Paramedical Entrance Exam 2023 Inter level Practice Set – 14 | पारा मेडिकल में यहीं से प्रश्न पूछे जाएंगे जरूर पढ़ें।

नमस्कार दोस्तों यहां पर आज के इस पोस्ट में बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बिहार पारा मेडिकल का मॉडल पेपर दिया गया है। Bihar paramedical GK ka model paper PDF download 2023 अगर आप बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बिहार पारा मेडिकल मॉडल पेपर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह मॉडल पेपर में बिहार पारा मेडिकल ( General Knowledge and General Science ) सामान्य ज्ञान तथा सामान्य विज्ञान का 25 – 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं। पारा मेडिकल परीक्षा के लिए संभावित प्रश्न है।

Bihar Paramedical Model Paper – 14

बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए यहां पर ( Physics )भौतिक विज्ञान का मॉडल पेपर दिया गया है अगर आप सभी बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी इस बार कर रहे हैं और भौतिक विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न को पढ़ना चाहते हैं,Bihar Polytechnic Physics model paper 2023 PDF download तो यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक के लिए भौतिक विज्ञान का बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो कि यह प्रश्न परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं इसलिए शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें


Bihar paramedical general knowledge model paper PDF in Hindi 

Q1. भारत-पाकिस्तान युद्ध कब घटित हुआ ?

(A) 1948 में
(B) 1965 में
(C) 1971 में
(D) इन सभी वर्षों में

(D) इन सभी वर्षों में

Q2. पोखरण किसलिए विख्यात हुआ ?

(A) जल प्रदूषण
(B) हिन्दू-मुस्लिम दंगा
(C) अणु विस्फोटन
(D) नक्सल आंदोलन

(C) अणु विस्फोटन

Q3. कौन राज्य मधुबनी कला के लिए विख्यात है ?

(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश

(A) बिहार

Q4. हिटलर किस देश के थे ?

(A) इंग्लैंड
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) जर्मनी

Q5. ‘दक्षिणी ध्रुव’ क्या है ?

(A) एक मरुभूमि
(B) एक पर्वत
(C) एक महादेश
(D) एक सागर

(C) एक महादेश

Q6. कालिदास ने क्या लिखा था ?

(A) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
(B) रामायण
(C) महाभारत
(D) ऋग्वेद

(A) अभिज्ञानशाकुन्तलम्

Q7. ‘कोणार्क मंदिर’ कहाँ है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल

(C) ओडिशा

Q8. सी.वी. रमण कौन थे ?

(A) विख्यात लेखक
(B) विख्यात संगीतकार
(C) विख्यात नेता
(D) विख्यात वैज्ञानिक

(D) विख्यात वैज्ञानिक

Q9. ‘रामचरितमानस’ किसने लिखा था ?

(A) तुलसीदास
(B) कालिदास
(C) कबीर
(D) नानक

(A) तुलसीदास

Q10. ‘राजगीर’ कहाँ है ?

(A) असम
(B) मेघालय
(C) आंध्र प्रदेश
(D) बिहार

(D) बिहार

Paramedical GK ka Model Paper PDF download 2023

Q11. ज्ञानपीठ पुरस्कार किसलिए दिया जाता है ?

(A) साहित्य
(B) खेलकूद
(C) सिनेमा
(D) इनमें से किसी के लिए नहीं

(A) साहित्य

Q12. भारत क्या है ?

(A) एक गणराज्य
(B) एक संघराज्य
(C) एक धर्मनिरपेक्ष राज्य
(D) इनमें से सभी

(D) इनमें से सभी

Q13. अमर्त्य सेन को किसलिए नोबेल पुरस्कार दिया गया ?

(A) साहित्य
(B) अर्थशास्त्र
(C) चिकित्साशास्त्र
(D) रसायनशास्त्र

(B) अर्थशास्त्र

Q14. जमशेदजी टाटा ने क्या किया ?

(A) भारतीय उद्योग को प्रोत्साहित किया
(B) एक राजनैतिक दल को नेतृत्व दिया
(C) फिल्मों का निर्देशन किया
(D) स्वाधीनता आदोलन में योगदान किया

(A) भारतीय उद्योग को प्रोत्साहित किया

Q15. हज करने के लिए मुस्लिम कहाँ जाते हैं ?

(A) बेरुत
(B) मक्का
(C) तेहरान
(D) काबुल

(B) मक्का

Q16. ‘ओडिसी’ क्या है ?

(A) एक संगीतकला
(B) एक मूर्तिकला
(C) एक चित्रकला
(D) एक नृत्यकला

(D) एक नृत्यकला

Q17. संथाल लोग कहाँ रहते हैं ?

