Bihar board class 10th Hindi model paper 2023 PDF in Hindi ::- दोस्तों अगर आप कक्षा 10 बिहार बोर्ड के छात्र हैं। और ( Hindi ) हिंदी का मॉडल पेपर 2023 को पढ़ना चाहते हैं, तो आज के इस पोस्ट में हिंदी का महत्वपूर्ण मॉडल पेपर दिया गया है। BSEB Pariksha Hindi ka model paper 2023 दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि कक्षा 10 हिंदी में अच्छे नंबर से पास हो सके, तो यह सभी मॉडल पेपर को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े हैं क्योंकि यही सब की प्रश्न आपके बोर्ड परीक्षा में पूछे जाएंगे।
( Hindi ) हिंदी मॉडल पेपर :- 1 |
Bihar Board 10th ( हिंदी ) Hindi Model Paper 2023
Q1. ‘बुढ़ापे में इन्सान बिल्कुल बच्चा बन जाता है।’ इस वाक्य में “बुढ़ापे’ कौन सी संज्ञा है ?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
(C) भाववाचक
Q2. विशेषण के मुख्यतः कितने भेद हैं।
(A) चार
(B) तीन
(C) पाँच
(D) दो
(A) चार
Q3. ‘आपने क्या खाया है ?’ इस वाक्य में क्या कौन सा सर्वनाम है ?
(A) निश्चयवाचक सर्वनाम
(B) अनिश्चयवाचक
(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(D) पुरुषवाचक सर्वताम
(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम
Q4. भविष्यत्काल के कितने प्रकार हैं?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) पाँच
(B) तीन
Q5. ‘दध्योदन’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) दधि + उदन
(B) दधि + ओदन
(C) दधि + ऊदन
(D) दधि + औदन
(B) दधि + ओदन
Q6. ‘राम ने भिखारी को पैसे दिए। ‘इस वाक्य में किस कारक की विभक्ति है?
(A) कर्म
(B) सम्प्रदान
(C) सम्बन्ध
(D) करण
(B) सम्प्रदान
Q7. “लौहपुरुष’ में कौन सा समास है ?
(A) द्वंद्व
(B) नञ्
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु
(C) कर्मधारय
Q8. “निर्जन’ में कौन सा उपसर्ग है?
(A) नि
(B) निर्
(C) नी
(D) निर्
(B) निर्
Q9. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द शुद्ध है?
(A) शोनित
(B) शोनीत
(C) शोणित
(D) शोणीत
(C) शोणित
Q10. यदि ए’ के बाद कोई भी भिन्न स्वर आए, तो ‘ए’ किसमें परिवर्तित हो जाता है ?
(A) आये
(B) अय
(C) अव्
(D) आय
(B) अय
Bihar board class 10th Hindi model paper 2023 PDF in Hindi
Q11. निम्नलिखिते वाक्यों में कौन-सा बाक्य शुद्ध है ?
(A) आपके दर्शन कब होंगे
(B) मैंने यह काम करा है।
(C) प्यास से होठ सूख रहा था
(D) मेरा बात सुनो
(A) आपके दर्शन कब होंगे
Q12. ‘हाथ साफ करना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?
(A) हाथ धोना
(B) सफाई करना
(C) चोरी करना
(D) गदगी फैलना
(C) चोरी करना
Q13. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द शुद्ध है ?
(A) हितैसी
(B) हितैशी
(C) हितैषी
(D) हितैषि
(C) हितैषी
Q14. ‘अतिम’ में कान सा प्रत्यय है ।
(A) म
(B) तिम
(C) इम
(D) तम
(C) इम
Q15. अष्टाध्यायी’ में कान-मा समास है ?
(A) द्विगु
(B) अव्ययीभाव
(C) बहुव्रीहि
(D) नञ्
(A) द्विगु
Q16. भारत में बेरोजगारी का एक प्रमुख व अप्रत्यक्ष कारण क्या है?
