Bihar Paramedical Entrance Exam 2023 Practice Set PDF download | Set – 12

Download PDF

नमस्कार दोस्तों यहां पर आज के इस पोस्ट में बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बिहार पारा मेडिकल का मॉडल पेपर दिया गया है। Bihar paramedical GK ka model paper PDF download 2023 अगर आप बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बिहार पारा मेडिकल मॉडल पेपर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह मॉडल पेपर में बिहार पारा मेडिकल ( General Knowledge and General Science ) सामान्य ज्ञान तथा सामान्य विज्ञान का 25 – 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं। पारा मेडिकल परीक्षा के लिए संभावित प्रश्न है।

Paramedical Model Paper 2023 PDF – 12

Paramedical Entrance Exam 2023 practice set PDF

Join For Official News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Q1. किस सदन में अध्यक्षता करनेवाला अधिकारी उस सदन का सदस्य नहीं होता है ?

(A) लोक सभा
(B) राज्य सभा
(C) विधान सभा
(D) विधान परिषद्

(B) राज्य सभा

Q2. भील जाति कहाँ पायी जाती है ?

(A) असम
(B) झारखण्ड
(C) पश्चिम बंगाल
(D) महाराष्ट्र

(D) महाराष्ट्र

Q3. एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र संबोधित करता है

(A) राष्ट्रपति को
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(C) उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
(D) राज्य के राज्यपाल को

(A) राष्ट्रपति को

Q4. भारतीय संविधान में कितनी भाषाओं के रूप में मान्यता प्राप्त है?

(A) 12
(B) 14
(C) 18
(D) 22

(D) 22

Q5. एक विकास खण्ड पर पंचायत समिति होती है

(A) एक सलाहकार समिति
(B) एक प्रशासकीय अधिकरण
(C) एक परामर्शदात्री समिति
(D) एक निरीक्षण प्राधिकरण

(C) एक परामर्शदात्री समिति

Q6. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि एवं उससे संबंधित प्रक्षेप का अंश है

(A) 22 प्रतिशत
(B) 80 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 15 प्रतिशत

(A) 22 प्रतिशत

Q7. इन्द्रधनुषीय क्रांति का संबंध है

(A) हरित-क्रांति से
(B) श्वेत क्राति से
(C) नीली-क्रांति से
(D) उपरोक्त सभी से

(D) उपरोक्त सभी से

Q8. बिहार राज्य की शिशु-मरणांक दर है

(A) झारखण्ड से अधिक
(B) झारखण्ड के बराबर
(C) झारखण्ड से कम
(D) अखिल भारतीय स्तर पर

(C) झारखण्ड से कम

Q9.बिहार के इतिहास में पहली बार राज्य का आर्थिक-सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया

(A) नीतीश कुमार के द्वारा
(B) लालू प्रसाद के द्वारा
(C) सुशील मोदी के द्वारा
(D) इनमें से किसी के द्वारा नहीं

(C) सुशील मोदी के द्वारा

Q10. संशोधित मूल्य-वर्धित कर का सम्बन्ध था

(A) बिक्री कर
(B) धन कर
(C) आय कर
(D) उत्पादन शुल्क

(A) बिक्री कर

Bihar paramedical inter level practice set 2023

Q11. भारत में सबसे अधिक मछली किस राज्य में पकड़ी जाती है ?

(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) प. बंगाल

(D) प. बंगाल

Q12. राजमार्ग नं. 8 निम्न में से किन-किन नगरों को जोड़ता है ?

(A) दिल्ली-भोपाल
(B) दिल्ली-जयपुर
(C) दिल्ली-मुम्बई
(D) दिल्ली-चंडीगढ़

(C) दिल्ली-मुम्बई

Q13. बम्बई एवं थाणे के मध्य सबसे पहली रेलगाड़ी किस सन् में चलाई गई थी ?

(A) 1848 में
(B) 1850 में
(C) 1852 में
(D) 1853 में

(D) 1853 में

Q14. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री कहाँ स्थित है ?

(A) बंगलौर
(B) कोलकाता
(C) हैदराबाद
(D) पेरम्बूर

(D) पेरम्बूर

Q15. भारत हैवी इलेक्ट्रीकल लि. (भेल) कहाँ स्थित है ?

(A) भोपाल, हरिद्वार एवं हैदराबाद
(B) ऋषीकेश, कपूरथला एवं कोलकाता
(C) मुम्बई, कोलकाता एवं कानपुर
(D) अहमदाबाद, दिल्ली एवं कोयम्बटूर

(A) भोपाल, हरिद्वार एवं हैदराबाद

Q16. निम्न में से कौन-सी झील कृत्रिम है ?

(A) डल
(B) चिल्का
(C) जयसमंद
(D) नौकुचिया ताल

(C) जयसमंद

Q17. निम्न में से कौन-सी नदी सिंधु की सबसे लम्बी सहायक नदी है ?