(A) ओडिशा
(B) झारखंड
(C) पश्चिम बंगाल
(D) इन सभी स्थानों में

(B) झारखंड

Q18. विश्वनाथन आनंद क्या खेलते हैं ?

(A) शतरंज
(B) क्रिकेट
(C) टेनिस
(D) फुटबॉल

(A) शतरंज

Q19. पंडित रविशंकर क्या है ?

(A) एक विख्यात शिक्षक
(B) एक विख्यात गायक
(C) एक विख्यात लेखक
(D) एक विख्यात सितारवादक

(D) एक विख्यात सितारवादक

Q20. बिरसा मुंडा कौन था ?

(A) एक साम्यवादी नेता
(B) एक जनजाति विद्रोही
(C) एक हॉकी खिलाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) एक जनजाति विद्रोही

Bihar paramedical general science model paper PDF download 2023

Q21. सबसे विषैला सर्प है

(A) मूष सर्प
(B) पायथन
(C) करैत
(D) वृक्षीय सर्प

(C) करैत

Q22. नाग सर्प (कोबरा) का विष प्रभाव डालता है

(A) परिसंचरण तंत्र पर
(B) श्वसन तंत्र पर
(C) पाचन तंत्र पर
(D) तन्त्रिका तंत्र पर

(D) तन्त्रिका तंत्र पर

Q23. विषैले सो में विष ग्रन्थि परिवर्तित होती है

(A) यकृत ग्रंथि से
(B) पीयूष ग्रंथि से
(C) लार ग्रंथि से
(D) उपरोक्त सभी से

(C) लार ग्रंथि से

Q24. सूर्य के प्रकाश की सहायता से विटामिन D का संश्लेषण कहाँ होता है ?

(A) यकृत में
(B) गॉल ब्लैडर में
(C) त्वचा में
(D) आमाशय में

(C) त्वचा में

Q25. सबसे बड़ा जीवित पक्षी है

(A) किवी
(B) पेंग्विन
(C) बाज
(D) शुतुरमुर्ग

(D) शुतुरमुर्ग

Q26. सबसे छोटा पक्षी है

(A) किवी
(B) हमिंग पक्षी
(C) शुतुरमुर्ग
(D) पेंग्विन

(B) हमिंग पक्षी

Q27. निम्न में कौन भारतीय पक्षी-विज्ञान विशेषज्ञ व्यक्ति थे?

(A) डॉ. सलीम अली
(B) डॉ. जे. सी. बोस
(C) डॉ. हरगोविन्द खुराना
(D) डॉ. एस.एस. स्वामीनाथन

(A) डॉ. सलीम अली

Q28. रुधिर वर्ग-A वाले व्यक्ति को किस वर्ग का रुधिर दिया जा सकता है ?

(A) AB तथा 0
(B) A तथा B
(C) केवल A
(D) A तथा 0

(D) A तथा 0

Q29. मनुष्य के गुणसूत्रों की संख्या होती है-

(A) 23
(B) 44
(C) 42
(D) 46

(D) 46

Q30. एक वर्णान्ध व्यक्ति में किस रंग की पहचान __नहीं होती?

(A) हरे-लाल
(B) नीले-हरे
(C) नीले-लाल
(D) सभी

(A) हरे-लाल

Paramedical general science model paper PDF in Hindi 2023

Q31. प्रक्षेप्य का पथ होता है

(A) कोई भी वक्र पथ
(B) परवलय
(C) वृत्त
(D) सरल रेखा

(B) परवलय

Q32. किसी वस्तु को 9.8 मी./से. के वेग से उर्ध्वाधर ऊपर की ओर प्रक्षेपित किया गया है। धरातल पर पहुंचने में वस्तु द्वारा लिया गया समय होगा

(A) 1 सेकण्ड
(B) 2 सेकण्ड
(C) 1.5 सेकण्ड
(D) 2.5 सेकण्

(B) 2 सेकण्ड

Q33. परम दाब है

(A) गेज दान +1  बार
(B) गेज दाब + 2 बार
(C) गेज दाब – 1 बार
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) गेज दान +1 बार

Q34. 1 फैमटो बराबर होता है

(A) 10-16 मी.
(B) 10-15 मी.
(C) 10-12 मी.
(D) 10-5 मी

(B) 10-15 मी.

