नमस्कार दोस्तों अगर आप सभी लोग बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी इस बार कर रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक का भौतिक विज्ञान का प्रश्न उत्तर bihar polytechnic question paper 2023 pdf download दिया गया है। यह प्रश्न उत्तर बिहार पॉलिटेक्निक में बार-बार पूछे जाते हैं इसलिए शुरू से अंत तक जरूर देखें। बिहार पॉलिटेक्निक भौतिक विज्ञान मॉडल पेपर
Polytechnic Question Paper 2023 pdf download
Q1. लकड़ी के एक बेलन का 3/4 भाग पानी के ऊपर रहता है तो लकड़ी का घनत्व (ग्राम/सेमी3 में) होगा
(a) 2/3
(b) 3/2
(c) 1/4
(d) 1/2
(c) 1/4
Q2. प्रकाश-वर्ष किसका मात्रक है ?
(a) समय
(b) दूरी
(c) प्रकाश की चाल
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) दूरी
Q3. एक गेंद को क्षैतिज से कितने कोण पर फेंकें कि यह अधिकतम क्षैतिज दूरी तय कर सके ?
(a) 0°
(b) 90°
(c) 30°
(d) 45°
(d) 45°
Q4. दिए गए ग्राफ की सहायता से बताएं कि वस्तु ने कुल कितनी दूरी तय की ?
(a) 6 किमी.
(b) 12 किमी. किमी.
(c) शून्य किमी.
(d) 15 किमी.
(b) 12 किमी. किमी
Q5. पहाड़ पर ले जाने से बैरोमीटर में पारे का तल गिर जाता है, क्योंकि
(a) पहाड़ पर वायुदाब कम होता है
(b) पहाड़ पर वायुदाब अधिक होता है
(c) पहाड़ पर ठण्ड अधिक पड़ती है
(d) पहाड़ पर वायु में नमी कम होती है
(a) पहाड़ पर वायुदाब कम होता है
Q6. किसी द्रव की बूंद का भार 0.05 ग्राम है तथा इसका घनत्व 1 ग्राम/घन सेमी. है तो पानी में बूंद का भार होगा
(a) 0.05 ग्राम
(b) 0.01 ग्राम
(c) 1 ग्राम
(d) 0 ग्राम
(d) 0 ग्राम
Q7. दो समान्तर दर्पण के बीच में रखी वस्तु के प्रतिबिम्ब बनेंगे
(a) 2
(b) 100
(c) 5
(d) अनन्त
(d) अनन्त
Q8. सबसे अधिक तरंगदैर्ध्य किसकी होती है ?
(a) बैंगनी रंग की
(b) हरे रंग की
(c) लाल रंग की
(d) पीले रंग की
(c) लाल रंग की
Q9. किसी विद्युत् क्षेत्र में गतिशील इलेक्ट्रॉन पर लगने वाले बल की दिशा –
(a) क्षेत्र को दिशा के विपरीत होगी
(b) क्षेत्र को दिशा में होगी
(c) क्षेत्र का दिशा के लम्बवत् होगी
(d) बल शून्य रहेगा
(a) क्षेत्र को दिशा के विपरीत होगी
bihar polytechnic question paper 2023 pdf download
Q10. प्रकाश वैद्युत सेल –
(a) विद्युत् को प्रकाश में बदलता है।
(b) प्रकाश को विद्युत् में बदलता है.
(c) प्रकाश को संचय करता है
(d) विद्युत् का संचय करता है
(b) प्रकाश को विद्युत् में बदलता है
Q11. दिष्टकारी नामक युक्ति का उपयोग होता है:
(a) मैन्स वोल्टता को प्रवर्द्धित करने में
(b) प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत् ऊर्जा में बदलने में
(c) ऊष्मीय ऊर्जा को वैद्युत् ऊर्जा में बदलने में
(d) A.C को D.C में बदलने में
(d) A.C को D.C में बदलने में
Q12. किसी वस्तु का भार वायु में 100 ग्राम तथा पानी में 92 ग्राम है, तो वस्तु का आयतन क्या होगा ?
(a) 8 घन सेमी.
(b) 16 घन सेमी.
(c) 100 घन सेमी.
(d) 92 घन सेमी.
(a) 8 घन सेमी.
Q13. यदि किसी घूर्णन करती वस्तु पर बाह्य बल-आघूर्ण कार्य न करे तो परिमाण और दिशा में स्थिर रहता है
(a) जड़त्व
(b) कोणीय संवेग
(c) गतिज ऊर्जा
(d) स्थितिज ऊर्जा
(b) कोणीय संवेग
Q14. व्यंजक ML2T-2 प्रदर्शित करता है
(a) दाब
(b) गतिज ऊर्जा
(c) संवेग
(d) कोणीय त्वरण
(b) गतिज ऊर्जा
Q15. 5.0 न्यूटन/कूलॉम तीव्रता के विद्युत क्षेत्र में 1 कूलॉम धन आवेश पर बल आरोपित होगा
(a) 1 न्यूटन
(b) 4.0 न्यूटन
(c) 5.0 न्यूटन
(d) 6.0 न्यूटन
(c) 5.0 न्यूटन
Q16. एक गतिमान इलेक्ट्रॉन उत्पन्न करता है
(a) केवल विद्युत् क्षेत्र
(b) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
(c) विद्युत् तथा चुम्बकीय क्षेत्र दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) विद्युत् तथा चुम्बकीय क्षेत्र दोनों
Q17. किसी शक्तिशाली चुम्बक के उत्तरी ध्रुव को एक कमजोर चुम्बक के .. उत्तरी ध्रुव के पास लाने में दोनों में- .
