कक्षा 12वीं समाजशास्त्र मॉडल पेपर 2024 पीडीएफ हिंदी में Inter Exam – 2024 SET – 2

कक्षा 12वीं समाजशास्त्र मॉडल पेपर 2024 :- यहां पर कक्षा 12 Arts Paper समाजशास्त्र ( Sociology ) का ऑब्जेक्टिव मॉडल पेपर 2024 दिया गया है। यह मॉडल पेपर इंटरनेट द्वारा जारी किया गया मॉडल पेपर है। 12th class samajshastra model paper 2024 PDF in Hindi इस मॉडल पेपर से इंटर परीक्षा में हमेशा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाते हैं। अगर आप अभी तक इस मॉडल पेपर को नहीं पढ़े हैं, तो इस मॉडल पेपर का लिंक नीचे दिया गया है। यहां से बिहार बोर्ड कक्षा 12 समाजशास्त्र मॉडल पेपर पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते हैं।


कक्षा 12वीं समाजशास्त्र मॉडल पेपर 2024 पीडीएफ हिंदी में Inter Exam – 2024 SET – 2

Q1. किसने कहा, “सामाजिक संबंधों में होने वाले परिवर्तन का सामाजिक परिवर्तन कहते हैं”?

(A) मेकाइवर एवं पेज
(B) आगस्त कॉम्ट
(C) एच०एम०जॉनसन
(D) के डेविस

Answer ⇒  A

Q2. प्रतिस्पर्धा निम्न में किससे जुड़ा है?’

(A) सहयोग
(B) संघर्ष
(C) अनुकूलन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

Q3. समाजशास्त्र के जनक अगस्त कॉम्ट किस देश के निवासी था

(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) अमेरिका

Answer ⇒  B

Q4. भारतीय समाज के इतिहास को कितने कालों में विभाजित किया जाता है?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Answer ⇒  B

Q5. सामुदायिक विकास योजना का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से क्या था?

(A) ग्रामीण उद्योगों का विकास
(B) ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार
(C) कृषि-उत्पादन में वृद्धि
(D) गाँवों का सर्वांगीण विकास

Answer ⇒  D

Q6. समाजशास्त्र का जनक कौन है?

(A) दुखीम
(B) कॉम्ट
(C) सोरोकिन
(D) कले

Answer ⇒  B

Q7. कौन-सी भारतीय समुदाय की सर्वप्रथम विशेषता है?

(A) वर्ण व्यवस्था
(B) अनेकता में एकता
(C) जजमानी व्यवस्था
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  B

Q8. ‘सोशल चेंज’ शब्दावली का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?

(A) हर्बर्ट स्पेंसर
(B) एल०एच० मॉर्गन
(C) डब्ल्यू. एफ० आगबर्न
(D) ई० दुर्थीम

Answer ⇒  A

Q9. निम्न में से कौन भारत का सबसे अधिक नगरीयकृत राज्य है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) केरल

Answer ⇒  B

Q10. सन् 1930 में गाँधी जी द्वारा किस आन्दोलन की शुरुआत ‘दाण्डी यात्रा’ के रूप में की?

(A) असहयोग आन्दोलन
(B) खिलाफत आन्दोलन
(C) भारत छोडो आन्दोलन
(D) सविनय अवज्ञा आन्दोलन

Answer ⇒  D

Q11. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना कब हुई?

(A) दिसम्बर 1885 में
(B) दिसम्बर 1857 में
(C) दिसम्बर 1947 में
(D) दिसम्बर 1917 में

Answer ⇒  A

Q12. धर्म में टोटमवाद का सिद्धान्त किसने दिया है?

(A) दुर्थीम
(B) डेविस
(C) स्पेंसर
(D) रॉस

Answer ⇒  A

Q13. नगरीकरण को मापने का प्रमुख पैमाना क्या है?

(A) जनसंख्या
(B) जनसंख्या का घनत्व
(C) आधुनिक मूल्य
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q14. भारत में जनाधिक्य का मूल कारण क्या है?

