यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए भौतिक विज्ञान का( पतले लेंसों से अपवर्तन ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर ( Bihar Polytechnic Physics ( पतले लेंसों से अपवर्तन ) Objective Question Answer 2023 ) दिया गया है। जोकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन है। अगर आप बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें। और अपने तयारी को सफल बनाये Bihar polytechnic Physics objective question PDF
Q1. उत्तल लेन्स के समान आकार का प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए लेन्स के मुख्य अक्ष पर वस्तु को रखना होगा
(a) लेन्स की फोकस दूरी पर
(b) अनन्त पर
(c) लेन्स की फोकस दूरी से दोगुनी दूरी पर
(d) लेन्स की फोकस दूरी से आधी दूरी पर
(c) लेन्स की फोकस दूरी से दोगुनी दूरी पर
Q2. एक लेन्स को पुस्तक के छपे पृष्ठ पर रखकर थोड़ा ऊपर उठाने से अक्षर बड़े दिखायी देते हैं तो पुस्तक लेन्स से होगी
(a) f दूरी पर
(b) 2f दूरी पर
(c) अनन्त दूरी पर
(d) लेन्स के प्रकाशिक केन्द्र व फोकस के बीच
(d) लेन्स के प्रकाशिक केन्द्र व फोकस के बीच
Q3. किसी उत्तल लेन्स से बना प्रतिबिम्ब आभासी होगा यदि
(a) वस्तु अनन्त पर हो
(b) वस्तु फोकस पर हो
(c) वस्तु F तथा 2F के बीच हो
(d) वस्तु फोकस व प्रकाशिक केन्द्र के बीच हो
(d) वस्तु फोकस व प्रकाशिक केन्द्र के बीच हो
Q4. अवतल दर्पण से अपसारी किरण-पुंज प्राप्त करने के लिए वस्तु को रखेंगे
(a) फोकस पर
(b) वक्रता केन्द्र पर
(c) अनन्त पर
(d) फोकस और ध्रुव के बीच
(d) फोकस और ध्रुव के बीच
Q5. मीटरों में नापी गयी फोकस दूरी के व्युत्क्रम को कहते हैं
(a) लेन्स की क्षमता
(b) लेन्स का आवर्धन
(c) वस्तु की दूरी
(d) प्रतिबिम्ब की दूरी
(a) लेन्स की क्षमता
Q6. एक उत्तल लेन्स के सामने उसके फोकस से 9 सेमी दूर एक वस्तु है। वस्तु का वास्तविक, उल्टा व बड़ा प्रतिबिम्ब फोकस से 16 सेमी की दरी पर बनता है। लेन्स की फोकस दूरी होगी
(a) 12 सेमी
(b) 24 सेमी
(c) -12 सेमी
(d) -24 सेमी
(a) 12 सेमी
Q7. एक उत्तल लेन्स से 5 सेमी की दूरी पर स्थित एक वस्तु का प्रतिबिम्ब त की ओर उससे दोगुना बड़ा बनता है। यदि वस्तु को उसी लेन्स से सेमी की दरी पर रखा जाए तो प्रतिबिम्ब की लेन्स से दूरी होगी।
(a) 15 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 12 सेमी
(d) 30 सेमी
(d) 30 सेमी
Q8. लेन्स से 10 सेमी की दूरी पर रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब वस्तु से 10 सेमी की दूरी पर वस्तु के पीछे बनता है। लेन्स की फोकस दूरी होगी
(a) 10 सेमी
(b) 15 सेमी
(c) 20 सेमी
(d) 25 सेमी
(c) 20 सेमी
Q9. 0.12 मी फोकस दूरी के उत्तल लेन्स से वस्तु का तीन गुना वास्तविक प्रतिबिम्ब पर्दे पर प्राप्त करने के लिए वस्तु को लेन्स से दूर रखना चाहिए.
(a) 0.12 मी.
