Bihar Polytechnic ( जल एवं जल की कठोरता ) Objective Question Paper 2023। Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023

दोस्तों अगर आप इस बार बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी करना चाहते हैं तथा अच्छे  कॉलेजों में नामांकन लेना चाहते हैं तो यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक रसायन विज्ञान का महत्वपूर्ण चैप्टर ( जल एवं जल की कठोरता ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है यह प्रश्न उत्तर आपके पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बेहतर साबित होने वाला है इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें

 ( जल एवं जल की कठोरता ) Objective Question

बिहार पॉलिटेक्निक जल एवं जल की कठोरता ऑब्जेक्टिव 2023

Q1. भारानुसार जल में H व O का अनुपात है

(a) 2 : 1
(b) 1 : 6
(c) 1 : 8
(d) 8 : 1

(c) 1 : 8

Q2. जल में थोड़ा-सा अम्ल मिलाकर उसका वैद्युत अपघटन करने पर धनोद पर मुक्त गैस का नाम है

(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) अमोनिया

(a) ऑक्सीजन

Q3. शुद्ध जल का pH मान है

(a) 7.4
(b) 7
(c) 6.2
(d) 14

(b) 7

Q4. कैलगन व्यवसायिक नाम हैं

(a) सोडियम हेक्सामेटाफॉस्फेट का
(b) सोडियम ऐलुमिनियम सिलिकेट का
(c) धावन सोडा आयन विनिमय रेजिन का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(a) सोडियम हेक्सामेटाफॉस्फेट का

Q5. कठोर जल के नमूने में MgSO4 = 0.012 ग्राम/लीटर तथा Ca(HCO3)2 = 0.081 ग्राम/लीटर है। जल की कठोरता है

(a) 2°
(b) 4°
(c) 6°
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) 6°

Q6. कठोर जल का प्रयोग किया जा सकता है

(a) कृषि में
(b) स्नान करने में
(c) कपड़े धोने में
(d) बॉयलर में

(b) स्नान करने में

Q7. कठोरता प्रकट की जाती है

(a) CaCO3 के समतुल्यांक के रूप में
(b) Na2CO3 के समतुल्यांक के रूप में
(c) MgCO3 के समतुल्यांक के रूप में
(d) CuSO4 के समतुल्यांक के रूप में

(a) CaCO3 के समतुल्यांक के रूप में

बिहार पॉलिटेक्निक रसायन विज्ञान ऑब्जेक्टिव 2023

Q8. भारी जल होता है

(a) समुद्री जल
(b) खनिज झरनों का जल
(c) स्थायी कठोर जल
(d) O2 व ड्यूटीरियम का यौगिक

(d) O2 व ड्यूटीरियम का यौगिक

Q9. कठोर जल कपड़े धोने के लिए उपयुक्त नहीं होता क्योंकि

(a) यह क्षारकीय है
(b) यह साबुन के साथ कैल्सियम व मैग्नीशियम स्टिऐरेट का अवक्षेप बनाता है
(c) इसमें अपद्रव्य घुले होते हैं
(d) इसमें NaCl व Na2SO4 घुले होते हैं

(b) यह साबुन के साथ कैल्सियम व मैग्नीशियम स्टिऐरेट का अवक्षेप बनाता है

Q10. पानी की कठोरता को दूर करने के जिओलाइट प्रक्रम में 10% NaCl का घोल प्रवाहित किया जाता है क्योंकि

(a) यह जल की कठोरता दूर करता है
(b) यह उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है
(c) जिओलाइट नये यौगिक बनाता है जो कि NaCl के साथ पुनः सोडियम जिओलाइट में परिवर्तित हो जाते हैं
(d) NaCI घोल युक्त जल मृदु जल होता है

(c) जिओलाइट नये यौगिक बनाता है जो कि NaCl के साथ पुनः सोडियम जिओलाइट में परिवर्तित हो जाते हैं

Q11. जल की स्थायी कठोरता का कारण है कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के

(a) बाइकार्बोनेट
(b) फॉस्फेट व सल्फेट
(c) क्लोराइड व सल्फेट
(d) बाइकार्बोनेट व सल्फेट

(c) क्लोराइड व सल्फेट

Q12. स्थायी कठोरता दूर करने के लिए कौन-सी विधि प्रयोग मे नहीं लायी जा सकती ?

