कक्षा 10th हिन्दी का ऑफिशियल मॉडल पेपर 2023 PDF Download | Bihar Board Class 10th Hindi Model Paper PDF 2023

BSEB Board class 10th Hindi model paper 2023 PDF download  :- दोस्तों अगर आप कक्षा 10 बिहार बोर्ड के छात्र हैं। और ( Hindi ) हिंदी का मॉडल पेपर 2023 को पढ़ना चाहते हैं, तो आज के इस पोस्ट में हिंदी का महत्वपूर्ण मॉडल पेपर दिया गया है। BSEB Pariksha Hindi ka model paper 2023 दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि कक्षा 10 हिंदी में अच्छे नंबर से पास हो सके, तो यह सभी मॉडल पेपर को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े हैं क्योंकि यही सब की प्रश्न आपके बोर्ड परीक्षा में पूछे जाएंगे। BSEB Board class 10th Hindi model paper 2023 PDF download 

( Hindi )  हिंदी मॉडल पेपर :- 3

Hindi model paper 2023 class 10 bihar board

Q1. बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर का जन्म कब हुआ था ?

(a) 14 अप्रैल, 1891 ई० में
(b) 20 अप्रैल, 1892 ई० में
(c) 24 अप्रैल, 1893 ई० में
(d) 28 अप्रैल, 1894 ई० में

(a) 14 अप्रैल, 1891 ई० में


Q2. ‘विष के दाँत’ कहानी के रचयिता कौन हैं?

(a) अमरकांत
(b) नलिन विलोचन शर्मा
(c) यतीन्द्र
(d) मैक्स मूलर

(b) नलिन विलोचन शर्मा


Q3. मैक्स मूलर के अनुसार सच्चे भारत के दर्शन कहाँ हो सकते है।

(a) मुंबई में
(b) दिल्ली में
(c) ग्रामीण भारत में
(d) कोलकाता में

(c) ग्रामीण भारत में


Q4. ‘पराजय’ में कौन-सा उपसर्ग है ?

(a) प
(b) परा
(c) पर
(d) पराज

(c) पर


Q5. किसने कहा था कि ‘सब पुराने अच्छे नहीं होते, सब नए खराब | ही नहीं होते’?

(a) मैक्स मूलर
(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(c) स्वामी विवेकानन्द
(d) कालिदास

(d) कालिदास


Q6. शुद्ध वाक्य है

(a) राम ने पुस्तक खरीदा
(b) राम पुस्तक खरीदा
(c) राम ने पुस्तक खरीदी
(d) इनमें से सभी

(c) राम ने पुस्तक खरीदी


Q7. ‘नागरी लिपि’ के लेखक हैं।

(a) महात्मा गाँधी
(b) विनोद कुमार शुक्ल
(c) गुणाकर मुले
(d) यतीन्द्र मिश्र

(c) गुणाकर मुले


Q8. बहादुर का पूरा नाम है

(a) शेख बहादुर
(b) दिल बहादुर
(C) राम बहादुर
(D) तेज बहादुर

(b) दिल बहादुर


Q9. परिमाणवाचक विशेषण है

(a) नया
(b) पाँच
(c) थोड़ा सा
(d) सुंदर

(c) थोड़ा सा


Q10. परंपरा का ज्ञान किनके लिए आवश्यक है।

(a) जो लकीर के फकीर हैं
(b) जो उपयोगी साहित्य की रचना न करे ।
(c) जो लकीर के फकीर न होकर क्रांतिकारी साहित्य की रचना करे
(d) जो उपयोगी साहित्य की रचना न करे

(c) जो लकीर के फकीर न होकर क्रांतिकारी साहित्य की रचना करे


Q11. ‘आविन्यों’ किस नदी पर स्थित है ?

(a) रोन नदी पर
(b) सीन नदी पर
(c) टेम्स नदी पर
(d) टोन नदी पर

(a) रोन नदी पर


Q12. ‘मछली’ कहानी में किस वर्ग का जीवन वर्णित है ?