(b) 0.15 मी
(c) 0.14 मी
(d) 0.16 मी
(d) 0.16 मी
Q10. एक लेन्स की फोकस दूरी +20 सेमी है। यदि इसके सम्पर्क में एक अन्य लेन्स लगा दिया जाए ताकि इसकी सम्मिलित फोकस दूरी -40 सेमी हो जाए तो दूसरे लेन्स की शक्ति होगी
(a) + 1.7 D
(b) -5.0D
(c) – 7.5D
(d) -17 D
(c) – 7.5D
Q11. अभिसारी किरणों के मार्ग में 20 सेमी फोकस दूरी वाले अवतल लेन्स को रखने पर किरणें लेन्स से 15 सेमी पीछे अक्ष पर फोकस होती हैं। लेन्स की अनुपस्थिति में किरणें फोकस होती हैं
(a) 8.6 सेमी पर
(b) 6.8 सेमी पर
(c) 7.8 सेमी पर
(d) 9.8 सेमी पर
(a) 8.6 सेमी पर
Q12. एक वस्तु 30 सेमी फोकस दरी वाले अवतल लेन्स के फोकस पर स्थित है। प्रतिबिम्ब की स्थिति होगी ।
(a) -15 सेमी
(b) 15 सेमी
(c) 10 सेमी
(d) -10 सेमी
(a) -15 सेमी
Q13. एक मोमबत्ती किसी पर्दे से 90 सेमी की दूरी पर रखी है। 20 सेमी की फोकस दरी पर उनके बीच रखे उत्तल लेन्स से पर्दे पर वास्तविक और , छोटा स्पष्ट प्रतिबिम्ब बनता है। लेन्स से मोमबत्ती की दूरी होगी
(a) 30 सेमी
(b) 60 सेमी
(c) -30 सेमी
(d) – 70 सेमी
(b) 60 सेमी
Q14. एक प्रदीप्त स्लिट उत्तल लेन्स के सामने 40 सेमी की दूरी पर रखी है। लेन्स की फोकस दूरी 15 सेमी है। पर्दे पर बने प्रतिबिम्ब का आवर्धन होगा
(a) 2/3
(b) -4/5
(c) -3/5
(d) 2
(c) -3/5
Q15. एक उत्तल लेन्स की फोकस दूरी 20 सेमी है। इससे वस्तु का दोगुना बड़ा वास्तविक प्रतिबिम्ब बनता है। वस्तु की लेन्स से दूरी होगी
(a) -30 सेमी
(b) -20 सेमी
(c) -60 सेमी
(d) 30 सेमी
(a) -30 सेमी
Q16. एक उत्तल लेन्स से 15 सेमी दूर रखी वस्तु का चार गुना बड़ा वास्तविक प्रतिबिम्ब बनता है। उत्तल लेन्स की फोकस दूरी है
(a) 10 सेमी
(b) 12 सेमी
(c) 15 सेमी
(d) 8 सेमी
(b) 12 सेमी
Q17. दो लेन्सों, जिनमें से एक की फोकस दूरी 25 सेमी (उत्तल) तथा दूसरे की फोकस दूरी -10 सेमी (अवतल) है, को एक साथ रखा गया है। संयुक्त लेन्स की क्षमता होगी ।
(a) 14D
(b) -14D
(c) 6D
(d) -6 D
(d) -6 D
Q18. एक लेन्स की क्षमता -5.0 D है। उसकी फोकस दूरी होगी
(a) -20 सेमी .
(b) -0.25 सेमी
(c) 25 सेमी.
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) -20 सेमी
Q19. एक लेन्स जिसकी फोकस दूरी f है, एक दीप्त वस्तु का चित्र पर्दे पर n गुना बड़ा बनाता है। पर्दे की लेन्स से दूरी है
(a) nf
(b) n+f/2
(c) n-f/2
(d) n/f
(c) n-f/2
Q20. एक उत्तल लेन्स की फोकस दूरी 20 सेमी है। लेन्स के एक ओर उससे 50 सेमी की दूरी पर 4 सेमी ऊँची वस्तु रखी है। प्रतिबिम्ब की ऊँचाई होगी
(a) 2/3 सेमी
(b) 8/3 सेमी
(c) -8/3 सेमी
(d) 4 सेमी
(c) -8/3 सेमी
Q21. एक उत्तल लेन्स, जो स्क्रीन पर वास्तविक प्रतिबिम्ब बनाता है, का आवर्धन 1.8 है। जब स्क्रीन को 5 सेमी हटाया गया तथा प्रतिबिम्ब पुनः फोकस किया गया तो आवर्धन 2.0 हो जाता है। लेन्स की फोकस दूरी होनी चाहिए
(a) 9 सेमी
(b) 25 सेमी
(c) 10 सेमी
(d) 18 सेमी
(b) 25 सेमी
Q22. 1.5 अपवर्तनांक वाले लेन्स की वायु में फोकस दूरी 20 सेमी है। यदि पानी का अपवर्तनांक 2.0 हो जाता है, तो उसकी फोकस दूरी होगी
(a) 18 सेमी
(b) 80 सेमी
(c) 40 सेमी
(d) 10 सेमी
(b) 80 सेमी
Q23. वस्तु तथा स्क्रीन के बीच लेन्स की दो स्थितियों में यदि आवर्धन m व m, हो तथा लेन्स की दोनों स्थितियों की दूरी d हो, तो लेन्स की फोकस दूरी होगी
(b)
Q24. 1.5 व 2.5 डायोप्टर क्षमता के दो लेन्स, जो कि सम्पर्क में हैं, के संयोजन की क्षमता तथा फोकस दूरी हैं
