
(C) आँगन के पार द्वार से
(D) छोड़ा हुआ रास्ता से

(A) सदानीरा से


Q37. इनमें बहुभाषाविद् कौन थे

(A) पंतजी
(B) अज्ञेय
(C) यतीन्द्र मिश्र
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) अज्ञेय


Q38. ‘अज्ञेय’ का निधन कब हुआ ?

(A) 4 अप्रैल, 1983 को
(B) 14 अप्रैल, 1985 को
(C) 4 अप्रैल, 1987 को
(D) 14 अप्रैल, 1989 को

 

(C) 4 अप्रैल, 1987 को

Matric Exam 2024 Question Answer

 1 SOCIAL SCIENCE ( सामाजिक विज्ञान )
 2 SCIENCE ( विज्ञान )
 3 HINDI ( हिंदी )
 4 ENGLISH ( इंग्लिश )
 5 SANSKRIT ( संस्कृत )
 6 MATH ( गणित )