Bihar Polytechnic ( भौतिक विज्ञान ) Model Question Paper PDF Download 2023 SET – 3

Download PDF

Bihar Polytechnic ( भौतिक विज्ञान ) :- दोस्तों यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए भौतिक विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिया गया है। जो पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। Polytechnic physics objective question answer 2023 और अगर आप लोग बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का मॉडल पेपर को भी पढ़ना चाहते हैं, तो आपको इस वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा।


polytechnic question paper 2023 pdf download

Join For Official Model Paper 2024 & Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now

Q1. इनमें से किस स्थिति में नाव अधिक स्थायी होगा ?

(a) सभी यात्री नाव में खड़े हैं
(b) सभी यात्री नाव में बैठे हैं
(c) आधे खड़े तथा आधे बैठे हैं
(d) आधे से अधिक बैठे हैं ।

Answer ⇒  B

Q2.रेलों के लिए पुल बनाने में किसका उपयोग होता है ?

(a) पिटवाँ लोहा
(b) ढलवाँ लोहा
(c) इस्पात
(d) ताम्बा

Answer ⇒  C

Q3. स्प्रिंग उन पदार्थों के बने होते हैं जिनकी

(a) प्रत्यास्थता निम्न होती है
(b) प्रत्यास्थता उच्च होती हैं
(c) प्रत्यास्थता शून्य होती हैं
(d) सुघट्यता उच्च होती है

Answer ⇒  B

Q4. किसी छड़ की लम्बाई एवं व्यास दूनी कर देने से समान विरूपकारी बल के लिए

(a) अनुदैर्ध्य प्रतिबल आधी हो जाएगी
(b) अनुदैर्ध्य विकृति आधी हो जाएगी
(c) अनुदैर्ध्य विरूपण आधी हो जाएगी
(d) प्रत्यास्थता गुणांक आधी हो जाएगी

Answer ⇒  C

Q5. यदि किसी विद्युत् क्षेत्र में एक मात्रक वाले किसी धन आवेश को स्थानान्तरित किया जाए तो उस पर किया गया कार्य तुल्य होगा।

(a) विद्युत् क्षेत्रों की तीव्रता का
(b) विभवांतर का
(c) धारा का
(d) प्रतिरोध का

Answer ⇒  B

Q6. संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में –

(a) अभिदृश्यक का फोकसांतर बड़ा होता है
(b) नेत्रिका का फोकसांतर बड़ा होता है
(c) अभिदृश्यक एवं नेत्रिका दोनों का फोकसांतर बड़ा होता है
(d) अभिदृश्यक एवं नेत्रिका दोनों का फेकसांतर छोटा होता है

Answer ⇒  A

Q7. यदि किसी पिंड के द्रव्यमान को दूना कर उसके वेग को आधा कर दिया जाए। तो पिंड की गतिज ऊर्जा कितनी होगी ?

(a) आधी
(b) दूनीकी
(c) चौगुनी
(d) अपरिवर्तित

Answer ⇒  A

Q8. मोटर गाड़ियों में किस प्रकार का स्टेयरिंग चालक के लिए सुविधाजनक  होगा ?

(a) छोटे व्यास वाला
(b) बड़े व्यास वाला
(c) लकड़ी का बना
(d) धातु का बना

Answer ⇒  A

Q9. राकेट इंजन कार्य करता है

(a) बलयुग्म के सिद्धान्त पर
(b) ऊर्जा संरक्षण के सिद्धान्त पर
(c) गुरुत्वकेन्द्र के सिद्धान्त पर
(d) संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर

Answer ⇒  D

polytechnic question paper 2023 pdf download

Q10. एक समान वृत्तीय गति में

(a) चाल एवं वेग दोनों अचर हैं
(b) चाल चर एवं वेग अचर हैं.
(c) चाल अचर एवं वेग चर हैं
(d) चाल एवं वेग दोनों चर हैं

Answer ⇒  C

Q11. आधुनिक सिद्धांत के अनुसार खगोलीय पिंडों के बीच की दूरी

(a) स्थिर है
(b) बढ़ रही है।
(c) घट रही है
(d) बढ़ती-घटती है

Answer ⇒  B

Q12. शक्ति का मात्रक क्या है ?