(A) सती-प्रथा
(B) दहेज प्रथा
(C) जाति प्रथा
(D) बाल-विवाह प्रथा
(C) जाति प्रथा
Q17. पेड का कमरा किसकी रचना है? विनोद कुमार शुक्ल
(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B) अशोक वाजपेयी
(C) अमरकांत
(D) यतीन्द्र मिश्र
(A) विनोद कुमार शुक्ल
Q18. ‘बी. आर. नारायण’ ने किस कहानी का अनुवाद किया है ?
(A) ढहते विश्वास
(B) दही वाली मंगम्मा
(C) नगर
(D) माँ
(B) दही वाली मंगम्मा
Q19. कवयित्री अनामिका का जन्म कब हुआ?
(A) 1961 ई०
(B) 1962 ई०
(C) 1963 ई०
(D) 1964 ई०
(A) 1961 ई
Q20. घनानंद की भाषा क्या है?
(A) अवधी
(B) ब्रजभाषा
(C) प्राकृत
(D) पाली
(B) ब्रजभाषा
BSEB Board class 10th Hindi model paper 2023 PDF download
Q21. किसके अनुसार सेनों ने सिद्धान्तों को भी बदल दिया था?
(A) बेटियों के अनुसार
(B) खोखा के अनुसार
(C) मदन के अनुसार
(D) गिरधर के अनुसार
(B) खोखा के अनुसार
Q22. दारिस नामक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा किसे मिला था ?
(A) हेकल
(B) हकर्स
(C) पारेन हेस्टिग
(D) विलियम जोन्स
(C) पारेन हेस्टिग
Q23. ‘ढहते विश्वास’ किस भाषा से अनुदित है ।
(A) कन्नड़
(B) तमिल
(C) उडिया
(D) गुजराती
(C) उडिया
Q24. ‘दूर-चट्टानों की ठंडी गोद में किस कवि की पंक्ति है ?
(A) जीवनानंद दास
(B) अनामिका
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) रेनर मारिया रिल्के
(D) रेनर मारिया रिल्के
Q25. जीवनानंद दास की किस कविता को प्रबुद्ध आलोचकों द्वारा रवींद्रोत्तर युग की श्रेष्ठतम प्रेम कविता की संज्ञा दी गई है ?
(A) मनविहंगम
(B) वनलता सेन
(C) रूपसी बंग्ला
(D) झरा पालक
(B) वनलता सेन
Q26. आध्यात्मिक शिक्षा से गांधीजी का क्या अभिप्राय है ?
(A) पुस्तक की शिक्षा
(B) यंत्रों की शिक्षा
(C) बुद्धि की शिक्षा
(D) हृदय की शिक्षा
(D) हृदय की शिक्षा-
Q27. ‘आविन्यों में उन्नीस दिनों के प्रवास के दौरान लेखक ने कितने गद्य – की रचना की ?
(A) 27
(B) 28
(C) 29
(D) 30
(A) 27
Q28. ‘धरती कब तक घूमेगी’ किस भाषा से अनुदित कहानी है ?
(A) उड़िया
(B) गुजराती
(C) राजस्थानी
(D) कन्नड
(C) राजस्थानी
Q29. पाप्याति को कौन सा रोग था?
(A) टिटनेस
(B) हैजा
(C) कैंसर
(D) मेनिनजाइटिस
(D) मेनिनजाइटिस
Q30. वीरेन डंगवाल को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है ?
(A) इसी दुनिया में
(B) दुष्चक्र में स्रष्टा
(C) पहल पुस्तिका
(D) कवि ने कहा
(B) दुष्चक्र में स्रष्टा
Hindi Model Paper Class 10th Bihar board PDF download 2023
Q31. परदेश की विद्या पढ़ने का क्या परिणाम हुआ?
(A) सबकी बुद्धि भारतीय हो गई।
(B) सबकी बुद्धि विदेशी हो गई।
(C) सबकी बुद्धि आध्यात्मिक हो गई।
(D) उपर्युक्त सभी
(B) सबकी बुद्धि विदेशी हो गई।
Q32. ‘नगर’ कहानी किस लेखक द्वारा रचित है?
(A) ईश्वर पेटलीकार
(B) सातकोडी होता
(C) सुजाता
(D) श्रीनिवास
(C) सुजाता
Q33. लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किसके जीवंत प्रतीक हैं ?
