Bihar Paramedical Inter level Model Paper 2023 | Set – 13 | पारा मेडिकल में यहीं से प्रश्न पूछे जाएंगे जरूर पढ़ें।

Download PDF

नमस्कार दोस्तों यहां पर आज के इस पोस्ट में बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बिहार पारा मेडिकल का मॉडल पेपर दिया गया है। Bihar paramedical GK ka model paper PDF download 2023 अगर आप बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बिहार पारा मेडिकल मॉडल पेपर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह मॉडल पेपर में बिहार पारा मेडिकल ( General Knowledge and General Science ) सामान्य ज्ञान तथा सामान्य विज्ञान का 25 – 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं। पारा मेडिकल परीक्षा के लिए संभावित प्रश्न है।


Bihar Paramedical Model Paper – 13

Join For Official Model Paper 2024 & Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now

Q1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सर्वप्रथम ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव ग्रहण किया 

(A) कलकत्ता अधिवेशन में
(B) बम्बई अधिवेशन में
(C) लाहौर अधिवेशन में
(D) इलाहाबाद अधिवेशन में

(C) लाहौर अधिवेशन में

Q2. भारत में होमरूल आन्दोलन’ शुरू किया गया था

(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी और तिलक द्वारा
(B) एनी बेसेंट और तिलक द्वारा
(C) मोतीलाल नेहरू और गांधी द्वारा
(D) व्योमेश चन्द्र बनर्जी और दादाभाई नौरोजी द्वारा

(B) एनी बेसेंट और तिलक द्वारा

Q3. भूदान आन्दोलन किसने शुरू किया था ?

(A) महात्मा गांधी
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) विनोबा भावे
(D) आचार्य कृपलानी

(C) विनोबा भावे

Q4. कुख्यात व्यक्ति जनरल डायर जलियाँवाला बाग हत्याकांड के लिए उत्तरदायी था। उसकी हत्या की थी

(A) वी. वी. एस. अय्यर ने
(B) ऊधम सिंह ने
(C) भागवत झा आजाद ने
(D) एस. ढींगरा ने

(B) ऊधम सिंह ने

Q5. दिल्ली के पहले भारत की राजधानी थी

(A) लखनऊ
(B) बम्बई
(C) कलकत्ता
(D) पटना

(C) कलकत्ता

Q6. 1952 का वर्ष भारतीय इतिहास में क्यों महत्वपूर्ण

(A) राज्य पुनर्गठन अधिनियम पारित हुआ था।
(B) हरियाणा राज्य विभाजित हुआ था
(C) भारत में प्रथम सरकारी जनगणना हुई थी
(D) लोक सभा के लिए प्रथम आम निर्वाचन हुआ था

(D) लोक सभा के लिए प्रथम आम निर्वाचन हुआ था

Q7. भारत में सिविल सेवाओं के लिए कौन नियुक्तियाँ करता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) यूपीएससी

(A) राष्ट्रपति

Q8. भारत सरकार का प्रथम न्याय अधिकारी है

(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) विधि मंत्री
(C) महान्यायवादी
(D) महालेखा परीक्षक

(C) महान्यायवादी

Q9. अब भारतीय संविधान में कुल अनुसूचियों की संख्या है

(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12

(D) 12

Q10. स्वाधीन भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) एम. के. गांधी
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) जवाहरलाल नेहरू

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Q11. भारत का एकमात्र राष्ट्रपति जो निर्विरोध चुने गये थे

(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) नीलम संजीव रेड्डी
(D) फखरुद्दीन अली अहमद

(C) नीलम संजीव रेड्डी

Q12. संविधान में भारत की व्याख्या है

(A) संयुक्त राज्यों के रूप में
(B) राज्यों के संघ के रूप में
(C) राज्यों के राज्यमंडल के रूप में
(D) एकात्मक राष्ट्र के रूप में

(B) राज्यों के संघ के रूप में

Q13. शक्ति पृथक्करण एक महत्वपूर्ण लक्षण है

(A) संसदीय सरकार का
(B) राष्ट्रपति शासन का
(C) समाजवादी सरकार का
(D) सर्वाधिकारी सरकार का

(A) संसदीय सरकार का

Q14. प्रधानमंत्री, यूनियन कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद् सभी सदस्य हैं

(A) योजना आयोग के
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद् के
(C) आंचलिक परिषद् के
(D) प्रादेशिक परिषद् के

(B) राष्ट्रीय विकास परिषद् के

Q15. निम्नलिखित संविधान संशोधनों में से कौन संसद में पक्ष-परिवर्तन करने से निषिद्ध करता है ?

(A) 42वाँ
(B) 44वाँ
(C) 52वाँ
(D) 53वाँ

(C) 52वाँ

Q16. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से कौन भूमिबद्ध

(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) केरल

(B) बिहार

Q17. दमण और दीव को कौन अलग करती है ?

