Bihar Paramedical Practice Set PDF download 2023| Paramedical ka Model Paper PDF download 2023

नमस्कार दोस्तों यहां पर आज के इस पोस्ट में बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बिहार पारा मेडिकल का मॉडल पेपर दिया गया है। Bihar paramedical GK ka model paper PDF download 2023 अगर आप बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बिहार पारा मेडिकल मॉडल पेपर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह मॉडल पेपर में बिहार पारा मेडिकल ( General Knowledge and General Science ) सामान्य ज्ञान तथा सामान्य विज्ञान का 25 – 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं। पारा मेडिकल परीक्षा के लिए संभावित प्रश्न है।

Bihar Paramedical Model Paper – 15

बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए यहां पर ( Physics )भौतिक विज्ञान का मॉडल पेपर दिया गया है अगर आप सभी बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी इस बार कर रहे हैं और भौतिक विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न को पढ़ना चाहते हैं,Bihar Polytechnic Physics model paper 2023 PDF download तो यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक के लिए भौतिक विज्ञान का बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो कि यह प्रश्न परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं इसलिए शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें


Bihar Paramedical Inter level Model Paper 2023

Q1. भारत में जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौन-सा वर्ष ‘महाविभाजन का वर्ष’ (Great division year) कहलाता है ?

(A) 1951 ई.
(B) 1991 ई.
(C) 2001 ई.
(D) 1921 ई.

(D) 1921 ई.

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राजकोषीय नीति (Fiscal Policy) का उपकरण नहीं है

(A) करारोपण (Taxation)
(B) सार्वजनिक व्यय (Public Expenditure)
(C) ब्याज दर (Interest Rate)
(D) सार्वजनिक ऋण (Public Debt)

(C) ब्याज दर (Interest Rate)

Q3. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था विकसित होती है, राष्ट्रीय आय में तृतीयक क्षेत्र (Tertiary Sector) का अंश

(A) पहले घटता है, तत्पश्चात बढ़ता है
(B) पहले बढ़ता है, तत्पश्चात घटता है
(C) बढ़ता जाता है
(D) स्थिर रहता है

(C) बढ़ता जाता है

Q4. आर्थिक नियोजन (Economic Planning) विषय

(A) संघ सूची (Union list) में
(B) राज्य सूची (State list) में
(C) समवर्ती सूची (Concurrent list) में
(D) किसी विशेष सूची में उल्लिखित नहीं है

(C) समवर्ती सूची (Concurrent list) में

Q5. निम्नलिखित में से भारत की राष्ट्रीय आय का सबसे मुख्य स्रोत कौन-सा है ?

(A) सेवा क्षेत्र (Service Sector)
(B) कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector)
(C) उद्योग क्षेत्र (Industiral Sector)
(D) व्यापार क्षेत्र (Trade Sector)

(A) सेवा क्षेत्र (Service Sector)

Q6. इनमें से कौन नेता नरमपंथी था ?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) लाला लाजपत राय
(D) विपिन चन्द्र पाल

(B) दादाभाई नौरोजी

Q7.  ‘होमरूल लीग’ की स्थापना किसने की ?

(A) श्रीमती एनी बेसेन्ट
(B) मोहम्मद अली जिन्ना
(C) महात्मा गांधी
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

(A) श्रीमती एनी बेसेन्ट

Q8.  ‘इण्डियन नेशनल यूनियन’ की स्थापना कब हुई ?

(A) 1882 ई.
(C) 1886 ई.
(B) 1884 ई.
(D) 1888 ई.

(C) 1886 ई.

Q9. ‘पूर्ण स्वराज्य’ की घोषणा के बाद प्रथम स्वतन्त्रता दिवस कब मनाया गया ?

(A) 26 जनवरी, 1926
(B) 26 जनवरी, 1929
(C) 26 जनवरी, 1930
(D) 26 जनवरी, 1935

(C) 26 जनवरी, 1930

Q10. भारत में प्रथम अन्तरिम सरकार की स्थापना कब की गई ?

(A) 9 अगस्त, 1945
(B) 2 सितम्बर, 1946
(C) 13 अक्टूबर, 1946
(D) 29 फरवरी, 1947

(B) 2 सितम्बर, 1946

Bihar paramedical entrance exam general science model paper 2023

Q11. भारत में मंत्रिपरिषद के अधिकतर सदस्य लिए जाते हैं

(A) लोकसभा से
(B) राज्यसभा से
(C) नौकरशाही से
(D) अन्तर्राज्यीय परिषद् समिति से

(A) लोकसभा से

Q12. मन्त्रिपरिषद के सदस्यों के सामूहिक उत्तरदायित्व का अर्थ है कि वे

(A) भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के प्रति भी उत्तरदायी होते हैं
(B) लोकसभा और राज्यसभा के प्रति उत्तरदायी होते हैं
(C) अपने-अपने विभागों के संचालन के लिए तथा दूसरे विभागों के लिए भी उत्तरदायी होते हैं
(D) इनमें से सभी

(C) अपने-अपने विभागों के संचालन के लिए तथा दूसरे विभागों के लिए भी उत्तरदायी

Q13. संविधान के किस संशोधन के अन्तर्गत निजी सम्पत्ति का अधिकार मौलिक अधिकारों की सूची से निकाल दिया गया ?