(A) मनुष्यता के
(B) सभ्यता के
(C) पाश्वी वृत्ति के
(D) सौन्दर्य के
(C) पाश्वी वृत्ति के
Q34. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ?
(A) 1907 ई०
(B) 1906 ई०
(C) 1905 ई0
(D) 1904 ई०
(A) 1907 ई०
Q35. ‘रहिरास’ किसकी रचना है ?
(A) गुरु गोविन्द सिंह
(B) गुरु नानक
(C) नालक
(D) धनानंद
(B) गुरु नानक
Q36. लक्ष्मी के बड़े पुत्र का क्या नाम था ?
(A) अच्युत
(B) गुणनिधि
(C) लक्ष्मण
(D) शंकर
(A) अच्युत
Q37. ‘एक वक्ष की हत्या’ में कवि शहर को किससे बचाने की बात करता है?
(A) लुटेरों से
(B) देश के दुश्मनों से
(C) नादिरों से
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) नादिरों से
Q38. गाँधी जी का दक्षिण अफ्रीका प्रवास कब से कब तक था ?
(A) 1893 ई० से 1914 ई० तक
(B) 1892 ई० से 1913 ई० तक
(C) 1894 ई० से 1914 ई० तक
(D) 1893 ई० से 1913 ई० तक
(A) 1893 ई० से 1914 ई० तक
Q39. जब पं० बिरज महाराज को संगीत नाटक अकादेमी आवार्ड मिला तब उनकी उग्र क्या थी?
(A) 27 वर्ष
(B) 26 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 24 वर्ष
(A) 27 वर्ष
Q40. कवि ने माली-मालिन किसे कहा है ?
(A) शंकर-पार्वती
(B) गणेश-लक्ष्मी
(C) कृष्ण-राधा
(D) राम-सीता
(C) कृष्ण-राधा
बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी का मॉडल पेपर पीडीएफ डाउनलोड 2023
Q41. मंगु के अलावा उसकी माँ की कितनी संताने थीं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) एक
(B) तीन
Q42. अज्ञेय का जन्म कब हुआ?
(A) 1910 ई०
(B) 1911 ई०
(C) 1912 ई०
(D) 1913 ई०
(B) 1911 ई०
Q43. दिनकर की किस कति के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है ?
(A) रश्मिरथी
(B) संस्कृति के चार अध्याय
(C) उर्वशी
(D) रेणुका
(C) उर्वशी
Q44. ‘नौबतखाने में इबादत’ साहित्य की कौन-सी विधा है?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) व्यक्तिचित्र
(D) साक्षात्कार
(C) व्यक्तिचित्र
Q45. पंडित बिरजू महाराज लखनऊ घराने की किस पीढ़ी के कलाकार है ?
(A) छठी पीढ़ी
(B) सातवीं पीढ़ी
(C) नौवीं पीढ़ी
(D) आठवीं पीढ़ी
(B) सातवीं पीढ़ी
Q46. सीता के बेटों ने सीता को कितने रुपये माहवारी खर्च देने का निर्णय लिया?
(A) 50 रुपये
(B) 75 रुपये
(C) 100 रुपये
(D) 60 रुपये
(A) 50 रुपये
Q47. उत्तर भारत से नागरी लिपि के लेख कब से मिलने लगते हैं ?
(A) आठबी सदी
(B) छठी सदी
(C) नौवीं सदी
(D) चौथी सदी
(A) आठबी सदी
Q48. बहादुर को कितने रुपये की चोरी का इल्जाम लगा था ?
(A) 10 रुपये
(B) 11 रुपये
(C) 12 रुपये
(D) 13 रुपये
(B) 11 रुपये
Q49. ‘भारतमाता कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है ?
(A) आदर्श
(B) काल्पनिक
(C) यथातथ्य
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) यथातथ्य
Q50. जातीय अस्मिता की दृष्टि से इतिहास का प्रवाह कैसा है ?