Q35. आँख की पुतली

(A) कम दूरी की दृष्टि (vision) के लिए स्वतः समायोजित (adjust) हो जाता है
(B) वर्ण अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है
(C) प्रकाश की मात्रा (तीव्रता) अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है
(D) दृश्य (वस्तु) के आकार के अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है

(C) प्रकाश की मात्रा (तीव्रता) अनुसार स्वतः

Q36. कोई बल किसी 10kg की वस्तु में 15 m/s2 का त्वरण उत्पन्न करता है। लगाए गए बल की गणना करें।

(A) 120 N
(B) 100 N
(C) 150 N
(D) 100 N

(C) 150 N

Q37. 1kg द्रव्यमान के पत्थर को 20 ms-1 के वेग से झील की जमी हुई सतह पर फेंका जाता है। पत्थर 50 m की दूरी तय करने के बाद रूक जाता है। पत्थर और बर्फ के बीच लगनेवाले घर्षण बल की गणना करें।

(A) -4 N
(B) -3 N
(C) -8 N
(D) -6N

(A) -4 N

Q38. एक घनाकार ताँबे का टुकड़ा पानी में पूरी तरह डुबा है। इस टुकड़े का प्रत्येक किनारा 1 cm लम्बाई का है। इस टुकड़े पर लगनेवाले उत्प्लावन बल की गणना करें।

[g = 10 N, जल का घनत्व = 103 kg/m3]

(A) 180 N
(B) 200 N
(C) 100 N
(D) 150 N

(C) 100 N

Q39. यदि पृथ्वी पर आपका भार 60 kg wt हो, तो आपको पृथ्वी के केन्द्र से कितनी दूर जाना पड़ेगा, ताकि आपका भार 30 kg wt रह जाय ?

[पृथ्वी की त्रिज्या = 6400 km]

(A) 9049.6m
(B) 8036.5 m
(C) 8000 m
(D) 7563 m

(A) 9049.6m

Q40. यदि अंतरिक्षयान पृथ्वी के केन्द्र से दो अद्धव्यास की दूरी पर हो, तो उसका गुरुत्वीय त्वरण क्या होगा? [पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण = 9.8 m/s2]

(A) 1.8 m/s2
(B) 2.0 m/s2
(C) 1.5 m/s2
(D) 2.45 m/s2

(D) 2.45 m/s2

Bihar paramedical entrance exam general science model paper 2023

Q41. दो या दो से अधिक धातुओं का मिश्रण कहलाता है।

(A) अमलगम (पारदधातु मिश्रण)
(B) क्षारीय धातु
(C) उत्कृष्ट धातु
(D) मिश्रधातु

(D) मिश्रधातु

Q42. ज्वरान्तक (Antipyretic) वह दवा है जो

(A) शरीर के ताप को कम करती है
(B) शरीर के ताप को बढ़ाती है
(C) संक्रमण दूर करती है।
(D) विषाणु के आक्रमण से बचाती है

(A) शरीर के ताप को कम करती है

Q43. बोरिक अम्ल है –

(A) मृदुल प्रतिरोधी (Antiseptic)
(B) रोगाणुनाशी
(C) तेल प्रतिरोधी
(D) प्रतिजैविक (Antibiotic)

(A) मृदुल प्रतिरोधी (Antiseptic)

Q44. निम्नलिखित तत्त्वों में किसका आयनन विभव सबसे कम है?

(A) Na
(B) Cs
(C) F
(D) I

(B) Cs

General science model paper pdf download Bihar paramedical 2023

Q45. धूल और ग्रीस को सतह से साफ करनेवाले पदार्थ को कहते हैं

(A) अपमार्जक
(B) स्नेहक
(C) विरंजक
(D) अपचायक

(A) अपमार्जक

इसे भी जरूर पढ़ें।

Bihar Para Medical General Knowledge Online Exam 2023 : बिहार पारा मेडिकल में इससे बाहर कुछ नहीं पूछेगा जरूर पढ़ें
बिहार पारा मेडिकल सामान्य ज्ञान ऑनलाइन परीक्षा 2023 : बिहार पारा मेडिकल में इससे बाहर कुछ नहीं पूछेगा जरूर पढ़ें
Bihar Paramedical Entrance Exam GK Mock test 2023 : बिहार पारा मेडिकल में इससे बाहर कुछ नहीं पूछेगा जरूर पढ़ें
Paramedical Entrance Exam G.K Online Test/Quiz 2023 : दम है तो 20 प्रश्न का जवाब देकर बताओ। बिहार पारा मेडिकल की तैयारी करते हो तो
Bihar Paramedical Entrance Exam Online Test/Quiz 2023 :दम है तो 20 Question का जबाब देकर दिखाओ, 100% यहीं से पूछा जायेगा, रट लो