(A) पर्यावरण
(B) सामाजिक-सांस्कृतिक कारक
(C) प्रजनन शक्ति
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

sociology model paper class 12th 2024 PDF download

Q15. किसने लैंगिक असमानता के सात प्रकार का उल्लेख किया है?

(A) पाणिकर
(B) मजूमदार
(C) दूबे
(D) आमर्त्यसेन

Answer ⇒  D

Q16. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है

(A) पश्चिम बंगाल
(B) झारखंड
(C) बिहार
(D) छत्तीसगढ

Answer ⇒  C

Q17. भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का कुल कितना प्रतिशत

(A) 20 प्रतिशत
(B) 17.5 प्रतिशत
(C) 10 प्रतिशत
(D) 40 प्रतिशत

Answer ⇒  B

Q18. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) पाँचवां
(D) आठवां

Answer ⇒  A

Q19. भारत में जनसंख्या वृद्धि का प्रमुख कारण है

(A) धार्मिक एवं भाग्यवादी मान्यताओं का प्रभाव
(B) अज्ञानता एवं अशिक्षा
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

Q20. कौन-सी परिस्थिति जनसंख्या वृद्धि के लिए उत्तरदायी है?

(A) सामाजिक मूल्य
(B) जीवन पद्धति
(C) शैक्षणिक स्तर
(D) आर्थिक विकास

Answer ⇒ C 

Q21. शरीर आत्मा एवं स्वतंत्र आत्मा की अवधारणा किसने दिया?

(A) टायलर
(B) फ्रेजर
(C) मैक्स मूलर
(D) सच्चिदानंद

Answer ⇒  A

Q22. ‘असुर विवाह’, विवाह का एक प्रकार है ___

(A) जनजाति में
(B) मुसलमानों में
(C) हिन्दुओं में
(D) ईसाइयों में

Answer ⇒  C

Q23. भारतीय हिन्दू समाज में कितने आश्रमों की चर्चा की गई है?

(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) दो

Answer ⇒  A

Q24. ‘परिवार’ शब्द अंग्रेजी के ‘फैमली’ का हिन्दी रूपान्तरण है। ‘Family’ शब्द लैटिन शब्द ‘Famulus’ से बना है जिसका अर्थ

(A) सेवक
(C) सामंजस्य
(B) गहना
(D) स्वामी

Answer ⇒  A

Q25. निम्न में कौन जनजातीय धर्म का स्वरूप है?

(A) ब्रह्मवाद
(B) टोटमवाद
(C) ओझागिरी
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  B

Q26. निम्न में कौन एक संस्था है?

(A) गाँव
(B) राष्ट्र
(C) विवाह
(D) किसान संघ

Answer ⇒  C

Q27. किसने कहा, ‘जाति एक बंद वर्ग है’?

(A) मैक्स वेबर
(B) मजूमदार एवं मदन
(C) रिजले
(D) मैकाइवर एवं पेज

Answer ⇒  B

Q28. निम्न में से कौन जनजाति की विशेषता है? ‘

(A) सामान्य भू-भाग
(B) सामान्य भाषा
(C) सामान्य संस्कृति
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q29. जाति व्यवस्था की उत्पत्ति-संबंधी देवत्व का सिद्धांत किस वेद में वर्णित है?

(A) अथर्ववेद
(B) सामवेद
(C) ऋग्वेद
(D) यजुर्वेद

Answer ⇒  C

intermediate Pariksha 2024 samajshastra objective question answer

Q30. जाति का आधार क्या है?

(A) भाग्य
(B) कर्म
(C) पुनर्जन्म
(D) जन्म

Answer ⇒  D

Q31. सामाजिक परिवर्तन का तात्पर्य है

(A) सामाजिक संबंधों में परिवर्तन
(B) सामाजिक समूहों में परिवर्तन
(C) सामाजिक अन्तः क्रियाओं में परिवर्तन
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒  D

Q32. हिन्दूओं में विवाह के कितने स्वरूप माने जाते हैं?

