Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023 ( बल आघूर्ण ) Objective Question Answer 2023

दोस्तों अगर आप मैट्रिक परीक्षा इस बार पास कर चुके हैं। और बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा ( Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023 ) का तैयारी करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए महत्वपूर्ण Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023 ( बल आघूर्ण ) Objective Question Answer 2023 दिया गया है। जिसे पढ़कर आप बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी को बेहतर कर सकते हैं। इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें। 


Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023 ( बल आघूर्ण ) Objective Question Answer 2023

Q1. यांत्रिक लाभ सदैव 1 से अधिक होता है

(a) प्रथम वर्ग के उत्तोलक में
(b) द्वितीय वर्ग के उत्तोलक में
(c) तृतीय वर्ग के उत्तोलक में
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) द्वितीय वर्ग के उत्तोलक में

Q2. 2 मी लम्बे समदण्ड का भार 40 किग्रा है और यह 40 सेमी दूर स्थित खटियों पर रखा है। उसके एक सिरे पर 10 किग्रा का भार लटकाकर छड़ को उल्टाया जा सकता है। केन्द्र से खुंटी की दूरी है

(a) 10 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 30 सेमी
(d) 5 सेमी

(b) 20 सेमी

Q3. 8 मी लम्बे हल्के तार के सिरों से 7 किग्रा तथा 9 किग्रा के पिण्ड लटके हैं। इस निकाय का द्रव्यमान केन्द्र 7 किग्रा वाले पिण्ड से होगा

(a) 4.5 मी की दूरी पर
(b) 3.5 मी की दूरी पर
(c) 5.0 मी की दूरी पर
(d) 3 मी की दूरी पर

(a) 4.5 मी की दूरी पर

Q4. एक समान धरन, जिसका भार 120 किग्रा तथा 16 मी लम्बी है, दो व्यक्तियों द्वारा उठाकर ले जाई जाती है, जबकि दुर्बल व्यक्ति एक सिरे पर भार लेता है। वह स्थिति जिस पर ताकतवर व्यक्ति को धरन पर टेक लगाना चाहिये ताकि वह 80 किग्रा का भार उठा सके, है

(a) दूसरे सिरे से 4 मी पर
(b) दूसरे सिरे से 5 मी पर
(c) दूसरे सिरे से 102 मी पर
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) दूसरे सिरे से 4 मी पर

Q5. एक 6 मी लम्बे तख्ते का मध्य बिन्दु 12 मी ऊँचे धातु के पाइप पर आधारित है। 40 किग्रा तथा 20 किग्रा के दो बालक तख्ते के सिरों पर बैठे हैं। 30 किग्रा के एक तीसरे बालक को तख्ते के मध्य से कितनी दूर बैठना चाहिये कि तख्ता क्षैतिज रहे?

(a) 1 मी
(b) 3 मी
(c) 2 मी
(d) 3.5 मी

(c) 2 मी

Q6. एक 3 मी लम्बी वर्गाकार धरन जो सिरों पर शुद्ध लाम्बित है, पर सोपान के मध्य में एक भार लगा है। धरन की गहराई व्यंजक (0.012 M)3 से ज्ञात की जाती है, जहाँ M सोपान के मध्य बल आघूर्ण है। यदि धरन की कोट अनुप्रस्थ 9 सेमी x 9 सेमी तक सीमित हो, तो वह भार जो धरन वहन कर सकती है

(a) 81000 किग्रा
(b) 202.5 किग्रा
(c) 810 किग्रा
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 81000 किग्रा

Q7. एक समदण्ड 2 मी लम्बा है। जब एक सिरे पर 40 किग्रा का भार लटकाया जाता है, तो वह उस सिरे से 20 सेमी दूर बिन्दु पर सन्तुलित होता है। दण्ड का भार है

(a) 5 किग्रा
(b) 10 किग्रा
(c) 15 किग्रा
(d) 20 किग्रा

(b) 10 किग्रा

Q8. एक त्रुटिपूर्ण तराजू के पलड़ों में एक पिण्ड को क्रमागत रूप से रखने पर उसका भार 6.4 ग्राम तथा 10 ग्राम प्रतीत हुआ। पिण्ड का सही भार है

(a) 10 ग्राम
(b) 14 ग्राम
(c) 8.2 ग्राम
(d) 8 ग्राम

(d) 8 ग्राम

Q9. 1.5 मी लम्बे एक खम्भे के एक सिरे से 60 सेमी दूरी पर 150 किग्रा का भार लटकाया गया है। खम्भे के दोनों सिरे दो आदमियों के पर टिके हैं। दोनो आदमियों द्वारा उठाया गया भार होगा

(a) 60 तथा 90 किग्रा
(b) 30 तथा 120 किग्रा
(c) 100 तथा 50 किग्रा
(d) 75 किग्रा प्रत्येक

(a) 60 तथा 90 किग्रा–

Q10. 2 मी लम्बी छड़ AB, सिरे A से 120 सेमी दूर चाकू की धार पर सन्तुलित होती है तथा उसी सिरे A पर 100 ग्राम का भार रखने पर छड़ के केन्द्र पर सन्तुलित हो जाती है। छड़ का भार है

(a) 300 ग्राम
(b) 200 ग्राम
(c) 500 ग्राम
(d) 100 ग्राम

(c) 500 ग्राम–

 

Bihar Polytechnic Science Model Paper 2023 PDF Download

Q11. अन्तरिक्ष में दो उल्का पिण्डों के द्रव्यमान क्रमश: 7 किग्रा तथा 9 किग्रा हैं। यदि वे एक दूसरे से 8 मी की दूरी पर हैं, तो उनका द्रव्यमान केन्द्र 9 किग्रा वाले पिण्ड से दूर होगा

(a) 1 मी
(b) 2 मी
(c) 3 मी .
(d) 3.5 मी

(d) 3.5 मी

Q12. 12 मी लम्बी एकसमान छड़ का भार 5 किग्रा है। इसके सिरों पर 10 किग्रा तथा 15 किग्रा के भार लटके हैं। छड़ जिस बिन्दु पर सन्तुलित होगी, उसकी मध्य बिन्दु से दूरी है

(a) 2 मी
(b) 2.5 मी
(c) 1.5 मी
(d) 1 मी

(d) 1 मी

Q13. एक छड़ 20 मी लम्बी है। इसके दोनों अंतों पर 8 किग्रा तथा 12 के भार लटक रहे हैं। यदि छड़ का भार 6 किग्रा है,तो संतुलन 12 किग्रा भार से कितनी दूरी पर होगा?

(a) 1.54 मी
(b) 1.6 मी
(c) 8.46 मी
(d) 1.2 मी

(c) 8.46 मी

Read More :-