(a) निम्न वर्ग का
(b) उच्च वर्ग का
(c) मध्यम वर्ग का
(d) कृषक वर्ग का

(c) मध्यम वर्ग का


Q13. बिरजू महाराज की ख्याति किस रूप में है?

(a) नर्तक के रूप में
(b) तबला वादक के रूप में
(c) शहनाई वादक के रूप में
(d) संतूर वादक के रूप में

(a) नर्तक के रूप में


Q14. भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है.

(a) सर्दी
(b) लड़की
(c) बहन
(d) घड़ी

(a) सर्दी


Q15. आध्यात्मिक शिक्षा से गाँधी जी का क्या तात्पर्य है ?

(a) हृदय की शिक्षा
(b) व्यावहारिक शिक्षा
(c) तकनीकी शिक्षा
(d) व्यापारिक शिक्षा

(a) हृदय की शिक्षा


Q16. महात्मा गाँधी के पिता का क्या नाम था ?

(a) धरमचंद गाँधी
(b) मीरचंद गाँधी
(c) हरचंद गाँधी
(d) करमचंद गाँधी

(d) करमचंद गाँधी


Q17. ‘राजगृह’ कौन समास है?

(a) तत्पुरुष
(b) द्वन्द्व
(c) द्विगु
(d) बहुव्रीहि

(a) तत्पुरुष


Q18. निम्नलिखित में सर्वनाम है।

(a) राजेन्द्र
(b) पुस्तक
(c) मैं
(d) सीता

(c) मैं


Q19. गुरु नानक किस भक्ति धारा के कवि हैं?

(a) सगुण भक्ति धारा के
(b) निर्गुण भक्ति धारा के
(c) सूफी धारा के
(d) कृष्ण भक्ति धारा के

(b) निर्गुण भक्ति धारा के


Q20. रसखान दिल्ली से कहाँ चले गए ?

(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) ब्रजभूमि
(d) वाराणसी

(c) ब्रजभूमि


bihar board class 10 hindi Model question paper 2023

Q21. शुद्ध शब्द है

(a) प्रकृति
(b) प्रकिर्ति
(c) परकृति
(d) प्रक्रिती

(a) प्रकृति


Q22. परिश्रम में कौन उपसर्ग है ?

(a) परि
(b) प
(c) ए
(d) परिश्र

(a) परि


Q23. हाथ खाली होना मुहावरे का अर्थ है

(a) कुछ नहीं मिलना
(b) हाथ से पैसा गिर जाना
(c) पास पैसा न होती
(d) गरीब होना

(c) पास पैसा न होती


Q24. ‘अवकाश’ शब्द में ‘उपसर्ग है

(a) अ
(b) अव
(c) अवका
(d) अवक

(b) अव


Q25. हिरोशिमा किस देश में है

(a) चीन
(b) फ्रास
(c) जापान
(d) जर्मनी

(c) जापान


Q26. “मेरे बिना तुम प्रभु’ कविता का हिन्दी रूपान्तर किसने किया?

(a) वीरेन डंगवाल
(b) जीवनानंद दास
(c) कुँवर नारायण
(d) धर्मवीर भारती

(d) धर्मवीर भारती


Q27. कुंवर नारायण काव है।

(a) ग्राम संवेदना के
(b) नगर संवेदना के
(c) ममत्व संवेदना के
(d) पितृत्व संवेदना के

(a) ग्राम संवेदना के


Q28. सेनापति’ में कोन समास है ?

(A) द्वन्द
(b) तत्पुरुष
(c) बहुव्रीहि
(d) कर्मधारय

(b) तत्पुरुष


Q29. “मित्र गाब्द का भाववाचक संज्ञा रूप है।

(a) मैत्री
(b) मित्रता
(c) मित्रत्व
(d) मित्री

(b) मित्रता


Q30. “जनतंत्र का जन्म” शीर्षक कविता के कवि का क्या नाम है?