(a) न्यूटन
(b) न्यूटन-मीटर
(c) किमा. प्रति से.
(d) न्यूटन-मीटर प्रति से.

Answer ⇒  D

Q13. किसी पिंड को ज्यों-ज्यों किसी द्रव में हुबाया जाता है, उत्पलायन बल  अचर हो जाता है, जबकि

(a) पिंड आधा डूबा रहे
(b) पिंड पूरा डूबा रहे
(c) पिंड तीन चौथाई डूबा रहे
(d) पिंड एक चौथाई डूबा रहे

Answer ⇒  B

Q14. दाढ़ी बनाने के लिए उपर्युक्त गोलीय दर्पण में सीधा प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए चेहरे को —

(a) वक्रता केन्द्र से बाहर रखना चाहिए
(b) वक्रता केन्द्र पर रखना चाहिए
(c) फोकस एवं ध्रुव के बीच रखना चाहिए
(d) फोकस पर रखना चाहिए

Answer ⇒  C

Q15. नीचे कुछ विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों का तरंगदैर्घ्य दिया हुआ है। इनमें  से कौन आँखों से अनुभव किया जा सकता है ?

(a) 1000 Å
(b) 3000 Å
(c) 5000 Å
(d) 8000 Å

Answer ⇒  C

Q16. 110 हर्ट्ज आवृत्ति वाली ध्वनि-तरंगों का वेग 0.330 किमी. / से.  है। इन तरंगों की तरंगदैर्ध्य होगी

(a) 0.3 मी.
(b) 3.0 मी.
(c) 13.0 मी.
(d) 36.0 मी.

Answer ⇒  B

Q17. किसी माध्यम से ध्वनि-तरंग के संचार में माध्यम के कण –

(a) अपनी जगह स्थिर रहते हैं ।
(b) संचार की दिशा के लम्बवत् कम्पन करते हैं
(c) संचार की दिशा में ही कम्पन करते हैं
(d) किसी भी दिशा में कम्पन करना प्रारम्भ कर देते हैं

Answer ⇒  C

Q18. दिष्टकरण का अर्थ है

(a) प्रत्यावर्ती धारा का दिष्ट्धारा में रूपान्तर
(b) दिष्ट्धारा का प्रत्यावर्ती धारा में रूपान्तर
(c) प्रत्यावर्ती धारा के आयाम में वृद्धि
(d) दिष्ट्धारा के मान में वृद्धि

Answer ⇒  A

Q19. इलेक्ट्रॉनीय प्रवर्धन का कार्य है

(a) दिष्ट वोल्टता के आयाम में वृद्धि प्रदान करना
(b) प्रत्यावर्ती वोल्टता के आयाम तथा आवृत्ति दोनों में वृद्धि प्रदान करना
(c) बिना आयाम परिवर्तन के प्रत्यावर्ती वोल्टता के आवृत्ति में वृद्धिप्रदान करना
(d) दिष्ट वोल्टता को प्रवर्धित प्रत्यावर्ती वोल्टता में बदलना

Answer ⇒  A

Polytechnic physics objective question answer 2023

Q20. सामान्य दिष्टकारी में प्रयुक्त प्रधान इलेक्ट्रॉनीय युक्ति का नाम है

(a) सामान्य सन्धि डायोड
(b) जेनर डायोड़
(C) सुरंग डायोड
(d) भंजन डायोड

Answer ⇒  A

Q21. यदि एक तार में एक कूलॉम आवेश प्रवाहित होकर तार में 2 जूल  ऊष्मा उत्पन्न कर दे, तो तार के सिरों का विभवान्तर होगा