(A) दस.
(B) पाँच
(C) आठ
(D) चार

Answer ⇒  C

Q33. निम्नलिखित में से परिवार का प्रकार्य है

(A) सन्तानोत्पत्ति
(B) यौन इच्छाओं की पूर्ति
(C) प्रजाति की निरन्तरता
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q34. संयुक्त परिवार की कौन-सी विशेषता है?

(A) बड़ा आकार
(B) सामान्य सम्पत्ति
(C) सामान्य निवास
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q35. निम्नलिखित में क्या संयुक्त परिवार का प्रकार्य नहीं है?

(A) सामाजिक सुरक्षा
(B) आर्थिक सुरक्षा
(C) व्यक्तिवादिता
(D) मानसिक सुरक्षा

Answer ⇒  C

Q36. निम्न में से जनजाति की विशेषता है

(A) सामान्य संस्कृति
(B) एक विशिष्ट नाम
(C) बहिर्विवाही समूह
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒  D

Q37. निम्न में से कौन जनजाति की विशेषता है?

(A) सामान्य भूभाग
(B) सामान्य भाषा
(C) सामान्य संस्कृति
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q38. उराँव निवासी हैं ………… राज्य के

(A) बिहार
(B) झारखण्ड
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश

Answer ⇒  B

Q39. किस समाजशास्त्री ने ‘जाति’ की अवधारणा का प्रयोग ‘प्रजाति’ के सन्दर्भ में किया है?

(A) मैक्स वेबर
(B) अब्बे डुवॉयस
(C) केतकर
(D) रिजले

Answer ⇒  B

Q40. निम्न में से कौन जातिवाद का दुष्परिणाम है?

(A) औद्योगिक प्रतिस्पर्धा
(B) सामाजिक समस्याओं में वृद्धि
(C) जजमानी व्यवस्था
(D) नारी शिक्षा

Answer ⇒  B

Q41. किस समाज में ‘पैशाच विवाह’ का प्रचलन था?

(A) हिन्दू समाज में
(B) मुस्लिम समाज में
(D) आदिवासी समाज में
(C) सिख समाज में

Answer ⇒  A

Q42. निम्न में से कौन जनजाति नहीं है?

(A) भील
(B) संथाल
(C) खासी
(D) चौपाल

Answer ⇒  D

Q43. जनजातियों में जीवन साथी प्राप्त करने की कितनी पद्धतियाँ हैं?

(A) आठ
(B) सात
(C) पाँच
(D) ग्यारह

Answer ⇒  B

Q44. निम्न में से किसने जाति व्यवस्था की उत्पत्ति के धार्मिक सिद्धान्त की वकालत की?

(A) होकार्ट एवं सेनार्ट
(B) हबर्ट रिजले
(C) मजूमदार एवं मदान
(D) जी०एस० घुर्ये

Answer ⇒  A

Bihar Board sociology model paper class 12th 2024

Q45. प्राचीन काल में भारत में “विनिमय बिल’ या हुण्डी का प्रचलन किस प्रकार की व्यवस्था से सम्बन्धित था?

(A) बैंकिंग व्यवस्था से
(B) जाति व्यवस्था से
(C) वर्ग व्यवस्था से
(D) इनमें से किसी से नहीं

Answer ⇒  A

Q46. भारत में किस वर्ष समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया?

(A) 1975
(B) 1974
(C) 2011
(D) 1985

Answer ⇒  A

Q47. बाल विवाह रोकने के लिए सबसे पहले अधिनियम कब पास हुआ?

(A) 1860
(B) 1895
(C) 1925
(D) 1929

Answer ⇒  D

Q48. जनजातियों के पिछड़ेपन के निम्न में कौन एक कारक है?

(A) अशिक्षा
(B) धर्म
(C) जंगल
(D) नशाखोरी

Answer ⇒  A

Q49. निम्न में से भारत के किस राज्य में ईसाइयों की संख्या सर्वाधिक

(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

Answer ⇒  D

Q50. निम्नलिखित में से कौन एक सामाजिक समस्या है?