(A) विच्छिन्न
(B) अविच्छिन्न
(C) विच्छिन्न और अविच्छिन्न दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) विच्छिन्न और अविच्छिन्न दोनों
Q51. ‘आजकल भारतीय पहनावे बदल गए हैं।’ इस वाक्य में ‘पहनावे’ कौन सी संज्ञा है ?
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
Q52. ‘मैं आप चला जाऊँगा’ इस वाक्य में ‘आप’ कौन-सा सर्वनाम है।
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) संबंधवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
Q53. प्रविशेषण शब्द किसकी विशेषता बताता है ?
(A) संज्ञा की
(B) सर्वनाम की
(C) विशेषण की
(D) क्रिया की
(C) विशेषण की
Q54. ‘मीरा को जिंदगी से बहत घृणा है।’ इस वाक्य में ‘से’ किस कारक की विभक्ति है ?
(A) करण
(B) अपादान
(C) संबंध
(D) कर्म
(A) करण
Q55. भूतकाल कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) छह
(D) छह
Q56. ‘व्यायाम’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) व्य + आयाम
(B) वि + आयाम
(C) वया + आयाम
(D) व्या + याम
(B) वि + आयाम
Q57. ‘नीरव’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) नी: + रव
(B) निः + रव
(C) नि + रव
(D) नी + रव
(B) निः + रव
Q58. ‘आजन्म’ में कौन-सा समास है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) द्वंद्व
(A) अव्ययीभाव
Q59. ‘जन्म मरण’ में कौन सा समास है ?
(A) द्वंद्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) बहुब्रीहि
(A) द्वंद्व
Q60. “निस्तेज’ में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) नि
(B) निस
(C) निस्
(D) नी
(C) निस्
Q61. “बुढ़ापा’ में कौन-सा उपसर्ग है?
(B) अपा
(C) आपा
(D) अप
(A) पा
(B) अपा
Q62. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द शुद्ध है?
(A) उच्छास
(B) उच्छ्वास
(C) उचछ्वास
(D) उछ्वास
(B) उच्छ्वास
Q63. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द शुद्ध है ?
(A) चरमोत्कर्ष
(B) चर्मोत्कर्ष
(C) चरमोत्कर्ष
(D) चर्मोर्कष
(A) चरमोत्कर्ष
Q64. निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
(A) यह बालक कहाँ जा रहे हैं
(B) बच्चा का क्या समाचार है
(C) फूलो की एक माला ला दीजिए।
(D) लता दो चिट्ठी लिखी
(C) फूलो की एक माला ला दीजिए।
Q65. ‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?
(A) प्रतिभावान होना
(B) बुद्धिमान होना
(C) बुद्धि का उपयोग करना
(D) बुद्धि भ्रष्ट होना
(D) बुद्धि भ्रष्ट होना
Q66. आधुनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों मानता है?
(A) कार्य कुशलता के लिए
(B) भाई चारे के लिए
(C) रूढ़िवादिता के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) कार्य कुशलता के लिए
Q67. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है ?
(A) द कास्ट्स इन इंडिया : देयर मैकेनिज्म
(B) जेनेसिस एंड डेवलपमेंट
(C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट
(D) हू आर शूद्राज
(C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट
Q68. “ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाक बनते हैं।” यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने
(A) सेन साहब की धर्मपत्नी
(B) गिरधर
(C) सेन साहब
(D) शोफर
(C) सेन साहब
Q69. किस के अध्ययन क्षेत्र में भारत के कारण नवजीवन का संचार हो चुका है ?
(A) विधिशास्त्र
(B) नीति कथा
(C) भाषा विज्ञान
(D) दैवत विज्ञान
(B) नीति कथा
Q70. सहजात वृत्तियाँ किसे कहते है ?
(A) अस्रों के संचयन को
(B) अनजान स्मृतियों को है
(C) स्व के बंधन को
(D) उपर्युक्त सभी
(B) अनजान स्मृतियों को है
Q71. नागरी लिपि के आरंभिक लेख हमें कहाँ से मिले हैं?
(A) पूर्वी भारत
(B) पश्चिमी भारत
(C) दक्षिणी भारत
(D) उत्तरी भारत
(C) दक्षिणी भारत
Q72. वेतमा दानपात्र किस समय का है ?