(a) 1 D, 25 सेमी
(b) 4 D, 25 सेमी
(c) 4 D, 40 सेमी
(d) 1D, 100 सेमी
(b) 4 D, 25 सेमी
Q25. एक वस्तु 10 सेमी फोकस दूरी वाले अभिसारी लेन्स से 15 सेमी दूर रखी है तो स्क्रीन पर उसका प्रतिबिम्ब बनता है। अभिसारी लेन्स के सम्पर्क में एक अपसारी लेन्स रखा जाता है और इसके कारण पुनः स्पष्ट प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए स्क्रीन को 30 सेमी पीछे हटाना पड़ता है अपसारी लेन्स की फोकस दूरी है
(a) 90 सेमी
(b) 45 सेमी
(c) 60 सेमी
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) 60 सेमी
Q26. एक उत्तल लेन्स से 5 सेमी की दूरी पर स्थित एक वस्तु का प्रतिबिम्ब वस्तु की ओर उससे दोगुना बड़ा बनता है। यदि वस्तु को उसी लेन्स से 15 सेमी की दूरी पर रखा जाए, तो प्रतिबिम्ब की लेन्स से दूरी होगी
(a) 15 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 12 सेमी
(d) 30 सेमी
(d) 30 सेमी
Q27. एक उत्तल लेन्स द्वारा किसी पर्दे पर एक वस्तु का प्रतिबिम्ब 4 गुना बड़ा बनता है। यदि वस्तु और पर्दे की स्थितियाँ परस्पर बदल दी जाये, तो उस दशा में आवर्धन होगा ।
(a) समान
(b) 1
(c) 1/4
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) 1/4
Q28. निम्न में से सही कथन है
(a) उत्तल लेन्स से कभी सीधा तथा कभी उल्टा प्रतिबिम्ब बनता है
(b) अवतल लेन्स से सदैव आभासी, सीधा तथा छोटा प्रतिबिम्ब बनता है
(c) अवतल लेन्स द्वारा बना प्रतिबिम्ब सदैव लेन्स व फोकस के बीच बनता है
(d) उपरोक्त सभी
(d) उपरोक्त सभी
Q29. एक वस्तु तथा अपसारी लेन्स के बीच की दूरी लेन्स की फोक की m गुनी है। लेन्स द्वारा रेखीय आवर्धन होगा
(a) (1+m2)
(b) 1/1+m
(c) (m+ 1)
(d) 1/(1+m2)
(b)
Q30. एक व्यक्ति, जिसकी सुस्पष्ट देखने की न्यूनतम दूरी 30 सेमी है,4 सेमी फोकस दूरी का उत्तल लेन्स आवर्धन काँच के रूप में प्रयोग करता है, उसके द्वारा प्राप्त आवर्धन है
(a) 9.50
(b) 7.50
(c) 8.50
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) 8.50
Q31. एक 6 सेमी लम्बी वस्तु को 30 सेमी फोकस दूरी के अवतल लेन्स के मुख्य फोकस पर रखा गया है। प्रतिबिम्ब की माप, स्थिति तथा प्रकृति होगी।
(a) 4 सेमी ऊँचा, लेन्स से 15 सेमी पर बनेगा तथा आभासी
(b) 3 सेमी ऊँचा, लेन्स से 20 सेमी.पर बनेगा तथा आभासी
(c) 4 सेमी ऊँचा, लेन्स से 15 सेमी पर बनेगा तथा वास्तविक
(d) 4 सेमी ऊँचा, लेन्स से 20 सेमी पर बनेगा तथा वास्तविक
(a) 4 सेमी ऊँचा, लेन्स से 15 सेमी पर बनेगा तथा आभासी
Q32. एक लेन्स की शक्ति, जिसको 40 सेमी फोकस दूरी के अभिसारी लेन्स से संयोजन कर 6 डायोप्टर शक्ति का संयोजन बने, है
(a) 16.66 डायोप्टर
(b) 34 डायोप्टर
(C) 2.5 डायोप्टर तर
(d) 3.5 डायोप्टर
(d) 3.5 डायोप्टर
Also Read :-
- ( पदार्थ का अनुगति सिद्धांत ) Bihar Polytechnic Entrance Exam Objective Question Answer 2023
- Bihar Polytechnic All Subject Question Bank 2023। Polytechnic Exam Previous Year Question Paper
- ( गति के नियम ) Bihar Polytechnic Physics Objective Question 2023
- ( आर्कमिडीज का सिद्धांत ) Bihar Polytechnic Physics Question Paper 2023
- Bihar Polytechnic Physics ( ऊष्मा संचरण ) Question Paper 2023
- Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023 Physics ( सदिश एवं अदिश राशि ) Objective Questions
- Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023 ( बल आघूर्ण ) Objective Question Answer 2023