Bihar Paramedical General Science ( गोलीय दर्पण में परावर्तन ) Objective Question Answer 2023

Download PDF

Bihar Paramedical General Science  :- बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए इस पोस्ट में बिहार पारा मेडिकल सामान्य विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है जो आने वाले पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बहुत ही बेहतर है Paramedical General Science ( गोलीय दर्पण में परावर्तन ) Objective Question इसलिए इसे शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें और अपने तैयारी के लेवल को चेक करें Para Medical Science Temperature Heat and Speed PDF Download

( गोलीय दर्पण में परावर्तन ) Objective Question

Join For Official News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों बिहार पारा मेडिकल में पूछे जाने वाले हर सवाल आपको इस पोस्ट में दिया हुआ है जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़कर बिहार पारा मेडिकल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और आप बिहार पारा मेडिकल में पास हो सकते हैं इसलिए इन सभी प्रश्नों पर विशेष ध्यान दें


Q1. किसी अवतल दर्पण द्वारा आभासी (काल्पनिक) , सीधा तथा आर्थित प्रतिबिंब बनता है। वस्तु (बिंब) की स्थिति निम्न में कौन-सी होगी ?

(a) दर्पण तथा उसके फोकस के बीच
(b) फोकस तथा वक्रता-केन्द्र के बीच
(c) वक्रता-केन्द्र पर
(d) वक्रता-केन्द्र से परे

(a) दर्पण तथा उसके फोकस के बीच

Q2. उत्तल दर्पण से बना प्रतिबिंब होता है

(a) हमेशा सीधा
(b) हमेशा उल्टा
(c) उल्टा भी और सीधा भी
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) हमेशा सीधा

Q3. किसी वस्तु (बिंब) का आवर्धित काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है

(a) समतल दर्पण से
(b) उत्तल दर्पण से
(c) अवतल दर्पण से
(d) इन सबों से

(a) समतल दर्पण से

Q4. दाढ़ी बनाने के लिए उपयुक्त गोलीय दर्पण में सीधा प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए चेहरे को रखना चाहिए

(a) दर्पण के वक्रता-केन्द्र पर
(b) दर्पण के वक्रता-केन्द्र के बाहर
(c) दर्पण के वक्रता-केन्द्र और मुख्य फोकस के बीच
(d) दर्पण के मुख्य फोकस और ध्रुव के बीच

(d) दर्पण के मुख्य फोकस और ध्रुव के बीच

Q5. गोलीय दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता-त्रिज्या की–

(a) आधी होती है
(b) दुगुनी होती है
(c) तिगुनी होती है
(d) चौथाई होती है

(a) आधी होती है

Q6. हजामत बनाने के लिए व्यवहार किया जाता है

(a) उत्तल दर्पण का
(b) अवतल दर्पण का
(c) समतल दर्पण
(d) उत्तल और अवतल दोनों दर्पणों का

(b) अवतल दर्पण का

Q7. एक अवतल दर्पण में वस्तु (बिंध) की स्थिति ध्रुव और फोकस की बीच है तो उसका प्रतिबिंब

(a) वास्तविक और बड़ा बनेगा
(b) वास्तविक और छोटा बनेगा
(c) काल्पनिक और छोटा बनेगा
(d) काल्पनिक और बड़ा बनेगा

(d) काल्पनिक और बड़ा बनेगा

Q8. मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है

(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) एक लेंस

(c) उत्तल दर्पण

Q9. सर्चलाइट का परावर्तक (reflector) होता है

(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतल
(d) उत्तल एवं अवतल

(c) समतल

Q10. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब

(a) वास्तविक तथा सीधा होता है
(b) वास्तविक तथा उल्टा होता है
(c) काल्पनिक तथा सीधा होता है
(d) काल्पनिक तथा उल्टा होता है

(c) काल्पनिक तथा सीधा होता है

Q11. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 12 cm है। इसकी वक्रता-त्रिज्या होगी

(a) 1.2 cm
(b) 24 cm
(c) 6 cm
(d) 12 cm

(b) 24 cm

Q12. एक गोलीय दर्पण की वक्रता-त्रिज्या 20 cm है। इसकी फोकस दूरी होगी

(a) 20 cm
(b) 40 cm
(c) 10 cm
(d) 2.0 cm

(c) 10 cm

Q13. 10 cm फोकस दूरी वाले एक अवतल दर्पण के सामने 20 cm की दूरी पर एक वस्तु (बिंब) रखने पर प्रतिबिंब बनेगा–

(a) दर्पण के वक्रता-केन्द्र पर
(b) दर्पण के फोकस पर
(c) दर्पण के पीछे
(d) दर्पण और फोकस के बीच

(a) दर्पण के वक्रता-केन्द्र पर

Q14. एक गोलीय दर्पण से 5 cm की दूरी पर रखी एक वस्तु (बिंब) का प्रतिबिंब दर्पण से 30 cm की दूरी पर उसी ओर बनता है, जिस ओर वस्तु (बिंब) है, तो आवर्धन है

(a) +5
(b) -6
(c) -30
(d) +6

(b) -6

Bihar Polytechnic 2023 ( भौतिक विज्ञान ) PHYSICS Question Answer PDF

1 प्रकाश ( Objective )
2 गुरुत्वाकर्षण (Objective)
3 आर्कमिडीज का सिद्धांत ( Objective )
4 पदार्थ का अणुगति सिद्धांत ( Objective )
5 तापमिति तथा उष्मीय प्रसार( Objective )
6 ऊष्मा – संचरण ( Objective )
7 प्रकाश की प्रकृति तथा परावर्तन( Objective )
Download PDF
You might also like