(A) प्रेम विवाह
(B) नगरीकरण
(C) भिक्षावृति
(D) आधुनिकीकरण

Answer ⇒  C

Q51. “पुनर्जन्म’ की अवधारणा किस धर्म से संबंधित है?

(A) हिन्दू
(B) इस्लाम
(C) ईसाई
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  A

Q52. राष्ट्रीय स्तर पर भारत में कुल कितने समुदायों को अल्पसंख्यकों के रूप में मान्यता दी गई है?

(A) 10
(B) 8
(C) 5
(D) 4

Answer ⇒  C

Q53. अनुसूचित जनजाति को पहले निम्नलिखित में किस नाम से पुकारा जाता था?

(A) आदिवासी
(B) जंगली जाति
(C) वनजाति
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒  D

Q54. निम्न में से कौन मादक द्रव्य व्यसन एवं मद्यपान का कारण है?

(A) सुख की इच्छा
(B) निराशा
(C) बुरी संगत
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q55. निम्न में से कौन एक अनुसूचित जाति नहीं है?

(A) मुसहर
(B) दुसाध
(C) रजक
(D) धनुक

Answer ⇒  D

Q56. निम्न में से कौन साम्प्रदायिकता का परिणाम नहीं है?

(A) परस्पर विश्वास
(B) राष्ट्रीय एकता में बाधक
(C) राष्ट्रीय सुरक्षा में बाधक
(D) आन्तरिक तनाव

Answer ⇒  A

Q57. किसने कहा, “जातिवाद राजनीति में रूपान्तरित जाति के प्रति निष्ठा है”?

(A) लुडबर्ग
(B) रिजले
(C) हट्टन
(D) एन०प्रसाद

Answer ⇒  D

Q58. पंजाब और हरियाणा अलग-अलग राज्य बना है

(A) 1966 ई० में
(B) 1953 ई० में
(C) 1965 ई० में
(D) 1980 ई० में

Answer ⇒  A

Q59. संस्कृतिकरण द्वारा किस प्रकार के परिवर्तन की व्याख्या की जाती है

(A) जातीय परिवर्तन
(B) राजनीतिक परिवर्तन
(C) धार्मिक परिवर्तन
(D) व्यावसायिक परिवर्तन

Answer ⇒  A

Bihar board sociology class 12th model paper 2024

Q60. धर्म निरपेक्षिता का अर्थ क्या है?

(A) विभिन्न धर्मों का सह अस्तित्व
(B) अन्य धर्मों के प्रति श्रद्धा
(C) राज्य का अपना कोई धर्म न होना
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q61. क्षेत्रवाद की समस्या का मुख्य कारण कौन है? .

(A) भाषायी भिन्नताएँ
(B) सांस्कृतिक भिन्नताएं
(C) जैविक भिन्नताएँ
(D) आर्थिक भिन्नताएँ

Answer ⇒  B

Q62. निम्न में से कौन मानव तस्करी का कारण है?

(A) अंगों का निष्कर्षण
(B) वेश्यावृत्ति
(C) बलात् विवाह
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q63. भारतीय संस्कृति की निम्न में से कौन-सी विशेषता है?

(A) धर्म की प्रधानता
(B) कर्मफल में विश्वास
(C) आत्मा एवं पुनर्जन्म में विश्वास
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q64. भारत में औद्योगिकीकरण लगभग कितना वर्ष पुराना है?

(A) 200 वर्ष
(B) 300 वर्ष
(C) 400 वर्ष
(D) 100 वर्ष

Answer ⇒  D

Q65. निम्नलिखित में से किसको नगरीकरण बढ़ावा देती है?

(A) गुमनामिता
(B) भीड़
(C) प्रदूषण
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒  D

Q66. “आधुनिकीकरण एक प्रक्रिया है, जो परम्परागत समाज से प्रौद्योगिकी पर आधारित समाज की ओर अग्रसर होती है।” उक्त परिभाषा दी

(A) रिटजर
(B) एस०सी० दुबे
(C) एम०एस० गोरे
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

Q67. निम्न में से कौन भारत में सामाजिक परिवर्तन का कारक नहीं है?