(a) कैलगन विधि
(b) धावन सोडा डालकर
(c) परम्यूटिट विधि
(d) उबालकर

(d) उबालकर

Q13. Ca(HCO3)2 के विघटन होने के कारण जल की स्थायी कठोरता जल उबालने से दूर हो जाती है। यह इसलिए है कि Ca(HCO3)2

(a) प्रकृति में वाष्पशील है
(b) ऊष्मा से अपघटित होकर CaCO3 का अवक्षेप बनता है
(c) नीचे बैठ जाता है
(d) स्थायी पदार्थ है

(b) ऊष्मा से अपघटित होकर CaCO3 का अवक्षेप बनता है

Q14. कठोर जल साबुन के साथ झाग उत्पन्न नहीं करता, क्योंकि

(a) इस जल में सोडियम तथा मैग्नीशियम क्लोराइड घले रहते हैं
(b) कठोर जल में अविलेय कैल्सियम तथा मैग्नीशियम  के सल्फेट या क्लोराइड घुले रहते हैं
(c) इस जल में अनेक अशुद्धियाँ रहती हैं
(d) इस जल का घनत्व अधिक होता है

(b) कठोर जल में अविलेय कैल्सियम तथा मैग्नीशियम  के सल्फेट या क्लोराइड घुले रहते हैं

Q15. जल की अस्थायी कठोरता का कारण होता है निम्नलिखित का विज्ञापन होना

(a) Ca तथा Mg के घुले बाइकार्बोनेट
(b) Ca तथा Mg के घुले क्लोराइड तथा सल्फेट
(c) Na तथा K के क्लोराइड, बाइकार्बोनेट, सल्फेट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(a) Ca तथा Mg के घुले बाइकार्बोनेट

बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का मॉडल पेपर 2023

Q16. जल में कठोरता निम्न में से किन आयनों की उपस्थिति से होती है ?

(a) Na+, K+
(b) Ca2+, Mg2+
(c) AI3+, K+
(d) O2–, S2

Q17. जल में स्थायी कठोरता किस लवण के घुलने से होती है ?

(a) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट
(b) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के सल्फेट एवं क्लोराइड
(c) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के सिलिकेट
(d) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के नाइट्रेट तथा नाइट्राइट

(b) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के सल्फेट एवं क्लोराइड

Q18. कठोर जल के एक नमूने में Mg(HCO3)2 = 0.0292 ग्राम/लीटर तथा CaSO4 = 0.0136 ग्राम/लीटर हैं। जल की कठोरता होगी (दिया है, S का परमाणु भार = 32, (Ca = 40, C = 12, 0 = 16, Mg = 24, H = 1)

(a) 30°
(b) 4°
(c) 3°
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) 4°

Q19. जिन लवणों के कारण जल में अस्थायी कठोरता होती है, वे है

(a) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड
(b) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के सल्फेट
(c) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट
(d) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के कार्बोनेट

(c) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट

Q20. नगर में पीने के जल को शद्ध करने के लिए कौन-सा कीटनाशक पदार्थ प्रयोग किया जाता है ?

(a) सोडियम क्लोराइड
(b) विरंजक चूर्ण अथवा क्लोरीन जल
(c) कैल्सियम व मैग्नीशियम सल्फेट
(d) KMnO4

(b) विरंजक चूर्ण अथवा क्लोरीन जल

Q21. परम्यूटिट अथवा जियोलाइट का सूत्र है

(a) Na2AI2Si2O3·10H2O
(b) Na2AI2Si2O8·2H2O
(c) ZnCa(AIO2)3·5H2O
(d) Na2AI2O3·6SiO2

Q22. जल की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला यौगिक सोडियम जियोलाइट (Na2Z) अधिक समय तक प्रयुक्त करने के बाद अप्रभावी हो जाता है। इस यौगिक को पुन: उत्पन्न किया जाता है

(a) इसे सान्द्र H2SO4 में से गुजारकर
(b) इसमें NaCl का 10% विलयन गुजारकर
(c) इसमें से वाष्प प्रवाहित करके
(d) इसमें से कास्टिक सोडा प्रवाहित करके

(b) इसमें NaCl का 10% विलयन गुजारकर

Q23. जल आयनिक लवणों का अच्छा विलायक है, क्योंकि

(a) यह रंगहीन होता है
(b) इसका क्वथनांक उच्च होता है
(c) इसका द्विध्रुव आघूर्ण उच्च होता है
(d) इसकी विशिष्ट ऊष्मा उच्च होती है

(c) इसका द्विध्रुव आघूर्ण उच्च होता है

जल एवं जल की कठोरता क्वेश्चन पेपर बिहार पॉलिटेक्निक 2023

Q24. जल के अणु में H–O–H बन्ध होता है

(a) 104°3′
(b) 120°
(c) 180°
(d) 109°28′

(a) 104°3′

Q25. निम्न में से कौन-सा विद्युत का अच्छा चालक है ?

(a) समुद्र जल
(b) वर्षा का जल
(c) साधारण जल
(d) आसवित जल

(a) समुद्र जल

Q26. शुद्ध जल का पी.एच. मान है

(a) 1.7
(b) 7
(c) 6.2
(d) 14

(b) 7

Q27. कठोर जल के एक नमूने MgSO4 = 0.012 में ग्राम/लीटर तथा Ca(HCO3)2 = 0.081 ग्राम/लीटर है। जल की कठोरता है

(a) 2°
(b) 4°
(c) 6°
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) 6°

Polytechnic Exam 2023 Question Answer

 1 PHYSICS ( भौतिक विज्ञान )
 2 CHEMISTRY ( रसायन विज्ञान )
 3 MATHEMATICS ( गणित )