(A) नर्मदा नदी
(B) खंभात की खाड़ी
(C) कच्छ की खाड़ी
(D) ताप्ती नदी

(B) खंभात की खाड़ी

Q18. निम्नलिखित अक्षांशों में से कौन भारत से होकर गुजरता/गुजरती है ?

(A) भूमध्य रेखा
(B) उत्तर ध्रुवीय वृत्त
(C) मकर रेखा
(D) कर्क रेखा

(D) कर्क रेखा

Q19. भारत की जलवायु है–

(A) उष्णकटिबंधीय जलवायु
(B) उपोष्ण जलवायु
(C) सवाना प्रकार की जलवायु
(D) उपोष्ण मानसून

(A) उष्णकटिबंधीय जलवायु

Q20. विध्य पर्वत, पर्वतों के किस वर्ग से संबंधित है?

(A) भंशोत्थ पर्वतों
(B) वलित पर्वतों
(C) ज्वालामुखी पर्वतों
(D) अवशिष्ट पर्वतों

(D) अवशिष्ट पर्वतों

Q21. किस हार्मोन द्वारा हृदय स्पंदन तथा रुधिर दाब बढ़ जाते हैं ?

(A) गैस्ट्रिन
(B) एड्रीनेलिन
(C) पिट्यूटरी
(D) एस्ट्रोजन

(B) एड्रीनेलिन

Q22. ‘पिट्यूटरी ग्रन्थि’ कहाँ स्थित होती है ?

(A) मस्तिष्क
(B) तिल्ली
(C) यकृत
(D) श्वासनाल के इधर-उधर

(A) मस्तिष्क

Q23. सूची 1 को सूची II से सुमेलित कीजिए

सूची I                                        सूची ॥

(a) शुद्ध रक्त                             (1) धमनी
(b) अशुद्ध रक्त                          (2) शिरा
(c) रक्त की कमी                       (3) एनीमिया
(d) रक्त का थक्का बनना            (4) फाइब्रिनोजन

कूट : (a)      (b)     (c)     (d)

(A)     1        2       3       4

(B)     2        1       4       3

(C)     1       2        4       3
(D)    3       4         1       2

(A)     1        2       3       4

Q24. निम्नलिखित में कौन-सा कथन गलत है ?

(A) कुष्ठ रोग आनुवांशिक होता है
(B) क्षय रोग संक्रामक रोग है
(C) प्लेग रोग चूहे के कारण होता है
(D) रतौंधी विटामिन-ए की कमी से होती है

(A) कुष्ठ रोग आनुवांशिक होता है

Q25. मादा जनन हार्मोन होता है

(A) एस्ट्रोजन
(B) प्रोजेस्ट्रॉन
(C) ऐस्ट्रेडियॉल
(D) ये सभी

(D) ये सभी

Q26. आयोडीन की सर्वाधिक मात्रा कहाँ होती है ?

(A) थायरॉयड
(B) वृषण
(C) पिट्यूटरी
(D) अग्न्याशय

(A) थायरॉयड

Q27. तन्त्रिका तन्त्र द्वारा किस हार्मोन के स्रावण का ‘नियन्त्रण होता है?

(A) पीनियल
(B) पिट्यूटरी का पश्च-पिण्ड
(C) थायरॉयड
(D) टेस्टीस

(B) पिट्यूटरी का पश्च-पिण्ड

Q28. सर्प के काटने से मृत्यु का कारण होता है

(A)लाल रुधिराणु नष्ट हो जाते हैं
(B) तन्त्रिका कार्य नहीं करती
(C)A एवं B दोनों
(D) पेशियों का सदैव के लिए संकुचन

(C)A एवं B दोनों

Q29. गंगा में रहने वाली डॉल्फिन है

(A) इकाइनोडर्मेटा
(B) सरीसृप
(C) एनेलिडा
(D) स्तनी

(D) स्तनी

Q30. एन्टीबॉडीज का निर्माण होता है–

(A)लिम्फोसाइट्स से
(B) अस्थि मज्जा से
(C) प्लेटलैट से
(D) श्वेत रुधिराणु से

(A)लिम्फोसाइट्स से

Q31. रेडियोधर्मिता की खोज किसने की ?

(A) हेनरी बेक्यूरल
(B) सत्येन्द्र नाथ बोस
(C) जोन्स जैकब बरजोलियस
(D) ऐल्बर्ट आइन्सटाइन

(A) हेनरी बेक्यूरल

Q32. ‘ओजोन’ मनुष्य की रक्षा करता है

(A)अल्फा किरणों से
(B) बीटा किरणों से
(C) पराबैंगनी किरणों से
(D) Y -किरणों से

(C) पराबैंगनी किरणों से

Q33. सूर्य के प्रकाश का कितना भाग ‘इन्फ्रा रेड रेज’ होता है?