(A) 24वें
(B) 42वें
(C) 44वें
(D) 49वें

(C) 44वें

Q14. किस राज्य के साथ बिछुआ लोक नृत्य सम्बन्धित है।

(A) असम
(B) मणिपुर
(C) प. बंगाल
(D) ओडिशा

(A) असम

Q15. “लज्जा’ उपन्यास का लेखक कौन है ?

(A) शाहबानो
(B) महादेवी वर्मा
(C) तसलीमा नसरीन
(D) खालिदा बेगम

(C) तसलीमा नसरीन

Q16. विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 25 सितम्बर
(B) 26 सितम्बर
(C) 27 सितम्बर
(D) 24 सितम्बर

(C) 27 सितम्बर

Q17. किन राज्यों से होकर चम्बल नदी बहती है ?

(A) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश, बिहार व उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान, मध्य प्रदेश व बिहार
(D) गुजरात, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश

(A) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान

Q18. भूमि से चारों ओर बद्ध (Land locked) कौन-सा राज्य है ?

(A) गुजरात
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) बिहार
(D) पश्चिम बंगाल

(C) बिहार

Q19. किस राज्य के साथ झारखंड की दामोदर घाटी परियोजना में साझेदारी है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल

(D) पश्चिम बंगाल

Q20. कौन-सा राज्य डाक क्षेत्र “आठ’ के अन्तर्गत .. आता है ?

(A) ओडिशा
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल

(B) बिहार

Paramedical general science model paper PDF in Hindi 2023

Q21. सर्वदाता किस रुधिर वर्ग का होता है ?

(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O

(D) O

Q22. जीव-विज्ञान की शाखा जिसमें से नस्ल सुधारना कहलाता है

(A) यूजेनिक्स
(B) यूथेनिक्स
(C) आनुवांशिकी
(D) परिस्थितिकी

(A) यूजेनिक्स

Q23. यदि पिता A रुधिर वर्ग एवं माता B रुधिर वर्ग की है, तो सन्तान होंगी

(A) A, B, AB तथा 0 वर्ग
(B)A तथा B वर्ग
(C) A तथा 0 वर्ग
(D) 0 वर्ग

(A) A, B, AB तथा 0 वर्ग

Q24. ‘जीन’ क्या होता है ?

(A) यकृत का एक भाग
(B) आर.एन.ए. का एक भाग
(C) क्रोमोसोम का एक भाग
(D) डी. एन. ए. का एक भाग

(D) डी. एन. ए. का एक भाग

Q25. आर. एच. (Rh) पद किसके नाम पर उत्पन्न हुआ?

(A) बन्दर (रीसस)
(B) चूहा
(C) मनुष्य
(D) कुत्ता

(A) बन्दर (रीसस)

Q26. किस तापक्रम पर एन्जाइम सर्वाधिक सक्रिय होते हैं?

(A) 38°C
(B) 60°C
(C) 20°C
(D)40°C

(D)40°C

Q27. एक स्वस्थ मनुष्य को प्रतिदिन कितनी ऊर्जा की आवश्यकता होती है?

(A) 36, 00 कैलोरी
(B) 29,00 कैलोरी
(C) 24,00 कैलोरी
(D) 1,000 कैलोरी

(B) 29,00 कैलोरी

Q28. ग्लाइकोजन का संचय होता है

(A) रुधिर में
(B) अग्न्याशय में
(C) यकृत एवं पेशियों में
(D) आमाशय में

(C) यकृत एवं पेशियों में

Q29. शरीर में कार्बोहाइड्रेट का उपापचय होता है

(A) ग्लूकोज द्वारा
(B) वेसोप्रेसीन द्वारा
(C) इन्सुलिन द्वारा
(D) ऑक्सीटोसिन द्वारा

(C) इन्सुलिन द्वारा

Q30. मोटापा किसकी अधिकता के कारण होता है ?

(A) शर्करा के कारण
(B) वसा ऊतक
(C) प्रोटीन
(D) संयोजी ऊतक

(B) वसा ऊतक

Bihar paramedical general science model paper PDF download 2023

Q31. 1000 kg द्रव्यमान की कार और 10000 kg . द्रव्यमान की ट्रक को 2 5 में रोकने के लिए कितने बल की आवश्यकता होगी, यदि दोनों समान वेग 5 m/s से गति कर रही हों ?

(A) -15000 N
(B) 16000 N
(C) -11000 N
(D) -25000 N

(D) -25000 N

Q32. किसी बंदूक से 0.06 g की कोई गोली 40 m/s के
वेग से छोड़ी जाती है। यदि बंदूक 20 cm/s के वेग से पीछे हटती है, तो इसका द्रव्यमान निकालें।

(A) 18 kg
(B) 15 kg
(C) 10 kg
(D) 12 kg

(D) 12 kg

Q33. एक ट्रक विरामावस्था से किसी पहाड़ी से नीचे की ओर नियत त्वरण से लुढ़कना शुरू करता है। यह 20 s में 400 m की दूरी तय करता है। इसका त्वरण ज्ञात करें। अगर इसका द्रव्यमान 7 मीट्रिक टन है, तो इस पर लगनेवाले बल की गणना करें। (1 मीट्रिक टन = 1000 kg)

(A) 12000 N
(B) 14000 N.
(C) 11500 N
(D) 16000 N

(B) 14000 N.