(a) रामधारी सिंह दिनकर
(b) अज्ञेय
(c) सुमित्रानंदन पन्त
(d) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’

(a) रामधारी सिंह दिनकर


bihar board class 10 hindi question 2023

Q31. “हिन्दुस्तानी नाम सुनि, अब ये सकधि लजात’ – पंक्ति किस कविता से उद्धत है?

(a) भारतमाता
(b) जनतंत्र का जन्म
(c) अक्षर ज्ञान
(d) स्वदेशी

(d) स्वदेशी


Q32. रसखान किस विषय में सिद्ध थे?

(a) सवैया-छन्द में
(b) कवित्त में
(c) मुक्तक में
(d) रीतिमुक्त काव्यधारा में

(a) सवैया-छन्द में


Q33. अमराई का कुआँ कहाँ है?

(a) शहर में
(b) बाजार में
(c) रास्ते में
(d) रंगप्पा के खेत में

(c) रास्ते में


Q34. पाप्याति की उम्र क्या थी ?

(a) 12 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 20 वर्ष

(a) 12 वर्ष


Q35. सीता रुआंसी क्यों हो गयी ?

(a) बेटों के दुत्कार से
(b) बहुओं की कलह से
(c) अपना काला ओढ़ना देखकर
(d) अपनी गरीबी पर

(b) बहुओं की कलह से


Q36. बहादुर अपने घर से क्यों भागा था ?

(a) नौकरी के लिए
(b) पिता के फटकार के कारण
(c) माँ की मार के कारण
(d) घूमने के लिए

(c) माँ की मार के कारण


Q37. बिरजू महाराज किस शैली के नर्तक हैं ?

(a) कुचिपुड़ी
(b) भरतनाटयम
(c) मोहिनीअट्टम
(d) कथक

(d) कथक


Q38. अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ था ?

(a) 16 जनवरी, 1941 ई० में
(b) 10 मार्च, 1942 ई० में
(c) 19 मई, 1943 ई० में
(d) 15 जून, 1944 ई० में

(a) 16 जनवरी, 1941 ई० में


Q39. ‘वीलनव्व’ क्या है ?

(a) एक शहर
(b) एक छोटा सा गाँव
(c) एक नदी
(d) एक झील

(b) एक छोटा सा गाँव


Q40. ‘हमारी नींद’ कविता कहाँ से ली गयी है ?

(a) इसी दुनिया में से
(b) पहल पुस्तिका से
(c) दुष्चक्र में स्रष्टा से
(d) असादीवार से

(c) दुष्चक्र में स्रष्टा से


Hindi model paper 2023 class 10th bihar board

Q41. ‘लौटकर आऊंगा फिर’ पाठ की विधा है-

(a) कविता
(b) कहानी
(c) निबंध
(d) साक्षात्कार

(a) कविता


Q42. विशेषण के भेद होते हैं

(a) एक
(b) दोल
(c) तीन
(d) चार

(d) चार


Q43. ‘कुंवर नारायण’ रचित पाठ है ।

(a) अक्षर ज्ञान
(b) एक वृक्ष की हत्या
(c) मछली
(d) बहादुर

(b) एक वृक्ष की हत्या


Q44. ‘या लकुटी अरू कामरिया पर राज ति पुर की तजि डारौ । इस पंक्ति के रचनाकर है

(a) गुरुनानक
(b) घनानंद
(c) रसखान है
(d) प्रेमघन

(c) रसखान है


Q45. ‘बुद्धिज्म एवं कम्युनिज्म के लेखक है

(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) राम इकबाल सिंह ‘राकेश’
(c) बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर
(d) दिनकर

(c) बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर


Q46. संख्यावाचक विशेषण है

(a) चार
(b) काला
(c) थोडा
(d) अधिक

(a) चार


Q47. ‘नानकाना साहब’ का संबंध है

(a) गुरुनानक से
(b) रसखान से
(c) प्रेमघन से
(d) घनानंद से

(a) गुरुनानक से


Q48. नाखून हमारी ………….. पशुता के अवशेष है।

(a) मानवता
(b) दया
(c) पशुता
(d) करुणा

(c) पशुता


Q49. आरंभिक हिन्दी का साहित्य मिलने लग जाता है

(a) पाँचवी-छठी सदी से
(b) आठवीं-नौवीं सदी से
(c) दसवीं-ग्यारहवीं सदी से
(d) तीसरी-चौथी सदी से