(A) 1/3 भाग
(B) 1/5 भाग
(C) 1/10 भाग
(D) पूर्ण भाग

(A) 1/3 भाग

Q34. द्रव्यमान ऊर्जा समतुल्यता का सम्बन्ध E = mc का प्रतिपादन किसने किया था ?

(A) मैक्स प्लांक
(B) आइन्स्टीन
(C) न्यूटन
(D) हङ

(B) आइन्स्टीन

Q35. नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रॉन को शोषित करने कि वाला तत्व है

(A) कैडमियम
(B) जस्ता
(C) यूरेनियम
(D) सीसा

(A) कैडमियम

Q36. 20 kg द्रव्यमान की वस्तु पर 120 N का बल लगता है। वस्तु में उत्पन्न त्वरण की गणना करें।

(A) 5 m/s2
(B) 6 m/s2
(C) 8 m/s2
(D) 4 m/s2

Q37. एक कण का संवेग 400 kg/s है। यह 20 m/s के वेग से जा रहा है। इसका द्रव्यमान निकालें।

(A) 15 kg
(B) 25 kg
(C) 18kg
(D) 20 kg

(D) 20 kg

Q38. दो ब्लॉक (गटके) आकार तथा साइज में बराबरहैं, परन्तु भिन्न-भिन्न धातुओं के बने हैं। बराबर परिमाण के बल लगाने पर वे क्षैतिज तल में गतिशील हो जाते हैं। यदि एक ब्लॉक में उत्पन्न त्वरण दूसरे में उत्पन्न त्वरण का पाँच गुना हो, तो दोनों के द्रव्यमानों का अनुपात क्या होगा?

(A) 4:5
(B) 2 :3
(C) 5:1
(D) 4:3

(C) 5:1

Q39. एक मशीनगन का द्रव्यमान 30 kg है। मशीनगन 35 g की गोलियों को 400 ms-1 के वेग से प्रति मिनट 400 गोलियाँ दागता है। मशीनगन को अपनी स्थिति में बनाये रखने के लिए आवश्यक बल की गणना करें।

(A) 75 N
(B) 93.3 N
(C) 98 N
(D) 105 N

(B) 93.3 N

Q40. एक कार 108 km/h की गति से चल रही है और ब्रेक लगाने के बाद यह रुकने में 4 s का समय लेती है। कार पर ब्रेक लगाए जाने के बाद लगनेवाले बल की गणना करें। कार का यात्रियों सहित कुल द्रव्यमान 100 kg है।

(A) 7500 N
(B) 6000 N
(C) 8250 N
(D) 7300 N

(A) 7500 N

Q41. टाँका (सोल्डर) किसका मिश्रण होता है ?

(A) सीसा व जस्ता
(B) सीसा व बिस्मथ
(C) सीसा व तांबा
(D) सीसा व टिन

(D) सीसा व टिन

Q42. अभिक्रिया H2 + CI2 → 2HCl में हाइड्रोजन

(A) ऑक्सीकारक है
(B) विरंजक है
(C) अवकारक है
(D) धातु है

(C) अवकारक है

Q43. अश्रु-गैस है

(A) क्लोरोपिक्रिन
(B) मेथिलीन क्लोराइड
(C) क्लोरोटोन
(D) मेथाइल क्लोराइड

(A) क्लोरोपिक्रिन

Q44. ऐल्डिहाइड व कीटोन में भेद करने के लिए उपयोग होनेवाली अभिक्रिया है

(A) वूटर्स अभिक्रिया
(B) कोल्बे अभिक्रिया
(C) फ्रीडैल-क्राफ्ट्स अभिक्रिया
(D) टॉलेन अभिकर्मक अभिक्रिया

(D) टॉलेन अभिकर्मक अभिक्रिया

Q45. कार्बन मोनोक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H2 से कराने पर बनती है

(A) एथेन
(B) मेथेन
(C) प्रोपेन
(D) एथिलीन

(B) मेथेन

इसे भी जरूर पढ़ें।

Bihar Para Medical General Knowledge Online Exam 2023 : बिहार पारा मेडिकल में इससे बाहर कुछ नहीं पूछेगा जरूर पढ़ें
बिहार पारा मेडिकल सामान्य ज्ञान ऑनलाइन परीक्षा 2023 : बिहार पारा मेडिकल में इससे बाहर कुछ नहीं पूछेगा जरूर पढ़ें
Bihar Paramedical Entrance Exam GK Mock test 2023 : बिहार पारा मेडिकल में इससे बाहर कुछ नहीं पूछेगा जरूर पढ़ें
Paramedical Entrance Exam G.K Online Test/Quiz 2023 : दम है तो 20 प्रश्न का जवाब देकर बताओ। बिहार पारा मेडिकल की तैयारी करते हो तो
Bihar Paramedical Entrance Exam Online Test/Quiz 2023 :दम है तो 20 Question का जबाब देकर दिखाओ, 100% यहीं से पूछा जायेगा, रट लो
Download PDF
You might also like