(A) चिनाब
(B) व्यास
(C) झेलम
(D) रावी

(A) चिनाब

Q18. निम्न में से कौन-सा पर्वत सबसे पुराना है ?

(A) अरावली
(B) हिमालय पर
(C) शिवालिक
(D) विंध्य

(A) अरावली

Q19. हजरत ईसा मसीह को सूली पर किस दिन – चढ़ाया गया था ?

(A) इस्टर सनडे
(B) गुड फ्राइडे
(C) मौंडी थर्सडे
(D) बड़ा दिन

(B) गुड फ्राइडे

Q20. शतरंज के खेल का आविष्कार किस देश में हुआ ?

(A) चीन
(B) जर्मनी
(C) भारत
(D) यू.के.

(C) भारत

Bihar paramedical general knowledge practice set 2023

Q21. स्तनधारियों की लार में कौन-सा एन्जाइम होता है?

(A) रेनिन
(B) प्रोटीएज
(C) टायलिन
(D) एमाइलेज

(C) टायलिन

Q22. कौन-से विटामिन जल में घुलनशील है ?

(A) विटामिन A, C
(B) विटामिन-B, C
(C) विटामिन-1B, D
(D) विटामिन-A, D

(B) विटामिन-B, C

Q23. आमाशयी रस में होता है

(A) रेनिन
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) पेप्सिन
(D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी

Q24. विटामिन-K क्या कार्य करता है ?

(A) नपुंसकता दूर करता है
(B) थक्का जमाता है
(C) पेलाग्रा
(D) श्वसन

(B) थक्का जमाता है

Q25. मनुष्य के रुधिर में शर्करा की मात्रा सर्वाधिक कब होती है ?

(A) भोजन के तुरन्त बाद
(B) सोकर उठने के समय
(C) अधिक श्रम करने के बाद
(D) सुबह

(A) भोजन के तुरन्त बाद

Q26. कशेरूक जन्तु के शरीर का सर्वाधिक कठोर भाग होता है

(A) कैरेटिन
(B) हड्डी
(C) इनेमिल
(D) अमीनो अम्ल

(C) इनेमिल

Q27. मनुष्य की साधारण श्वसन दर कितनी होती है ?

(A) 15-18 बार/मिनट
(B) 35-50 बार/मिनट
(C) 16-18 बार/मिनट
(D) 25-30 बार/मिनट

(C) 16-18 बार/मिनट

Q28. लैंगरहँस के द्वीपीका जो इन्सुलिन का स्राव करते हैं, स्थिर होते हैं

(A) तिल्ली में
(B) मस्तिष्क में
(C) जनद में
(D) अग्न्याशय में

(D) अग्न्याशय में

Q29. वृद्धि हार्मोन का स्रावण किससे होता है ?

(A) थायरॉक्सीन
(B) पिट्यूटरी
(C) सीक्रीटिन
(D) ऐड्रीनल

(B) पिट्यूटरी

Q30. मधुमेह के रोगी के मूत्र में होता है

(A) वसा
(B) विटामिन
(C) शर्करा
(D) कार्बोहाइड्रेट

(C) शर्करा

paramedical general science model paper PDF in Hindi 2023

Q31. ध्वनि तरंगें सर्वाधिक तीव्र गति से चलती है

(A) ठोसों में
(B) तरल में
(C) गैस में
(D) निर्वात में

(A) ठोसों में

Q32. एक तालाब के तल में पड़ा हुआ एक पत्थर एक उच्च बिन्दु पर रखा हुआ प्रतीत होता है जहाँ यह वास्तव में है, किस संवृत्ति के कारण है ?

(A) प्रकाश का विवर्तन
(B) प्रकाश का बिखराव
(C) प्रकाश का परावर्तन
(D) प्रकाश का अपवर्तन

(D) प्रकाश का अपवर्तन

Q33. पानी को बर्फ में परिवर्तित करने के लिए किस तापमान की जरूरत होती है ?

(A) 0° C
(B) 1°C
(C) 10°C
(D) 1000

(A) 0° C

Q34. यदि किसी प्रारूपिक द्रव्य का वैद्युत प्रतिरोध अकस्मात् गिरकर शून्य हो जाता है, तो वह द्रव्य क्या कहलाता है ?

(A) अर्द्धचालक
(B) चालक
(C) अतिचालक
(D) अति अर्द्धचालक

(C) अतिचालक

Q35. वह युक्ति कौन-सी है जो हमारे टीवी सेट, कम्प्यूटर, रेडियो सेट में विद्युत आवेश के संग्रहण के लिए प्रयुक्त होती है ?