(A) संस्कृतिकरण
(B) पश्चिमीकरण
(C) परम्परा
(D) औद्योगीकरण एवं नगरीकरण

Answer ⇒  C

Q68. निम्न में कौन सामाजिक प्रतिमान है?

(A) जनरीतियाँ
(B) कानून
(C) जनरूढ़ियाँ
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q69. ‘अस्तित्व के लिए संघर्ष’ की अवधारणा किसने दी है?

(A) चार्ल्स डार्विन
(B) हरबर्ट स्पेन्सर
(C) पी०ए०, सोरोकिन:
(D) इमाईल दुर्जीम

Answer ⇒  B

Q70. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की थी?

(A) महात्मा गाँधी
(B) दयानन्द सरस्वती
(C) राजा राममोहन राय
(D) विनोबा भावे

Answer ⇒  C

Q71. बिहार में किस वर्ष ग्राम पंचायत की स्थापना हुई?

(A) 1946
(B) 1947
(C) 1949
(D) 1950

Answer ⇒  B

Q72. एक ग्राम पंचायत में सदस्यों की न्यूनतम संख्या क्या होती है?

(A) नव
(B) दस
(C) बारह
(D) चौदह

Answer ⇒  A

Q73. ‘सीटू’ का सम्बन्ध किस राजनीतिक दल से है?

(A) काँग्रेस (आई)
(B) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी
(C) भारतीय जनता पार्टी
(D) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

Answer ⇒  B

Q74. भारत में राजनीतिक दल को कौन मान्यता देता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) संसद
(D) चुनाव आयोग

Answer ⇒  D

Bihar Board 12th model paper sociology 2024

Q75. संविधान के कौन-से संशोधन के द्वारा स्थानीय स्वशासन निकायों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की कोशिश की गई है?

(A) 51वा एवं 52वा
(B) 73वा एवं 74वा
(C) 81वाँ एवं 82वाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q76. निम्न में से किसे मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया

(A) शिक्षा का अधिकार
(B) सम्पति का अधिकार
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(D) स्वतंत्रता का अधिकार

Answer ⇒  B

Q77. मंडल आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल
(B) धनिक लाल मंडल
(C) मंगनी लाल मंडल
(D) चन्दौश्वरी लाल मंडल

Answer ⇒  A

Q78. बलवंत राय मेहता समिति किससे सम्बन्धित है?

(A) भूमि सुधार से
(B) हरित क्रांति से
(C) पंचायती राज से
(D) नक्सल आन्दोलन से

Answer ⇒  C

Q79. हरित-क्रांति का मुख्य कारक कौन है?

(A) उपजाऊ भूमि
(B) रासायनिक खाद और बीज
(C) वर्षा
(D) शिक्षा

Answer ⇒  B

Q80. गहन कृषि जिला कार्यक्रम आरम्भ किया गया–

(A) 1961 ई० में
(B) 1951 ई० में
(C) 1971 ई० में
(D) 1991 ई० में

Answer ⇒  A

Q81. राबर्ट रेडफील्ड के अनुसार कषक समाज की विशेषता है

(A) समरूप समाज
(B) कृषि भूमि पर नियंत्रण
(C) स्वयं उत्पादनकर्ता
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q82. निम्नलिखित में कौन हरित क्रान्ति के तत्व हैं?

(A) अच्छे बीज का उपयोग
(B) बहु फसल
(C) सिंचाई पर बल
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒  D

Q83. निम्न में से कौन भारत में वैश्वीकरण का प्रभाव नहीं है?

(A) राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(B) महिला जागरूकता
(C) जातिवाद
(D) कृषि उत्पादन में वृद्धि

Answer ⇒  C

Q84. प्राचीन भारत में किस प्रकार की शिक्षा प्रचलित थी?

(A) तकनीकी
(B) औपचारिक
(C) व्यावसायिक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

Q85. निम्न में से किसे द्वितीयक क्षेत्र में रखा जाता है?