(b) आठवीं-नौवीं सदी से


Q50. अमरकांत का जन्म …………. ई. में हुआ ।

(a) 1920
(b) 1925
(c) 1930
(d) 1935

(b) 1925


बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी का मॉडल पेपर पीडीएफ इन हिंदी 2023

Q51. भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है

(a) मोहन
(b) 1925
(c) बचपन
(d) 1935

(c) बचपन


Q52. किशोर से मार खाने के बाद बहादुर

(a) प्रतिरोध करता
(b) हंगमा खड़ा करता
(c) चुपचाप कोने में खड़ा हो जाता
(d) रोने लगता

(c) चुपचाप कोने में खड़ा हो जाता


Q53. रूसी जाति की अस्मिता को सुदृढ़ करनेवाले साहित्यकार हैं

(a) लियो टालस्टॉय
(b) ब्लादिमिर नाबोकन
(c) दास्तोवस्की
(d) उपर्युक्त सभी

(d) उपर्युक्त सभी


Q54. कत्थक नृत्य पर्याय माने जाते हैं

(a) पंडित बिरजू महाराज
(b) बिस्मिल्ला खाँ
(c) जाकिर हुसैन
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) पंडित बिरजू महाराज


Q55. भाववाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है

(a) भलाई
(b) दूध
(c) सुंदरता
(d) अच्छा

(b) दूध


Q56. “जित-जित मैं निरखत हूँ, पाठ के केन्द्र में है

(a) बिस्मिल्ला खाँ
(b) जाकिर हुसैन
(c) बिरजू महराज
(d) उपर्युक्त सभी

(c) बिरजू महराज


Q57. ‘अज्ञेय’ ने सूत्रपात किया

(a) छायावाद का
(b) प्रगतिवाद का
(c) प्रयोगवाद का
(d) प्रपद्यवाद का

(c) प्रयोगवाद का


Q58. स्वर संधि का उदारण है

(a) रामावतार
(b) परमानंद
(c) कवीन्द्र
(d) उपर्युक्त सभी

(d) उपर्युक्त सभी


Q59. मदन है :

(a) शोफर का बेटा
(b) सेन साहब का बेटा
(c) किरानी का बेटा
(d) सेन साहब के मित्र का बेटा

(a) शोफर का बेटा


Q60. अन्य पुरुष ………. भेद है|

(a) संज्ञा का
(b) विशेषण का
(c) क्रिया का
(d) पुरुषवाचक सर्वनाम का

(d) पुरुषवाचक सर्वनाम का


कक्षा 10 हिंदी का मॉडल पेपर 2023 पीडीएफ

Q61. पंडित बिरजू महराज को गंडा बाधा |

(a) पिता ने
(by माँ ने
(c) भाई ने
(d) बहन ने

(a) पिता ने


Q62. “लौटकर आऊँगा फिर पाद के लेखक कौन हैं

(a) प्रेमघन
(b) धनानंद
(c) अमरकांत
(d) जीवनानंद दास

(d) जीवनानंद दास


Q63. जापान पर परमाणु बम गिराया

(a) इंग्लैंड ने
(b) अमेरिका ने
(c) चीन ने
(d) रूस ने

(b) अमेरिका ने


Q64. ‘रोन’ नदी …….. में है ।

(a) भारत
(b) फ्रांस
(C) अमेरिका
(d) रूस

(b) फ्रांस


Q65. द्विगु समास नहीं है

(a) त्रिलोक
(b) भाई बहन
(c) शताब्दी
(d) नवरत्न

(b) भाई बहन


Q66. लेखक अपने पिता से मछली क्यों माँगना चाहता था ?