(A) 1020 ई०
(B) 1021 ई०
(C) 1022 ई०
(D) 1023 ई०
(A) 1020 ई०
Q73. बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों क्या चला गया ?
(A) दूसरी नौकरी मिल जाने के कारण
(B) माँ की याद आने के कारण
(C) स्वयं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालों के व्यवहार में आए परिवर्तन के कारण
(D) उपर्युक्त सभी
(C) स्वयं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालों के व्यवहार में आए परिवर्तन के कारण
Q74. साहित्य की परम्परा का पूर्ण ज्ञान किस व्यवस्था में सम्भव है ?
(A) सामन्तवादी व्यवस्था
(B) पूँजीवादी व्यवस्था
(C) समाजवादी व्यवस्था
(D) उपर्युक्त सभी
(C) समाजवादी व्यवस्था
Q75. पं० बिरजू महाराज का जन्म कब हुआ?
(A) 4 फरवरी 1938
(B) 4 फरवरी 1937
(C) 4 फरवरी 1936
(D) 4 फरवरी 1935
(A) 4 फरवरी 1938
Q76. ‘ल मादामोजेल द आविन्यो’ किसकी कृति है ?
(A) लियोनार्दो द विंची
(B) पिकासो
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) विन्सेंट वैन गो
(B) पिकासो
Q77. ‘ला शत्रूज’ का धार्मिक उपयोग कब से कब तक होता रहा ?
(A) ग्यारहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक।
(B) बारहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक।
(C) तेरहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक।
(D) चौदहवीं सदी से फ्रेंच तक।
(D) चौदहवीं सदी से फ्रेंच तक।
Q78. ‘मछली’ कहानी में किस वर्ग का चित्रण है?
(A) उच्चवर्गीय परिवार
(B) निम्नवर्गीय परिवार
(C) निम्नमध्यवर्गीय परिवार
(D) मध्यवर्गीय परिवार
(C) निम्नमध्यवर्गीय परिवार
Q79. बिस्मिल्ला खाँ के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा हुआ है ?
(A) ईद
(B) बकरीद
(C) शबे बारात
(D) मुहर्रम
(D) मुहर्रम
Q80. महात्मा गांधी के अनुसार उदात्त व बढ़िया शिक्षा क्या है?
(A) आध्यात्मिक शिक्षा
(B) यांत्रिक शिक्षा
(C) अहिंसा प्रतिरोध
(D) साक्षरता
(C) अहिंसा प्रतिरोध
Q81. वाणी कब विष के समान हो जाती है ?
(A) राम नाम के बिना
(B) तीर्थ यात्रा के बिना
(C) ज्ञान के बिना
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) राम नाम के बिना
Q82. रसखान के रचनाकाल के समय किसका राज्यकाल था ?
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
(C) जहाँगीर
Q83. कवि ने ‘परजन्य’ किसे कहा है ?
(A) कृष्ण
(B) सुजान
(C) बादल
(D) हवा
(C) बादल
Q84 प्रेमधन’ अपना आदर्श किसे मानते थे ?
(A) महात्मा गांधी
(B) विवेकानंद
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
Q85. भारत माँ के श्रेष्ठ मुख की तुलना कवि ने किससे की है ?
(A) सूर्य
(B) कंचन
(C) पुष्प
(D) छाया युक्त चंद्र
(D) छाया युक्त चंद्र
Q86. मिट्टी को अबोध मूरतें कौन हैं ?
(A) नेता
(B) जनता
(C) अधिकारी
(D) मंत्री
(B) जनता
Q87. “हिरोशिमा कविता किसका चित्रण करती है ?
(A) प्राचीन सभ्यता की खुशहाली का
(B) आधुनिक सभ्यता के विकास का
(C) प्राचीन सभ्यता की मानवीय विभीषिका का
(D) आधुनिक सभ्यता को दुदाँत मानवीय विभीषिका का
(D) आधुनिक सभ्यता को दुदाँत मानवीय विभीषिका का
Q88. एक वृक्ष की हत्या कविता किस काव्य-संग्रह से संकलित है ?