(A) कृषि
(B) व्यापार
(C) सेवा
(D) उद्योग

Answer ⇒  D

Q86. रासायनिक खाद किस श्रेणी में रखा गया है?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

Answer ⇒  B

Q87. भूमंडलीकरण का सम्बन्ध किससे है?

(A) उदारीकरण से
(B) निजीकरण से
(C) (A) एवं (B) दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q88. वैश्वीकरण का संबंध है- ….

(A) सार्वभौमिकरण के साथ
(B) एकीकरण के साथ
(C) सजातीयता के साथ
(D) इनमें कभी

Answer ⇒  D

Q89. निम्न में कौन विकसित देश है?

(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) अमेरिका
(D) भारत

Answer ⇒  C

12th class samajshastra model paper 2024 PDF in Hindi

Q90. समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण से भूमण्डलीकरण की अवधारणा का विश्लेषण किसने किया?

(A) के० डेविस
(B) टी०बी० बाटोमोर
(C) मैकाइवर एवं पेज
(D) एंथनी गिड्डेन्स

Answer ⇒  D

Q91. आजकल विज्ञापन का प्रमुख स्रोत क्या है?

(A) रेडियो
(B) इंटरनेट
(C) मोबाइल
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q92. प्रसार भारती का गठन हआ

(A) 1985 ई० में
(B) 1987 ई० में
(C) 1997 ई० में
(D) 1999 ई० में

Answer ⇒  C

Q93. निम्नलिखित में से जनसंचार का प्रकार है

(A) मुद्रित संचार
(B) विद्युत संचार
(C) दृश्य-श्रव्य संचार
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒  D

Q94. निम्न में से कौन महिला आंदोलन से जुड़े हैं?

(A) सरोजनी नायडू
(B) मोहिनी गिरि
(C) रंजना कुमारी
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q95. ताना भगत आन्दोलन संबंधित है

(A) पिछड़ी जाति से
(B) दलित से
(C) जनजाति से
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  C

Q96. जनजातीय आंदोलन संबंधित है–

(A) जाति से
(B) जनजाति से
(C) सम्प्रदाय से
(D) धर्म से

Answer ⇒  B

Q97. किस वर्ष बालिका समृद्धि योजना की शुरूआत की गई?

(A) 1997
(B) 1998
(C) 1999
(D) 1986

Answer ⇒  A

Q98. मेधा पाटेकर किस आन्दोलन से जुड़ी है?

(A) पर्यावरण आन्दोलन
(B) दलित आन्दोलन
(C) किसान आन्दोलन
(D) छात्र आन्दोलन

Answer ⇒  A

Q99. सूचना का अधिकार के लिए आन्दोलन, पर्यावरण बचाओ, कृषक आन्दोलन आदि किस प्रकार के आन्दोलन हैं?

(A) सुधारवादी
(B) क्रान्तिकारी
(C) विरोधवादी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q100. बिहार किसान सभा की स्थापना किस वर्ष हुई?

(A) सन् 1927
(B) सन् 1929
(C) सन् 1931
(D) सन् 1933

Answer ⇒  B

Bihar Board Inter exam 2024 objective question bank PDF download

 1. Hindi 100 Marks ( हिंदी )
 2. English 100 Marks ( अंग्रेज़ी )
 3. PHYSICS ( भौतिक विज्ञान )
 4. CHEMISTRY ( रसायन विज्ञान )
 5. BIOLOGY ( जीवविज्ञान )
 6. MATHEMATICS ( गणित )
 7. GEOGRAPHY ( भूगोल )
 8. HISTORY ( इतिहास )
 9. ECONOMICS ( अर्थशास्त्र )
 10. HOME SCIENCE ( गृह विज्ञान )
 11. SANSKRIT ( संस्कृत )
 12. SOCIOLOGY ( समाज शास्‍त्र )
 13. POLITICAL SCIENCE ( राजनीति विज्ञान )
 14. PHILOSOPHY ( दर्शन शास्‍त्र )
15. PSYCHOLOGY ( मनोविज्ञान )