(a) 1 वोल्ट
(b) 2 वोल्ट
(c) 3 वोल्ट
(d) 4 वोल्ट

Answer ⇒  B

Q22. निम्न परिपथ में बहने वाली धारा का मान ऐमीटर में जब A पढ़ा  जाता है। तो प्रेक्षित धारा का मान होगा

(a) 0.5 एम्पीयर
(b) 1.0 एम्पीयर
(c) 2.0 एम्पीयर
(d) 3.0 एम्पीयर

Answer ⇒  B

Q23. दिए गए चित्र में कुछ प्रतिरोध निम्न रुप से जोड़े गए हैं। प्रतिरोधों  के नाम संगत रूप से चित्र में ही प्रदर्शित हैं।

बिन्दु प एवं फ के मध्य कुल तुल्य प्रतिरोध होगा

(a) 92Ω
(b) 62Ω
(c) 42Ω
(d) 1.5Ω

Answer ⇒  D

Q24. विद्युत् प्रतिरोध के मात्रक ओम के तुल्य मानक होगा

(a) न्यूटन/एम्पीपर मी.
(b) न्यूटन/एम्पीयर से.
(c) न्यूटन/एम्पीयर से.
(d) न्यूटन मी.2 /एम्पीयर2 से.

Answer ⇒  D

Q25. किसी विद्युत् आवेश के कारण एक निश्चित दूरी पर प्राप्त विभव की इकाई होगी

(a) जूल प्रति किग्रा.
(b) न्यूटन/मी. कूलॉम
(c) न्यूटन मी. /कूलॉम
(d) न्यूटन मी./किग्रा.

Answer ⇒  C

Q26. दो विद्युत् आवेशों के बीच लगने वाला बल –

(a) उनके बीच की दूरी पर निर्भर नहीं करता
(b) उनके बीच की दूरी के समानुपाती होता है
(c) उनके बीच की दूरी के वर्ग के समानुपाती होता है।
(d) उनके बीच की दूरी के वर्ग का व्युत्क्रमानुपाती होता है

Answer ⇒  D

Q27. 4 डायोप्टर क्षमता वाले लेन्स की फोकस दूरी होगी

(a) 4 मी.
(b) 4 सेमी.
(c) 3.2 मी.
(d) 25 सेमी.

Answer ⇒  D

Q28. निर्वात् में प्रकाश का वेग 3 x 105 किमी./से. है। 1.5 अपवर्तनांक  वाले माध्यम से 2,000 किमी. गुजारने में प्रकाश द्वारा लिया गया  समय होगा

(a) 10 सेकण्ड
(b) 1 सेकण्ड
(c) 1/10 सेकण्ड
(d) 1/100 सेकण्ड

Answer ⇒  D

Q29. अवतल दर्पण के फोकस बिन्दु तथा वक्रता केन्द्र के मध्य रखी वस्तु  का प्रतिबिम्ब –

(a) वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से छोटा होगा
(b) वास्तविक, सीधा तथा वस्तु से बड़ा होगा
(c) वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से बड़ा होगा
(d) आभासी, उल्टा तथा वस्तु से छोटा होगा

Answer ⇒  C

Polytechnic Entrance Exam 2023 Physics Objective Question Paper

Q30. जब एक साबुन का बुलबुला आवेशित होता है तो इसकी त्रिज्या –

(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) शून्य हो जाती है

Answer ⇒  A

Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023 के लिए

 1 PHYSICS ( भौतिक विज्ञान )
 2 CHEMISTRY ( रसायन विज्ञान )
 3 BIOLOGY ( जीवविज्ञान )
 4 MATHEMATICS ( गणित )
 5 HINDI ( हिंदी )
6 ENGLISH ( इंग्लिश )
7 GENERAL KNOWLEDGE ( सामान्य ज्ञान )
Download PDF
You might also like