(A) दीपशिखा
(B) ग्राम्या
(C) इन दिनों
(D) चिंता
(C) इन दिनों
Q89. गरीब बस्तियों में क्या हुआ ?
(A) कई शिशु पैदा हुए
(B) दंगे, आजगनी और बमबारी
(C) धमाके से देवी जागरण
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) धमाके से देवी जागरण
Q90. सष्टि की विकास-कथा का प्रथमाक्षर क्या है ?
(A) सफलता की पहली मुस्कान
(B) विफलता के परिणामस्वरूप उत्पन्न क्रोध
(C) विफलता पर छलके आँसू
(D) सफलता के लिए उत्साह
(C) विफलता पर छलके आँसू
Q91. लौटकर आऊँगा फिर कविता किस कवि द्वारा भावांतरित की गई है?
(A) जीवनानंद दास
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) प्रयाग शुक्ल
(D) कुँअर नारायण
(C) प्रयाग शुक्ल
Q92. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ किस भाषा से अनुवादित है ?
(A) अंग्रेजी
(B) जर्मन
(C) रूसी
(D) फ्रांसीसी
(B) जर्मन
Q93. ‘दही वाली मंगम्मा’ कहानी किस लेखक द्वारा रचित है ?
(A) श्रीनिवास
(B) सातकोड़ी होता
(C) ईश्वर पेटलीकर
(D) सुजाता
(A) श्रीनिवास
Q94. मंगम्मा की बहू का क्या नाम है ?
(A) नजम्मा
(B) रंगम्मा
(C) गंगम्मा
(D) संगम्मा
(A) नजम्मा
Q95.“ढहते विश्वास’ कहानी किस लेखक द्वारा अनुदित है ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
(B) बी. आर. नारायण
(C) गोपाल दास नागर
(D) के. ए. जमुना
(C) गोपाल दास नागर
Q96. ‘माँ’ कहानी किस लेखक द्वारा रचित है?
(A) श्रीनिवास
(B) सातकोड़ी होता
(C) ईश्वर पेटलीकर
(D) सुजाता
(C) ईश्वर पेटलीकर
Q97. मंगु की माँ की कितनी संतानें थीं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
(C) चार
Q98. ‘नगर’ कहानी किस भाषा से अनुदित है ?
(A) उड़िया
(B) तमिल
(C) गुजराती
(D) कन्न्ड
(B) तमिल
Q99. पाप्याति की उम्र क्या थी?
(A) 10 वर्ष
(B) 11 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 14 वर्ष
(C) 12 वर्ष
Q100. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी किस लेखक द्वारा अनूदित है ?
(A) गोपाल दास नागर
(B) सांवर दइया
(C) के. ए. जमुना
(D) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
(B) सांवर दइया
मैट्रिक परीक्षा 2023 हिंदी का मॉडल पेपर 2023
दोस्तों नीचे की पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है जिसे क्लिक करके आप बिहार बोर्ड कक्षा 10 का सभी विषय के चैप्टर को पढ़ सकते हैं और मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी को बेहतर कर सकते हैं इसलिए जाइए लिंक को क्लिक करके ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, लघु उत्तरीय प्रश्न, तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को शुरू से अंत तक जरूर देखें।
- Class 10th Hindi Objective Question 2023,
- Bihar board Class 10th Hindi Model Paper PDF 2023
- Matric Exam 2023 Hindi ka Model Paper PDF download
- BSEB class 10th Hindi Objective And Subjective Question Answer 2023
Bihar board class 10th Hindi model paper 2023 PDF in Hindi :- दोस्तों आज के इस पोस्ट में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कक्षा 10 बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर नीचे दिया गया है। अगर आप मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं, वे सभी प्रश्न उत्तर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।
1 | SOCIAL SCIENCE ( सामाजिक विज्ञान ) |
2 | SCIENCE ( विज्ञान ) |
3 | HINDI ( हिंदी ) |
4 | ENGLISH ( इंग्लिश ) |
5 | SANSKRIT ( संस्कृत ) |
6 | MATH ( गणित ) |