Q34.-5 kg द्रव्यमान वाली वस्तु पर 2 s के लिए एक नियत बल कार्यरत होता है। यह वस्तु के वेग को 3 m/s से बढ़ाकर 7 m/s कर देता है। यदि इस बल को 5 s के लिए आरोपित किया जाए, तो वस्तु का अंतिम वेग क्या होगा ?

(A) 13 m/s
(B) 10 m’s
(C) 15 m/s
(D) 12 m/s.

(A) 13 m/s

Q35. पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्व’ का मान निकालें।

[पृथ्वी का द्रव्यमान = 6 x 1024 kg,
पृथ्वी की त्रिज्या = 6.4 x 106 m,
गुरुत्वाकर्षण  नियतांक = 6.7 x 10-11 Nm/kg2]

(A) 8.6 m/s2
(B) 11.9 m/s2
(C) 9.8 m/s2
(D) 9.5 m/s2

(C) 9.8 m/s2

Q36. ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान, परन्तु भार भिन्न-भिन्न होते है, कहलाते हैं

(A) समभारिक
(B) आइसोबार
(C) समस्थानिक
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) समस्थानिक

Q37. 92X238 – A + 2He4 तत्व A में न्यूट्रॉनों की संख्या होगी

(A) 148
(B) 242
(C) 144
(D) 146

(C) 144

Q38. हीरा में कार्बन चार एक-दूसरे से अनुबद्ध है

(A) टेट्राहैड्रल
(B) संरूपण
(C) रेखीय
(D) प्लैनर

(A) टेट्राहैड्रल

Q39. निम्नलिखित में से किसमें वैद्युत संयोजन एवं सहसंयोजन बंध होते हैं ?

(A) CH4
(B) KCI
(C) SO2
(D) NaOH

(D) NaOH

Q40. कैथोड किरणें हैं

(A) इलेक्ट्रॉनों की धारा
(B) धनात्मक रूप से आवेशित कण की धारा
(C) अनावेशित कणों की धारा
(D) विद्युत चुम्बकीय तरंगें

(A) इलेक्ट्रॉनों की धारा

Paramedical GK ka Model Paper PDF download 2023

Q41. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ बायोगैस का सबसे महत्वपूर्ण घटक है ?

(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) मिथेन

(D) मिथे

Q42. प्रोड्यूसर गैस का ईंधन तथा नाइट्रोजन के स्रोत के रूप में प्रयोग किया जाता है । यह गैस प्राप्त की जाती है-

(A) गर्म वर्कयंत्र (Retort) पर तेल के छिड़काव द्वारा
(B) पानी और हवा का मिश्रण तप्त कोक पर – प्रवाहित करने पर
(C) हवा की उदीप्त कोक के फैलाव पर प्रवाहित कराने पर
(D) भाप को उद्दीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर

(D) भाप को उद्दीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर

Q43. तापमान को कितना कम कर देने से सभी गैस शून्य आयतन घेरेंगी?

(A) 273°C
(B) 27.3°C
(C) -273°C
(D) 0°C

(C) -273°C

Q44. ‘तापमान और दाब की समान स्थितियों के – अन्तर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की समान संख्या रहती है।’ यह नियम कहा जाता है

(A) आवोगाद्रो का नियम
(B) बॉयल का नियम
(C) चार्ल्स नियम
(D) गै-लुसैक नियम

(A) आवोगाद्रो का नियम

Bihar paramedical general knowledge model paper PDF in Hindi 

Q45. सर्विस स्टेशनों पर मोटरकारों की, की जानेवाली ‘प्रदूषण जाँच’ द्वारा निम्नांकित में से किसकी जाँच व अनुमापन किया जाता है ?

(A) सीसा व कार्बन कण
(B) नाइट्रोजन व सल्फर के ऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

(A) सीसा व कार्बन कण

इसे भी जरूर पढ़ें।

  1. Paramedical Entrance Exam 2023 inter level Practice Set – 14 | पारा मेडिकल में यहीं से प्रश्न पूछे जाएंगे जरूर पढ़ें।
  2. Bihar Paramedical Inter level Model Paper 2023 | Set – 13 | पारा मेडिकल में यहीं से प्रश्न पूछे जाएंगे जरूर पढ़ें।
  3. Bihar Paramedical Entrance Exam 2023 Practice Set PDF download | Set – 12
  4. Bihar Para Medical General Knowledge Online Exam 2023 : बिहार पारा मेडिकल में इससे बाहर कुछ नहीं पूछेगा जरूर पढ़ें
  5. बिहार पारा मेडिकल सामान्य ज्ञान ऑनलाइन परीक्षा 2023 : बिहार पारा मेडिकल में इससे बाहर कुछ नहीं पूछेगा जरूर पढ़ें