(a) खाने के लिए
(b) खेलने के लिए
(c) कुएँ में पालने के लिए
(d) फेंकने के लिए

(c) कुएँ में पालने के लिए


Q67. कविता नहीं है

(a) अक्षर ज्ञान
(b) स्वदेशी
(c) हमारी नींद
(d) शिक्षा और संस्कृति

(d) शिक्षा और संस्कृति


Q68. ‘मोहरा’ नदी शहर से दूर थी

(a) एक मील
(b) दो मील
(c) तीन मील
(d) चार मील

(a) एक मील


Q69. ‘राजदूत’ में है

(a) तत्पुरूष समास
(b) अव्ययीभाव समास
(c) कर्मधारय समास
(d) द्वंद्व समास

(a) तत्पुरूष समास


Q70. ‘आविन्यो’ ……….. नदी के किनारे अवस्थित है।

(a) रावी
(b) रोन
(c) व्यास
(d) ब्रह्मपुत्र

(b) रोन


Q71. गिरधरलाल है

(a) सेन साहब का मित्र
(b) सेन साहब का भाई
(c) मदन का पिता
(d) सेन साहब का पड़ोसी

(c) मदन का पिता


Q72. सतु ……. के मारे काँप रहा था।

(a) ठंढ
(b) डर
(c) खुशी
(d) दर्द

(b) डर


Q73. बहुव्रीहि समास में

(a) पर्वपद प्रधान होता है
(b) उत्त पद प्रधान होता है
(c) दोनों पद प्रधान होता है
(d) कोई पद प्रधान नहीं होता है

(d) कोई पद प्रधान नहीं होता है


Q74. मैक्समूलर के अनुसार ‘सर्वविध सम्पदा और प्राकृतिक सौंदर्य’ से परिपूर्ण देश है

(a) स्वीटजरलैंड
(b) अमेरिका
(C) चीन
(d) भारत

(d) भारत


Q75. कमरूद्दीन का जन्म ………… में हुआ था।

(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) कलकत्ता

(b) बिहार


Q76. व्यंजन संधि का उदाहरण नहीं है __

(a) पुनर्जन्म
(b) वागीस
(c) जगन्नाथ
(d) उपर्युक्त सभी

(a) पुनर्जन्म


Q77. बिस्मिल्ला खाँ के परदादा उस्ताद सलार हुसैन खाँ … के निवासी थे।

(a) डुमराव
(b) सीतामढ़ी
(c) दरभंगा
(d) पटना

(a) डुमराव


Q78. ‘मछली कहानी के लेखक हैं

(a) साँवर दइया
(b) यतीन्द्र मिश्र
(c) श्रीनिवास
(a) विनोद कुमार शुक्ल

(a) विनोद कुमार शुक्ल


Q79. ‘धर्मात्मा’ का संधि-विच्छेद होगा

(a) धः + आत्मा
(b) धर्मात्म + आ
(c) धर + मात्मा
(d) धर्म आत्मा

(d) धर्म आत्मा


Q80. जन्म से ही पागल थी। 

(a) पाप्पाती
(b) लक्ष्मी
(c) मंगू
(d) सीता

(c) मंगू

BSEB Board class 10th Hindi model paper 2023 PDF download 

Q81. निबंध है

(a) परंपरा का मूल्यांकन
(b) मछली
(c) बहादुर
(d) भारतमाता 

(a) परंपरा का मूल्यांकन


Q82. संगीत शास्त्रांतर्गत “सुषिर-वाद्यों में है

(a) शहनाई
(b) तबला
(c) बाँसुरी
(d) खोलकर

(c) बाँसुरी


Q83. शुद्ध शब्द है

(a) रोशन
(b) आकांच्छा
(c) कर्तव्य
(d) उत्कस

(b) आकांच्छा


Q84. मैक्समूलर …………. का विद्वान था

(a) फ्रांस
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) जर्मनी

(d) जर्मनी


Q85. राजस्थानी भाषा के सफल कहानीकार हैं

(a) साँवर दइया
(b) ईश्वर पेटलीकर
(c) श्रीनिवास .
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) साँवर दइया


Q86. बुढ़ापा में कौन-सा प्रत्यय है ?