(A) प्रतिरोधक
(B) प्रेरित
(C) संधारित्र
(D) चालक

(C) संधारित्र

Q36. उस वस्तु का द्रव्यमान ज्ञात करें, जिस पर 625 N का बल लगाने पर 35 m/s2 का त्वरण उत्पन्न होता है।

(A) 17.86 kg
(B) 12.50 kg
(C) 8.6 kg
(D) 15.20 kg

(A) 17.86 kg

Q37. एक 10 kg द्रव्यमान की घंटी 80 cm की ऊँचाई से फर्श पर गिरी। इस अवस्था में घंटी द्वारा फर्श पर स्थानांतरित संवेग के मान की गणना करें परिकलन में सरलता हेतु नीचे की ओर दिष्ट त्वरण का मान 10 ms-2 लें।

(A) 45 kg ms-1
(B) 30 kg ms-1
(C) 40 kg ms-1
(D) 50 kg ms-1

(C) 40 kg ms-1

Q38. किसी बिन्दु के गिर्द 5 N बल का आघूर्ण 2 Nm है, उस बिंदु से बल की क्रिया-रेखा की दूरी ज्ञात करें।

(A) 1.8 m
(B) 0.4 m
(C) 1.5 m
(D) 2.3 m

(B) 0.4 m

Q39. मंगल ग्रह पर गुरुत्वीय त्वरण की गणना करें।मंगल ग्रह का द्रव्यमान 6.4 x 1023 kg तथा त्रिज्या 3.37x 106 m है।

(A) 6.2 m/s2
(B) 5.1 m/s2
(C) 4.2 m/s2
(D) 3.8 m/s2

Q40. 500g के एक मोहरबंद पैकेट का आयतन 350 cm है। पैकेट 1 g cm-3 घनत्व वाले पानी में तैरेगा या डूबेगा? इस पैकेट द्वारा विस्थापित पानी का द्रव्यमान कितना होगा?

(A) 250g
(B) 350g
(C) 450g
(D) 230g

(B) 350g

Bihar paramedical GK ka model paper PDF download 2023

Q41. नील का प्रयोग निम्नलिखित में होता है

(A) सुगंधशाला (Perfumery) उद्योग में
(B) औषधि उद्योग में
(C) रंगाई (रंजक) उद्योग में
(D) खाद्य उद्योग में

(C) रंगाई (रंजक) उद्योग में

Q42. निक्षालन (Leaching) प्रक्रम में शामिल है

(A) गाढ़े रंगों को हटाना
(B) घुलनशील यौगिक को घोलना
(C) वाष्पीकरण
(D) फिल्टरन

((B) घुलनशील यौगिक को घोलना

Q43. विकृतीकृत (Denatured) ऐल्कोहॉल

(A) ऐल्कोहॉल का एक अति-शुद्ध प्रकार है
(B) यह पीने के लिए अनुपयुक्त होता है क्योंकि इसमें जहरीले पदार्थ होते हैं
(C) इनमें रंगीन अपद्रव्य (Impurities) होते हैं
(D) इसका स्वाद मीठा होता है

(B) यह पीने के लिए अनुपयुक्त होता है क्योंकि इसमें जहरीले पदार्थ होते हैं

Q44. रंगबंधक (Mordant) वह पदार्थ है जो

(A) कपड़ों पर रंग पक्का करने में काम आता
(B) विरंजक का काम करता है
(C) रंग को प्रगाढ़ बनाने के लिए सक्षम है
(D) अत्यन्त कठोर ठोस होते हैं

(A) कपड़ों पर रंग पक्का करने में काम आता

Q45. प्रतिरोधी और विसंक्रामक के रूप में प्रयोग किया जानेवाला गहरे बैंगनी रंग का यौगिक है

(A) पोटैशियम नाइट्रेट
(B) सोडियम थायोसल्फेट
(C) पोटैशियम परमैंगनेट
(D) कैल्सियम फॉस्फेट

(C) पोटैशियम परमैंगनेट

इसे भी जरूर पढ़ें।

Bihar Para Medical General Knowledge Online Exam 2023 : बिहार पारा मेडिकल में इससे बाहर कुछ नहीं पूछेगा जरूर पढ़ें
बिहार पारा मेडिकल सामान्य ज्ञान ऑनलाइन परीक्षा 2023 : बिहार पारा मेडिकल में इससे बाहर कुछ नहीं पूछेगा जरूर पढ़ें
Bihar Paramedical Entrance Exam GK Mock test 2023 : बिहार पारा मेडिकल में इससे बाहर कुछ नहीं पूछेगा जरूर पढ़ें
Paramedical Entrance Exam G.K Online Test/Quiz 2023 : दम है तो 20 प्रश्न का जवाब देकर बताओ। बिहार पारा मेडिकल की तैयारी करते हो तो
Bihar Paramedical Entrance Exam Online Test/Quiz 2023 :दम है तो 20 Question का जबाब देकर दिखाओ, 100% यहीं से पूछा जायेगा, रट लो
Download PDF
You might also like