(a) आकर्षण होगा
(b) पहले प्रतिकर्षण फिर आकर्षण
(c) प्रतिकर्षण होगा
(d) पहले आकर्षण फिर प्रतिकर्षण
(c) प्रतिकर्षण होगा
Q18. किसी डायोड में प्लेट धारा शून्य होगी जब
(a) प्लेट विभव शून्य है
(b) प्लेट विभव थोड़ा धनात्मक है
(c) प्लेट विभव थोड़ा ऋणात्मक है
(d) प्लेट विभव बहुत धनात्मक है
(c) प्लेट विभव थोड़ा ऋणात्मक है
Q19. वायु के सापेक्ष किसी द्रव का क्रांतिक कोण 45° है तो उसका अपवर्तनांक होगा
(a) √2
(b) 1/√2
(c) 2
(d) 1/2
(a)
( भौतिक विज्ञान ) Question Paper 2023 pdf download Bihar Polytechnic
Q20. किसी अवतल दर्पण की फोकस दूरी निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करती है ?
(a) दर्पण से वस्तु की दूरी पर
(b) दर्पण से प्रतिबिम्ब की दूरी पर
(c) दर्पण से वस्तु तथा प्रतिबिम्ब दोनों की दूरी पर
(d) दर्पण की वक्रता त्रिज्या पर
(d) दर्पण की वक्रता त्रिज्या पर
Q21. समुद्र का पानी आसमानी रंग का दिखाई पड़ने का कारण है, प्रकाश का-
(a) प्रकीर्णन
(b) विवर्तन
(d) अपवर्तन
(c) परावर्तन
(a) प्रकीर्णन
Q22. एक तार को काटकर लम्बाई आधी कर दी जाती है, इसके द्वारा वहन किए जाने वाला (supported) अधिकतम भार होगा
(a) आधा
(b) जितना पहले था
(c) दो गुणा
(1) एक-चौथाई
(c) दो गुणा
Q23. प्रतिबल का मात्रक है
(a) किग्रा./मीटर2
(b) न्यूटन/मीटर2
(c) न्यूटन/मीटर
(d) न्यूटन/मीटर2
(b)
Q24. एक व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान तक 40 किमी./घण्टे की औसत चाल से चला और वापस मूल स्थान पर 50 किमी./घण्टे की औसत चाल से आया। उसकी सम्पूर्ण यात्रा की किमी./घण्टे में औसत चाल क्या है ?
(a) 45
(b) 20√5
(c) 400/9
(d) इनमें से कोई नहीं
(c)
Q25. यदि पृथ्वी के उपग्रह की कक्षा दीर्घ वृत्ताकार (Elliptical) होती है तो दीर्घ वृत्त का तल-
(a) कभी-कभी पृथ्वी के केन्द्र से जाता है
(b) पृथ्वी के केन्द्र से जाता है।
(c) पृथ्वी के केन्द्र से नहीं जाता है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(b) पृथ्वी के केन्द्र से जाता है।
Q26.लोहे के टुकड़े का भार मिट्टी के तेल की अपेक्षा पानी में
(a) कम होता है।
(b) अधिक होता है
(c) लमान होता है
(d) अनिश्चित होता है
(a) कम होता है
Q27. वस्तु के ताप में वृद्धि होने से सामान्यत: उसका घनत्व
(a) घट जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) पहले बढ़ता है फिर घटता है
(a) घट जाता है
Q28. कोई वस्तु फोकस दूरी से दोगुनी दूरी पर अवतल लेन्स के समक्ष स्थित है तो उसका प्रतिबिम्ब बनेगा
(a) ध्रुव पर
(b) लेन्स के पीछे
(c) लेन्स तथा फोकस के बीच में
(d) लेन्स तथा वक्रता केन्द्र के बीच में
(c) लेन्स तथा फोकस के बीच में
Q29. यदि किसी उत्तल लेंस की फोकस दूरी 200 सेमी है तो उसकी शक्ति होगी
(a) +1 D
(b) +0.5 D
(c) – 1 D
(d) – 2 D
(b)
up पॉलिटेक्निक मॉडल पेपर इन हिंदी 2023
Q30. आकाश में तारे टिमटिमाते दृष्टिगोचर होते हैं
(a) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(b) प्रकाश के विश्लेषण के कारण
(c) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(d) प्रकाश के पूर्ण परावर्तन कारण
(c) प्रकाश के अपवर्तन के कारण