(a) बुढ़ा
(b) आपा
(c) अपा
(d) पा

(b) आपा


Q87. सीता के कितने बेटे थे ?

(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

(b) तीन


Q88. शुद्ध वाक्य है

(a) यह मेरी पुस्तक है
(b) रोटी ताजी है
(c) दाल कच्चा है
(d) सुरेश को पूछो

(a) यह मेरी पुस्तक है


Q89. ‘व्हते विश्वास’ कहानी के केन्द्र में है

(a) सुखाड़ की समस्या
(b) बाढ़ की समस्या
(c) दहेज की समस्या
(d) भ्रष्टाचार की समस्या

(b) बाढ़ की समस्या


Q90. ‘अभाव’ में कौन-सा उपर्सग है ?

(a) अ
(b) आव
(c) अभा
(d) आ

(a) अ

BSEB Board class 10th Hindi model Question 

Q91. ‘सब पुराने अच्छे न हीं होते, सब नए खराब नहीं होते’ यह उक्ति है

(a) विवेकानन्द की
(b) रामकृष्ण परमहंस की
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(d) कालिदास की

(d) कालिदास की


Q92. लक्ष्मी ……………. कहानी की केन्द्रीय पात्र है।

(a) ढहते विश्वास
(b) धरती कब तक घूमेगी
(c) माँ
(d) नगर

(a) ढहते विश्वास


Q93. गुणवाचक विशेषण है

(a) तीन किलो
(b) चार
(c) अधिक
(d) अच्छा

(d) अच्छा


Q94. स्वर-संधि का उदाहरण नहीं है

(a) गिरीश
(b) मेहन्द्र
(c) एकैक
(d) वाग्पति

(d) वाग्पति


Q95. “सदियों की ठंडी बुझी राख सुगबुगा उठी, मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है’ । यह पंक्ति है

(a) दिनकर की
(b) निराला की
(c) महादेवी की
(d) अज्ञेय की

(a) दिनकर की


Q96. पंडित बिरज महाराज का जन्म…….ई. में हुआ।

(a) 1935
(b) 1936
(c) 1937
(d) 1938

(d) 1938


Q97. अशुद्ध शब्द है

(a) कर्तव्य
(b) श्रृंगार
(e) रोशनी
(d) दुरात्मा

(b) श्रृंगार


Q98. मैक्समूलर ने …….. वर्षा की अवस्था में लिपजिंग विश्वविद्यालय – संस्कृत अध्ययन प्रारम्भ किया।

(a) पन्द्रह
(b) सोलह
(c) सत्रह
(d) अठारह

(c) सत्रह


Q99., फ्रांस का प्रमुख कला केन्द्र रहा है।

(a) एफिल टावर
(b) ओविन्यो
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) ओविन्यो


Q100. ‘जित-जित मैं निरखत हूँ। पाठ की विधा है

(a) साक्षात्कार
(b) निबंध
(c) कहानी
(d) काव्य

(a) साक्षात्कार


Class 10 Hindi Objective & Subjective Question Answer 2023

दोस्तों नीचे की पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है जिसे क्लिक करके आप बिहार बोर्ड कक्षा 10 का सभी विषय के चैप्टर को पढ़ सकते हैं और मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी को बेहतर कर सकते हैं इसलिए जाइए लिंक को क्लिक करके ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, लघु उत्तरीय प्रश्न, तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को शुरू से अंत तक जरूर देखें।


दोस्तों आज के इस पोस्ट में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कक्षा 10 बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंस नीचे दिया गया है। अगर आप मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं,  वे सभी प्रश्न उत्तर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

 1 SOCIAL SCIENCE ( सामाजिक विज्ञान )
 2 SCIENCE ( विज्ञान )
 3 HINDI ( हिंदी )
 4 ENGLISH ( इंग्लिश )
 5 SANSKRIT ( संस्कृत )
 6 MATH ( गणित )

BSEB Board class 10th Hindi model paper 2023 PDF download